Category: patna

  • तेजस्वी यादव ने BJP को दे दी बड़ी चुनौती, कहा-2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे

    लाइव सिटीज, पटना: आरजेडी के दिवंगत नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पटना के रवींद्र भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर हम बिहार में अच्छे से काम करें तो केंद्र में BJP की सरकार अगले चुनाव में 272 सीट नहीं जीत पाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर बार बिहार में 40 में से 39 सीट जीत लें, ऐसा थोड़ी ना होगा उल्टा भी हो सकता है. राजस्थान जैसे स्थानों पर जहां विपक्ष जीरो था और पूरा सीट भाजपा को गया था. अब थोड़ी ना यह दोहराएगा.

    तेजस्वी ने यह भी कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बनी है. इससे देश के सभी विपक्षी दलों में एक बड़ा मैसेज गया है. विपक्ष में ठहराव आ गया था लेकिन नई सरकार के गठन से विपक्ष में नई ऊर्जा आई है. सबको अब यह लग रहा है कि 2024 में बदलाव हो जाएगा. बिहार में 40 में से 39 सीटें आएंगी, यह हर बार नहीं होगा.

    उन्होंने कहा कि उनको एक सीट के लिए तरसना पड़ेगा. अभी बीजेपी का 303 का आंकड़ा है. अगर हम लोग बेहतर तरीके से काम करते हैं तो 272 भी नहीं आएगा. विपक्ष में चाहे कोई भी इनके खिलाफ बोलता है उनके पीछे यह सीबीआई और ईडी लगा देते हैं. जिस दिन हमें बहुमत साबित करना था, हमारे यहां छापे पड़ रहे थे. लेकिन हमें अब इन सब की चिंता नहीं करनी है. हम सब एक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जुटे हुए हैं. जो छूट गए हैं उनको भी साथ लाएंगे. रघुवंश प्रसाद जी की जो ऊर्जा थी उससे सीख लेते हुए हम आगे बढ़ेंगे.

    The post तेजस्वी यादव ने BJP को दे दी बड़ी चुनौती, कहा-2024 में BJP को एक-एक सीट के लिए तरसा देंगे appeared first on Live Cities.

  • चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेर रहा है. एनडीए से अलग होने के बाद विभिन्न मुद्दों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान भी नीतीश पर जमकर सियासी हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए शराबबंदी को लेकर निशाना साधा है.

    जमुई के सांसद चिराग पासवान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमे एक व्यक्ति एक मोटर साइकिल पर बैनर लगाकर बलिया से दरौली तक खुलेआम, स्वतंत्र रूप से शराब बेचने का दावा कर रहा है. चिराग ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, माना की आपकी दृष्टि अभी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर ज्यादा है, लेकिन थोड़ा ध्यान इधर भी देते तो शायद बिहार में ये सब न हो रहा होता.

    चिराग पासवान यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि, ”देखिए, कैसे खुलेआम शराब सप्लाई की जा रही है और आपकी पुलिस मूकदर्शक बन देख रही है. उन्होंने आगे कहा, खैर वैसे तो आपने कह ही दिया है की पियेगा तो मरेगा ही न.

    The post चिराग पासवान ने शराबबंदी को लेकर उठाए सवाल, सीएम नीतीश पर कसा तंज appeared first on Live Cities.

  • बिहार में शुरू हुई नाम बदलने की सियासत, नरेंद्र मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग, जानें क्या

    लाइव सिटीज, पटना: देश में हाल के वर्षों में कई शहरों एवं सड़कों के नाम बदले गए हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही राज पथ का नाम बदल कर कर्तव्य पथ किया गया था. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे. राजपथ की भावना और संरचना गुलामी का प्रतीक थी. अब इसका आर्किटैक्चर और आत्मा बदली है. अब नाम बदलने की इस कड़ी में जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी से बड़ी मांग कर दी है.

    बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने मंगालवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश के संसद से जुड़ी एक बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने कहा की सेंट्रल विस्टा का नाम बदला जाना चाहिए क्योंकि यह गुलामी का प्रतीक लगता है.

    पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए लिखा है कि देश के वर्तमान हालात एवं जन भावना को देखते हुए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूं कि “सेंट्रल विस्टा” का नाम बदलकर “बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर परिसर” किया जाए. उन्होंने कहा की “सेंट्रल विस्टा” नाम गुलामी का प्रतीक लगता है जबकि “अंबेडकर” शब्द भारत के कण-कण में विराजमान है.

    जीतन राम मांझी द्वारा भीम राम अंबेडकर के नाम पर संसद भवन का नाम करने की मांग को लेकर हालांकि अभी तक किसी तरह की कहीं से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब यह देखना है कि भाजपा नेता या मंत्री कब तक इस मांग पर अपनी कोई प्रतिक्रिया देते हैं.

    The post बिहार में शुरू हुई नाम बदलने की सियासत, नरेंद्र मोदी से जीतन राम मांझी ने की बड़ी मांग, जानें क्या appeared first on Live Cities.

  • बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई थी. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट मीटिंग में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है.  बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश कुमार की सरकार ने जूनियर डॉक्टरों को इंटर्नशिप के दौरान मिलने वाले स्टाइपेंड में इजाफा करने का निर्णय लिया है.

    बता दें की इस निर्णय के बाद अब बिहार के जूनियर डॉक्टरों का स्टाइपेंड 15000 से बढ़ाकर 20 हजार रुपए प्रतिमाह कर दिया जाएगा. वहीं फिजियोथैरेपी करने वाले इंटर्नस का भी स्टाइपेंड 11 हजार से बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है.

    मंगलवार को पटना में नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस एजेंडे पर मुहर लगी है. नीतीश सरकार ने मंगलवार को बुलाई गई बैठक में कुल 19 एजेंडों पर अपनी मुहर लगाई. जिन अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया उनमें रेप-पास्को जैसे केस के लिए विशेष न्यायालय में अपर जिला और सत्र न्यायाधीश के 54 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. इसके अलावा बिहार में सूखे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए 60 करोड़ रूपये की निकासी पर मुहर लगाई गई है.

    The post बिहार के जूनियर डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर:  कैबिनेट मीटिंग में जूनियर डॉक्टरों के स्टाइपेंड को बढ़ाने का निर्णय appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. एफआईआर के अनुसार नकद 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र और मोबाइल की चोरी हुई है. नकद समेत ये सारे सामान विधायक अरुण कुमार सिन्हा के थे. घटना को बीते शनिवार को अंजाम दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब मामला सामने आया है. 

    चोरी की यह घटना सीवान की है. पटना कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा का पैतृक गांव सीवान जिले के श्रीनगर मोहल्ले में है. 10 सितंबर को विधायक के निर्माणाधीन मकान में रात के करीब दो बजे चोर घुसा और इस घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अरुण कुमार सिन्हा ने मुफस्सिल थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने इस घटना को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है.

    बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने थाने में दिए गए आवेदन में यह लिखा है कि वह अपने निर्माणाधीन मकान श्रीनगर स्थित राजशाही उत्सव हॉल में शनिवार की रात सोए थे. रात में 2 बजे के करीब चोर घुसा. जब उनके सहयोगी ने देखा तो उसने शोर मचाया और चोर भाग गया. चोर उनका पर्स लेकर चला गया जिसमें 7020 रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, परिचय पत्र सहित विधायक परिचय पत्र था. साथ में मोबाइल भी गायब था.

    The post बीजेपी विधायक अरुण कुमार सिन्हा के घर चोरी, नकद, आधार कार्ड, मोबाइल समेत कई सामान गायब appeared first on Live Cities.

  • आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना महावीर मंदिर न्यास समिति प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ गई है. किशोर कुणाल को पटना के कंकड़बाग स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है. इसके बारे में जैसे ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जानकारी मिली कि किशोर कुणाल की तबीयत ज्यादा बिगड़ी है तो वो सोमवार की शाम मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गए.

