Category: nitish kumar

  • ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से संपत्ति बनायी है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है.

    राजू दानवीर हिलसा बाजार पहुंचे थे जहां उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना और कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं. और जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है.

    राजू दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ED और CBI से जांच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए. लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है. दानवीर ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी ने बार बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारीयों की सम्पत्ति की जांच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. इस मौके पर पार्टी के सकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन की सरकार पर BJP हमलावर है. अब तो बीजेपी नेता यह भी कहने लगे हैं कि दो विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को हटाकर खुद CM बनने जा रहे हैं. बीजेपी सांसद सुशील मोदी का भी कहना है कि उपचुनाव के बाद बिहार की राजनीति की तस्वीर पूरी साफ हो जाएगी. अगर राजद की जीत हुई तो तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं इन चर्चाओं ने कहीं ना कहीं जदयू की टेंशन भी बढ़ा दी है. ये तो हुई बयानबाजी लेकिन क्या सियासी गणित के हिसाब से ऐसा संभव है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उप चुनाव होने हैं. ऐसे में समझिए बीजेपी नेताओं का बयानों का पूरा सियासी गणित.

    दरअसल बिहार विधानसभा में विधायकों की कुल संख्या 243 है. इनमें से एक विधायक का निधन हो चुका है जबकि दूसरे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. वर्तमान में विधायकों की कुल संख्या 241 है. आने वाले दिनों में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब गणित को समझिए, वर्तमान में महागठबंधन सरकार को 165 विधायकों का समर्थन है. जबकि बीजेपी के पास महज 76 विधायक है. दो सीट खाली है. मोकामा से राजद विधायक रहे अनंत सिंह की सदस्यता खत्म हो गई है. जबकि गोपालगंज के बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं. महागठबंधन में ये दोनों सीटें राजद कोटे की हैं.

    महागठबंधन में खाली दोनों सीटें राजद कोटे की हैं. ऐसे में पूरी संभावना है कि मोकामा और गोपालगंज में होने वाले उपचुनाव में राजद अपना उम्मीदवार उतारेगी. दरअसल इन दोनों सीटों पर हमेशा राजद का ही उम्मीदवार रहा है. इस बार राजद के साथ जदयू, वामपंथी दल और कांग्रेस साथ में हैं. मोकामा सीट पर आरजेडी की जीत लगभग तय है. वहीं भाजपा के लिए अपनी सीटिंग सीट गोपालगंज बचाना बड़ी चुनौती होगी. क्योंकि यहां उन्हें अब जदयू का वोट भी मिलेगा. ऐसे में अगर आरजेडी के दोनों कैंडिडेट जीत जाते हैं तो तेजस्वी यादव को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी भी इन्हीं दो सीटों पर टिकी हुई है. दो सीट जीतने के बाद आरजेडी और मजबूत हो जाएगी.

    बता दें कि उपचुनाव में राजद अगर मोकामा और गोपालगंज, दोनों सीटों पर चुनाव जीतती है तो विधायकों की कुल संख्या 81 हो जाएगी. वहीं आरजेडी के साथ कांग्रेस के 19, माले-12, सीपीआई-2, सीपीएम-2 और एआईएमआईएम-1 विधायक हैं. इस तरह से यह संख्या 117 पर पहुंच रही है. 243 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए कम से कम 122 विधायकों का समर्थन रहना जरूरी है. यानी तेजस्वी यादव बहुमत से सिर्फ 5 विधायक कम हो रहे हैं. ऐसे में अगर जीतनराम मांझी की पार्टी हम के 4 और निर्दलीय-1 विधायक मिल जाते हैं तो सरकार बनाने के लिए जदयू के 45 विधायकों के समर्थन की जरूरत नहीं होगी. यानि कि तब तेजस्वी यादव बिहार में बिना जदयू-भाजपा के सहयोग के भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. ऐसे में बीजेपी नेताओं के दावों में दम नजर आ रहा है. हालांकि इसकी उम्मीद कम ही है कि तेजस्वी यादव ऐसा कुछ करेंगे.

