Category: patna news

  • बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी को बिहार में सरकार से बाहर निकले कई दिन बीत गये हैं. राज्य में विपक्षी दल बीजेपी को विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलने वाली है. इसी बीच बीजेपी में दोनों सीटों पर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है. मंगलवार को होने वाले बैठक में इन नामों में से किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी. कयास यह लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी इन दोनों पदों को अपने पुराने और वरिष्ठ नेता को दायित्व देने पर विचार कर रही है.

    जानकारी के मुताबिक 23 अगस्त को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सारे विधायकों, विधान पार्षदों को शामिल होना है. इस बैठक में बीजेपी पार्टी की ओर से विधानसभा में नेता विपक्ष और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाम को चुनकर उनके नाम पर मुहर लगाई जाएगी.

    बीजेपी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विपक्ष के नेता के जरिए सामाजिक समीकरण दुरुस्त करने का भी मन बनाए हुए हैं. बीजेपी को नजदीक से जानने वाले मानते हैं कि बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इस पद पर बैठा सकती है. वैसे, सिन्हा ने अभी तक विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा नहीं दिया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उनका हटना तय है.

    The post बिहार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक 23 अगस्त को होगी, चुना जाएगा नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है

    लाइव सिटीज पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने रविवार को बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है. वहीं मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है. पटना में वीआईपी पार्टी के कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बक्सर एवं भोजपुर के जिला कमिटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी तथा संगठन विस्तार के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई.

    मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी एक ऐसी पार्टी है जो 33 प्रतिशत सीटों पर अतिपिछड़े समाज के लोगों को टिकट देती है. उन्होंने कहा कि अपने मंत्री काल में निषादों के कल्याण के लिए कई योजनाएं बनाई थी और वीआईपी की प्राथमिकता ही निषादों और अति पिछड़ों का कल्याण है. VIP सुप्रीमो ने निषादों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि हमे अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है. साथ ही मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आज हमारी पार्टी भले ही सरकार में नहीं हो, लेकिन आने वाला समय हमारा है, हमे यह नहीं भूलना है.

    मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जदयू के अलग होने के बाद भाजपा इसे जनादेश का अपमान कह रही है, लेकिन भाजपा ने भी 2017 में यही किया था जो आज राजद ने किया है. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि क्या उस समय जनादेश का अपमान नहीं था. सहनी ने कहा कि आज भाजपा प्रदेश स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक धरना दे रही है लेकिन जब हमारे विधायकों को तोड़ कर अपने पाला में कर लिया था तब तो हमारी पार्टी ने कुछ नहीं कहा. मुकेश सहनी ने कहा कि देश में ऐसा कोई राज्य नहीं जहां विपक्षी सरकार को भाजपा द्वारा परेशान नहीं किया जा रहा है.

    बैठक को संबोधित करते हुए मुकेश सहनी ने अपने मंत्री काल की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे मौका मिला तो मछुआरों के लिए केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण कराया जा रहा था. नब्बे प्रतिशत अनुदान पर मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए किट देने की योजना बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि निजी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाई गई थी. वहीं मुकेश सहनी ने बैठक में जिला के पदाधिकारियों को घर-घर तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का निर्देश भी दिया.

    The post विपक्ष को भाजपा कर रही परेशान, मुकेश सहनी बोले-आने वाला समय हमारा है, हमें यह नहीं भूलना है appeared first on Live Cities.

  • पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के दानापुर में नाव हादसा हुआ है. मनेर संगम के पास एक नाव डूब गई है. तेज हवा के कारण बालू लदी नाव नदी में डूबी है. इस घटना के बाद कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है.

    बताया जा रहा है कि नाव पर 15 लोग सवार थे. इस दौरान सभी लोग गंगा नदी में डूब कर लापता हो गए हैं. किसी भी नाविक कब तक अता पता नहीं चल सका है. जानकारी के मुताबिक मनेर के सुअर मरवा दियारा पर अवैध बालू खनन करने के बाद नाव बालू बिक्री के लिए पहलेजा जा रही थी. इसी भी तेज हवा होने के कारण गंगा नदी में बालू लदी नाव नाविकों के साथ पलट कर डूब गई.

