Category: nitish kumar

  • Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी

    लाइव सिटीज पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए ठोका दावा. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.पीएम मोदी के बयान पर सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव का पलटवार

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए राजनीति के ध्रुवीकरण वाले बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कोई तो नहीं बचा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश दारोगा राय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के साथ काम करने का मौका मिला और उन्होंने किस तरह से मदद किया. बिहार में भी लोगों ने काम करने का मौका दिया है. अब केंद्र में जो लोग हैं कुछ भी बोलते रहते हैं. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम किसी को नहीं बचाते हैं जो बचा रहा है. उन्हीं से जाकर ये सवाल पूछिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग एक हजार से ऊपर बीजेपी के विधायक हैं और तीन सौ से ज्यादा सांसद हैं. किसी एक के घर में छापा नहीं पड़ा.

    2.तेजस्वी यादव ने बिहार दंत चिकित्सा संघ के सचिव से की मुलाकात

    बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव से मुलाकात की. इस दौरान संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में लोग दांत और मुंह की बीमारियों से ग्रसित हैं. इसका बड़ा कारण अस्पतालों में दंत चिकित्सकों की कमी होना है.
    बिहार दंत चिकित्सा संघ के प्रदेश सचिव की अध्यक्षता में मिला प्रतिनीधि मंडल ने अपनी मांगों का एक ज्ञापन उपमुख्यमंत्री को दिया. इस ज्ञापन में उन्होंने कई मांगों को शामिल किया है. संघ के प्रदेश सचिव डॉ अनवर अशरफ ने कहा कि लोगों को इलाज मुहौया कराने के लिए एडिशनल पीएससी तथा वैलनेस सेंटर पर दंत चिकित्सकों की बहाली शुरू की जाए.

    3.राजभवन घेराव करने जा रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां

    पटना में पुलिस ने एकबार फिर छात्रों पर लाठियां भांजी है. पटना में परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस की लाठी चार्ज में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. इधर सरकार को सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो पूरे बिहार में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आएंगे.

    4.मैं घर बसाना चाहती हूं.. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें..प्रेमी जोड़े की अपील

    बिहार के वैशाली में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. वायरल वीडियो में प्रेमिका वन्धन कुमारी अपनी शादी के बारे में बता रही है. प्रेमिका वंधन बता रही है कि मुझे किसी ने मुझे किडनैप नहीं किया है और ना ही कोई भगाकर लाया है. मैं अपनी मर्जी से विशाल से शादी की हूं. प्लीज हमें डिस्टर्ब ना करें, हम अपना घर बसाना चाहते हैं. प्रेमी जोड़े का यह वायरल वीडियो महनार का बताया जा रहा है. प्रेमी महनार थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी विशाल कुमार बताया जाता है. वहीं प्रेमिका महनार थाना क्षेत्र के ही एक गांव की निवासी 22 वर्षीय वन्धन कुमारी बताई जाती है.

    5.टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं गोपालगंज के मुकेश, न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ मैच में झटके 5 विकेट

    बिहार के गोपालगंज जिले के काकड़कुंड गांव के रहनेवाले मुकेश कुमार ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ पहले ‘अनाधिकृत’ टेस्ट मैच के शुरूआती दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए. ऐसे में मुकेश कुमार टीम इंडिया का हिस्सा बनने का बड़ा दावेदार माने जा रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले मुकेश कुमार को कोच की ओर से इंडिया टीम का कैप प्रदान किया गया. डेब्यू मैच में गोपालगंज के मुकेश कुमार ने 23 ओवरों में 86 रन देकर पांच महत्वपूर्ण बैट्समैन के विकेट लिए हैं. पहले दिन के ही मैच में बेहतर गेंदबाजी की वजह से वह टीम इंडिया की तरफ से खेलने के बड़े दावेदार बन गए हैं.

    The post Bihar Top 5 News: PM पर CM-डिप्टी सीएम का पलटवार, तेजस्वी की मुलाकात, बिहार के लाल का टीम इंडिया के लिए दावेदारी appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं, सुशील मोदी ने सीएम पर साधा निशाना

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करने वाले नीतीश कुमार आज सत्ता में बने रहने के लिए भ्रष्टाचारियों को बचा रहे हैं. बीजेपी सांसद ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समर्थन से नीतीश कुमार जो सरकार चला रहे हैं, वह भ्रष्टाचारियों के द्वारा, भ्रष्टाचारियों के लिए और भ्रष्टाचारियों की शासन व्यवस्था है. सुशील मोदी ने कहा कि ऐसी सरकार का नेतृत्व करने वाले नीतीश कुमार को भ्रष्टाचारियों के ध्रुवीकरण संबंधी प्रधानमंत्री के कथन पर टिप्पणी करने की कोई नैतिक पात्रता नहीं है.

    सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को डिप्टी सीएम बना कर बगल में बिठाया, वे 750 करोड़ के मॉल घोटाले में चार्जशीटेड हैं. उन पर ट्रायल शुरू होने वाला है और जिस राजद के समर्थन से सरकार बनी, उसके सुप्रीमो लालू प्रसाद चारा घोटाले के पांच मामलों में सजायाफ्ता हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर मॉल घोटाले के आरोप लगने और सीबीआई का छापा पड़ने पर 2017 में बिंदुवार जवाब मांगा था, उसके जवाब क्या उन्हें मिल गए? क्या तेजस्वी यादव को क्लीनचिट मिली कि उनसे फिर हाथ मिला लिया गया?.

    सुशील मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले के आरोपी पार्थ चटर्जी, झारखंड में पत्नी की कंपनी को खनन का ठेका देने वाले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और महाराष्ट्र के दो पूर्व मंत्रियों (अनिल देशमुख, नवाब मलिक) के विरुद्ध जांच एजेंसियों की कार्रवाई में गलत क्या है? नीतीश कुमार बतायें कि क्या सीबीआई, ईडी को बंद कर देना चाहिए? उन्होंने कहा कि 130 करोड़ लोगों के देश में हजारों लोग पीएम बनने की पात्रता रख सकते हैं, पीएम मैटेरियल हो सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री तो वही बनेगा, जिसकी पार्टी को लोकसभा में 250 से ज्यादा सदस्यों का समर्थन प्राप्त हो.

    बता दें कि केरल दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक दिन पहले विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया था. जिस पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने मोदी और भाजपा को घेरा है. उनसे पूछा है कि दूसरों राज्यों में भाजपा में किस छवि के लोगों को दूसरे दलों से तोड़कर जोड़ा जा रहा है यह खुद पीएम मोदी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. पीएम मोदी के बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को कौन बचा रहा है. भ्रष्टाचारियों को कोई बचाएगा खुद ही सोचना चाहिए.

    The post नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के बयान पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं, सुशील मोदी ने सीएम पर साधा निशाना appeared first on Live Cities.

  • KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के बेगूसराय से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेलंगाना सीएम केसीआर के बिहार दौरे को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केसीआर बिहार आकर नीतीश कुमार को भरी सभा में हमारे मुख्यमंत्री का चीर हरण करके चला गया, उठक बैठक कर चले गए. यह बदनामी बिहार की आवाम की हुई है यह मुख्यमंत्री की बदनामी नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि यह दृश्य किसी से छुपा हुआ नहीं है. मुझे लग रहा था कि शायद केसीआर नीतीश बाबू की नाम की घोषणा करेंगे.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब भाजपा से अलग होकर प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनने के लिए नीतीश बाबू गए तो पहला नाम डंका पीटा कि केसीआर का फोन आया. लगा कि यह केसीआर का फोन नहीं है बल्कि यूनाइटेड नेशन का फोन आ गया. कौन प्रधानमंत्री का उम्मीदवार है यह पता चल गया केसीआर वह भी उम्मीदवार हैं, नीतीश बाबू भी उम्मीदवार हैं कोई किसी का समर्थक नहीं है ना कोई प्रस्तावक है. सभी उम्मीदवार ही हैं, लेकिन बंद कमरे में जो बात हुई यह जो मुझे विश्वस्त सूत्रों से पता चला है वह डराने वाला हुआ है.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि तुष्टीकरण नीतियों पर चर्चा हुई है जो केसीआर वहां सर तन से अलग करवाने का आंदोलन चला रहे हैं. उसी तरह नीतीश बाबू के राज में भी जब हम शासन में थे तब भी हम ने विरोध किया था पीएफआई का बिहार एक स्लीपर सेल बन रहा है. कमरे में जो घोषित हुआ है वह हुआ है सर तन से जुदा करने का अभियान चलाया हूं आप इस्लामिक कानून लगा रहे हैं. बिहार में देश में यह आंदोलन चलेगा और हिंदू मुक्त भारत अभियान चलाएंगे जो भारत को कबूल नहीं है.