    The post सुशील मोदी बोले-तेजस्वी यादव 2 सीटें और जीतकर बनेंगे CM,उपचुनाव के बाद ऐसा संभव है?, जानिए पूरा गणित appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वहीं राजद नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्ता पक्ष भी एकजुट हो गया है और रेड को लेकर सीबीआई और केन्द्र सरकार पर हमला भी किया जा रहा है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी महागठबंधन सरकार के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में ही बीजेपी को चुनौती मिलेगी. साथ ही जाप सुप्रीमो ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश जी संत बनने से नहीं होगा, बीजेपी की उसी की भाषा में जवाब दीजिए.

    पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार कब तक संत बने रहेंगे. भाजपा को उसकी भाषा में जवाब देना होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह 2024 तक आपना काम करते रहे. विपक्ष की बातों पर ध्यान न दे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा के लोकतंत्र को खत्म करने की नीति के खिलाफ खड़ा होना होगा. बिहार ही वह राज्य है जहां भाजपा को चुनौती मिल सकती है. यहीं से भाजपा के इशारों पर नाचने वाली जांच एजेंसियों को जवाब मिलना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच की भी मांग की.

    बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई रेड पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार सरकार को काम नहीं करने दे रही है. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में सरकार को काम नहीं करने दे रही है. सीबीआई और ईडी के माध्यम से सरकार को परेशान किया जा रहा हैं. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने वर्तमान सरकार से अपील की कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएं कि विपक्ष उसे कार्य नहीं करने देना चाहता है. पप्पू यादव ने सीबीआई, ईडी को तोता बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार इनका गलत इस्तेमाल कर रही है.

    The post तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी नीतीश सरकार के मंत्रियों पर एक-एक कर आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव जैसे आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल कर बिहार को नीतीश जी ने शर्मसार कर दिया. उन्होंने सुरेंद्र यादव को बाल यौन अपराध, महिला आरक्षण बिल कीकॉपी संसद में फाड़ने वाले, अतुल अपहरण कांड, मेडिकल छात्रों पर फायरिंग, तिलकुट व्यापारियों से हिंसक झड़प, कांग्रेस के पूर्व विधायक की निर्मम पिटाई का आरोपी बताया है.

    सुशील मोदी ने कहा कि 15 जून 2018 को एक नाबालिग दुष्कर्म पीड़ित लड़की को मगध मेडिकल कॉलेज में मेडिकल जांच हेतु लाया गया. सुरेंद्र यादव सहित 25-30 लोगों ने पीड़ित नाबालिग लड़की जो पुलिस संरक्षण में थी, जबरदस्ती उसे गाड़ी से उतारकर उसका बयान लेना चाहा और इस दौरान उसका चेहरा उजागर कर दिया. यह मामला बाल यौन अपराध से जुड़ा है. इस मामले में सुरेंद्र यादव पर पॉस्को एक्ट की धारा 13 के तहत मामला दर्ज हुआ. सुरेंद्र यादव चार्जशीटेड है, जमानत पर है, चार्ज फ्रेम हो चुका है और मामले का ट्रायल चल रहा है. प्रेम प्रकाश जिसके घर से झारखंड में 2 एके-47 बरामद किया गया उसका संबंध भी सुरेंद्र यादव से है.

    सुशील मोदी ने आगे कहा कि 2006 में प्रेम प्रकाश राजभवन स्टेट बैंक में पदाधिकारी था. चारा घोटाला से जुड़े राजनेताओं की करोड़ों की राशि जो उसे अमानत के तौर पर रखने के लिए दी गई थी, लेकर फरार हो गया. राजनीतिक दबाव में पटना पुलिस हवाई जहाज से प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार करने बड़ौदा गई. पुलिस उसके छोटे भाई अतुल प्रकाश को गिरफ्तार कर ला रही थी, इस दौरान गया में अतुल प्रकाश को ट्रेन से उतार कर पुलिस कस्टडी से अतुल का अपहरण कर सुरेन्द्र यादव, राज्य मंत्री, एक्साइज ने 4 दिनों तक घर में बंद रख यातनाएं दी. पुलिस ने किसी तरह सुरेंद्र यादव के घर से अतुल को बरामद किया. इस मामले में सुरेंद्र यादव को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. लंबे समय तक सुरेंद्र यादव को जेल में रहना पड़ा था. इस घटना ने पूरे बिहार को हिला दिया था।.

