Category: nitish kumar

  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का महागठबंधन सरकार पर हमला, स्पीकर से कर दी मांग, CM से पूछे सवाल

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा की विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष के तौर पर आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं. विधानसभा अध्यक्ष के संबोधन के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के विधानसभा के नए नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा पहले ही दिन सरकार को खूब घेरा और नए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी से कहा कि आप ये सुनिश्चित करें कि विधायिका की गरिमा कैसे बढ़े. मैं चाहता हूं कि जिस आसन पर आप बैठे हैं, उसे आप प्रभावित करें. बिहार जो अपराध और भ्रष्टाचार से कलंकित हुआ है, उससे आप मुक्ति दिलाएं.

    विधानसभा के नए स्पीकर के रूप में अवध बिहारी चौधरी के चुनाव के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने अपनी बाते रखी. चर्चा के दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा आपस में भिड़ गए और सदन में खूब शोर-शराबा हुआ. नए स्पीकर का धन्यवाद करते हुए विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा क चर्चा करते हुए सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए. जिसका विरोध सत्ता पक्ष के विधायकों ने किया. वहीं सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक ने विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की मांग को लेकर हाथ में पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

    शुक्रवार को बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सरकार को घेरने से पहले विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को नीतीश-तेजस्वी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जीरो टॉलरेंस के नीति की हवा निकल गई है. इनके मंत्रिमंडल में 72 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री दागी हैं, लेकिन इनकी बोलती बंद है, तेजस्वी यादव जांच एजेंसी की खिल्ली उड़ा रहे हैं. इन्हें ना तो कानून के प्रति श्रद्धा है, और ना ही जांच एजेंसियों पर भरोसा है. किसी भी व्यक्ति और संस्था द्वारा जांच एजेंसियों और संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करना भी अलोकतांत्रिक व्यवहार की श्रेणी में आता है.

    बता दें कि आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया था और अब वो निर्विरोध चुन लिए गए हैं. शुक्रवार को अवध बिहारी चौधरी अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठे. इस मौके पर अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि मैं किसान हूं और किसानों की समस्या उठाता रहा हूं. मैं राजेंद्र बाबू की धरती से आता हूं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मैं लालू प्रसाद यादव जी का करीबी हूं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में अवध बिहार चौधरी का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि पुराना अनुभव है सबको उसका लाभ मिलेगा. चाहे सत्ता पक्ष हो या विपक्ष.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को पद पर आसीन होने की बधाई दी. उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि आप आसन पर बैठकर न्याय का काम करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की नई सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के हित में बनी है. वहीं विजय सिन्हा ने इस मौके पर सदन में अवध बिहारी चौधरी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आप डॉक्टर राजेंद्र बाबू की धरती सीवान की पवित्र माटी से आप बहुत सारे अनुभव को लेकर आए हैं.

    The post नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का महागठबंधन सरकार पर हमला, स्पीकर से कर दी मांग, CM से पूछे सवाल appeared first on Live Cities.

  • पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत Effective Implementation of MGNREGA विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, आयुक्त, मनरेगा, मुख्य परिचालन पदाधिकारी, बिहार रुरल डवेलपमेंट सोसाईटी, दस जिला के उप विकास आयुक्त, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा के साथ प्रदर्शन के आधार पर चिन्हित 150 प्रखण्डों के कार्यक्रम पदाधिकारी शामिल हुए.

    कार्यशाला में महात्मा गांधी नरेगा पर Effective Implementation of MGNREGA विस्तृत परिचर्चा हुई. जिसमें इस वित्तीय वर्ष में 15 करोड़ स्वीकृत श्रम बजट के विरुद्ध 14.26 करोड़ मानव दिवस सृजित किये जाने पर सचिव, ग्रामीण विकास, विभाग के द्वारा सभी जिलों को बधाई दी गयी. उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष की माह अप्रैल से अगस्त की अवधि में कुल 9 करोड़ 36 लाख मानव दिवस सृजित किये गये थे. इस वर्ष इसी अवधि में अब तक 14 करोड़ 26 लाख मानव दिवस सृजित किये जा चुके है. विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष इसी अवधि में मानव दिवस सृजन में 52.25 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.