    पटना में नीतीश कुमार के समर्थन में लगाए गए पोस्टर के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि यह कौन जुमला कौन सा आश्वासन मैं पहले भी कहा था और आज भी चुनौती के साथ कर रहा हूं मुख्यमंत्री जी आपके पेट में और लालू प्रसाद के पूरे परिवार के पेट में दर्द हो रहा है. नीतीश कुमार और लालू यादव ओवैसी की राजनीति करते हैं जबकि नरेंद्र मोदी गरीबों की बात करते हैं आप पोस्टर लगाएं लेकिन किसी राजनीतिक दल के गठबंधन से किसी को वोट नहीं मिलता है. वोट जनता के पास में है. जनता जिसको आशीर्वाद देती है वही भारत का प्रधानमंत्री बनेगा. 13 में भी तो नीतीश कुमार अलग हुए थे.

    गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश बाबू आज तक सीएम मटेरियल नहीं बन पाए जो 2000 में भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया लेकिन हम प्रधानमंत्री इनको नहीं बना सकते हैं और यह अंतिम मुख्यमंत्री हैं आगे वह मुख्यमंत्री भी नहीं बनेंगे. इतने साल राज्य करने के बाद एक बार भी अकेले दम पर सरकार नहीं बना पाए. पूरे देश के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री ऐसा नहीं होगा जो इतने दिन तक मुख्यमंत्री रहने के बाद अपनी सरकार नहीं बनाई होगी. जो मुख्यमंत्री का मटेरियल नहीं बन पाया तो पीएम मैटेरियल क्या होगा, पीएम किसी कार्यालय में प्रोजेक्ट होता है. पोस्टर पर प्रोजेक्ट होता है आज नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए जीता है मरता है पूरी दुनिया में उसने दिखा दिया है.

    वहीं गिरिराज सिंह ने यूपी में मदरसों के सर्वे के सवाल पर कहा कि मदरसा का सर्वे उत्तर प्रदेश में योगी जी करा रहे हैं मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. उनके मंत्री ने कहा है कि गरीब मुसलमान को अच्छी शिक्षा मिले विज्ञान युक्त शिक्षा मिले हम सर्वे करेंगे. पेट में दर्द हो रहा है जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं. कट्टरपंथी राजनीति करते हैं उनको पेट में दर्द हो मैं तो कहता हूं बिहार में भी बिहार नेपाल से जुड़ा हुआ है सीमा है बिहार बांग्लादेश से सीमा सटा हुआ है. इसलिए यहां भी हार मदरसे का हर मस्जिदों का सर्वे होना चाहिए. यह कौन रजिस्टर्ड है कौन अन रजिस्टर्ड है कौन इसमें रोहिंग्या है. कौन बाहरी है घुसपैठिए है. आज राज्य और देश के लिए जरूरी है. बिहार सरकार को यह काम करना चाहिए .यह सरकार नहीं करती है इसका मतलब है तुष्टिकरण की राजनीति और चला है.

    The post KCR नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के सामने उठक बैठक कराकर चले गए, गिरिराज सिंह का CM पर बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. देशभर के नेता इसके लिए पटना पहुंचे हैं और आगामी 4 सितंबर को इस तीन दिवसीय बैठक के समापन होगा. वहीं इस बैठक में पार्टी की ओर से सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की खबरें भी चर्चा में हैं. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश जब इस बैठक का जायजा लेने पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं ने ‘देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो’ के नारे भी लगाए. वहीं नीतीश कुमार को पीएम प्रोजेक्ट करने की ओर संकेत करते हुए कई पोस्टर जदयू कार्यालय में लगाए गए हैं. इन चर्चाओं के बीच कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है.