    सुशील मोदी ने कहा कि 1998 में लोकसभा में तत्कालीन गृह मंत्री से लालकृष्ण आडवाणी के हाथ से महिला आरक्षण बिल की प्रति को फाड़ कर पूरे देश में बिहार को शर्मसार किया था. उन्होंने कहा कि 31 जनवरी, 2011 को मगध मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों से झड़प हो गई. सुरेंद्र यादव के निर्देश पर उनके अंगरक्षकों ने गोली चला दी. जिसमें 3 जूनियर डॉक्टरों को गोली लग गई. डॉक्टरों ने पुलिस जीप में आग लगा दी थी. सुरेंद्र यादव को भागना पड़ा. इस मामले में उन पर गिरफ्तारी का वारंट भी निकला. सुशील मोदी ने कहा कि सुरेंद्र यादव की झड़प गया के तिलकुट व्यापारी से हो गई. यादव एवं उनके अंगरक्षकों ने दुकानदार को बुरी तरह से पीट दिया. तिलकुट दुकानदारों में से कुछ लोगों ने आत्म रक्षार्थ गर्म कड़ाही का तेल सुरेंद्र यादव पर फेंक दिया. यादव बुरी तरह जल गए. उन्हें दुकानदारों के आक्रोश के कारण भागना पड़ा. अगले दिन दुकानदारों ने पूरा बाजार बंद रखा.

    सुशील मोदी ने कहा कि 1991 लोकसभा चुनाव में गया से जीतन राम मांझी कांग्रेस के उम्मीदवार थे. सुरेंद्र यादव ने गया के पूर्व विधायक जय कुमार पालित की बुरी तरह से पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में पालित को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. ईडी ने सुरेंद्र यादव के भाई राजकुमार उर्फ मंटू यादव की 9.26 करोड़ की संपत्ति को 2014 में जब्त कर लिया. 2012 में जहरीली शराब कांड जिसमें 20 लोग मरे थे उसका मंटू अभियुक्त था. ईडी ने देहरादून में दो मकान, गया में मार्केट कंपलेक्स, आलीशान मकान, गया और आसपास 15 प्लॉट जब्त कर लिया. मंटू यादव पर हत्या, अपहरण, रंगदारी के 11 मामले दर्ज थे.

    The post सुशील मोदी ने अब मंत्री सुरेंद्र यादव पर लगाए कई गंभीर आरोप, कुंडली निकालकर रख दी, CM से भी पूछा सवाल appeared first on Live Cities.

  • सुशील मोदी की चुनौती पर ललन सिंह का पलटवार, कहा-2024 का डर बीजेपी को भयभीत कर रहा है

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. सुशील मोदी ने शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला और लालू प्रसाद यादव को लेकर उन्हें चुनौती दी थी. अब ललन सिंह ने इसका पलटवार किया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कह दिया कि महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से भाजपा का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है. साथ ही उन्होंने सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश जी से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंहने बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आप आदरणीय नीतीश कुमार जी के घनिष्ठ मित्र रहे हैं, बिहार के विकास में सहकर्मी की अच्छी भूमिका निभाए हैं. भाजपा की बिहार व देश में विकास विरोधी नीतियों और नीतीश जी से आपकी नजदीकी के कारण ही आप हाशिए पर लाए गए. अब नए रोल में यदि आप पुनर्स्थापित होते हैं तो हमारी शुभकामनाएं आपको. वहीं ललन सिंह ने सुशील मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि एनडीए में कुल कितने सहयोगी थे, आज कितने बचे हैं?.

    ललन सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि क्या आज के भाजपा नेताओं में गठबंधन धर्म का सम्मान करने वाले नेता अटल-आडवाणी जी का नाम लेने की भी हिम्मत है?, नाम लेते ही किनारे लगा दिए जाएंगे! उन्होंने कहा कि गठबंधन धर्म सम्मान से निभाया जाता है न कि सहयोगी पार्टियों को अपमानित करने से. ललन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की विफलताएं, महागठबंधन व विपक्षी पार्टियों की एकजुटता के कारण 2024 के संभावित परिणाम से भाजपा का भयभीत होना स्पष्ट दिख रहा है.