    नीतीश कुमार ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल जाना. खुद नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत भी मौजूद थे. जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी भी साथ गए थे. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा- “पटना स्थित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव श्री किशोर कुणाल जी का कुशलक्षेम पूछा. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

    किशोर कुणाल को हाई बीपी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसके बाद उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल किशोर कुणा के स्वास्थ्य में सुधार है लेकिन अभी अस्पताल में रहना होगा. बताया जा रहा है कि किशोर कुणाल को पहले पटना के महावीर वात्सल्य अस्पताल में रखा गया था. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

    The post आचार्य किशोर कुणाल की तबीयत बिगड़ी, मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार appeared first on Live Cities.

  • नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36 हजार कर्मियों का तबादला, सफाईकर्मी तक का वार्ड बदला

    लाइव सिटीज, पटना: नगर निकाय चुनाव की वजह से इस बार बिहार में तबादलों का एक नया रिकॉर्ड बन गया है. बिहार में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36000 कर्मियों का तबादला किया गया है. बिहार के अंदर पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा देखने को मिला है. 3 साल या उससे अधिक समय से एक ही वार्ड में जमे कर्मियों को वहां से हटा दिया गया है. बिहार में दो चरणों में निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 10 अक्टूबर को पहले चरण में और 20 अक्टूबर को दूसरे चरण में मतदान होगा.

    राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दौरान कभी भी सफाई कर्मियों और दैनिक के कर्मियों के तबादले नहीं किये गये थे. साल 1952 से लेकर अब तक तकरीबन 70 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सफाई कर्मियों को भी चुनाव के दौरान दूसरी जगह पर ट्रांसफर कर दिया गया है.

    नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार के इस बड़े फैसले से हड़कंप की स्थिति है. तबादले का आदेश जारी होने के बाद एक बार फिर से सफाई कर्मी हड़ताल की रणनीति पर विचार कर रहे हैं. बिहार स्थानीय निकाय कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा और बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने संयुक्त बैठक करते हुए तबादले के आदेश का विरोध किया है.

    The post नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान से पूर्व एक साथ 36 हजार कर्मियों का तबादला, सफाईकर्मी तक का वार्ड बदला appeared first on Live Cities.

  • जगदानंद सिंह खुलकर बोले- लालू यादव ने मान लिया है नीतीश कुमार को PM उम्मीदवार, महागठबंधन में नहीं है कोई दूसरा चेहरा

    लाइव सिटीज, पटना: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का कहना है कि लालू प्रसाद यादव ने जिसे भी पीएम पद के लिए उम्मीदवार माना है, वह पीएम बन गया है. ऐसा एक नहीं बल्कि दो-दो बार हो चुका है. उन्होंने अब नीतीश कुमार को पीएम माना है नीतीश भी पीएम बनेंगे. उन्होंने यह बातें पार्टी के राज्य कार्यालय में सोमवार को पत्रकारों से रूबरू होते हुए कही हैं.

    जगदानंद सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ने जिनको प्रधानमंत्री माना वो दो-दो बार बना. एक छोटे से हिस्से के दल के नीतीश जी हों या बड़े दल के तेजस्वी यादव. बिहार की जनता ने मान लिया है कि हम लोगों की तरफ से नीतीश जी उम्मीदवार हैं. इसपर अपने राज्य में कोई तरह की बहस नहीं है. जो समाजवादी आंदोलन में सक्रिय नेता हैं उनमें नीतीश वरिष्ठतम हैं. शरद जी उम्र को पार कर चुके हैं. लालू प्रसाद जी वरिष्ठतम होते हुए भी उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है. जो गांधी और लोहिया को मानते हैं उस जमात में नीतीश जी सबसे वरिष्ठतम हैं

    जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार का चाहे वह कोई भी दल हो उसने यह मान लिया है कि, हमारी तरफ से नीतीश कुमार पीएम पद के उम्मीदवार हैं. समाजवादी आंदोलन में सक्रिय लोगों में जो एक्टिव हैं उनमें नीतीश कुमार वरिष्ठ हैं. शरद यादव उम्र को पार कर चुके हैं. वहीं लालू प्रसाद वरिष्ठतम हैं, लेकिन उनको समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रही है.

    The post जगदानंद सिंह खुलकर बोले- लालू यादव ने मान लिया है नीतीश कुमार को PM उम्मीदवार, महागठबंधन में नहीं है कोई दूसरा चेहरा appeared first on Live Cities.