    जदयू कार्यालय में जो पोस्टर लगाए हैं, उसमें साफ तौर पर लिखा है कि ‘प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा’, यानी साफ है कि नीतीश कुमार अब देश की राजनीति के लिए कूच करने वाले हैं, मगर कांग्रेस को इस पूरी कवायद में बीजेपी की साजिश नजर आ रही है. जदयू कार्यालय में लगाए गए पोस्टर पर कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि मैंने ऐसा कोई पोस्टर नहीं देखा जिसे जदयू ने जारी किया हो. जदयू कार्यालय में लगे पोस्टर पर किसी निवेदक का नाम नहीं है, हो सकता है सत्ता से अलग होने के बाद यह बीजेपी की ही यह कारिस्तानी हो क्योंकि बीजेपी कुछ भी कर सकती है. प्रेमचंद मिश्रा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हो सकता है रात में जाकर बीजेपी वालों ने पोस्टर टांग दिया हो, भ्रम पैदा करने के लिए बीजेपी के नेता कुछ भी कर सकते हैं.

    कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि हर पार्टी के लोग चाहते हैं कि उनके नेता आगे बढ़ें. इसी तरह कांग्रेस भी चाहती है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनें. नीतीश कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. 2024 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. ऐसे में इस तरह की बातें लोगों को दिग्भ्रमित करती हैं. दरअसल बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किए जा सकते हैं. पटना स्थित जदयू के दफ्तर में लगाए गए पोस्टर साफ तौर पर संकेत मिल रहा है.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद महागठबंधन के साथ जाते ही प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच भाजपा के सीएम अचानक मुखर हो गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने मिशन-2024 की शुरुआत भी कर दी है. बीते दिनों तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पटना का दौरा किया था, जहां दोनों ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीजेपी को हटाने की बात कही थी. यह उम्मीद की जाती है कि पार्टी 2024 में एक मजबूत और एकजुट विपक्ष के अभियान का नेतृत्व करने के लिए नीतीश कुमार के नाम का समर्थन करेगी. जेडीयू नेताओं ने नीतीश कुमार को शीर्ष पद के लिए सबसे सक्षम उम्मीदवार घोषित किया है और राजद इसका समर्थन कर रहा है.

    The post नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी भी कूद गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को बोलने दीजिए. मैंने पहले ही कहा है कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जो उनके विरोधी हैं उन पर सीबीआई ED की कार्रवाई हो रही है. ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा तो है नहीं कि जिसको वह भ्रष्टाचारी घोषित कर देंगे वह भ्रष्टाचारी हो जाएगा और जो उनके यहां चला गया उनको वाशिंग मशीन में डाल देने के बाद वह चकाचक हो जाएगा और उसके सारे दाग मिट जाएंगे. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने गिरेबान में झांके देखे कितने भ्रष्टाचारी लोग उनकी पार्टी में हैं. ललन सिंह ने बीएस यदुरप्पा के बारे में पूरी दुनिया जानती है. कर्नाटक के जो मुख्यमंत्री थे उनके ऊपर क्या भ्रष्टाचार का आरोप था. उनको मुख्यमंत्री बनाया कि नहीं भाजपा में चले गए तो वह पाक साफ हो गए.

    इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. प्रधानमंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री क्या बोल रहे हैं ये वही जानें. सवालिया लहजे में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचा रहा है? हमारी सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लिया है. भाजपा केवल बयानबाजी कर रही है.

    बता दें कि केरल दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक दिन पहले कहा था कि विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया था. इसी पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने मोदी और भाजपा को घेरा है. उनसे पूछा है कि दूसरों राज्यों में भाजपा में किस छवि के लोगों को दूसरे दलों से तोड़कर जोड़ा जा रहा है यह खुद पीएम मोदी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दरअसल पीएम मोदी ने केरल में बिना नीतीश कुमार का नाम लिए और नीतीश कुमार तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की मुलाकात का जिक्र किए बिना कहा था कि ‘तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है.

    The post CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या? appeared first on Live Cities.

  • देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल (यूनाइटेड) यानी जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम कैंडिडेट होने की चर्चा के बीच इस बैठक को अहम माना जा रहा है. पटना स्थित जदयू कार्यालय में बैठक होना है. जेडीयू के इस मंथन शिविर में देश-प्रदेश के सैकड़ों नेता हिस्सा लेंगे. नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार भी जदयू कार्यालय पहुंच चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार के जदयू कार्यालय पहुंचते ही देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगने लगे. ऐसे में संकेत साफ है कि इस बैठक में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है.