    कार्यशाला में इस वर्ष की शेष अवधि में मानव दिवस सृजन की गति को बनाये रखने तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिये सभी ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाये जाने के सबंध में कार्य योजना पर चर्चा की गयी. सृजित मानव दिवस में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी जो विगत वर्ष लगभग 11 प्रतिशत थी, इस वर्ष उल्लेखनीय प्रगति हुई है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में यह 18 प्रतिशत है.

    अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति की भागिदारी को वर्षान्त तक बढ़ाकर 30 प्रतिशत किये जाने का आश्वासन जिलों से प्राप्त हुआ. इसी प्रकार महिलाओं की भागीदारी जो विगत वर्ष में 54 प्रतिशत था में भी वृद्धि दर्ज करते हुये 55 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त हुई है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति तथा महिलाओं की भागिदारी को क्रमशः 30 प्रतिशत एवं 60 प्रतिशत किये जाने के संबंध में जिला द्वारा विस्तृत कार्य योजना की प्रस्तुतीकरण की गयी.

    स्वीकृत श्रम बजट को 15 करोड़ से बढ़ाकर 27.26 करोड़ किये जाने का प्रस्ताव ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार को समर्पित किया गया है. इस वित्तीय वर्ष में 1.61 करोड़ पौधारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 89.50 लाख पौधे लगाये जाने के संबंध में जिलो द्वारा प्रतिवेदित किया गया तथा लक्ष्य अनुरुप पौधारोपण 15 सितम्बर 2022 तक पूर्ण कर लिये जाने का आश्वासन जिलो द्वारा दिया गया.

    The post पटना: महात्मा गांधी मनरेगा के तहत कार्यशाला का आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग के कई अधिकारी हुए शामिल appeared first on Live Cities.

  • पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद

    लाइव सिटीज पटना: मंडल आयोग के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री रहे बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल (बीपी मंडल) की जयंती जदयू के प्रदेश कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद और महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास समेत कई नेताओं ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इससे पहले बीपी मंडल की जयंती पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने श्रद्धांजलि दी. नीतीश और तेजस्वी ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

    सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने बीपी मंडल की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि हम उनके परिवार के घर भी जाते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध और सम्मान का भाव है. सीएम ने कहा कि बीपी मंडल जी के परिवार के साथ हम हमेशा खड़े है और हमारे उनके साथ अच्छे संबंध रहे है और हमेशा रहेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्विट करते हुए कहा कि मेरा बीपी मंडल जी को नमन है. उन्होंने साथ में यह भी लिखा की बीपी मंडल जी ने भारतीय समाज को न्यायपूर्ण बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

    बता दें किबिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल का बचपन बिहार के मधेपुरा जिला स्थित मुरहो गांव में बीता था. पढ़ाई पूरी कर उन्होंने 1945 से 1951 तक मजिस्ट्रेट के तौर पर कार्य किया और फिर नौकरी छोड़ राजनीति जीवन में आ गए. बीपी मंडल मधेपुरा से 1967 और 1977 में सांसद एवं 1968 में बिहार के सातवें मुख्य मंत्री बने. जनता पार्टी के शासनकाल में भारत के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के हितों के विषय में रिपोर्ट तैयार करने के लिए 1978 में उनकी अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया गया.

    आयोग ने अपनी रिपोर्ट 1980 में तैयार की. इस रिपोर्ट में कई सारी सिफारिशें की गई, जिसमें नौकरियों व शिक्षण संस्थानों में अन्य पिछडे़ वर्ग को आरक्षण देने की सिफारिश भी शामिल थी. दस वर्ष बाद वर्ष 1990 में तत्कालीन वीपी सिंह सरकार ने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू करने की अधिसूचना जारी की.

    The post पटना: जदयू कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई बीपी मंडल की जयंती, ललन सिंह-कुशवाहा समेत कई नेता रहें मौजूद appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश के आप्त सचिव समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 पदाधिकारी को IAS में प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट

    लाइव सिटीज पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव दिनेश कुमार राय समेत बिहार प्रशासनिक सेवा (Bihar Administrative Service) के 26 पदाधिकारियों को आईएएस (IAS) कैडर में प्रमोशन हुआ है. यानी कि बिहार प्रशासनिक सेवा के ये 26 अधिकारी अब IAS बन गए हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को प्रमोशन संबंधित अधिसूचना नई दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्मिक विभाग ने जारी कर दी है. बिहार प्रशासनिक सेवा की मौजूद रिक्तियों के आधार पर यह प्रोन्नति दी गई है.

    बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों को 2018 के रिक्तियों के आधार पर आईएएस में प्रोन्नति मिली है, उसमें दिनेश कुमार राय, अमरेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह, पंकज कुमार, एमएम कैसर सुल्तान, मिथिलेश कुमार साहू, सुमन कुमार, आशुतोष कुमार वर्मा, दुर्गानंद झा, राम शंकर, विनय कुमार, प्रवीण कुमार गुप्ता, रमेश कुमार झा और गजेंद्र कुमार मिश्रा का नाम शामिल हैं. वहीं 2019 की रिक्तियों के आधार पर जिनको प्रोन्नति मिली है, उनमें राजेश चौधरी, यशपति मिश्रा, सर्व नारायण यादव, कन्हैया प्रसाद, अरुण कुमार ठाकुर, नवल किशोर, रवि भूषण और राकेश कुमार शामिल हैं. बिहार प्रशासनिक सेवा के जिन पदाधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति दी गई है, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से भी जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

    बता दें कि पिछले महीने 25 अधिकारियों को प्रोन्नति मिली थी. पिछले महीने बिहार सरकार ने जिन 25 आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति दी है, उसमें कुछ 1 जनवरी 2016 से तो कुछ का 1 जनवरी 2017 के प्रभाव से प्रभावी होगा. जो अधिकारी रिटायर हो गए हैं, उन्हें जिस तिथि से प्रमोशन दी गई है उसी से वेतन का लाभ मिलेगा और अब उनका पेंशन भी बढ़ जाएगा. वहीं मृतक आईएएस अधिकारी के परिवार को भी लाभ मिलेगा. दरअसल लंबे इंतजार के बाद आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन मिला है.

    The post CM नीतीश के आप्त सचिव समेत बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 पदाधिकारी को IAS में प्रमोशन, देखिए पूरी लिस्ट appeared first on Live Cities.

  • BJP ने नीतीश कुमार से लिया बदला, JDU विधायक को अपनी पार्टी में करा लिया शामिल

    लाइव सिटीज पटना: भारत के अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी ने एक बार फिर जदयू को बड़ा झटका दिया है. जदयू के एकमात्र बचे विधायक को बीजेपी ने अपने पाले में कर लिया है. ईटानगर से जदयू के विधायक तेचि कासो बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इससे पहले जदयू के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.
    अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के जो 6 विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे उनके नाम हैं, तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोंग्रु सियोंग्जु, कांगोंग ताकू.

    विधायक तेचि कासो के बीजेपी में शामिल होने से पहले जदयू के छह विधायकों में बीजेपी का दामन थाम लिया था. अरुणाचल प्रदेश के रमगोंग विधानसभा क्षेत्र के तालीम तबोह, चायांग्ताजो के हेयेंग मंग्फी, ताली के जिकके ताको, कलाक्तंग के दोरजी वांग्दी खर्मा, बोमडिला के डोंगरू सियनग्जू और मारियांग-गेकु निर्वाचन क्षेत्र के कांगगोंग टाकू भाजपा में शामिल हो गए थे. अब एकमात्र बचे विधायक तेचि कासो भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने 2019 के विधानसभा चुनाव में अरुणाचल प्रदेश में 15 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सबको हैरान करते हुए 7 सीटें जीतीं थी. साथ ही वो बीजेपी के बाद राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 41 सीटें जीतीं थीं. बतातें चलें कि बिहार में सियासी समीकरण बदल चुका है. नीतीश कुमार बीजेपी से नाता तोड़कर तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की सरकार बना चुके हैं. बिहार विधानसभा में बुधवार को महागठबंधन सरकार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया.

    The post BJP ने नीतीश कुमार से लिया बदला, JDU विधायक को अपनी पार्टी में करा लिया शामिल appeared first on Live Cities.

  • जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा में आज डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने अपने 30 मिनट के भाषण में महागठबंधन सरकार, परिवारवाद , जंगल राज, भ्रष्टाचार के आरोप और सीबीआई रेड पर खुलकर बोले. इस दौरान उन्होंने अपने पिता लालू यादव का भी जिक्र किया. नीतीश कुमार का बीजेपी से अलग होने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने लोकहित में महागठबंधन के साथ आने का फैसला लिया है. नीतीश कुमार जैसा हिम्मत कोई नहीं दिखाता है. सीबीआई रेड पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी जहां भी सत्ता में नहीं होती वहां अपने तीन जमाइयों को आगे करती है. इसमें ईडी, सीबीआई और आईटी (इनकम टैक्स विभाग) शामिल है.

