Category: Pak Squad For T20 World Cup

  • ‘शाहीन अफरीदी को नहीं खेलना चाहिए वर्ल्ड कप’, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का चौंकाने वाला बयान


    टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तानी टीम में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को भी शामिल किया गया है. शाहीन अफरीदी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे और उनकी यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है. लेकिन इसके बावजूद लंदन में इलाज करा रहे शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया है.

    अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद(Aaqib Javed) ने शाहिद अफरीदी को लेकर एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है, जिससे पाकिस्तानी फैंस उनसे नाराज भी हो सकते हैं. आकिब जावेद ने शाहीन अफरीदी को यह मशवरा दिया है कि वह अपनी चोट का जोखिम ना उठाएं और विश्वकप से बाहर रहे. आकिब जावेद का मानना है कि शाहीन अफरीदी जैसा खिलाड़ी क्रिकेट विश्व कप से कहीं ज्यादा मूल्यवान है.

    आकिब जावेद ने कहा,“ दो तरह की चोटें है एक थकान के कारण और दूसरा शाहीन घायल हो गए हैं क्योंकि उन्होंने फील्डिंग के दौरान गोता लगाया और फिर रेस्ट किया. ऐसे मामलों में आप पहले पूरी तरह दर्द से छुटकारा बनाते हैं और फिर रिहैब शुरू होता है मेडिकल टीम निश्चित तौर से उन्हें चयन के लिए फिट घोषित करने से पहले सब कुछ अच्छे से देखेगी. शाहीन अफरीदी जैसे तेज गेंदबाज रोज पैदा नही होते. मेरी तो सलाह यही है कि ये विश्व कप अगर नहीं भी खेले तो शाहीन की ज्यादा वैल्यू है वर्ल्ड कप से.”

    विश्वकप के लिए चयनित पाकिस्तानी टीम:-

    विश्वकप के लिए चयनित पाकिस्तानी टीम:- बाबर आज़म(कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हरीश राउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

    स्टैंडबाय खिलाड़ी:

    स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.

    [rule_21]