    दरअसल जदयू की बैठक में भाग लेने सीएम नीतीश कुमार पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं. सीएम के जदयू कार्यालय पहुंचते ही नेताओं और कार्यकर्ताओं ने देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो जैसे नारे लगाने लगे. बुधवार को जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. जिसके जरिए बड़े सियासी संकेत देने की कोशिश की गई है. नीतीश कुमार जदयू कार्यालय में लगे इन पोस्टरों को भी देखेंगे. वहीं जदयू कार्यकारिणी की बैठक कि तैयारियों का भी सीएम जायजा लेंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू राष्ट्रीय ललन सिंह ने पहले ही कहा है कि बीजेपी विरोधी ताकतों को नीतीश कुमार एकजुट करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि गैर भाजपा दलों को देश में एकजुट करना.

    दरअसल जेडीयू की तीन दिवसीय राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार से पटना में शुरू हो रही है. बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी को मजबूत करने के लिए सांगठनिक तौर पर कुछ बड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं. पटना के कर्पूरी सभागार में 2 से 4 सितंबर तक जेडीयू की विभिन्न कार्यकारिणियों की बैठक होगी. शुक्रवार दोपहर में इसकी शुरुआत की जाएगी. 2 सिंतबर को प्रदेश पदाधिकारी आपस में चर्चा करेंगे. इसके बाद शनिवार को प्रदेश एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और रविवार को राष्ट्रीय समिति के सदस्य मंथन करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह, जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

    बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक पर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विमर्श विचार किया जाएगा. इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार के लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री पद पर नजर है. बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR पटना के दौरे पर थे. उन्होंने कहा था कि विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार कौन होगा इस पर बातचीत होगी. इस बाबत जल्द ही बैठक बुलाई जाएगी और इस पर चर्चा होगी. वहीं जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है. बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना है.

    The post देश का PM कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, CM के जदयू कार्यालय पहुंचते ही लगने लगा नारा, आज से होगी बैठक appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश कुमार होंगे PM कैंडिडेट?, जदयू की बड़ी बैठक से पहले ललन सिंह का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक शुक्रवार से पटना में होगी. जदयू कार्यालय में आयोजित इस बैठक में देश भर के नेता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि जदयू की इस बड़ी बैठक में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार प्रोजेक्ट किए जाने का प्रस्ताव भी लाया जा सकता है. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने फिलहाल इस बात को खारिज कर दिया है कि जदयू नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट घोषित करने जा रहा है.

    दरअसल तेलंगाना के मुख्यमंत्री बुधवार को बिहार दौरे पर आए थे. जहां उन्होंने नीतीश कुमार व लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार विपक्ष की ओर से पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. मगर ललन सिंह ने गुरुवार को ऐसे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि जदयू का लक्ष्य बहुत बड़ा है, बीजेपी के विरुद्ध देश भर की सभी पार्टीयों को एकजुट कर एक मंच पर लाना और एकजुट होकर बीजेपी से मुकाबला करना है. वहीं ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के कभी उम्मीदवार नहीं हैं यह मीडिया के दिमाग की उपज है और एक एजेंडा के तहत इसे चलाया जा रहा है.

    जदयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक को लेकर ललन सिंह ने कहा कि सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों से विचार विमर्श किया जाएगा और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा. जदयू का स्टैंड साफ है कि नीतीश कुमार देश के सभी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने का प्रयास करेंगे और वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं. वहीं सभी पार्टीयों को एकजुट करने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि इस मामले में तो अभी गर्भधारण नहीं हुआ है, पहले कैसे बता दिया जाय. वहीं जदयू कार्यालय में लगाए गए नए पोस्टर पर ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने 2014 से अभी तक जो भी वादे किए वे पूरे नहीं हुए. नीतीश कुमार ने बिहार में 17 वर्षों तक शासन किया, कोई जुमला नहीं चलाया. जो वादा उन्होंने किया उसे पूरा किया.

    बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. जदयू और आरजेडी के बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. जदयू-आरजेडी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराए. इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बड़े सियासी संकेत भी दिए हैं. एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने बताया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा.

    The post CM नीतीश कुमार होंगे PM कैंडिडेट?, जदयू की बड़ी बैठक से पहले ललन सिंह का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • Bihar Top 5 News: BPSC परीक्षा की नई तिथि जारी, मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते, हड़ताल खत्म, पूर्व मंत्री को झटका

    लाइव सिटीज पटना: लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. वहीं BPSC ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा पुराने पैटर्न पर ली जाएगी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम KCR की मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. उधर पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जुट गए हैं. आगे पढ़िए बिहार की टॉप 5 न्यूज़.