    भ्रष्टाचार के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम के जिस मॉल को मेरा बताकर CBI रेड की बात कही जा रही है वो मेरा है ही नहीं. वो हरियाणा के भिवानी के कृष्ण कुमार का है. इस मॉल का उद्घाटन बीजेपी के सांसद ने ही किया था. उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ हाथ मिला लीजिए तो हरिश्चंद्र. हाथ नहीं मिलाइगा तो रेपिस्ट, क्रिमिनल, भ्रष्टाचारी. वहीं सीबीआई रेड पर तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में जो माहौल है. हर राज्य में जहां विपक्ष की सरकार है या जहां-जहां बीजेपी हारती है या बीजेपी जिससे-जिससे डरती है, वहां अपने तीन जमाई आगे करती है, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स.

    अपने पिता को याद करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी देश के पहले मंत्री थे, जिन्होंने घाटे से उठाकर रेलवे को फायदे में पहुंचाया. जिसने देश को फायदा पहुंचाया उसपर छापे पड़ रहे हैं. जो देश की संपत्ति को बेच रहा है उसे कोई कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि जो रेलवे को मुनाफा दे रहा है उस पर केस होगा. हम हनीमून पर गए तो लुक आउट नोटिस. लाख हजार करोड़ लेकर भागने वाले मेहुल चोकसी, नीरव मोदी पर कुछ नहीं. वहीं महागठबंधन सरकार पर तारकिशोर के रन आउट वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग क्रिकेटर हैं. ये जो नई जोड़ी है ना ये धमाल मचाने वाली है. नेवर एंडिंग इनिंग खेलेंगे. उन्होंने कहा कि असली पीड़ा वो 2024 का डर है. ये लोग डरते हैं कि हम लोग एकजुट हो जाएं तो संघी लोग भाजपा का सफाया हो जाएगा.

    परिवारवाद पर तेजस्वी ने कहा कि जेपी नड्‌डा जी रीजनल पार्टी खत्म करने की बात करते हैं. तो हम लोगों के पास यहीं उपाय है. हम देश को टूटने नहीं देंगे. झुकने नहीं देंगे. हम सब एक ही परिवार के लोग हैं. हम समाजवादी विचारधारा के लोग हैं. हम लोगों के खेत में आप फसल उगाने का सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होने देंगे. हमारी पार्टी पुरखों की है, हमारे पास ही रहेगी. वहीं जंगल राज पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये बेचैन हैं. हम भाजपाइयों से जानना चाहते हैं कि ऐसा कौन सा तिलिस्म है, जो ये सत्ता पर रहते हैं तो मंगल राज रहता है. आउट होते ही जंगलराज. बिहार के लिए यह गाली है. यहां क्या हम जानवर बैठे हैं. बिहार के लोगों को जानवर कह रहे हैं. बिहार के सभी 13 करोड़ लोग जानवर हैं. नैरेटिव मत बनाइए।

    तेजस्वी यादव के भाषण की मुख्य बातें

    हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है, लोकतंत्र के हित में नीतीश कुमार ने लिया फैसला

    लालू जी ने रेल मंत्रायल को दिया मुनाफा, गुरुग्राम के मॉल में सीबीआई मार रही रेड, लोग कह रहे हैं तेजस्वी का मॉल

    ED, CBI, IT, BJP तीन जमाइयों को आगे करती है’- बोले तेजस्वी

    जब मैं विदेश जाता हूं तो बीजेपी मेरे खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करवाती है. वहीं जब नीरव मोदी जैसे लोग भाग जाते हैं तो कुछ नहीं करती

    बीजेपी के पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है. वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है.

    The post जंगल राज, परिवारवाद, पिता को किया याद, भ्रष्टाचार के आरोप, CBI रेड पर, तेजस्वी यादव सदन में खूब बोले appeared first on Live Cities.

  • वीआईपी के विधायकों को तोड़ना लोकतंत्र का अपमान नहीं?, VIP के देव ज्योति का बीजेपी पर हमला

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को भाजपा पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि आज भाजपा को नीतीश कुमार के राजद के साथ जाना जनादेश का अपमान लग रहा है. लेकिन भाजपा को यह भी बताना चाहिए जब वीआईपी के तीन विधायकों को अपने पाले में ले लिया, उस समय जनादेश का अपमान नहीं था?. वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि आज भाजपा की पोल बिहार में खुल चुकी है. भाजपा की योजना क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की है. वह किसी तरह से बस सत्ता चाहते हैं.

