Category: patna news

  • बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सुरक्षा में साहस का प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को स्वतंत्रता दिवस पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. इस बार बिहार के कुल 26 पुलिसकर्मी समेत अधिकारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में सम्मानित होंगे. केंद्र सरकार की ओर से सराहनीय सेवा के लिए बिहार के 26 पुलिसकर्मियों का चयन किया गया है. स्वतंत्रता दिवस पर सात पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. वहीं बिहार के दो पुलिसकर्मियों को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल मिलेगा. जबकि 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले बिहार के 26 पुलिसकर्मियों की सूची गृह मंत्रालय ने रविवार को जारी कर दिया है.

    प्रेसिडेंट पुलिस मेडल के लिए EOU के ADJ नैय्यर हसनैन खान और Inspector of Police सुदेश यादव को चुना गया है. वहीं पटना एसटीएफ में पदस्थापित सात पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया जाएगा. इन सात एसटीएफ पुलिस जवानों में वैधनाथ कुमार, संतोष कुमार सिंह, विकास कुमार, कमांडो राजेश कुमार, इंद्रदेव कुमार, रंजन कुमार एवं विमलेश कुमार शामिल हैं. इसके अलावे बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल दिया जाएगा.

    इनको मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड
    1- विकास कुमार- SI

    2- बैजनाथ कुमार- SI

    3- संतोश कुमार सिंह- SI

    4- अंजान कुमार- जूनियर कमांडो

    5- बीमलेश कुमार -जूनियर कमांडो

    6- राजेश कुमार – जूनियर कमांडो

    7- इन्द्रदेव कुमार -जूनियर कमांडो

    इनको मिलेगा प्रेसिडेंट पुलिस मेडल
    नैय्यर हसनैन खान ADG, EOU पटना बिहार
    सुदेश यादव, Inspector of Police

    17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा पुलिस मेडल

    1- मो. शुजाउद्दीन, पुलिस इंस्पेक्टर मुजफ्फरपुर बिहार

    2- सुदर्शन राय, एएसआई स्पेशल विजिलेंस यूनिट बिहार

    3- आदित्या कुमार अवस्थी , AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    4- राम दयाल प्रसाद विद्यार्थी, AS हुमन रिसोर्स डेवलेपमेंट एंड ट्रेनिंग डिवीजन PHQ बिहार

    5- काशीनाथ महतो, हवलदार BSAP 14 बिहार

    6- दिलीप कुमार, एएसआई CID पटना बिहार

    7- मधुसुदन पासवान, एएसआई टेक्निकल सेल मुजफ्फरपुर बिहार

    8- घनश्याम सिंह, एएसआई ATS पटना बिहार

    9- रोशन लाल महतो हवलदार ATS पटना बिहार

    10- मीथिलेश कुमार सिंह कांस्टेबल SCRB पटना बिहार

    11- उदय कुमार झा, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    12- जगदीश प्रसाद, ड्राइवर हवलदार PHQ बिहार

    13- विजय प्रसाद गुप्ता, ड्राइवर हवलदार ATS पटना बिहार

    14- दीपक पोद्दार, कांस्टेबल पुलिस लाइन बिहार

    15- ब्यास प्रसाद, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    16- बसंत कुमार, कांस्टेबल रोहतास जिला पुलिस बिहार

    17- भृगुनाथ सिंह, कांस्टेबल DIG ऑफिस बेतिया बिहार

    बता दें कि अपनी बहदुरी और दृढ़ निश्चय के भरोसे देश और समाज की रक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. स्वतंत्रता दिवस से पहले 1082 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. वीरता के लिए 347 पुलिस पदक प्रदान किए गए हैं. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक 87 प्रदान किए गए हैं. सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक 648 प्रदान किए गए हैं.

    The post बिहार के 26 पुलिसकर्मी होंगे स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित,दो को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, 7 को मिलेगा पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवॉर्ड appeared first on Live Cities.

  • अच्छी खबर: 12वीं हैं पास, तो बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल ने प्रोहिबिशन कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानि 13 अगस्त से शुरू हो गई है.

    इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.csbc.bih.nic.in/Default.htm पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक Bihar Police Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 76 पदों को भरा जाएगा

    उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है. सामान्य/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 675 रुपये है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपये है.

