Category: patna news

  • डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, जल्द पुलिस बल में होगी बड़ी संख्या में बहाली

    लाइव सिटीज, पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राज्य में नौकरी दिए जाने की बात को लेकर बड़ी जानकारी दी है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने बताया है कि राज्य सरकार जल्द ही पुलिस बल की संख्या बढ़ाने जा रही है और भर्ती प्रक्रिया को तेज करेगी.

    अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तेजस्वी ने लिखा है, बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी! माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के बाद अब पुलिस बल की संख्या बढ़ाने व भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी. बिहार के युवाओं को भ्रमित कर 2 वर्ष बर्बाद करने वाली BJP के पास नौकरी/रोजगार पर कोई एजेंडा व जवाब नहीं.

    तेजस्वी यादव ने कई मौकों पर बिहार के युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी देने की बात कही है. डिप्टी सीएम बनने के पहले और डिप्टी सीएम बनने के बाद हर रोज उनसे मिलने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए युवा जॉब की बात करते हैं.

    The post डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, जल्द पुलिस बल में होगी बड़ी संख्या में बहाली appeared first on Live Cities.

  • पटना के पीरबहोर थाना मामले में पूर्व RJD MLC की काम नहीं आई दबंगई, पुलिस ने बेटे सहित एक को भेजा जेल

    लाइव सिटीज़,पटना: राजधानी पटना के 1997 में पीरबहोर थाना क्षेत्र में हुए दंगा मामले में नामदर्ज आरोपी को ढूंढने गई पुलिस पर सब्जीबाग के डेंटल कॉलेज के पास कुछ लोगों ने हमला कर दिया था और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया और उसके अगले ही दिन पुलिस ने सरफराज नाम के एक अन्य व्यक्ति को किसी मामले में गिरफ्तार कर लिया और सरफराज को छुड़ाने के लिए पटना के पीरबहोर थाना पहुंचे पूर्व एमएलसी अनवर अहमद  के बेटे अफसर अहमद ने एक पीरबहोर थाने में मौजूद डीएसपी और दूसरे पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार की रात जमकर बदसलूकी की. इस मामले में पटना एसएसपी ने अपनी सफाई दी है.

    मामले कीजानकारी देते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि सभी प्रक्रिया पूरी कर वार्ड संख्या 40 के वार्ड पार्षद को पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटना एसएसपी ने बताया कि आज से 25 वर्ष पहले पटना के सब्जी बाग इलाके में एक दंगा हुआ था और उस दंगे में 2 सहोदर भाई मोहम्मद टुल्लू खान और मो. मुल्लू खान अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आए हैं. हाल के दिनों में पुलिस को सूचना मिली की दंगा मामले में नामदर्ज आरोपी हाल के दिनों में पटना के सब्जी बाग इलाके में, मो मुल्लू खान देखा गया है. हालाकी पूर्व में 28 अगस्त को एक आरोपी मो. टुल्लू खान को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया और जब उससे पूछताछ की गई तो टुल्लू ने पुलिस को बताया कि उसका भाई मुल्लू खान वार्ड संख्या 40 के पार्षद असफर अहमद के यहां आता-जाता है और पुलिस शुक्रवार को मुल्लू को पकड़ने सब्जीबाग इलाके में गई तो पुलिस टीम ने चार भाग रहे लोगों को हिरासत में लिया.

    एसएसपी इस मामले में मोहम्मद सरफराज नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. जिसे छुड़ाने वार्ड संख्या 40 के वार्ड पार्षद शुक्रवार को थाने पहुंचे और वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. मौके पर मौजूद वार्ड पार्षद ने इस दौरान थाना परिसर में ही जमकर हंगामा किया और अपने कपड़े खुद फाड़ डाले. जिसका पूरा साक्ष्य थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य कई मामलों को दर्ज कर वार्ड संख्या 40 के वार्ड पार्षद और सरफराज को जेल भेज दिया गया है.

