Category: patna news

  • सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार विधानसभा में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव समेत कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इस ललन सिंह भी मौजूद थे. सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शहीद दिवस के अवसर पर  शहीद स्‍मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

    जब कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बाहर निकले तो मीडिया ने बीजेपी के आरोपों पर सवाल कर डाला. नीतीश कुमार ने अपने पुराने सहयोगी पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तरफ से किए गए खुलासे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुशील मोदी बीजेपी में एडजस्टमेंट के लिए बयानबाजी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी की तरफ से नीतीश कुमार के द्वारा उपराष्ट्रपति का पद मांगे जाने की बात खारिज की.

    The post सुशील मोदी के आरोपों का सीएम नीतीश ने दिया जवाब, कहा- एडजस्टमेंट चाह रहे, स्पीकर जो चाहे करें appeared first on Live Cities.

  • बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बन गई है. राष्‍ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्‍वी यादव इस सरकार में उपमुख्‍यमंत्री बन गए हैं. इसके साथ ही उनपर बढ़े खतरे को देखते हुए गृह विभाग  ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। तेजस्‍वी यादव को जेड (+) श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. उन्‍हें बुलेट प्रूफ गाड़ी भी मिली है. इसके पहले उन्‍हें वाई (+) श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी.

    विदित हो कि‍ बिहार में बीते मंगलवार को NDA सरकार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्‍तीफा देकर राज्‍यपाल फागू चौहान के पास आरजेडी, कांग्रेस व अन्‍य सहयोगी दलों के साथ महागठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया था. इसके बाद उन्‍होंने बुधवार को महागठबंधन की सरकार में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. महागठबंधन के सरकार में उनके साथ आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव ने उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद उनकी सुरक्षा में इजाफा किया गया है.

    बिहार में राज्‍यपाल फागू चौहान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, सुशील मोदी एवं जीतन राम मांझी सहित कुछ अन्‍य नेताओं को पहले से जेड (+) सुरक्षा मिली हुई है. इसे श्रेणी में अब तेजस्‍वी यादव भी शामिल हो गए हैं. राज्यपाल फागू चौहान व मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को जेड (+) सुरक्षा के साथ एडवांस सिक्यूरिटी लाइजनिंग (एएसएल) का सुरक्षा घेरा भी दिया गया है.

    The post बिहार में बन गई महागठबंधन की सरकार, डिप्टी सीएम बनते ही तेजस्‍वी यादव को जेड (+) सुरक्षा के साथ मिली बुलेट प्रूफ गाड़ी appeared first on Live Cities.

  • डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार को उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नीतीश ने हिंदी में ईश्वर के नाम की शपथ ली. उनके तुरंत बाद तेजस्वी यादव ने डिप्टी CM पद की शपथ ली. शपथ लेते ही तेजस्वी ने मंच पर ही नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

    बिहार के डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट सामने आया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने धन्यवाद देते हुए बिहार के लोगों अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हर बिहारवासी की उम्मीदों पर खरा उतर सकूं. सभी समर्थकों से आग्रह है जश्न मनाने की बजाय काम पर लग जाएं. गरीब-गुरबा को गले लगाए व ईमानदारी से उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें. आइये हम सब मिलकर बिहार को और अधिक बेहतर बनाएं.

    आपको बता दें की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने ऐलान किया था कि अगले एक महीने में राज्य के गरीबों और युवाओं को बंपर रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह इतना भव्य होगा, जैसा किसी और राज्य में अबतक नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार ने वह किया है, जिसे देश को जरूरत थी. हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है. हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गरीबों और युवाओं के दर्द को महसूस करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार से बात की वो सभी बातों पर सहमत हैं. हम जल्द ही दो से तीन महीनों में युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू करेंगे.

    The post डिप्टी सीएम बनने के बाद तेजस्वी यादव का पहला ट्वीट, बिहार के लोगों से की ये अपील appeared first on Live Cities.

  • पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि

    लाइव सिटीज पटना: राजधानी पटना के बेली रोड स्थित एलएन मिश्रा आर्थिक विकास एवं प्रबंधन संस्थान में नए सत्र की शुरुआत आगामी 12 अगस्त से 2022 सत्र के छात्रों के इंडक्शन तथा ओरियेंटेशन के साथ होने जा रही है. सत्रीय उद्घाटन कार्यक्रम ‘आगाज-2022’ में विजय कुमार चौधरी मुख्य अतिथि होंगे. अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग बिहार सरकार व संस्थान के निदेशक डॉ० एम. सिद्धार्थ (भा.प्र.से.) तथा अन्य अतिथियों की उपस्थिति भी रहेगी. छात्रों में प्रबंधन के मूल्यों व बदलते समय में कंप्यूटर की विविधताओं से छात्रों को अवगत कराने तथा इसके माध्यम से उन्हें रोजगार दिलाने के क्रम में एल. एन. मित्र संस्थान राज्य का सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में से एक है. संस्थान में एमबीए, एमबीए (आई.बी.), एमबीए (एच.आर.डी.). एमसीए, बीसीए तथा बीबीए पाठ्यक्रमों का अध्यापन होता है.

    कोविड महामारी के दौरान भी ऑनलाइन पद्धति से शिक्षा की गति लगातार बनाई रखी गई. जिस कारण सत्र 2020-22 के छात्रों का चयन नामी कंपनियों में हुआ. संस्थान से सर्वोच्च सालाना पैकेज 14 लाख पर 3 छात्रों का चयन हुआ, तो वहीं अधिकतर छात्र 5-6 लाख कीसालाना पैकेज पर चयनित हुए. संस्थान में छात्रों के समग्र विकास को भी ध्यान में रखा जाता है. यहां के छात्रों ने हाल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की वित्तीय बाजार प्रश्नोत्तरी में इस्टर्न जोन में तीसरा स्थान प्राप्त किया.

    बता दें कि इस उपलब्धि को हासिल करने वाला एलएन मिश्रा बिहार का एकमात्र प्रबंधन संस्थान है. यहां के छात्र समय-समय पर आयोजित कला, खेल-कूद, वाद-विवाद आदि से जुड़े इंटर कॉलेज प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहते हैं और अक्सर अव्वल स्थान भी प्राप्त करते हैं. संस्थान के कई पूर्ववर्ती छात्र आज कई नामी कंपनियों में उच्च पदों पर आसीन हैं. वे इस संस्थान में एलुम्नाई एसोसिएशन के माध्यम से अनवरत जुड़े रहते हैं.

    The post पटना: एलएन मिश्रा प्रबंधन संस्थान में 12 अगस्त से नए सत्र की शुरुआत, विजय चौधरी होंगे मुख्य अतिथि appeared first on Live Cities.

  • शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक

    लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आज पटना में नीतीश-तेजस्वी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. जहां नीतीश कुमार ने आज आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद और तेजस्वी यादव दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसे लेकर बिहार के राजद कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. तेजस्वी यादव दूसरी बार बिहार के उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं.

    बिहार में महागठबंधन की दोबारा सरकार आने से राजद कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली  के कई राजद कार्यकर्ता पटना गए हैं. इस दौरान राजद नेता केदार यादव भैंस पर चढ़ कर पटना जाते हुए दिखे.

    बिहार में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए वैशाली से राजद कार्यकर्ता पटना जा रहे हैं. इस बीच भगवानपुर में दिखा राजद नेता केदार प्रसाद यादव अपने समर्थकों के साथ भैंस पर सवार होकर पटना के लिए निकले. राजद नेता ने बताया कि भाजपा के कारण बिहार में धर्म और जाति के नाम पर बांटने की साजिश की जा रही थी. समय रहते महागठबंधन के लोगों ने सरकार बना दिया. उन्होंने कहा कि लालू जी, नीतीश जी, तेजस्वी जी, राजश्री जी और राजमाता राबड़ी देवी जी को इसके लिए बिहार की जनता की ओर से बहुत-बहुत बधाई.

    The post शपथ ग्रहण में अलग रंग..भैंस पर चढ़कर पटना पहुंचे RJD समर्थक appeared first on Live Cities.

  • आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का बयान, 2024 तक पूरे देश से बीजेपी का हो जाएगा सफाया…अब बीजेपी सिर्फ धरना देगी

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार आज एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव उनके डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. वहीं, आज महागठबंधन के खिलाफ बीजेपी के सभी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे है. बीजेपी के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणू देवी, शाहनवाज हुसैन, रामसूरत राय समेत सभी नेता धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

    महागठबंधन की सरकार बनने के बाद बिहार में खुशी का माहौल है, पूरे देश और दूनिया में लोग डंका पीट रहा है कि बीजेपी का अब सफाया हो जाएगा. 2024 में बीजेपी का सफाया होने वाला है. भाई वीरेंद्र ने साफ-साफ कह दिया है. विधानसभा में आरजेडी का स्पीकर होगा. ये बात सभी को पता है.

    बीजेपी पर तंज कसते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा की बीजेपी को धरना देने के लिए रखेंगे. बिहार की जनता को बहुत लूटा है, बहुत भ्रष्टाचार किया है. लोगों को रौंदा है. अब सही ठंग से सरकार चलेगी. बीजेपी ने बहुत तंग किया है, लोगों को बहुत परेशान किया है. महागठबंधन की सरकार बनने से बिहार की जनता बेहद खुश हैं.

    The post आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र का बयान, 2024 तक पूरे देश से बीजेपी का हो जाएगा सफाया…अब बीजेपी सिर्फ धरना देगी appeared first on Live Cities.

  • बिहार में महागठबंधन की सरकार, एनडीए मंत्रियों के आवास पर बोर्ड बदले…अब पूर्व मंत्री के लगाए जा रहे बोर्ड

    लाइव सिटीज, पटना: साल 2013 की तरह साल  2022 में भी एक बार फिर से नीतीश कुमार ने BJP का साथ छोड़ कर अपने धुर विरोधी लालू यादव का दामन थाम लिया है. बिहार में महागठबंधन सरकार आज शपथ लेगी. इसी क्रम में खबर आ रही है कि एनडीय के मंत्रियों पर आवास का बोर्ड बदलने लगे हैं, सभी मंत्रियों का आवास के बाहर पूर्व मंत्री का बोर्ड लगाए जा रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का आवास का बोर्ड बदल दिया गया है. उनके आवास के बाहर पूर्व उपमुख्यमंत्री के बोर्ड लगा दिए गए हैं.

    मिली जानकारी के अनुसार मंत्रियों का संभावित लिस्ट तैयार हो चुका है. हमारे सूत्र बताते है कि मंत्रियों का नाम लगभग-लगभग तय है, बस औपचारिक ऐलान बाकि है. सूत्रों के मुताबिक तय फॉर्मूले में RJD को 16 मंत्री पद मिले हैं, जबकि JDU के खाते में 13 और कांग्रेस के 4 विधायक मंत्री बन सकेंगे. 12 विधायकों वाली CPI(ML) ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है.

    आपको बता दें की महागठबंधन के नेता के तौर पर नीतीश कुमार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. नीतीश कुमार कुल आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. पहली बार 3 मार्च 2000 को मुख्यमंत्री की शपथ ली थी. हालांकि वह सरकार 7 दिन ही चल पाई और उनको इस्तीफा देना पड़ा था. उसके बाद नीतीश कुमार 24 नवंबर 2005 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 20 मई. 2014 से लेकर 22 फरवरी, 2015 की अवधि को छोड़ दें नीतीश लगातार बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं. केवल 278 दिन जीतनराम मांझी बिहार के मुख्यमंत्री बने थे.

    The post बिहार में महागठबंधन की सरकार, एनडीए मंत्रियों के आवास पर बोर्ड बदले…अब पूर्व मंत्री के लगाए जा रहे बोर्ड appeared first on Live Cities.

  • पदमुक्त किये गए मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, शपथ ग्रहण तक नीतीश रहेंगे कार्यवाहक सीएम

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम मंत्री मंगलवार की अपराह्न से मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहे. कैबिनेट सचिवालय इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सभी 29 मंत्रियों के नाम शामिल किए गए हैं. हालांकि, राज्यपाल फागू चौहान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने का आग्रह किया है.