    बताया जा रहा है कि दोनों नावों पर करीब दो दर्जन मजदूर एवं नाविक सवार थे. इनमें से लगभग 15 लोगों के निकलने की बात बताई जा रही है. एक नाव लालगंज के खंदा चक की बताई जा रही है, जबकि दूसरी नाव के बारे में पता नहीं चल रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि नदी में डूब रही नाव पर सवार लोगों को तैर कर दूसरी नाव के सहारे निकलते भी देखा गया है. मनेर थाना अध्यक्ष राजीव रंजन का कहना है कि संगम के समीप एक नाव डूबी है जो कि हमारे क्षेत्र में नहीं आता है. उन्‍होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है.

    The post पटना में बड़ा हादसा, नदी में डूबी बालू लदी नाव, कई लोग लापता appeared first on Live Cities.

  • पटना में हॉरर किलिंग, प्रेम प्रसंग में पिता ने बेटी को मारी 5 गोली

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. पुलिस की आंख खुली की खुली रह जाती है. आज शनिवार को बिहार के बेतिया, मोतिहारी. पटना, और पटना से सटे बाढ़ में गोलीबारी की घटना सामने आई है. वहीं, बिहार की राजधानी पटना में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. जिले के नौबतपुर में एक शख्स ने अपनी बेटी को गोली मार दी.

    मिली जानकारी के अनुसार, प्रेम प्रसंग के शक के में सनकी बाप ने बेटी को 5 गोली मारी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घायल अवस्था में लड़की को बिहटा के एक निजी अस्पताल में बेटी भर्ती कराया गया है. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस कुछ बोलने से इनकार कर रही है.

    The post पटना में हॉरर किलिंग, प्रेम प्रसंग में पिता ने बेटी को मारी 5 गोली appeared first on Live Cities.

  • आरक्षण की पुरानी व्यवस्था पर ही होंगे नगर निकाय चुनाव, जानें अपडेट

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में होने वाले नगर निकाय चुनावों को लेकर बड़ी खबर है. राज्य के 248 नगर निकायों में आरक्षण की पुरानी व्यवस्था के तहत ही चुनाव सम्पन्न होगा. सरकार ने ऐसा फैसला कर लिया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त और सभी जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी (नगरपालिका) को इस संबंध में शुक्रवार को पत्र जारी कर दिया है.

    जानकारी के मुताबिक नगर निकायों में कुल 62 पार्षदों के आरक्षण में बिहार नगरपालिका अधिनियम-12 (2) के अनुसार कोई बदलाव नहीं किया गया है. आयोग ने आयुक्तों के साथ ही डीएम को पत्र लिखकर बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित कर राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग को यह निर्णय उपलब्ध कराया है. इसके आलोक में विभिन्न कोटि के लिए आरक्षण का निर्धारण बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 और बिहार नगरपालिका निर्वाचन नियमावली 2007 के साथ संशोधित करना है.

    राज्य निर्वाचन आयोग ने पत्र में इस बात की जानकारी दी है कि नगरपालिका अधिनियम की धारा 12(2) के अनुसार हर नगरपालिका में सदस्यों के कुल स्थानों का 50 प्रतिशत के आसपास आरक्षण देना है. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का मापदंड तय किया गया है. सभी तरह के आरक्षण का प्रावधान 50 प्रतिशत के अंदर ही होगा. अगर किसी कोटि में मात्र एक ही पद उपलब्ध है, तो वह महिला के लिए आरक्षित नहीं किया जायेगा.

    The post आरक्षण की पुरानी व्यवस्था पर ही होंगे नगर निकाय चुनाव, जानें अपडेट appeared first on Live Cities.

  • 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं, पार्टी ने जारी किया बयान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: 29 अगस्त को जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं है. पार्टी ने इसको लेकर बयान जारी किया गया है और ऐसी खबरों को खारिज कर दिया है. दरअसल, इससे पहले ऐसी जानकारी सामने आई थी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी और इसमें मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी. लेकिन अब पार्टी से स्थिति साफ कर दी है.

    गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के साथ मिलकर सरकार बना ली. बिहार में हुई इस राजनीति बदलवा की देशभर में चर्चा है. नीतीश कुमार ने अपने सियासी विरोधी आरजेडी के साथ हाथ मिला लिया. नीतीश कुमार के इस फैसले पर अगल-अलग प्रतिक्रिया आई. कांग्रेस, एनसीपी और दूसरे दलों ने नीतीश कुमार के इस फैसला का स्वागत किया. वहीं, बीजेपी पूरी तरह से हमलावर है.

    नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद से सियासी गलियारे में ये भी चर्चा होने लगी कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में वो विपक्ष की तरफ से पीएम पद के चेहरे हो सकते हैं. हालांकि, विपक्षी दलों के बीच इसको लेकर कोई आधिकारिक फैसला या कोई ठोस चर्चा अभी तक देखने को नहीं मिली है. खुद नीतीश कुमार भी इन सवालों का जवाब दे चुके हैं.

    The post 29 अगस्त को JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक नहीं, पार्टी ने जारी किया बयान appeared first on Live Cities.

  • कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

    लाइव सिटीज कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे): जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा ओवरब्रिज के पास से पुलिस की एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स ने पिकअप से 84 पेटी शराब को जब्त किया. इस दौरान टीम ने शराब के दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार धंधेबाजों में झारखंड के लिलौड़ी गांव निवासी धनंजय कुमार राय और भागलपुर के नथा गांव का रहनेवाला दिलखुश कुमार शामिल है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा वाहन की जांच की जा रही थी. तभी यूपी की ओर से आ रहे उक्त पिकअप को रोकवा कर जब तलाशी ली गयी, तो पाया गया कि पिकअप पर 84 पेटी शराब लदा है. इसके बाद टीम ने शराब लदे पिकअप को जब्त करते हुए गिरफ्तार धंधेबाजों को मोहनिया थाने को सौंप दिया. जिसके बाद मोहनिया पुलिस मामले के आगे की कार्रवाई में जुट गयी.

    45 बोतल शराब व बाइक के साथ दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा

    गुरुवार की रात कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 45 पीस शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया. एक धंधेबाज के पास से पुलिस ने 20 बोतल शराब जब्त करते हुए बाइक को बरामद किया. पकड़ाया शराब धंधेबाज रामगढ़ के इसरी गांव का अशोक शर्मा है. इसके अलावे रामगढ़ पुलिस ने रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ देवहलिया रोड पर डहरक पुलिस के पास से 25 पीस शराब के साथ रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि शराब के खिलाफ रामगढ़ पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है.

    हर दिन शराब धंधेबाजों समेत शराबियों को पकड़ने के लिए थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अभियान चला रही है. पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में शराब धंधेबाज से लेकर नशेड़ी भी पकड़े जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की रात रामगढ़ पुलिस ने एक तरफ जहां अशोक शर्मा को 20 पीस शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने रामगढ़ दलित बस्ती के रहनेवाले अवधेश मुसहर को 25 बोतल शराब के साथ पकड़ लिया. पकड़े गये दोनों लोगों को पुलिस ने मेडिकल जांच करा आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

    The post कैमूर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पिकअप से 84 पेटी शराब जब्त, बाइक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार appeared first on Live Cities.

  • पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की

    लाइव सिटीज फुलवारी शरीफ: सिपारा में प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा की स्थिति में सुधार हुआ है. हालांकि उसकी हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं बेउर थाना की पुलिस घटना के 3 दिन बाद भी छात्रा को गोली मारने वाले बदमाश युवक सुबोध को गिरफ्तार करने में विफल साबित रही है. इस बीच शुक्रवार को पटना के बेउर थाना अंतर्गत सिपारा पुल के पास प्रेमी की गोली से जख्मी छात्रा को देखने सिपारा के निजी हॉस्पिटल में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पहुंचे और परिवार वालों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹25000 की राशि प्रदान की.

    जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पटना सिपारा निवासी एक छात्रा जब कोचिंग से घर लौट रही थी, तब एक मनचले ने उसे गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. उस बच्ची से आज हमने सत्तर फीट स्थित हिमालया हॉस्पिटल में जाकर मुलाकात की. उसका हाल जाना और उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. पप्पू यादव ने कहा कि यह घटना बेहद गंभीर है. इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई हो. पप्पू यादव ने छात्रा के परिजनों से भी बात की और उन्हें तत्काल बच्ची के बेहतर इलाज के लिए 25 हजार रुपए की आर्थिक मदद की. जाप सुप्रीमो ने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो मदद जारी रहेगी. सबसे पहले बच्चे की जान बच जाए.