    देव ज्योति ने कहा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में चुनी गई सरकार को जिस तरह बदला गया, वैसे ही बिहार में भी स्थिति बनाई जा रही थी. वीआईपी के बाद अपने ही सहयोगी पार्टी को तोड़ने का प्रयास फिर से किया जा रहा था, लेकिन इस बार वे असफल हो गए, उनकी पोल खुल गई. उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि बिहार में भाजपा जल्द ही बेरोजगार होगी और आज उसकी स्थिति वैसी ही बन गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा को मालूम होना चाहिए कि यह बिहार है.

    दरअसल दरअसल नीतीश कुमार ने बीजेपी से नाता तोड़कर सात पार्टी के महागठबंधन के साथ मिलकर 10 अगस्त को प्रदेश में नई सरकार बना ली थी. जिसके बाद बुधवार को महागठबंधन सरकार ने सदन में विश्वास प्राप्त कर लिया. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. हालांकि बहुमत होने के बावजूद सत्ता पक्ष ने मतदान करने की मांग की थी. बिहार विधानसभा में विश्वासमत वोटिंग की प्रक्रिया में भी पारित हो गया है. इस प्रक्रिया में पक्ष में 160 विधायकों ने वोट दिया. वहीं विपक्ष में 0 विधायकों ने वोट दिया.

    इससे पहले फ्लोर टेस्ट पर बहस के दौरान BJP ने मुख्यमंत्री पर तंज किया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. साथ ही सीएम पर जनादेश के अपमान का भी आरोप लगाया. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के आरोप पर सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि मेरे साथ 7 दल हैं. आठवें ने भी समर्थन कर दिया है. सिर्फ आप विपक्ष में हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं को कहा कि जितना बोलोगे, उतना ही केंद्र वाला जगह देगा.

    The post वीआईपी के विधायकों को तोड़ना लोकतंत्र का अपमान नहीं?, VIP के देव ज्योति का बीजेपी पर हमला appeared first on Live Cities.

  • BJP की ओर से विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी देंगे नीतीश-तेजस्वी सरकार को जवाब, होंगे नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष कौन होगा, आख़िरकार इसका ऐलान हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को विधानमंडल दल का नेता यानी बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इसकी जानकारी दी है.

    The post BJP की ओर से विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी देंगे नीतीश-तेजस्वी सरकार को जवाब, होंगे नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • बिहार में नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, बीजेपी केवॉकआउट पर बोले-ऊपर से मैसेज आया होगा इसलिए भाग गए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा में नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया. बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार का विश्वासमत ध्वनिमत से पारित हो गया. हालांकि इससे पहले मतदान कराने की मांग की गयी. जिसका भाजपा सदस्यों ने वॉकऑउट किया.

    The post बिहार में नीतीश सरकार ने जीता विश्वास मत, बीजेपी केवॉकआउट पर बोले-ऊपर से मैसेज आया होगा इसलिए भाग गए appeared first on Live Cities.

  • इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को बड़ी राहत मिली है. दरअसल 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में आरजेडी सुप्रीमो को बरी कर दिया गया है. कोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ कोई ऐसा सबूत नहीं मिला. इसी वजह से उन्हें इस मामले में बरी करने का फैसला लिया गया है. हाजीपुर सिविल कोर्ट की तरफ से लालू यादव को ये बड़ी राहत दी गई है. आज हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में लालू यादव की पेशी हुई, जहां कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई.

    दरअसल यह मामला वर्ष 2015 का है, जब लालू यादव गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया में हुए एक सभा को संबोधित कर रहे थे. भाषण के दौरान उन पर जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इससे पहले साल 2009 में भी चुनाव के दौरान लालू यादव पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा था. लेकिन बाद में कोर्ट ने उन्हें 6 हजार के जुर्माने के साथ बरी कर दिया था. अब इस 2015 वाले मामले में भी लालू यादव को बड़ी राहत मिली है. यहां सबूतों के आभव में छोड़ने का फैसला किया गया है.

    The post इधर सदन में तेजस्वी यादव बीजेपी को धो रहे हैं, उधर लालू प्रसाद यादव को मिली बड़ी राहत appeared first on Live Cities.