    The post अच्छी खबर: 12वीं हैं पास, तो बिहार पुलिस में इन पदों पर मिलेगी नौकरी, आज से आवेदन शुरू appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर

    लाइव सिटीज, पटना: मौसम लोगों के लिए सुखद बना हुआ है. उमस भरी गर्मी से फिलहाल राहत मिली हुई है. राजधानी पटना समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद समेत अन्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    वहीं प्रदेश के किशनगंज, कैमूर व राेहतास जिले के एक या दो स्थानों पर वज्रपात के साथ भारी वर्षा की चेतावनी है. इन मौसमी प्रभाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है.

    शुक्रवार को रोहतास के चेनारी में 15.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई. राजधानी का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि 37.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी प्रदेश का गर्म शहर दर्ज किया गया. मौसम विज्ञानी की मानें तो प्रदेश में पूर्वी व दक्षिण पूर्वी हवा का प्रवाह बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ पूर्वोत्तर अरब सागर से होेते हुए अहमदाबाद, रायसेन, रांची, पुरुलिया, दीघा होते हुए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इन सभी मौसमी प्रभाव के कारण प्रदेश में वज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post पटना समेत 12 जिलों में होगी हल्‍की वर्षा, इन दो जिलों के लोग रहें संभलकर appeared first on Live Cities.

  • पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत

    लाइव सिटीज पटना: ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में आज अनुकूलन-सह-अधिष्ठापन कार्यक्रम ‘आगाज़–2022’ का आयोजन किया गया, जिसमें प्रबंधन एवं कंप्यूटर के विभिन्न पाठ्यक्रमों जैसे एमबीए, एमबीए-आईबी, एमबीए-एचआरडी, एमसीए, बीसीए एवं बीबीए में नामांकित छात्र छात्राओं का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गयी तथा मुख्य कार्यक्रम का आरंभ संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.), कुलसचिव श्री उपेंद्र कुमार, (बि०प्र.से.) एवं संस्थान के अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

    संस्थान के कुलसचिव उपेंद्र कुमार (बि०प्र०से.) ने स्वागत भाषण देते हुए वर्तमान समय में प्रबंधन एवं कंप्यूटर शिक्षा की महत्ता पर बल दिया. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ एस. सिद्धार्थ (भा० प्र० से.) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्रों के अकादमिक कैरियर एवं जीवन में सफलता के लिए शुभकामना व्यक्त करते हुए अनुशासन के साथ संस्थान में अपने समय का रचनात्मक सदुपयोग करने की सलाह दी.

    संस्थान के वरिष्ठ छात्रों ने गणेश-वंदना एवं ‘आजा़दी के अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाया. इस अवसर पर सहायक प्राध्यापिका डॉ प्रीति सिंह ने संस्थान से संबंधित एक विस्तृत पावर पॉइंट एवं वृत्तचित्र की प्रस्तुति की. संस्थान के वरिष्ठ प्राध्यापक व डीन(प्रबंधन) डॉ शिवदेव सिंह ने छात्रों को वर्ग प्रबंधन की जानकारी दी एवं अपने अनुभवों को साझा किया. कार्यक्रम में अनूप कुमार, निदेशक KPMG (बिहार व झारखण्ड) ने अपने प्रेरणात्मक अभिभाषण से छात्रों को प्रेरित करते हुए आज के प्रतियोगी कॉर्पोरेट संसार में सफल होने का गुरुमंत्र दिया। कार्यक्रम में सीनियर छात्रों को भी स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

    धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका डॉ जेबा रूशी द्वारा किया गया. इस अवसर पर डॉ आर एन झा, डॉ पी. के. यादव, डॉ देवेंद्र कुमार, डॉ रितू नारायण,डॉ अशोक कुमार, डॉ संतोष कुमार झा, डॉ पीके तिवारी, सहित अन्य सभी अतिथि प्राध्यापक मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीत, अपर्णा, विश्वजीत,क्षितिज रोमी इत्यादि छात्रों ने अपनी महतवपूर्ण भूमिका निभाई.

    The post पटना: ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘आगाज़–2022’ का हुआ आयोजन, नए बैच के छात्रों का किया गया स्वागत appeared first on Live Cities.

  • पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका

    लाइव सिटीज पटना: बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों के कई मेधावी छात्र जो दूर-दराज गांवों में अपने प्रतिभा को खुद में समेटे किसी अवसर की तलाश में रहते हैं, उनके लिए आशा की किरण के रूप में आती है ‘गोल प्रतिभा खोज परीक्षा’. छठी, सातवीं, आठवीं, नवमी, दशमी, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रें के लिए स्वर्णिम भविष्य का अवसर प्रदान कर रहे गोल टैलेंट सर्च एग्जाम द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को निखार कर सफलता की बुलंदियों को छू सकते हैं. विगत 11 वर्षों से बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, वेस्ट बंगाल एवं छत्तीसगढ़ में आयोजित कि जाने वाली इस प्रतियोगिता परीक्षा के द्वारा अब तक सैंकड़ों छात्रों ने मेडिकल एवं आईआईटी जैसे प्रतियोगिता परीक्षाओं में महत्वपूर्ण सफलता पाकर गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की उपयोगिता को साबित किया है.

