Category: pappu yadav

  • पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं के खिलाफ आग उगल रहें हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी की नीति से देश की जनता परेशान हो रही है. इसलिए उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की सराहना की है.

    नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत रूप से किसी तरह का आरोप नहीं है. इसलिए वे इस मुद्दे पर उनके साथ हैं. बिहार की धरती से राजेन्द्र प्रसाद, जगजीवन राम, कर्पूरी ठाकुर लालू यादव के बाद नीतीश कुमार बड़े नेता हैं. उनकी कांग्रेस और वामपंथी दलों को साथ लेकर विपक्षी एकता बनाए जाने की सोच एकदम सही है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के रूप में किसी बिहारी को देश की राजनीति में बड़ी भूमिका मिलती है तो ये बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी.

    पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर ट्वीट किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि देश पर ग्रहण भाजपा से मुक्ति की युक्ति बन रही है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दलों के सहयोग से 2024 में देश को कुशासन से अवश्य मुक्ति दिलाएगी. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी और दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई.

    पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश से विपक्षी पार्टी के नेताओं को येन-केन प्रकारेण खत्म करने की साजिश रचते रहते हैं. उसने आकाली दल, शिवसेना, नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी सहयोगी पार्टी को साथ रहकर खत्म करने की कोशिश की. जो बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार का आरोप विपक्षी नेताओं पर लगा रहें हैं. अगर बीजेपी के नेताओं की सही से जांच हो जाए तो उससे बड़ा भ्रष्टाचारी नेता और दल कोई नहीं मिलेगा. वहीं परिवारवाद के बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उसने कांग्रेस के सभी परिवारवाले नेताओं को अपनी पार्टी में बड़ी जगह दी है. मोदी सरकार में कई ऐसे मंत्री है जिनके परिवार के सदस्य बीजेपी या कांग्रेस में मंत्री या नेता रहें हैं.

    The post पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले appeared first on Live Cities.

  • बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आने वाले हैं. राजनीतिक गलियारों के जानकार इस दौरे को बिहार मिशन के रूप में देख रहे हैं. वहीं अमित शाह के दौरे से पहले ही बिहार में सियासी हलचल बढ़ गई है. इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने अमित शाह के दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अमित शाह का जादू बिहार में चलने वाला नहीं है. क्योंकि सीमांचल और कोसी में कंप्लीट रूप से ओबीसी दलित माइनॉरिटी कमजोर तबके ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है. जो उनकी आइडियोलॉजी की राजनीति से मेल नहीं खाता है.

    पप्पू यादव ने कहा कि जो अत्यंत पिछड़ा का वोट है, वह कंप्लीट आपके आइडियोलॉजी से मेल नहीं खाता है. जो माइनॉरिटी, दलित, यादव या अन्य लोग आपके विचारधारा से मेल नहीं खाता है. आप सीमांचल के दौरे पर वही अपनी पुरानी राग को अपनाएंगे. कहेंगे बांग्लादेशी, घुसपैठ व सीमांचल लगातार देश के लिए खतरा बनता जा रहा है. आप हमेशा मुद्दे से क्यों भटक जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि ये सीमांचल और बिहार में अमित शाह एक बात आपको बता दूं कि बिहार में ना तो कोई रिसोर्ट गया, ना किसी प्रकार का कोई अन्य खर्च हुआ. फिर भी बैठे-बैठे सरकार बदल गई.

    पप्पू यादव ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि देश के कई राज्य जैसे कर्नाटक, मध्यप्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र के विधायक व नेताओं को ले गए. अब झारखंड पर वार कर रहे हैं. इस तरह की राजनीति बिहार में नही चलने वाला है. बिहार का जीन हिंदू मुसलमान जाति से थोड़ा हटकर है. इसीलिए नीतीश कुमार बीजेपी के साथ रहकर भी सेकुलर वाला अपना इमेज बनाए रखा और उनके एजेंडे को कभी लागू नहीं होने दिया. वहीं उन्होंने कहा कि अमित शाह जी आप कितना भी चाह ले बिहार में आप जहर पैदा नहीं कर सकते हैं.