    इस मामले में पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की घटना के बाद युवक की तलाश में कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है लेकिन वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया है. बेवर थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि वारदात में शामिल सुबोध नाम के लड़के की तलाश में कई इलाकों में दबिश बढ़ाई गई है और जल्द ही पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने में सफल हो जाएगी. वहीं निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर रवि सिन्हा ने बताया कि गोली लगने के बाद काफी गंभीर स्थिति में छात्रा को हिमालया हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी है. फिलहाल छात्रा को वेंटिलेटर से हटा दिया गया है और उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन अभी भी हालत चिंताजनक है. बता दें कि कि 3 दिन पहले कोचिंग से घर लौटने के दौरान 9वीं क्लास की 15 साल की छात्रा से एकतरफा प्यार करने वाले उसके प्रेमी ने पीछा कर रास्ते में उसे गोली मारकर फरार हो गया था.

    The post पटना: गोली लगने से जख्मी छात्रा को देखने पहुंचे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, आर्थिक मदद के साथ ही दोषी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की appeared first on Live Cities.

  • सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं?

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार पर बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सदस्य सुशील कुमार मोदी लगातार हमलावर हैं. नई सरकार में दागी मंत्रियों का नाम गिनाने के बाद अब उन्होंने लालू प्रसाद यादव के दामाद के सरकारी बैठक में हिस्सा लेने को लेकर मुद्दा उठाया है. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल भी पूछे हैं. गुरुवार को पर्यावरण वन एवं जयवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप के साथ विभागीय बैठक में उनके जीजा शैलेश कुमार शामिल हुए थे. जिसके बाद बिहार के सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद सुशील मोदी ने बयान जारी कर कहा कि सरकार में लालू का हस्तक्षेप होने से ऐसी घटनाएं आगे भी देखने को मिलेंगी. मोदी ने पूछा कि क्या सरकारी बैठकों में बहनोई के शामिल होने और संचालन करने की अनुमति बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दे दी है? 

    सुशील मोदी ने कहा कि तेजप्रताप पिछले तीन साल से सुर्खियों में रहे हैं. रही सही कसर उन्होंने मंत्री बनने के बाद पूरी कर दी.मंत्री के नाते पहली बैठक बुलाई तो उसके संचालन का जिम्मा बहनोई शैलेश कुमार को दे दिया. सुशील मोदी ने सवाल पूछा कि आखिर तेजप्रताप के बहनोई इस बैठक में पहुंचे कैसे? अधिकारियों ने बैठक में आने की अनुमति कैसे दी? बैठक में उन्होंने प्रश्न कैसे पूछे? उन्होंने कहा कि लालू अब सरकार की हर गतिविधियों में हस्तक्षेप करेंगे. ऐसी घटनाएं

    The post सुशील कुमार मोदी ने नीतीश से पूछा सवाल, सरकारी बैठकों का संचालन बहनोई कर सकते हैं? appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल

    लाइव सिटीज, पटना: लालू प्रसाद यादव के हस्तक्षेप के बाद ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका का स्टॉल वापस मिल गया.लेकिन उन्हें उस स्थान पर स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं दी गयी है. कल गुरूवार को पटना नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रियंका का चाय स्टॉल बोरिंग रोड से हटा दिया था. इस दौरान प्रियंका फूट-फूट कर रोई थी और फिर वह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंची थी. प्रियंका ने लालू प्रसाद से मुलाकात कर सहायता की गुहार लगायी थी.

    प्रियंका ने बताया कि पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में उसका स्टॉल जब्त कर लिया था. लालू यादव ने प्रियंका को ये आश्वासन दिया था कि अर्जी दे दो हम सीएम के सामने बात को रखेंगे. उन्होंने प्रियंका की शिकायत को तुरंत संज्ञान में लिया और उसे न सिर्फ इंसाफ दिलाया बल्कि उसकी टी स्टॉल भी वापस दिलाई.

    चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

    The post लालू यादव से गुहार के बाद ग्रेजुएट चायवाली को मिली राहत, पटना नगर निगम ने लौटाया जब्त टी स्टॉल appeared first on Live Cities.