Category: patna news

  • सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन

    लाइव सिटीज, पटना: आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है जिसको लेकर बाबा धाम देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. रविवार की रात 8 बजे से ही भक्त सोमवारी में जल अर्पण करने के लिए कतारबद्ध होना शुरू कर चुके थे. कांवरियों की कतार देवघर से 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक जा पहुंची है.

    जल और बेलपत्र से बाबा भोले को जलार्पण करने से सभी मनोकामना की पूर्ति होती है. आज श्रावणी मेला की चौथी सोमवारी है और इस कारण देवघर में भक्तों का जन सैलाब सा दिख रहा है. पूरा शहर ही कांवरियों की भीड़ से पटा हुआ है. एक अनुमान के मुताबिक आखिरी सोमवारी को तकरीबन 2 लाख से ज्यादा भक्त बाबाधाम में जल अर्पण करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है.

    पहली सोमवारी को समुद्र मंथन से अचस्सरवा घोड़ा,  दूसरी सोमवारी को एरावत हाथी प्राप्त हुआ था  तीसरी सोमवारी को कोस्तुव मणि की प्राप्ति हुई थी और चोथे सोमवारी को लक्ष्मी की प्राप्ति हुई थी, ऐसे में आज का दिन धन अर्जित करने वाला होता है. आज शिव भक्त गंगा जल और बेल पत्र से शिव की अराधना और पूजा कर रहे हैं.

    The post सावन की अंतिम सोमवारी को बाबाधाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगी 5 किलोमीटर लंबी लाइन appeared first on Live Cities.

  • पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया

    लाइव सिटीज पटना: अक्षत सेवा सदन के प्रांगण में रविवार को सावन उत्सव मनाया गया, जिसमें अक्षत परिवार के सभी सदस्यों एवं उनके परिवार और मरीज के अभिभावकों ने हर्ष उत्साह के साथ भाग लिया. महिलाओं और लड़कियों ने नृत्य प्रस्तुति कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. सावन उत्सव में लिबासों पर छाई हरियाली, आया सावन झूम के जैसे गीतों में हरे वस्त्र के परिधान में सुसज्जित महिलाएं और लड़कियां प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे को बधाई दे रही थीं.

    सावन के महीने में हरे रंग का भी बहुत महत्व होता है. सावन में महिलाए हरे रंग की चूड़ियां पहनती हैं. श्रावण मास में शिव-पार्वती का पूजन बहुत फलदायी होता है. इसलिए सावन मास का बहुत मह‍त्व है. भगवान से प्रार्थना करने के लिए सावन या श्रावण महीने को चिह्नित करते हैं, जो हमेशा अपने अनुयायियों-भक्तों की सभी खतरों से रक्षा करते हैं और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और भाग्य का आशीर्वाद देते हैं. इस दौरान महिलाएं और लड़कियों ने रैंप वॉक किया. जिसमें सावन क्वीन नेहा कुमारी और सावन किंग नरेश कुमार सिंह का चयन किया गया. जज के रूप में मिस्टर शशांक, मिस्टर विकास, मिस्टर सतेंद्र शेट्टी शामिल थे.

    इस उत्सव को मनाने का यह उद्देश्य था कि रात-दिन एक करने वाले सभी हॉस्पिटल स्टाफ अपनी व्यस्त दिनचर्या को भूलकर खुशियों के कुछ पल को मिलकर साथ मनाए. इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य ने डॉक्टर अमूल्य सर को इस अवसर को प्रदान करने के लिए बहुत धन्यवाद दिया. आजकल के भागम-भाग की जिंदगी में सभी लोगों में नकारात्मक विचार भर गए हैं. गीत संगीत का उद्देशय जीवन में आशावादी विचारों को लाना है. अस्पताल के कर्मचारियों को उनके अच्छे कार्यो के लिए धन्यावाद देना है. वो खुश रहेंगे तो मरीज खुश रहेंगे. स्टाफ और अच्छे से कार्य करेंगे.