    The post पटना के पीरबहोर थाना मामले में पूर्व RJD MLC की काम नहीं आई दबंगई, पुलिस ने बेटे सहित एक को भेजा जेल appeared first on Live Cities.

  • कॉलेज ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे के. पी. सिंह का निधन, पूर्व मंत्री सहनी ने जताया शोक

    लाइव सिटीज़ पटना: विकास शील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरिष्ठ नेता आनंद मधुकर यादव के पिताजी और कॉलेज ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे श्री के. पी. सिंह जी का शनिवार को हृदय गति रूकने से निधन हो गया। वे 57 वर्ष के थे। उनके निधन पर वीआईपी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी सहित कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

    पटना के लालजी टोला के रहने वाले के पी सिंह ने शनिवार को अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पटना के गंगा नदी के गुलबी घाट पर किया गया। वीआईपी सुप्रीमो व पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी के.पी.सिंह जी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति भी मौजूद रहे।के पी सिंह के निधन पर पूर्व मंत्री सहनी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि सिंह का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। पटना में शिक्षाविद और काननूविद के रूप ख्याति प्राप्त सिंह की पहचान एक सामाजिक व्यक्ति के रूप में थी, जिन्होंने जीवन भर समाज के कार्यों में बढ़चढ कर हिस्सा लिया।

    पूर्व मंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।दिवंगत सिंह की पुत्रवधू श्रुति श्री यादव फतुआ प्रखंड की प्रमुख हैं।

    The post कॉलेज ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रहे के. पी. सिंह का निधन, पूर्व मंत्री सहनी ने जताया शोक appeared first on Live Cities.

  • मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में पुलिस महानिदेशक एस०के०सिंघल ने मुख्यमंत्री को अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है। अपराध अनुसंधान के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं ताकि दोषियों को शीघ्र सजा मिल सके।

    बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जे०एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० जितेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से गश्ती वाहन, पैदल गश्ती, स्पीडी ट्रायल में तेजी, भूमि विवाद निपटारा, कब्रिस्तान की घेराबंदी और सभी थानों में लैंडलाइन फोन का फंक्शनल होने और साइबर अपराध की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

    बैठक में पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय जे०एस० गंगवार ने बताया कि पुलिस बल में महिलाओं को आरक्षण दिए जाने के बाद राज्य में महिला पुलिस और महिला दारोगा की संख्या लगातार बढ़ रही है और उनकी पदस्थापना पुलिस थानों में की जा रही है। इसकी सराहना राज्य के बाहर भी हो रही है। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद प्रति लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की संख्या 192 के की हो जाएगी जबकि राष्ट्रीय मानक 193.95 है।

    समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। गंभीर आपराधिक घटनाओं पर की गई कार्रवाई के संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय प्रेस को प्रतिदिन अवगत कराएं। सोशल मीडिया पर भी इसके संबंध में जानकारी दें। घटना की पूरी जानकारी, उस पर की जा रही कार्रवाई, घटना के विभिन्न पहलुओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दें ताकि लोगों को सही जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी थानों में लैंडलाइन फोन फंक्शनल रहे, इसके लिए मुख्यालय स्तर से निरंतर अनुश्रवण करते रहें। अपराध अनुसंधान कार्य में तेजी लाएं और इसे ससमय पूर्ण करें ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। गश्ती व्यवस्था को और सुदृढ़ करें। इसकी निरंतर निगरानी भी करते रहें। 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन से संबंधित आपसी विवाद को खत्म करने के लिए महीने में एक बार जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, 15 दिनों में एक बार एस०डी०ओ० और एस०डी०पी०ओ० तथा सप्ताह में एक दिन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की नियमित रूप से होनेवाली बैठकों में समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से अधिक हत्याएं भूमि विवाद के कारण होती हैं। लैंड सर्वे एंड सेटलमेंट का काम तेजी से हो ताकि भूमि विवाद को लेकर होनेवाले अपराध में कमी आए । मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय मानक के अनुरूप प्रति एक लाख की आबादी पर पुलिसकर्मियों की स्वीकृत पदों की संख्या में बढ़ोतरी करने के लिए तेजी से काम करें। उन्होंने कहा कि स्पीडी ट्रायल में तेजी लाएं। अपराध अनुसंधान कार्य को ससमय पूर्ण करें।

    बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस0के0 सिंघल, अपर मुख्य सचिव गृह चैतन्य प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह अपर मुख्य सचिव वित्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, सचिव गृह जितेंद्र श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जे०एस० गंगवार, अपर पुलिस महानिदेशक विशेष शाखा सुनील कुमार अपर पुलिस महानिदेशक सी०आई०डी० जितेंद्र कुमार और अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह उपस्थित थे।

    The post मुख्यमंत्री ने विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश appeared first on Live Cities.

  • ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’, 2024 चुनाव को लेकर सपा ने नीतीश कुमार के समर्थन में जारी किया पोस्टर

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार का विपक्ष को एकजुट करने का अभियान अपनी मंजिल की ओर खिसकता दिख रहा है. दरअसल यूपी में शनिवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो इस बात पर मुहर भी लगा रही है. समाजवादी पार्टी ने नीतीश कुमार और अखिलेश यादव के साथ का एक पोस्टर जारी किया है. समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लखनऊ में पार्टी के मुख्यालय के बाहर बोर्ड लगवाए हैं जिसमें अखिलेश यादव और नीतीश कुमार की तस्वीरों के साथ लिखा है यूपी+बिहार=गयी मोदी सरकार.

    दरअसल, हाल ही में नीतीश कुमार और अखिलेश यादव की दिल्ली में मुलाकात हुई थी. जिसके बाद में यह समीकरण तेज हो गए हैं कि नीतीश कुमार को विपक्ष का चेहरा बनाने को लेकर अखिलेश यादव ने भी अपनी रजामंदी दे दी है. दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी ने होर्डिंग के जवाब में कहा है कि सपने नहीं होंगे साकार.

     समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर लगे होर्डिंग आज सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. सपा प्रवक्ता प्रदीप भाटी से जब नीतीश की दावेदारी पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘हमारी पार्टी का स्टैंड है कि 2024 से पहले सभी विपक्षी दल बैठकर बात करें और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए जिसका भी नाम आए. उसका समर्थन करें.

    नीतीश कुमार ने 7 सितंबर को विपक्षी दलों से बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि यह मुख्य मोर्चा होगा न कि तीसरा मोर्चा. मीडिया से विपक्षी दलों की मुलाकात पर कहा था कि बातचीत विस्तृत और सकारात्मक रही.

    उन्होंने कहा था कि अगर सभी गैर-भाजपाई दल एक साथ आते हैं, तो 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक ऐसा माहौल बनेगा, जिसके बाद चीजें एकतरफा नहीं रहेंगी. मेरी विपक्षी दल के नेताओं के साथ सकारात्मक चर्चा हुई. वह बोले- जब भी कोई कहता है कि तीसरा मोर्चा बनाने की जरूरत है, तो मैं हमेशा कहता हूं कि चलो मुख्य मोर्चा बनाते हैं.

    The post ‘यूपी+बिहार= गयी मोदी सरकार’, 2024 चुनाव को लेकर सपा ने नीतीश कुमार के समर्थन में जारी किया पोस्टर appeared first on Live Cities.

  • पटना के सनकी युवक का कारनामा, बच्‍ची को गोद में लेकर घर से निकला और ट्रक के सामने फेंक दिया

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के अरवल जिले में एक पिता की हैवानियत ने लोगों को सन्‍न कर दिया. यहां एक युवक ने अपनी चार साल की बेटी को चलते ट्रक के सामने फेंक दिया. यह घटना अरवल जिला मुख्‍यालय के बस स्‍टैंड के पास हुई. युवक और उसका परिवार पटना के गुलजारबाग का रहने वाला है. उसकी बच्‍ची की तबीयत ठीक नहीं थी. उसकी का इलाज कराने के लिए माता-पिता भोजपुर जिले के सहार में आया था. सहार, अरवल जिले से बिल्‍कुल सटा इलाका है.