    इससे पहले बीजेपी नेता सुशील मोदी ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बदल गए वे जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया और घोटालों के कागजात उपलब्ध कराए. वहीं सुशील मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं. सुशील मोदी ने कहा कि जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया, लेकिन अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है.

    The post सुशील मोदी की चुनौती पर ललन सिंह का पलटवार, कहा-2024 का डर बीजेपी को भयभीत कर रहा है appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. जदयू नेताओं का कहना है कि आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. अब बिहार सरकार में मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी कह दिया कि नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं.

    लालू यादव के बड़े बेटे व वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार है. सबलोग साथ में हैं. नीतीश कुमार चाचा हैं और हम उनके भतीजा हैं. हमारा दायित्व बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं.

    इससे पहले जदयू नेता व मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि किस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की इच्छा नहीं होती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं.

    बता दें कि नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बने इसको लेकर जोर आजमाइश की जा रही है. जेडीयू के नेता पहले से ही तैयारी में जुटे हुए हैं. इसमें अब आरजेडी के नेता भी शामिल हो गए हैं. नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन सरकार में सीएम पद की शपथ ली है. जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है.

    The post नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • बिहार से हो PM, उठने लगी आवाज, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें, सबलोग यही चाहते हैं, जदयू ने कह दिया

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. शुक्रवार को सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने एक साथ हुंकार भरी और बड़ी घोषणा कर दी. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इस बीच जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने भी कहा है कि सबलोग यही चाहते हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करें. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार में वह सब गुण है जो एक प्रधानमंत्री में होना चाहिए.

    नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि नीतीश कुमार ने अपनी क्षमता और कार्यशैली को लेकर अपनी छवि राष्ट्रीय स्तर पर बनाई है. विभिन्न पदों को भी संभाला है. केंद्रीय मंत्री के रूप में, सांसद के रूप में और देश स्तर पर उनकी छवि सबको स्वीकार भी है. उनमें प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण है. वहीं जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बेहतर प्रधानमंत्री उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि हमारे नेता ने कहा कि उन्हें इन सब में रूचि नहीं है. उनकी रूचि विपक्ष एकजुट करने और कैसे 2014 वाले 2024 में नहीं आए इसके लिए प्रयास किए जाने पर है. अभिषेक झा ने कहा कि किस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता की इच्छा नहीं होती है कि उनका नेता प्रधानमंत्री बने और देश की सेवा करे.

    इससे पहले शुक्रवार को नालंदा के भतहर हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए. इसी दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा और बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने जब से सीएम पद की शपथ ली है. जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. बिहार विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के दौरान भी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के खिलाफ खुलकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो 2024 में बीजेपी का सत्ता से हट जाएगी.

    The post बिहार से हो PM, उठने लगी आवाज, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनें, सबलोग यही चाहते हैं, जदयू ने कह दिया appeared first on Live Cities.

  • विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-क्या मुख्यमंत्री इस मामले की जांच कराएंगे?

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष बनते ही विजय सिन्हा नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन सरकार पर हमलावर है. उन्होंने बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. विजय सिन्हा का कहना है कि विभाग में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद और मामला सदन में उठने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में बैठक बुलाई थी. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार से पूछा है कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति रखने वाले मुख्यमंत्री क्या इस मामले की निष्पक्ष स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराएंगे, क्योंकि यह मामला सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़ा हुआ है.

    नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने महागठबंधन सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि करोड़ों रुपए के घोटाले के नामजद अभियुक्त जिस पर सीबीआई के द्वारा कोर्ट में मुकदमा दर्ज है, उस विवेक सावंत को कैसे सीएम की बैठक में प्रजेंटेशन देने दिया गया. उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग में कौशल विकास मिशन के लिए एमकेसीएल पुणे को चयन किया गया. रोजगार की जानकारी के लिए प्लेसमेंट पोर्टल का प्रावधान करना था. 3 वर्षों तक बिना प्रावधान किए करोड़ों रुपए प्राप्त किया गया. विभागीय पदाधिकारी की मिलीभगत से सरकारी राशि का गबन किया गया है.