    The post बिहार में नहीं चलेगा अमित शाह का दांव, पप्पू यादव खुलकर बोले-यहां बैठे-बैठे सरकार बदल जाती है appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे, ताल ठोककर बोले पप्पू यादव-प्रधानमंत्री बनने के लिए बस करना होगा ये काम

    लाइव सिटीज पटना: बीजेपी को छोड़कर बिहार की तमाम पार्टियां चाहती हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनाकर लाल किले पर झंडा फहराए. इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और तेज प्रताप यादव के बाद सीएम नीतीश कुमार के पीएम बनने को लेकर जाप प्रमुख पप्पू यादव का बड़ा बयान सामने आया है. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सौभाग्यशाली होगा अगर कोई बिहार का नेता प्रधानमंत्री बने. बिहार शरीफ कोर्ट में पेशी के बाद जाप प्रमुख ने कहा कि बिहार एक नेता प्रधानमंत्री बनें इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि इसके लिए नीतीश कुमार को देश के हर विपक्ष के साथ गोलबंदी करनी होगी.

    बिहार शरीफ कोर्ट में पेशी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए जाप प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सौभाग्यशाली होगा अगर कोई बिहार का नेता प्रधानमंत्री बने. तेज प्रताप यादव और मंत्री श्रवण के कहा कि नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे. इस सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि भाग्यशाली होगा बिहार जब कोई नेता हमारा प्रधानमंत्री बने. बिहार गौरवान्वित होगा जब कोई बिहार का व्यक्ति राजेंद्र प्रसाद के बाद प्रधानमंत्री बने. मेरे लिए भाग्यशाली होगा. इसके लिए नीतीश कुमार को देश के हर विपक्ष के साथ गोलबंदी करनी होगी. कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ कंप्लीट एक होकर काम करना पड़ेगा.

    पप्पू यादव ने कहा कि मिशन सिर्फ 2024 बीजेपी के खिलाफ हो. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार पर्सनली ईमानदार आदमी हैं. वहीं पप्पू यादव ने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जबतक नीतीश कुमार एनडीए में थे तेजस्वी यादव के ऊपर सीबीआई का शिकंजा नहीं कसा लेकिन जैसे ही नीतीश के साथ गए सीबीआई की रेड पड़ गई. तेजस्वी यादव करप्ट हैं लेकिन पप्पू यादव कुछ नहीं कहेगा. 4 साल का समझौता था कि नीतीश कुमार के साथ नहीं जाना है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को दुनिया की सबसे करप्ट पार्टी करार दिया.

    इससे पहले मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. वहीं लालू यादव के बड़े बेटे व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं. भतीजा होने के कारण हमारा फर्ज बनता है कि उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाएं. देश की आन-बान-शान लाल किले पर नीतीश कुमार तिरंगा फहराएं इसके लिए जो जरूरत होगी वह करेंगे.

    बता दें कि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव नालंदा पहुंचे. जहां वे बिहार शरीफ व्यवहार न्यायालय में विधानसभा चुनाव 2015 के आचार संहिता उलंघन मामले में पेश हुए. इस मामले में CJM 1 कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया. कोर्ट परिसर पहुंचने के बाद हाथ जोड़कर प्रार्थना कर पप्पू यादव कोर्ट के अंदर गए. इस दौरान पप्पू यादव के समर्थक भी मौजूद थे. पप्पू यादव ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आम लोगों को कोर्ट और अस्पताल का चक्कर न काटना पड़े. इस दौरान उन्होंने मीडिया के कई सवालों का भी जवाब दिया.

    The post नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा फहराएंगे, ताल ठोककर बोले पप्पू यादव-प्रधानमंत्री बनने के लिए बस करना होगा ये काम appeared first on Live Cities.

  • पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अपराध एक चुनौती है, जिसे खत्म करने के लिए राज्य की नई सरकार को संकल्प लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित करने के लिए सरकार, अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने की दिशा में आगे बढ़े, तभी प्रदेश के आम लोग सुरक्षित महसूस करेंगे.

    पप्पू यादव ने मंगलवार को नालंदा के चण्डी थाना के अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार (पिता बालबृंद प्रसाद) के परिजनों से मुलाकात की. जिनकी हत्या अपराधियों ने बीते दिनों अगवा करने के बाद कर दी थी. जाप प्रमुख ने युवा अध्यक्ष राजू दानवीर के साथ मिलकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें न्याय का भरोसा देते हुए कहा कि अगर प्रशासन सिर्फ शराब, बालू, जमीन में उलझी रहेगी तो आम लोगों का क्या होगा?.