    बता दें कि मंगलवार को राजभवन जाकर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था. भाजपा के पास कई बड़े मंत्रालय थे. स्‍वास्‍थ्‍य, सड़क, कृषि, वित्‍त समेत कई विभागों के मंत्री भाजपा के थे. दो उपमुख्‍यमंत्री और विधानसभा के अध्‍यक्ष भी भाजपा के थे.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनता से धोखा और 2020 में राजग को मिले जनादेश का अपमान करने को लेकर भाजपा बुधवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय में महाधरना देगी. इसके बाद 12 अगस्त को जिलों में और 13 को प्रखंड मुख्यालयों पर महाधरना का आयोजन करेगी.  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी.  

    The post पदमुक्त किये गए मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, शपथ ग्रहण तक नीतीश रहेंगे कार्यवाहक सीएम appeared first on Live Cities.

  • दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन

    लाइव सिटीज पटना: दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ की कहानी भारतीय सेना की गौरव गाथा और देश भक्ति को केंद्र में रखकर तैयार की गई है. शो में जानी-मानी टीवी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. ऋषिका ‘विद्या’,’लवपंती’, ‘जय संतोषी मां’, ‘नयी सोच’ जैसी धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आ चुकी हैं और इस शो से जुड़ कर भी वो काफी उत्साहित हैं.

    ऋषिका सिंह चंदेल बिहार के छपरा जिले की रहने वाली हैं. ऋषिका को पहला ब्रेक ‘कलेक्टर बहू’ के रूप में दूरदर्शन पर मिला था. ऋषिका सिंह चंदेल ‘नयी सोच'(दूरदर्शन), ‘लवपंती ‘(एम एक्स प्लेयर), सीरियल में मुख्य भूमिका निभा चुकी हैं. वो एंड टीवी पर प्रसारित धारावाहिक जय संतोषी मां में ‘माता सीता’ के रूप में नजर आ चुकी हैं. बेहद खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री ऋषिका ने कहा कि अगर मेहनत और लगन हो तो राहें खुलती ही हैं.

    एक छोटे शहर से एक बड़ा सपना लेकर आई ऋषिका आज एक मिसाल बन चुकी हैं, जल्द ही वो बड़े परदे पर भी नजर आयेंगी. बता दें कि 15 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात्रि 9.30 बजे डीडी नेशनल (दूरदर्शन) पर शो ‘जय भारती’का प्रसारण किया जाएगा. ‘जय भारती’ शो के निर्माता और लेखक महेश पांडे हैं. जय भारती टीवी शो में मुख्य कलाकार मनमोहन तिवारी,वक़ार शेख़, प्रियमदा, ऋतुपर्णा हैं.

    The post दूरदर्शन के प्राइम टाइम शो ‘जय भारती’ में दिखेगा बिहार की बेटी अभिनेत्री ऋषिका सिंह चंदेल का टशन appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच गठबंधन टूट गया  है. सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उन्होंने इसी बीच 164 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपकर सरकार बनाने का भी दावा पेश किया है. कल शाम 4 बजे ही शपथ ग्रहण समारोह होगा.

    इसी बीच बीजेपी के संजय जायसवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. संजय जायसवाल 10 अगस्त यानि कल
    भाजपा प्रदेश मुख्यालय के सामने महाधरना करेंगे. उन्होने यह भी कहा कि 11को जिलों में और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर बीजेपी महाधरना देगी.

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने कोर कमिटी की बैठक के बाद कहा कि नीतीश कुमार ने जिस प्रकार से बिहार की जनता के साथ विश्वाशघात किया है . उन्हें बिहार की जनता कभी माफ नही करेगी. आनेवाले चुनाव में बिहार की जनता उन्हें सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 के विधान सभा मे हम सब को बहुमत मिला था. परंतु उन्होंने जनमत का अपमान किया है. विश्वासघात के खिलाफ कार्यकर्ता कल 10 अगस्त को सुबह 10 बजे से भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय के सामने महाधरना पर बैठेंगे. इस धरना में भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

    The post बीजेपी के संजय जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, कल 11 जिलों  और 12 प्रखंड मुख्यालयों पर  बीजेपी देगी महाधरना appeared first on Live Cities.