    बिहार की टॉप 5 न्यूज़

    1.पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

    लगातार विवादों में चल रहे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह को बड़ा झटका लगा है. अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. अब उनको बेल के लिए पटना हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना होगा. बता दें कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह पेशी के दौरान दानापुर कोर्ट में नहीं पहुंचे.उनकी अनुपस्थिति में उनके वकील ने कोर्ट के सामने पक्ष रखा गया.जिसके बाद जज ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया. वहीं सीएम नीतीश ने भी इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि कैबिनेट से कार्तिक का इस्तीफा कल ही हो चुका है. सब कुछ जानकारी के हिसाब हो रही है..

    2.BPSC ने PT परीक्षा की तिथि जारी की, 21 सितंबर को होगा एग्जाम

    BPSC ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. ये परीक्षा पुराने पैटर्न पर ली जाएगी. इसके लिए पूरे राज्य में परीक्षा सेंटर बनाए जाएंगे. आयोग ने ये फैसला नीतीश कुमार के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया है. बैठक में तय किया गया था कि परीक्षा पुराने पैटर्न पर ही होगी. बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह ही एक दिन एवं एक पाली में ही ली जायेगी. इससे पहले BPSC की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा 20 और 21 सितंबर को आयोजित होनी थी.

    3.बीजेपी सांसद सुशील मोदी बोले-KCR ने नीतीश की उम्मीदों पर फेरा पानी

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम KCR की मुलाकात को लेकर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कहा कि केसीआर ने सीएम नीतीश को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में स्वीकार नहीं किया. इस बात पर KCR ने मुहर नहीं लगायी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने योजनबद्ध तरीके से केसीआर को बुलाया था. उन्होंने सोचा था कि केसीआर बिहार आएंगे तो उनके नाम पर संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार के तौर पर मुहर लगाएंगे. लेकिन केसीआर ने साफ इंकार कर दिया.यही कारण के है कि बार-बार नीतीश प्रेस कांफ्रेंस के बीच से उठ कर जाने लगे.

    4.सुशील मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं: मंत्री जमा खान

    कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक जमा खान ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि सुशील मोदी कौन है, मुझे पता नहीं है. इन लोगों के साथ जब हम लोग की सरकार थी, तो हम सभी लोग अच्छे थे. यह वहीं सुशील मोदी हैं, जो मंत्री सुधाकर सिंह को घोटालेबाज बताते हैं और जब सुधाकर जी जेल में थे तो उनसे मिलने के लिए गए थे. वहीं कार्तिक सिंह को लेकर कहा कि मेरा भाई कार्तिक कुमार जिगरवाला है. लोगों ने उन्हें गलत ठहराया, जिस कारण गलत नहीं रहने के चलते उन्होंने इस्तीफा दे दिया. मैं अपने भाई का सम्मान करता हूं.

    5.पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म, मिली राहत

    पटना नगर निगम में चल रही हड़ताल खत्म हो गयी है. हड़ताल के खत्म होते ही सफाईकर्मी युद्ध स्तर पर शहर की सफाई में जुट गए हैं. हड़ताल समाप्ति के बाद सभी इलाकों में डोर टू डोर वाहन एवं सार्वजनिक स्थानों से कूड़ा उठाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी अंचलों में अपने अपने वार्ड में सफाई कर्मी फिर से कार्य में जुट गए है. शहर में हड़ताल के कारण कूड़े का अंबार लग गया था. इससे लोग परेशान हैं. शहर के कई कॉलोनी में डोर टू डोर कचरा उठाव नहीं होने के कारण लोग अपना कचरा सड़क पर फेंकने को मजबूर थे.

    The post Bihar Top 5 News: BPSC परीक्षा की नई तिथि जारी, मोदी गिरगिट की तरह रंग बदलते, हड़ताल खत्म, पूर्व मंत्री को झटका appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्‍ता परिवर्तन के बाद बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर हैं. वो नीतीश-तेजस्वी सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. हालांकि इस बीच उन्होंने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. पूर्व उपमुख्‍यमंत्री और बीजेपी के राज्‍यसभा सदस्‍य सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव बिहार के दोनों दिग्‍गज नेताओं से उनके निजी संबंध काफी अच्‍छे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद आरजेडी और जदयू पर हमलावर रहे सुशील मोदी के बयान को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है.