  • जनता दरबार में शिकायत सुन भड़के नीतीश कुमार, DGP की लगा दी क्लास, बोले- तुरंत करें कार्रवाई

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सोमवार को जनता दरबार में एक फरियादी की शिकायत सुन पुलिस पर भड़क गये. उन्होंने तुरंत फोन लगा कर डीजीपी की क्लास लगा दी. उन्होंने डीजीपी से कहा कि इस मामले में तुरंत एक्शन लिया जाये.

    माह के दूसरे सोमवार को शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई विभागों से जुड़े फरियादी जनता दरबार में सीएम के पास पहुंच रहे हैं. इसी दौरान सुपौल जिले से एक युवक अपनी शिकायत लेकर पहुंचा, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भी चौंक गये. उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया. फरियादी ने बताया कि मेरे पिता एक शिक्षक थे और वे 14 साल से लापता हैं.

    सुपौल जिले से जनता दरबार में पहुंचे फरियादी का कहना था कि उसके पिता का 14 साल से अता-पता नहीं है. उसने थाने में मदद की गुहार भी लगाईं थी, लेकिन उसे कहीं से कोई सहायता नहीं मिल पायी. न उसके पिता को ढूंढने की कोशिश की गयी और न ही कोई सरकारी लाभ मिल पाया. इतना सुनते ही सीएम नीतीश चौंक गये. उन्होंने तुरंत DGP को फोन लगा दिया और जल्द से जल्द एक्शन लेने की बात कही.

    The post जनता दरबार में शिकायत सुन भड़के नीतीश कुमार, DGP की लगा दी क्लास, बोले- तुरंत करें कार्रवाई appeared first on Live Cities.

  • मानहानी की नोटिस पर बैकफूट पर मंत्री लेसी सिंह, पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने पार्टी विधायक बीमा भारती को 5 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. लेकिन 24 घंटे के अंदर ही मंत्री लेसी सिंह बैकफूट पर आ गयी है. पार्टी के नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा की.

    जानकारी के अनुसार जदयू प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी और लेशी की बैठक हुई. इसके बाद मंत्री लेशी सिंह ने अपना बयान दिया है. लेशी सिंह ने कहा कि बीमा भारती से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है. उनका क्षेत्र अलग है, हमारा अलग क्षेत्र है. जहां तक मेरे ऊपर आरोप लगाने की बात थी तो इस संबंध में हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह स्पष्ट कर चुके हैं. ऐसे में उन आरोपों पर हमें कुछ नहीं कहना है. उन्होंने 5 करोड़ की मानहानि का नोटिस वापस लेने के संकेत दिए.

    गौरतलब है कि महागठबंधन की सरकार बनने के साथ ही बीमा भारती ने मंत्री लेशी सिंह पर हत्या के मामले में आरोपी होने की बात कहते हुए नीतीश कुमार से यह मांग की थी कि वह लेशी सिंह का इस्तीफा लें, लेकिन नीतीश कुमार ने इसके विपरीत बीमा भारती को ही चेतावनी दे दी थी. इस घटना के एक माह बाद कल लेशी सिंह ने खुद पर लगे आरोपों के बाद जदयू की विधायक बीमा भारती के खिलाफ पांच करोड़ की मानहानि का नोटिश भेज दिया था.

    बता दें कि नीतीश कुमार ने 9 अगस्त को एक और यू-टर्न लिया और एक बार फिर राजद, कांग्रेस और वाम दलों के साथ हाथ मिला लिया. उन्होंने बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंपा और 164 विधायकों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. जिसके बाद अब सिर्फ बीजेपी ही बिहार में विपक्ष के तौर पर है. नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 अगस्त को राजभवन में सीएम और डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली थी। मुख्यमंत्री के रूप में यह नीतीश कुमार का 8वां कार्यकाल होगा.

    The post मानहानी की नोटिस पर बैकफूट पर मंत्री लेसी सिंह, पार्टी नेताओं से बातचीत के बाद नोटिस वापस लेने की घोषणा appeared first on Live Cities.