Category: Ola S1

  • Ola S1 दीवाने हो रहे ग्राहक, पहले दिन ही 10,000 लोगों ने कराई बुकिंग, खरीदने से पहले जानें कीमत और फीचर्स


    Ola S1 : ओला ने हाल ही में अपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में पेश किया है. यह स्कूटर S1 Pro का ही अफोर्डेबल वर्जन है. कंपनी ने अपनी S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग हाल ही में शुरू की थी. बुकिंग शुरू होते ही इस स्कूटर के लिए लोगों का क्रेज दिखने लगा.

    आपको बता दें पहले ही दिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज कर दी है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज में OLA के पास फिलहाल S1 Pro और इसका ही अफोर्डेबल वर्जन S1 है. OLA S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये है और इसकी बुकिंग के लिए कंपनी ने 499 रुपये फिक्स किया है.

    Ola S1 Look and Design

    Ola S1 Look and Design Ola S1 Pro से अगर Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना करें तो दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है. इन दोनों ही स्कूटर्स में फ्यूचरिस्टिक हेडलैंप, LED हेडलैंप, स्पेसियस अंडर सीट स्टोरेज और चौड़ी सीट दिए गए हैं. इन दोनों ही स्कूटर में ट्यूबलेस टायर्स भी मौजूद हैं.

    Ola S1 Battery

    Ola S1 Battery मैकेनिकल के तौर पर देखा जाए तो इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में काफी अंतर दिखता है. S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kWh की बैटरी और वहीं S1 Pro में बड़ी 4kWh की बैटरी है. Ola S1 के रेंज की हम बात करें तो इसकी ARAI प्रमाणित रेंज 141 किलोमीटर है और Ola S1 Pro की प्रमाणित रेंज 181 किलोमीटर है. रियल वर्ल्ड रेंज की हम बात करें तो Ola S1 में आपको 128 किलोमीटर की रेंज और S1 Pro में 170 किलोमीटर की रेंज मिलेगी.

    Ola S1 Charging

    Ola S1 Charging Ola S1 में S1 Pro की तुलना में इसका बैटरी 4 किलो अधिक हल्का होगा. इस बैटरी को चार्ज होने में कुल 5 घंटे का समय लगेगा और S1 Pro की बैटरी को चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लगेगा

    Ola S1 Price

    Ola S1 Price Ola S1 के कीमत की हम बात करें तो इसकी कीमत 99,999 रुपये है वहीं Ola S1 Pro की कीमत 1,39,999 रुपये हैं.

    [rule_21]