    अरवल बस स्‍टैंड के पास शनिवार की सुबह तब अफतरातफरी मच गई, जब युवक ने अपनी बेटी को ट्रक के नीचे फेंक दिया. ट्रक चालक की सूझबूझ से बच्ची की जान तो बच गई, लेकिन उसका दाहिने पैर ट्रक के नीचे आने से कुचल गया. घटना की सूचना टाउन थाने की पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टाउन बेरहम पिता दुर्गा चौहान को हिरासत में लिया है.

    घायल अवस्था में चार वर्षीय बच्ची सलोनी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित बच्ची पटना के गुलजारबाग की है, जो बीमार होने के कारण भोजपुर के सहार में इलाज कराने के लिए अपने रिश्तेदार के यहां मां-पिता के साथ आई थी.

    The post पटना के सनकी युवक का कारनामा, बच्‍ची को गोद में लेकर घर से निकला और ट्रक के सामने फेंक दिया appeared first on Live Cities.

  • एक्‍शन में CM नीतीश, लॉ एंड आर्डर को लेकर कर रहे हाई लेवल मीटिंग

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृह विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं. बैठक मुख्यमंत्री आवास पर चल रहा है. बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी मौजूद हैं. समीक्षा बैठक में हाल के दिनों में सामने आए बड़े आपराधिक मामलों पर चर्चा की जा रही है.

    राज्य में कानून व्यवस्था की खामियों को गिनाकर विपक्षी दल भाजपा लगातार सरकार पर हमलावर है. पिछले एक महीने के दौरान सरकार को भाजपा ने जिस मुद्दे पर सबसे ज्यादा घेरा है वह कानून व्यवस्था ही है. पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में हत्या सहित अन्य अपराधिक मुद्दों पर भाजपा आक्रामक बनी हुई है. ऐसे में नीतीश कुमार की इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है.

    बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार आज सीएम लॉ एंड आर्डर की समीक्षा कर रहे हैं. एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के ताजा हालत की जानकारी ली और डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

    The post एक्‍शन में CM नीतीश, लॉ एंड आर्डर को लेकर कर रहे हाई लेवल मीटिंग appeared first on Live Cities.

  • NCRB की रिपोर्ट को अधार बनाकर बोले ADG- बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा है एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार अपराध के मामले में बिहार 24वें स्थान पर है बिहार में अपराध की दर एक लाख आबादी पर 228 है. महिलाओं के विरुद्ध अपराध के मामले में बिहार 26 वें स्थान पर है. पाेक्सो एक्ट के मामले में कमी आयी है. हत्या और अपहरण के मामले में भी कमी आयी है.

    पटना पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अपराध पर लगाम लगाने के लिए आपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इस टीम के अधिकारी हत्या, हत्या के प्रयास, बलात्कार जैसे संगीन मामलों के अपराधियाें को पकड़ने में लगे रहते हैं. उन्हाेंने बताया कि बलात्कार की घटना में कमी आयी है.

     लगातार बच्चा चोरी की घटना पर ADG ने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. ADG ने बच्चा चोरी की घटना से इनकार किया है. कहा कि बच्चा चोरी की घटना को लेकर जो शिकायत मिली, उसे जब सत्यपित किया गया तो सभी मामले झूठे निकले. हालांकि पुलिस की सोशल मीडिया पर नजर रखने का आदेश दिया गया है. पुलिस पर लगातार हो रहे हमले पर उन्होंने ने कहा कि इस मामले में शामिल लोगाें पर कठोर कार्रवाई की जा रही है.

