Category: Pak Cricket Team

  • T20 WC: आस्ट्रेलियाई दिग्गज को IND vs PAK फाइनल का है इंतजार, अपने बयान से जीता सबका दिल


    T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए. इस मुकाबले का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शेन वॉटसन के मुताबिक उन्हें इन दोनों ही देशों के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने की उत्सुकता है. गौरतलब है भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक दूसरे का सामना कर चुकीं हैं, जिसमें विराट कोहली की अद्भुत पारी की मदद से भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया था.

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार-

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार- भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. और ऐसे में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खिताबी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं. भारतीय टीम का मुकाबला गुरुवार को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से होगा. वहीं पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिडनी में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान-

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा,“हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखना पसंद करेगा, मैं दुर्भाग्यवश MCG में सुपर- 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था, क्योंकि उसके 1 दिन पहले मैंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी.”

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना-

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना- ऑस्ट्रेलिया पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आगे कहा, “मैंने जो खबरें पढ़ी है और उस मुकाबले को देखने वाले लोगों से सुना है उनके अनुसार यह मैच बहुत ही खास था. और इसे टीवी पर देखने का भी एक अलग ही आनंद था. यह दोनों टीमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी और एक बार फिर हर कोई इन्हें फाइनल खेलते हुए देखना पसंद करेगा.”

    [rule_21]

  • IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने इंडिया को हराया तो यह करूंगी, पाक एक्ट्रेस का बयान सुनकर छूट जायेगी हंसी


    ICC T20 World Cup: टी20 क्रिकेट विश्वकप 2022 में रोज ही दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ग्रुप-बी से अबतक सेमीफाइनल के लिए दो टीमें तय नहीं हो पाई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्वकप में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच रविवार 6 नवंबर को मैच खेला जाएगा. इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस शहर सिनवारी (Shehar Sinwari) ने एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर बड़ी खलबली मच गई है.

    पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया यह ट्वीट पाकिस्तान-

    पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया यह ट्वीट पाकिस्तान- पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री शहर शनिवारी ने ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अगर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम किसी चमत्कारिक तरीके से भारतीय टीम को हरा देती है, तो वह जिंबाब्वे के किसी युवक से शादी कर लेंगी. पाकिस्तानी एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

    पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार-

    पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार- साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 33 रनों से जीत मिली. इस जीत के साथ ही मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के 4 अंक हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला होगा. वहीं भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. अगर टीम इंडिया मैच हार जाती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं. इसके लिए पाक टीम को दूसरी टीम की नेट रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा.

    एक बार बनी है चैंपियन-

    एक बार बनी है चैंपियन- टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. साथ ही टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.

    [rule_21]