    सुशील मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ संबंधों पर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव से आज भी मेरे व्‍यक्तिगत संबंध अच्‍छे हैं. लालू यादव आज भी मेरी बहुत इज्‍जत करते हैं. वहीं पूर्व मंत्री कार्तिक सिंह की अपहरण केस में जमानत याचिका खारिज होने पर सुशील मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि वे पूर्व मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करके दिखाएं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते थे कि कार्तिक सिंह अपराधी हैं, फिर भी उन्हें इतने दिनों तक मंत्री बनाए रखा.

    सुशील मोदी ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कार्तिक सिंह मामले पर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उम्मीद है बिहार पुलिस अविलंब कार्तिक कुमार को गिरफ्तार करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में कानून का राज है, लेकिन जिसने कानून हाथों में लिया उसे कानून मंत्री बनाकर रखा. क्या नीतीश कुमार को मालूम नहीं था कि उनके ऊपर वारंट है? मोदी ने कहा कि लालू यादव के दबाव में नीतीश कुमार ने उन्हें 25 दिन तक मंत्री बनाए रखा. लालू यादव ने कहा था सुशील मोदी झूठा है और कार्तिक कुमार निर्दोष है. अब कोर्ट ने उनकी बेल को खारिज कर दिया.

    बता दें कि इससे पहले सुशील मोदी के तंज पर नीतीश कुमार ने कहा कि सुशील मोदी को BJP ने इज्जत ही नहीं दिया है. अब बयान देकर इज्जत पाने की कोशिश में हैं. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें दिल्ली में कुछ मिल जाए तो अच्छा है. दरअसल कार्तिक सिंह के मंत्री पद से इस्तीफे पर सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है अभी और कई विकेट गिरेंगे. वहीं कार्तिक सिंह के मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देने पर भी सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्‍होंने कहा कि अपराधी पर कार्रवाई करने में सीएम नीतीश कुमार को 25 दिन लग गए. शपथ लेने से पहले ही देख लेना चाहिए था कि क्‍या आरोप है.

    The post सुशील मोदी के अचानक बदले सुर, कहा-नीतीश कुमार और लालू यादव से आज भी मेरे संबंध अच्‍छे appeared first on Live Cities.

  • पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज से 48वां जूनियर राष्ट्रीय कबड्डी बालिका प्रतियोगिता-2022 का आगाज हो गया है. इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया. पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावे समारोह में खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मंत्री आलोक मेहता भी मौजूद रहे. 48वीं नेशनल जूनियर गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 1 सितंबर से लेकर 4 सितंबर तक होगा.

    कबड्डी चैंपियनशिप के उद्घाटन के मौके पर सीएम नीतीश ने कहा कि चैंपियनशिप के आयोजन से काफी खुशी है. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनने से फायदा हुआ है. सीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से भी काफी लाभ होगा. खिलाड़ियों के लिए नौकरी का भी प्रबंध है. उन्होंने कहा कि अब तक 235 खिलाड़ियों को नौकरी मिली है. सीएम ने कहा कि गरीबी के बावजूद भी हमारे खिलाड़ी मेहनत आगे बढ़ रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार ने मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र से जो मदद मिलनी चाहिए, वो नहीं मिल रही है.

    इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य में प्रतियोगिता होती रहे, मुझे अच्छा लगता है. अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी ऊंचा नाम कमाते हैं. उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि मै खुद खिलाड़ी हूं. इस तरह के कार्यक्रम में जाने का मौका नहीं छोड़ता हूं. बिहार का खिलाड़ी बिहार से बाहर जाकर खेले मेरी ये इच्छा है. राज्य सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. खिलाड़ियों को आर्थिक रूप से सहायता करने का भी काम सरकार कर रही है. आज के समय में अच्छा खेलने वाले ऊंचा नाम कमाते हैं. जो खिलाड़ी खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें बिहार सरकार खेल किट देगी.

    The post पटना में कबड्डी चैंपियनशिप का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, तेजस्वी यादव बोले-मै खुद खिलाड़ी हूं, मौका नहीं छोड़ता appeared first on Live Cities.