    गोल टैलेंट सर्च एग्जाम के मकसद को बताते हुए गोल इंस्टीट्यूट के फाउण्डर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह कहते हैं कि सामाजिक दायित्व के तहत छात्रों को प्रतियोगिता से संबंधित पहले से ही जागरूकता लाने के लिए हमलोगों ने गोल टैलेंट सर्च एग्जाम की शुरूआत की है और हमें खुशी है कि प्रत्येक वर्ष हजारों छात्र इसका लाभ ले रहे हैं. सिंह ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) छात्रें को हमारी संस्थान मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बिल्कुल मुपत शिक्षा प्रदान करेगी.

    गोल इंस्टीच्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह के अनुसार गोल टैलेंट सर्च एग्जाम दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रथम चरण में प्री एग्जाम ऑनलाइन लिया जाएगा, जिसे छात्र अपने सुविधानुसार मोबाइल एवं लैपटॉप से अपने घरों से दे सकते हैं. प्रथम चरण की परीक्षा 27 नवम्बर को आयोजित की जायगी. प्रथम चरण परीक्षा के रिजल्ट में चयनित छात्रें को द्वितीय चरण (मुख्य परीक्षा) में भाग लेने का मौका मिलेगा. मुख्य परीक्षा ऑफलाइन लिया जाएगा, जिसका आयोजन जोन मुख्यालय पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया, रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, डाल्टेनगंज, रायपुर, भिलाई, उड़ीसा एवं वेस्ट बंगाल के विभिन्न शहरों में किया जाएगा.

    गोल संस्थान के गौरव कुमार सिंह ने कहा कि गोल टैलेंट सर्च परीक्षा छात्रों को एक कॉम्पीटीटीव प्लैटफॉर्म मुहैया कराता है. जहां छात्र अपने मेरिट को हजारों छात्रों के बीच जांच कर उसे इम्प्रूव करने का प्रयास करते हैं. जिसके माध्यम से उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त होता है. इस परीक्षा के द्वारा छात्र अपने प्रतिभा को जांचकर एवं अपने गलतियों को पहचान कर आने वाले प्रतियोगिता के लिए अपने गलतियों में सुधार लाकर सफलता के मार्ग को प्रशस्त कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित छात्रों को लैपटॉप, किंडल, टैब एवं कई अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ गोल इन्स्टीट्यूट के क्लासरूम कोर्स में 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप, हॉस्टल की सुविधा एवं अन्य सारी सुविधाएं बिना किसी शुल्क लिए उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा के बाद आयोजित की जाने वाली सेमिनार छात्रों के लिए मेडिकल, इंजीनियरिंग एवं कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ समुचित दिशा-निर्देश देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस सेमिनार में गोल इन्स्टीट्यूट के एक्सपर्ट्स छात्रें को महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन देते हैं.

    परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

    फॉर्म ऑनलाईन www.gtse.in पर भरा जा सकता है.
    फार्म ऑफलाईनः गोल इन्स्टीट्यूट के किसी भी ऑफिस में उपलब्ध आवेदन शुल्क 200/- रूपये हैं
    Pre Exam: 27 नवम्बर (ऑनलाईन)-छात्र अपने सुविधानुसार मोबाईल एवं लैपटॉप से दे सकते हैं

    Main Exam: 11 दिसम्बर मुख्य परीक्षा (ऑफलाईन) जोन हेडक्वार्टर में
    पटना, गया, मुजफ्रफरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर, रांची, धनबाद, देवघर, जमशेदपुर, डाल्टेनगंज, भीलाई, रायपुर, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा में

    परीक्षा में साइंस, मैथ्स एवं आईक्यू बेस्ड पूछे जाएंगे प्रश्न

    The post पटना: Goal ने लॉन्च किया गोल टैलेंट सर्च एग्जाम, 6ठी से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए सुनहरा मौका appeared first on Live Cities.

  • बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा

    लाइव सिटीज पटना: पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एसआईटी के मेंबर को 15 अगस्त के अवसर पर ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया है. बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सम्मानित किया जाएगा. रूपेश हत्याकांड सुलझाने पर बिहार पुलिस के सात अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा. दो एसपी, दो इंस्पेक्टर और तीन सब इंस्पेक्टर को 15 अगस्त के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया जाएगा. SP शैयली शब्लाराम धूरत, SP विनय तिवारी, इंस्पेक्टर राम शंकर सिंह, इंस्पेक्टर विनय प्रकाश, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय, इंस्पेक्टर मो चांद परवेज और सब इंस्पेक्टर मो गुलाम मुस्तफा को ऑफिसर मेडल देने का फैसला किया गया है.

    राजधानी पटना के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने वाली एसआईटी के एसपी समेत 7 अफसर पुरस्कृत होंगे. दरअसल इस टीम के द्वारा पूरे मामले का खुलासा किया गया था. हाईप्रोफाइल इस मामले को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी. बता दें कि 12 जनवरी 2021 को पटना एयरपोर्ट से घर आने के दौरान अपराधियों ने घर के पास ही रूपेश सिंह को निशाना बनाया था. बाइक सवार ऋतुराज समेत अन्य अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान रूपेश सिंह की बॉडी से 6 गोलियां निकाली गई थी.

    पटना के चर्चित इंडिगो के स्टेशन डायरेक्टर रूपेश हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ऋतुराज ने बताया था कि रूपेश कुमार सिंह के साथ एक दुर्घटना हुई थी, जिसके बाद रूपेश सिंह ने ऋतुराज को 29 नवंबर को बहुत पीटा था. इससे वह गुस्से में था. लिहाजा वह जान से मारने के प्लान में कई दिनों से काम कर रहा था. लगभग डेढ़ महीने से रूपेश कुमार सिंह को मारने की कोशिश कर रहा था और आखिकार रूपेश सिंह को मार दिया गया. बता दें कि इस बार कुल 151 पुलिस और जांच एजेंसियों से जुड़े अधिकारी और कर्मचारियों को यह पदक प्रदान किया जाएगा. जिसमें सीबीआई, दिल्ली पुलिस, एनआईए और अलग अलग राज्यों के पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.

    The post बिहार के दो SP समेत 7 पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय करेगा सम्मानित, इस हाईप्रोफाइल केस का किया था खुलासा appeared first on Live Cities.

  • भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली

    लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना में एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली निकाली गई. बाइक तिरंगा रैली को कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बिहटा के सिकंदरपुर स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय की तरफ से बाइक तिरंगा रैली का आयोजन किया गया था.

    आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव में हर कोई अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आ रहा है. ऐसे में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें एनडीआरएफ के तमाम कर्मी शामिल हुए. वहीं रैली में तमाम कर्मियों के हाथों में देश का तिरंगा झंडा था और भारत माता की जय के नारे के साथ पूरा इलाका गूंजता दिखा.

    बाइक रैली की शुरुआत एनडीआरएफ मुख्यालय से हुई. जवानों ने बिहटा चौक, डोमनिया पुल के बाद अन्य इलाकों में भी तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान जहां-जहां से भी तिरंगा रैली गुजरी लोगों ने उसका गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं इस मौके पर 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेट सुनील कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है.

    The post भारत माता के जयकारों से गूंजा पटना, 9वीं बटालियन NDRF के जवानों ने निकाली बाइक तिरंगा रैली appeared first on Live Cities.

  • आरसीपी सिंह पर भड़क गए सीएम नीतीश, कहा मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज एक बार फिर से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मैंने कितना सम्मान दिया, सब जानते हैं. आरसीपी सिंह का नाम लिए बिना कहा कि उसको कहां से कहां ले गए और क्या क्या आज बोल रहा है. मेरे बारे में ही कहता है कि बुद्धि खत्म हो गयी है.

    आरसीपी सिंह ने भूंजा पार्टी को लेकर बयान दिया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे सामने पार्टी के लोग बैठते हैं और इस तरह का बयान. हमारे दल से जुड़े हुए लोगों को इस बयान से कितनी तकलीफ हुई है कितना दुख हुआ है, इस तरह की कोई बात बोलता है. हम कहां से लाकर कहां पहुंचा दिए.

    आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्रिमंडल शामिल होने को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि 2019 में जब आप लोगों ने एयरपोर्ट पर ही पूछा था तो हमने साफ कह दिया था कि हम लोग शामिल नहीं होंगे. बीजेपी के 17 विधायक थे और हमारे 16 विधायक थे लेकिन बीजेपी से कई मंत्री बनाए गए. हम लोगों ने भी कहा कि चार मंत्री पद मिलना चाहिए. जब तैयार नहीं हुए तो हमने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने का फैसला लिया. जब आरसीपी सिंह मंत्री बन गए तो हमने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ दो और फिर ललन सिंह को अध्यक्ष बना दिया.

    The post आरसीपी सिंह पर भड़क गए सीएम नीतीश, कहा मैंने कितना सम्मान दिया और मुझे कह रहा है बुद्धि खत्म हो गई है appeared first on Live Cities.

  • लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार में शपथ ग्रहण के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे. उनके साथ साथ पत्नी राजश्री भी थीं. पिता से आशीर्वाद लेने के बाद रक्षा बंधन के अवसर पर तेजस्वी अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के घर पहुंचे और अपनी बहनों से राखी बंधवाई और उनका आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी यादव अपनी बड़ी बहन मीसा भारती का से राखी बंधवाने उनके पंडारा पार्क स्थित आवास पहुंचे जहां रक्षा बंधन मनाया और बहनों की रक्षा का वचन दिया. मीसा के साथ उनके घर में मौजूद दूसरी बहनों से भी उन्होंने राखी बंधवाई. तेजस्वी यादव ने बहन मीसा भारती से राखी बंधवाने के बाद उनके पांव छुए और आशीर्वाद लिया.

    तेजस्वी की बहन रोहणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा, इस रक्षा बंधन मिली है मुझे खुशियों की सौगात. भाई को मिला बिहार की सत्ता का ताज. रोहिणी ने आगे लिखा, भाई-बहन के अटूट प्रेम और अखंड विश्वास के पवित्र पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. आइए इस पावन पर्व पर हम सभी बहनों, बेटियों और माता तुल्य महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा का संकल्प लें.

    बता दें कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव लालू यादव के दो बेटे हैं. वहीं, उनकी बेटियों के नाम मीसा भारती,  रोहिणी आचार्य, चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव, अनुष्का राव और राज लक्ष्मी है.

    The post लालू परिवार के खुशी के पल, नए उपमुख्यमंत्री बने तेजस्वी को बहनों ने ऐसे बांधी राखी appeared first on Live Cities.

  • तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला, कहा –एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरियां देने की घोषणा को मूर्त रूप देने की बात दोहराई है. कहा कि बिहार सबसे ज्‍यादा सरकारी नौकरी देने वाला राज्‍य बनेगा. उन्‍होंने कहा कि वादा किया था कि मुख्‍यमंत्री बनेंगे तो इतनी नौकरियां देंगे. लेकिन अभी तो हम डिप्‍टी सीएम हैं. फिर भी हम सरकार में हैं और अपने वादे पर कायम हैं. इस दौरान उन्‍होंने एक वीडियो शेयर किए जाने पर मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर हमला बोला. कहा कि जो वीडियो आपने शेयर किया है, उसे पूरा देखिये.

    केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने वीडियो शेयर किया था, जिसमें तेजस्‍वी यादव कह रहे हैं कि हमनें सीएम बनने पर 10 लाख नौकरियां देने का वादा किया था. उस वी‍डियो का पूरा हिस्‍सा तेजस्‍वी ने अपने ट्व‍िटर हैंडल पर शेयर किया है. इसके ऊपर लिखा है, श्रीमान जी, इतना बेशर्म मत बनिए. एक फुट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, जैसे आप रखते हैं. आप लोगों की इन चिरकुट हरकतों, एडिटेड वी‍डियो और सड़क छाप बयानों की बदौलत ही भाजपा की यह दुर्दशा है. इन बेचारों का बिहार में कोई चेहरा ही नहीं.

    डिप्‍टी सीएम ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जी ने हमसे चर्चा की है वे गंभीर हैं इस मामले में ज्‍यादा से ज्‍यादा नौकरियां देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. फिलहाल ट्रस्‍ट वोट होना ह. वह हो जाए. सरकार बन जाए तो फिर ये काम होगा लोगों के लिए. हमारे हाथों नहीं तो नीतीश कुमार के हाथों होगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें और खुशी होगी यह काम नीतीश जी के हाथों होगा तो.

    The post <strong>तेजस्‍वी यादव का गिरिराज पर हमला</strong><strong>, </strong><strong>कहा –</strong><strong>एक फीट लंबी चोटी रखने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता</strong><strong></strong> appeared first on Live Cities.