    डॉ मनीषा सिंह ने कहा कि सावन उत्सव महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण उत्सव है. जीवन को सुंदर बनाने को प्रेरित करता है. कष्ट सभी की जिंदगी में है पर जिंदगी को ख़ुशहाल बनाना जरूरी है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदस्यों में संजू, साधना, सीमा, ममता, गुड़िया, शोभा, नेहा, तमन्ना, आशा, नूतन, वहीदा, सुधा, सुमन, काजल, प्रीति और सोनी डॉक्टर टीपी, डॉक्टर मनीष, डॉक्टर मिस्टर नरेश, अश्विनी, मुकुल, मुन्ना बबलू, संजीव, अरुण, मनीष, हरेस, ऋतिक, सनी, सरोज, इत्यादि ने भाग लिया.

    The post पटना: अक्षत सेवा सदन की ओर से मनाया गया सावन उत्सव, महिलाओं और लड़कियों ने डांस से सबका मन मोह लिया appeared first on Live Cities.

  • महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष

    लाइव सिटीज, पटना: देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष आज पटना की सड़कों पर प्रतिरोध मार्चमार्च  निकल गया हैं. इस विरोध में महागठबंधन के घटक दलों आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई जैसे मुद्दों को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान हजारों कार्यकार्ता तेजस्वी के नेतृत्व में सड़क पर निकल गए हैं. हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर कार्यकार्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

    नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर रोड से थोड़ी देर पहले निकले हैं. तेज प्रताप यादव भी रथ पर सवार होकर राबड़ी आवास से निकले हैं. जहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उस रथ को हरी झंडी दिखाकर विदा किया है. तेजस्वी अपने आवास से सगुना मोड़ के लिए निकले हैं. जहां से पूरे बेली रोड पर प्रतिरोध मार्च करते हुए डाकबंगला चौराहा तक पहुंचेंगे.

    तेजस्वी यादव की तरफ से लगातार बीजेपी को चुनौती भी दी जा रही है और पिछले दिनों बीजेपी के शीर्ष नेता इस प्रकार से रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन किया था. उसका जवाब भी इस प्रतिरोध मार्च के जरिए दिया जाएगा. लेकिन पूरे मामले में जो सबसे बड़ी बात है कि महागठबंधन नीतीश कुमार के प्रति सॉफ्ट रवैया अपना रखा है और इसको लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.

    The post महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, महंगाई, बेरोजगारी और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ सड़क पर उतरे नेता प्रतिपक्ष appeared first on Live Cities.

  • ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान

    लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने  मीडिया के माध्यम से शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर (नालंदा) में प्रेस वार्ता के दौरान इस्तीफा तो दिया ही, पार्टी छोड़ने के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. आरसीपी सिंह ने कहा कि सात जन्मों में सीएम नीतीश कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. यह मैं दावा करता हूं. 

    इस बयान के बाद बिहार की सिंयासत गर्म हो गर्म हो गई है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि कल तक सीएम नीतीश को पीएम मेटेरियल बताने वाले आज कह रहे है कि वे सात जन्म में पीएम नहीं बन सकते हैं. सच्चाई यही है कि अगर सीएम नीतीश नहीं होते तो आरसीपी सिंह भारत सरकार में मंत्री नहीं होते. आरसीपी सिंह क्या बोलेंगे वो तो आरसीपी टैक्स लगाकर पूरे बिहार को लूचने का काम किए हैं.  

    आपको बता दें कि जेडीयू ने अपने दो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 2013 से 2022 के बीच में अर्जित संपत्ति के बारे में आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. 15 दिनों के भीतर जवाब देना था. नहीं देने पर तय था कि वह पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे. इससे पहेल ही आरसीपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

    The post ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान appeared first on Live Cities.

  • बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. प्रदेश में बारिश होगी लेकिन कहीं भी तेज या भारी बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है. हालांकि राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश के संकेत हैं. वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई है. उत्तर बिहार में हल्की मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है तो दक्षिण बिहार में बहुत हल्की वर्षा होने के आसार हैं. कई जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.

    बता दें कि बिहार में इस बार मॉनसून गजब की आंख मिचौली खेल रहा है. कभी ऐसा लग रहा है कि झमाझम बारिश का दौर रुकेगा नहीं तो कभी अचानक से गर्मी सारे इरादों पर पानी फेर दे रही है. मॉनसून की इस आंखमिचौली से बिहार के किसान बेहाल हो चुके हैं.

    मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 2.4 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.

    The post बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें appeared first on Live Cities.

  • इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन के बैनर तले “बोन एंड जॉइंट दिवस” का आयोजन, डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के बताए नुस्खे

    लाइव सिटीज, पटना: मजबूत हड्डियों के लिए संतुलित आहार बहुत ज्यादा जरूरी है. हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए मुख्य रूप से आपको पर्याप्त कैल्शियम और विटामिन डी की आवश्यकता होती है. संतुलित आहार खाने से आपको स्वस्थ हड्डियों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व प्राप्त करने में मदद मिलती है. पटना के राजवंशीनगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएसन के तत्वाधान में “बोन एवं ज्वाइंट दिवस का आयोजन किया गया.

    इस दौरान अस्पताल के निदेशक, डॉ० सुभाष चन्द्रा, कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.इस दौरान डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के नुस्खे बताएं गए. वहीं, डॉ0 सुभाष चन्द्रा ने इस अवसर पर सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों को प्रथम सहायता एवं जन की सुरक्षा करने के बारे में बताया. साथ ही उन्होनें ड्राईवर, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, छात्रों, जवानों एवं जनमानस को कैसे हड्डी को स्वस्थ्य एवं मजबूत रखा जाय, इसके संबंध में भी बताया.

    गौरतलब हो कि हड्डियों के लिए कैल्शियम एक जरूरी विटामिन है. सामान्य अवस्था में वयस्कों को एक दिन में 700 मिलीग्राम कैल्शियम की आवश्यकता होती है. इसके लिए विशेषज्ञ आपको प्रतिदिन संतुलित भोजन करने की सलाह देते हैं. दूध, पनीर और अन्य डेयरी खाद्य पदार्थ, हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे ब्रोकोली, गोभी और भिंडी आदि, सोया सेम, मछली कैल्शियम के बढ़िया स्रोत हैं.

    The post इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन के बैनर तले “बोन एंड जॉइंट दिवस” का आयोजन, डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के बताए नुस्खे appeared first on Live Cities.

  • जेडीयू के आरसीपी सिंह पर लगा करप्शन का बड़ा आरोप, जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा

    लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू ने अपने ही कद्दावर नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर करप्शन का बडा आरोप लगा दिया है. कभी पार्टी के सर्वेसर्वा रहे आरसीपी सिंह को प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है-आरसीपी सिंह जी, आपके परिवार ने नाम पिछले 9 साल में 58 प्लॉट की रजिस्ट्री हुई. यानि कुल 40 बीघा की जमीन की खरीद हुई. इसमें भ्रष्टाचार साफ साफ झलक रहा है. आप बताइयें, इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की.

    इस मामले में बिहार की सियासत तेज होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान सामने आया है.  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये पार्टी के अंदर की बात है. कोई भी पार्टी के कार्यकार्ता और पदाधिकारी कभी भी किसी पर आरोप लगाते है तो हमलोग उसकी जानकारी लेते हैं. और जांच करवाते हैं. ये सम्मान प्रक्रिया है. जांच होने के बाद हमलोग एक्शन लेते हैं. जांच में जो तथ्य आती है, उस तथ्य के आधार पर हमलोग कार्रवाई करते हैं.  

    पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीदी गई ज्यादातर जमीन आरसीपी सिंह की पत्नी गिरजा सिंह और दोनों पुत्रियों लिपि सिंह और लता सिंह के नाम पर है. एक आरोप यह भी है कि आरसीपी सिंह ने 2016 के अपने चुनावी हलफनामे में इसका जिक्र नहीं किया है. आरोप है कि 9 साल में 58 प्लॉट आरसीपी सिंह के परिवार ने खरीदा है, नालंदा जिले के दो प्रखंड अस्थमा और इस्लामपुर में 2013 से अब तक 40 बीघा जमीन खरीदने का आरोप है और इन सब का जवाब उमेश कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से मांगा है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. पार्टी का कोई भी नेता इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

    The post जेडीयू के आरसीपी सिंह पर लगा करप्शन का बड़ा आरोप, जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा appeared first on Live Cities.

  • बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत

    लाइव सिटीज, दानापुर: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दानापुर से आ रही है, जहां एक बड़ी विस्फोट हुआ है. दानापुर के पास मनेर में सिलेंडर विस्फोट से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मनेर का गंगा घाट पर अवैध बालू से लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट हो गया है. इस बड़ी हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

    The post बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत appeared first on Live Cities.