    इससे पहले बिहार विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहले ही दिन सरकार को खूब घेरा और नए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से कहा कि आप ये सुनिश्चित करें कि विधायिका की गरिमा कैसे बढ़े. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उन्होंने विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की सरकार से मांग की. बीते दिनों विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस के नीति की हवा निकल गई है. इनके मंत्रिमंडल में 72 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री दागी हैं, लेकिन इनकी बोलती बंद है, तेजस्वी यादव जांच एजेंसी की खिल्ली उड़ा रहे हैं.

    The post विजय सिन्हा ने बिहार सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-क्या मुख्यमंत्री इस मामले की जांच कराएंगे? appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, ललन सिंह काम कर रहे हैं, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन के साथ जाते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. एक तरफ विपक्ष जहां नीतीश कुमार को पीएम पद का मजबूत दावेदार बता रहे हैं जबकि बीजेपी नीतीश कुमार को सीएम मैटेरियल मानने से भी इंकार कर रही है. इस बीच सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से जदयू के तमाम बड़े नेताओं ने एक साथ हुंकार भरी है और बड़ी घोषणा कर दी है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार पीएम उम्मीदवार होंगे और इसके लिए विपक्ष को एकजुट करने में ललन सिंह लगे हुए हैं.

    नालंदा के भतहर हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए. इसी दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे.

    जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. यह देश सभी धर्म के लोगों का है. इसलिए देश की राजनीत अब करवट ले रही है. इस दौरान ललन सिंह ने आम जनता के सामने पीएम मोदी का एक ऑडियो जारी किया. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेता को डराने का काम कर रहे हैं. ललन सिंह ने इस दौरान अमित शाह पर भी क्षेत्रीय पार्टी को खत्म करने के बयान पर निशाना साधा.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने जब से सीएम पद की शपथ ली है जेडीयू से लेकर आरजेडी उन्हें पीएम मैटेरियल बता रही है. खुद नीतीश तो इन सवालों से पल्ला झाड़ लेते हैं लेकिन बिना आग के धुआं तो नहीं ही उठता है. नीतीश ने विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनने के लिए पूरी तैयारी भी शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे मजबूत उम्मीदवार हैं. उनके पास लंबा राजनीतिक अनुभव है. बिहार विधानसभा में विश्वासमत पेश करने के दौरान भी सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के खिलाफ खुलकर हमला किया. उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो 2024 में बीजेपी का सत्ता से हट जाएगी.

    The post नीतीश कुमार लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा, ललन सिंह काम कर रहे हैं, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है

    लाइव सिटीज पटना: आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने मेरा सरनेम भी मोदी है. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. मेरी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. वहीं सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

    राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले में कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने कहा कि मेरा सरनेम भी मोदी है. पूरे बिहार में लोग मुझे मोदी के नाम से ही ज्यादा जानते हैं. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. इसी कारण मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने कहा कि उनकी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. उन्हें कोर्ट से जेल जाने की सजा मिले. वहीं सुशील मोदी पर नीतीश कुमार हमला करते हुए कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आरजेडी को सिर्फ 5-6 विधायक चाहिए, स्पीकर उनका है. मांझी के चार लोग कभी भी पाला बदल सकते हैं. आरजेडी जेडीयू के केवल दो तीन विधायकों को भी तोड़ लेगा तो उनकी सदस्यता कोई खत्म नहीं कर सकता है, तो नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाएं.

    सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगता है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाले में जल्दी से जेल चले जाएं, उसके बाद आरजेडी को तोड़ देंगे. दोनों ही दल एक-दूसरे को तोड़ने की फिराक में लगे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि डूबते हुए जहाज पर सवार हो जाएंगे तो हो सकता है कि प्रधानमंत्री बन जाएं. लेकिन कांग्रेस के साथ जो भी जाएगा उसकी भी नैया डूबनी तय है. नीतीश कुमार को कोई बचा नहीं सकता है. दरअसल जब से नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए हैं सुशील मोदी काफी आक्रमाक हो गए हैं.

    बता दें साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने अपनी भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया था. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था.
    आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. सुशील मोदी ने बताया कि राहुल गांधी इस मामले में एक बार कोर्ट के समक्ष पेश हो चुके हैं और फिलहाल बेल पर हैं. इस मामले पर 16 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

    The post राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है appeared first on Live Cities.