    पप्पू यादव ने इस मामले में डीएसपी से बात की और उनसे एसआईटी जांच के लिए आग्रह किया. पप्पू यादव ने कहा कि अवनीश के मामले का खुलासा एक सप्ताह में हो और अपराधियों को सजा स्पीडी ट्रायल से हो. इसके लिए हम मुख्यमंत्री जी को पत्र भी लिखेंगे. उन्होंने कहा कि यह घटना वीभत्स है.ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाना जरूरी है, ना कि राजनीति करना.

    इससे पहले पप्पू यादव बिहार शरीफ न्यायालय में आचार संहिता के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर हुए, जहां उन्हें बाइज्जत बरी किया गया. इसकी जानकारी युवा प्रदेश राजू दानवीर ने दी और कहा कि हम और हमारी पार्टी कोर्ट का सम्मान करते हैं. सच में देर हो सकती है, लेकिन सच पराजित नहीं होता है. यही वजह है कि आज माननीय न्यायालय ने जनता के सेवक आदरणीय पप्पू यादव को बरी कर दिया. इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करते हैं.

    राजू दानवीर ने कहा कि जाप सुप्रीमो दिल्ली से सीधे नालंदा की भूमि पर आए, जहां उन्हें अफ़ज़ल बिगहा गांव निवासी अवनीश कुमार की हत्या की जानकारी मिली, तो हम वहां गए और पीड़ित परिजनों को न्याय के लिए भरोसा दिलाया. मौके पर जन अधिकार पार्टी और युवा परिषद के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post पप्पू यादव ने साफ कह दिया-अपराध और अपराधियों का नामोनिशान मिटाने का संकल्प लें बिहार सरकार appeared first on Live Cities.

  • ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से संपत्ति बनायी है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है.

    राजू दानवीर हिलसा बाजार पहुंचे थे जहां उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना और कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं. और जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है.

    राजू दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ED और CBI से जांच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए. लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है. दानवीर ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी ने बार बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारीयों की सम्पत्ति की जांच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. इस मौके पर पार्टी के सकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बीजेपी लगातार हमलावर है. सत्ता पक्ष पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. वहीं राजद नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी के बाद सत्ता पक्ष भी एकजुट हो गया है और रेड को लेकर सीबीआई और केन्द्र सरकार पर हमला भी किया जा रहा है. इस बीच जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव भी महागठबंधन सरकार के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में ही बीजेपी को चुनौती मिलेगी. साथ ही जाप सुप्रीमो ने तो यहां तक कह दिया है कि नीतीश जी संत बनने से नहीं होगा, बीजेपी की उसी की भाषा में जवाब दीजिए.

    पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार कब तक संत बने रहेंगे. भाजपा को उसकी भाषा में जवाब देना होगा. उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह 2024 तक आपना काम करते रहे. विपक्ष की बातों पर ध्यान न दे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार की जनता को भाजपा के लोकतंत्र को खत्म करने की नीति के खिलाफ खड़ा होना होगा. बिहार ही वह राज्य है जहां भाजपा को चुनौती मिल सकती है. यहीं से भाजपा के इशारों पर नाचने वाली जांच एजेंसियों को जवाब मिलना चाहिए. वहीं पप्पू यादव ने भाजपा नेताओं की संपत्तियों की जांच की भी मांग की.

    बीते दिनों आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई रेड पर हमला करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा बिहार सरकार को काम नहीं करने दे रही है. पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) सुप्रीमो पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में सरकार को काम नहीं करने दे रही है. सीबीआई और ईडी के माध्यम से सरकार को परेशान किया जा रहा हैं. पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने वर्तमान सरकार से अपील की कि वह इस मामले को लेकर कोर्ट जाएं कि विपक्ष उसे कार्य नहीं करने देना चाहता है. पप्पू यादव ने सीबीआई, ईडी को तोता बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार इनका गलत इस्तेमाल कर रही है.

    The post तेजस्वी के साथ आए पप्पू यादव, कहा-‘नीतीश जी रार के साथ रार बनिए, संत बनने से काम नहीं चलेगा appeared first on Live Cities.