    जनवरी से जुलाई तक दाे हजार से ज्यादा लोग पुलिस पर हमले मामले में गिरफ्तार किए जा चुके हैं. सीवान की घटना में 12 से अधिक लोगाें काे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पर हमले की घटना में कमी आयी है. सरकार बदलने के बाद अपराध बढ़ने के आराेप काे ADG ने खारिज कर दिया है.

    The post NCRB की रिपोर्ट को अधार बनाकर बोले ADG- बिहार में अपराध का ग्राफ गिरा appeared first on Live Cities.

  • एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त

    लाइव सिटीज, सहरसा: शराब, शबाब के साथ और बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाने वाले दो पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने दोनों पदाधिकारी के खिलाफ लगाए गए आरोपों की समीक्षा करने के बाद डीआईजी ने सहरसा एसपी लिपि सिंह के मंतव्य को सही मानते हुए सेवा से बर्खास्त कर दिया.

    शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में डीआईजी ने बताया कि इसी साल 21 फरवरी को तत्कालीन सदर थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद का सोशल मीडिया पर शराब और कॉलगर्ल के साथ मस्ती करने संबधी वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो की जांच सहरसा एसपी लिपि सिंह द्वारा कराने पर वीडियो सही पाया गया और पदाधिकारी निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश दिया गया. एसपी द्वारा आरोपित पुअनि के विरूद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही के बाद दोषी पाते हुए सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई थी.

    DIG शिवदीप लांडे ने कहा कि तत्कालीन थानाध्यक्ष जयप्रकाश को बार बालाओं के साथ डांस करते देखा गया था. वायरल वीडियो की जांच के बाद अब उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इसके लिए आदेश निर्गत कर दिया गया है. 25 फरवरी को भी एक वीडियो आया था जिसमें नौहट्टा थाना के तत्कालीन सहायक अवरनिरक्षक उदयनाथ शर्मा अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे और शराब का सेवन कर रहे थे. उनको भी सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है

    बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. आरोपों की समीक्षा के बाद एसपी के मंतव्य को सही पाते हुए इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. वहीं फरवरी महीने में ही एक दूसरे वायरल वीडियो में सअनि उदयनाथ शर्मा को रात में गश्ती के दौरान सरकारी वाहन को किसी सूनसान स्थान पर वाहन रोककर कुछ अन्य लोगों साथ मिलकर शराब का सेवन किया जा रहा था. बिहार पुलिसिंग पर सवाल उठाते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारी को असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज दिया जा रहा था.

    The post एक्शन मोड में DIG शिवदीप लांडे, डांसर के साथ शराब पीकर नाचने वाले थाना प्रभारी सेवा से बर्खास्त appeared first on Live Cities.

  • एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की फोटो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अजीबो-गरीब मामला

    लाइव सिटीज, दरभंगा: बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय  हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. एलएनएमयू का फिर एक नया कारनामा सामने आया है. जहां एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड पर बिहार के गवर्नर का फोटो लगाया गया है. राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा हुआ एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    आगामी 12 सितंबर से होनेवाली बीए पार्ट- 3 की परीक्षा में एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का फोटो लगा है और नाम भी लिखा है. ऐसे में सोशल मीडिया में लोग कमेंट कर रहे है कि राज्यपाल बेगूसराय के कॉपरेटिव कॉलेज में परीक्षा देने के लिए आएंगे. राज्यपाल का फोटो लगा एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.

    एडमिट कार्ड में छात्र की फोटो की जगह बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगा दी गयी है. यह एडमिट कार्ड बीते गुरुवार को जारी किया गया था. जिसमें रविश कुमार सानू जो कि बीडी कॉलेज बेगूसराय का छात्र है, उसके एडमिट कार्ड में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की तस्वीर लगी है. जब इस बात की खबर छात्रों को हुई तब विश्वविद्यालय में हड़कंप मच गया. मामला अब तूल पकड़ने लगा है.

    The post एडमिट कार्ड पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान की फोटो, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अजीबो-गरीब मामला appeared first on Live Cities.