  • बीपीएससी पेपर लीक कांड: मामले में भोजपुर के एक BDO सहित इन 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुऐ भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ और वीर कुंवर सिंह कॉलेज पर बतौर मजिस्ट्रेट तैनात जयवर्धन गुप्ता समेत 9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है.

    पटना एसडीजेएम कोर्ट में दायर चार्जशीट में जिन 9 लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आरोप पत्र समर्पित किया है उनमें वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य योगेंद्र प्रसाद सिंह भी शामिल हैं.

    इन दोनों के अलावा प्रोफेसर सुशील सिंह, बड़हरा के बीडीओ जयवर्धन गुप्ता, सहायक केंद्र अधीक्षक अगम सहाय, कृष्णमोहन सिंह, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, निशिकांत राय और अमित सिंह के नाम शामिल हैं.

    इन सभी आरोपियों पर धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा,जालसाजी और षड्यंत्र के अलावा साक्ष्य को गायब करने आईटी एक्ट और बिहार परीक्षा अधिनियम के तहत धाराएं लगाई गई हैं. फिलहाल ये सभी आरोपी पटना के ही बेऊर जेल में बंद हैं.

    इस मामले में गिरफ्तार किए गए डीएसपी रंजीत कुमार रजक समेत कुल 17 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल करने की कार्रवाई चल रही थी जिसमें पहले चरण में 9 आरोपियों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है. बाकी के 8 आरोपियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की एसआईटी अनुसंधान चल रही है.

    The post बीपीएससी पेपर लीक कांड: मामले में भोजपुर के एक BDO सहित इन 9 लोगों के खिलाफ चार्जशीट appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: कई दिनों के बाद पूरे फॉर्म में नजर आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को पार्टी ऑफिस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करने के बाद वे मीडिया से रूबरू हो रहे थे .इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी हमारा चैलेंज स्वीकर करे और राज्य में अकेले चुनाव लड़कर  दिखाए. इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है.

    जिसके बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने गिरेवान में झकना चाहिए. उनको पता है कि आने वाले समय में बिहार में उनका कोई भविष्य नहीं है. 2020 में वे चुनाव लड़े थे. सीएम का सपना दिन में ही देख रहे थे. लेकिन उनका सपना शाकार नहीं हुआ. तेजस्वी का सीएम बनने का सपना अधुरा रह गया. आगे भी उनका सपना पुरा नहीं होगा. इसलिए उनके आंदोलन से कोई फायदा नहीं होने वाला है. तेजस्वी यादव के चुनौती को कोई बार हमलोगों ने स्वीकार किया है. पहले वे अपने आप को स्थापित करें. बिहार के जनता के बीच पहले विश्वास बनाएं.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा तेजस्वी यादव के प्रति बिहार की जनता को विश्वास नहीं है. उनपर लोगों का भरोशा उठ गया है. जो भी क्षेत्र में हैं, उस क्षेत्र में वे फेल हो जाते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी को वे क्या चुनौती देंगे. हमारी केंद्र और अधिकतर राज्यों में सरकार है. बिहार में सबसे अच्छे तरिके सरकार चला रहे हैं. सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. तेजस्वी यादव पांव से लेकर सर तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. उनपर कई सारे आरोप लगे हुए हैं. चुनौती देते है कि वे अपने संपत्ति के बारे में लोगों के बीच खुलासा करें. वे बताएं कि वे कहा से इतना ज्यादा संपत्ति अर्जित की है.

    बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा लालू परिवार में ED, CBI की जांच चल रही है. पहले उससे उभरे, जनता को अपनी समपत्ति के बारे में बताएं. उसके बाद हमसे मुकाबला करें. बीजेपी से उनका औकात नहीं है मुकाबला करने का. तेजस्वी यादव कभी गठबंधन को साथ रखते हैं, कभी अलग कर देते हैं. अपने दम पर बिहार में चुनाव लड़कर दिखाएं. गठबंधन का भी उनके उपर कोई भरोशा नहीं हैं. स्वयं अकेले दम पर चुनाव लड़ें. बीजेपी को वे चुनौती क्यों दे रहें हैं, हमलोग तो देश में सरकार चला रहे हैं.

    The post तेजस्वी की BJP को चुनौती देने के बाद बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा appeared first on Live Cities.