  • बिहार में कोई जंगल राज नहीं, आनंद मोहन की बात करते हैं,अटल-आडवाणी उनके घर जाते थे, पप्पू यादव के बेबाक बोल

    लाइव सिटीज पटना: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शुक्रवार को बीजेपी पर जमकर हमला बोला और एनडीए की सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि आनंद मोहन पेशी के लिए पटना आए थे. अगर अपने घर चले गए और सहरसा जेल लौटते समय खगड़िया सर्किट हाउस में रुके तो इसमें कौन सी बड़ी बात है?. इतना ही नहीं जाप सुप्रीमो ने 90 के दशक का जिक्र करते कहा कि अटल, आडवाणी आनंद मोहन के पास गए थे और उनकी पार्टी बिहार पीपुल्स पार्टी के साथ गठबंधन किया था. उस समय आनंद मोहन बीजेपी के लिए बुरे नहीं थे. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जब तक नीतीश और बीजेपी की सरकार थी तब तक अनंत सिंह, मुन्ना शुक्ला, सुनील पांडेय रात में जेल से घर आ जाते थे और जेल चले जाते थे. उस समय तो बीजेपी को कोई दिक्कत नहीं होती थी.

    नीतीश-तेजस्वी सरकार का बचाव करते हुए जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी है तो बीजेपी जानबूझकर महागठबंधन सरकार और उसके मंत्रियों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. पप्पू यादव ने कहा कि अमित शाह को कोर्ट ने तड़ीपार किया था. योगी आदित्यनाथ पर मुकदमा चल रहा. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर कई मामले हैं. आडवाणी पर बाबरी मस्जिद तुड़वाने का आरोप है. अटल जी ने मोदी को कहा था कि राजधर्म का पालन करिए. यह सब बीजेपी को नहीं दिख रहा है?

    बीजेपी के जंगल राज के आरोप पर पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पहले भी हत्या और अपहरण होता था, लेकिन अब बीजेपी जानबूझकर माहौल बना रही है कि बिहार में जंगलराज आ गया है. नीतीश से ईमानदार इस देश में कोई नहीं है. साथ ही उन्होंने सीएम से अपील करते हुए आग्रह किया कि दागी मंत्रियों को हटाएं. उन्होंने कहा कि बिहार के कानून मंत्री कार्तिक कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए. वो कानून मंत्री बनने के लायक नहीं हैं. तेजस्वी-तेज प्रताप पर उठ रहे सवाल पर पप्पू यादव ने कहा कि तेज प्रताप अपने जीजा शैलेश और तेजस्वी अपने सलाहकार संजय यादव को मंत्रालय की बैठक में ले जा रहे हैं, यह गलत है. लालू परिवार को इन सब से बचना चाहिए. यह लोग ऐसा कोई काम न करें जिससे आम लोग यादव समाज को गाली दे. यादव, भूमिहार समाज के कई अच्छे लोग महागठबंधन में हैं.

    महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर बीजेपी चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लग रही है. इस मामले में जाप सुप्रीमो ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चावल घोटाले में जब सुधाकर सिंह शामिल थे तब बिहार में बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी और सुशील मोदी सुधाकर सिंह से जेल में मिलने गए थे. सुशील मोदी बताएं कि क्यों मिलने गए थे? अब सुशील मोदी महागठबंधन पर हमला बोल रहे हैं. दरअसल सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव को लेकर भी उन्होंने सवाल उठाया है और नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

    The post बिहार में कोई जंगल राज नहीं, आनंद मोहन की बात करते हैं,अटल-आडवाणी उनके घर जाते थे, पप्पू यादव के बेबाक बोल appeared first on Live Cities.

  • पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

    लाइव सिटीज फुलवारी शरीफ: सिपारा में प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं बेउर थाना की पुलिस घटना के 3 दिन बाद भी छात्रा को गोली मारने वाले बदमाश युवक सुबोध को गिरफ्तार करने में विफल साबित रही है. इस बीच शुक्रवार को पटना के बेउर थाना अंतर्गत सिपारा पुल के पास प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा को देखने सिपारा के निजी हॉस्पिटल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे और परिवार वालों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹25000 की राशि प्रदान की.

    जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटना सिपारा निवासी एक छात्रा जब कोचिंग से घर लौट रही थी, तब एक मनचले ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उस बच्ची से आज हमने सत्तर फीट स्थित हिमालया हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की. उसका हाल जाना और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो. पप्पू यादव ने छात्रा के परिजनों से भी बात की और उन्हें तत्काल बच्ची के बेहतर इलाज के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की. जाप सुप्रीमो ने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो मदद जारी रहेगी. सबसे पहले बच्चे की जान बच जाए.

    इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटना के बाद युवक की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है. बेवर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल सुबोध नाम के लड़के की तलाश में कई इलाकों में दबिश बढ़ाई गई है और जल्द ही पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी. वहीं निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर रवि सिन्हा ने बताया कि गोली लगने के बाद काफी गंभीर स्थिति में छात्रा को हिमालया हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी है. फिलहाल छात्रा को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी हालत चिंताजनक है. बता दें कि कि 3 दिन पहले कोचिंग से घर लौटने के दौरान 9वीं क्लास की 15 साल की छात्रा से एकतरफा प्यार करने वाले उसके प्रेमी ने पीछा कर रास्ते में उसे गोली मारकर फरार हो गया था.

    The post पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की appeared first on Live Cities.

  • छपरा पहुंचे पप्पू यादव, लड़कियों की शादी के लिए मदद का किया ऐलान, कहा-MP-MLA को पता नहीं दारू कहां मिलता है

    लाइव सिटीज पटना: छपरा के मकेर में जहरीली शराब कांड में 11 लोगों की मौत से बिहार में हड़कंप मचा हुआ है. जहरीली शराब पीने से बड़ी संख्‍या में लोगों की मौत के बाद पूरा प्रशासनिक अमला सकते में है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. दोषियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं इस घटना पर राजनीति भी शुरु हो गई है. विपक्ष के द्वारा सरकार पर सवाल उठाया जा रहा है. वहीं सरकार की और से कार्रवाई की बात कही जा रही है. इस बीच जाप सुप्रीमो पप्पू यादव मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और घटना के बारे में जानकारी ली. साथ ही पप्पू यादव ने आर्थिक मदद का ऐलान भी किया.

    जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने छपरा जहरीली शराब कांड के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आर्थिक मदद का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अभी हमने यहां मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद की है, क्योंकि उनकी माली हालत ठीक नहीं है. वहीं और जो बच्ची है, उसकी शादी के लिए 25-25 हजार बच्ची को अलग से दिया जाएगा. इस मौके पर पप्पू यादव ने इस घटना के लिए नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. जाप सुप्रीमो ने कहा कि सरकार से मेरा सीधा सवाल यह है कि इसकी जिम्मेदारी किसकी है.

    पप्पू यादव ने कहा कि सात सालों में इतनी बड़ी बड़ी घटनाएं घटी. कोई थानेदार जेल क्यों नहीं गया, कोई नेता जेल क्यों नहीं गया. उन्होंने नेताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सांसद और विधायक को पता नहीं दारू कहां मिलता है. पप्पू यादव ने कहा कि गुजरात मॉडल हो या बिहार, हर जगह जहरीली शराब से लोगों का मरना सरकार के शराबबंदी पर गंभीर सवाल खड़ा करता है. छपरा में जहरीली शराब पीने से 11 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. आखिर कौन है इसका जिम्मेदार? सत्ता और विपक्ष दोनों से शराब माफिया को संरक्षण हासिल है. अधिकारी शराब बिकवा रहे हैं. तभी बिहार में शराब बंदी फेल हुई है.

    बता दें कि बिहार के छपरा के मकेर में हुई जहरीली शराब कांड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली व भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें नौ की मौत पीएमसीएच में जबकि एक की मौत छपरा से पटना ले जाने के दौरान हो गई. वहीं एक अन्‍य की मौत छपरा में ही हो गई. इस घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मचा है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. दोषियों की धर-पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. सारण के एसपी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अभी तक 100 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में ले चुकी है. गिरफ्तारी के साथ ही बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई है.

    The post छपरा पहुंचे पप्पू यादव, लड़कियों की शादी के लिए मदद का किया ऐलान, कहा-MP-MLA को पता नहीं दारू कहां मिलता है appeared first on Live Cities.