Category: patna news

  • भाजपा ने बदला बिहार का प्रभारी, विनोद तावडे को मिली नई जिम्मेदारी, मंगल पांडेय का कद पार्टी ने बढ़ाया

    लाइव सिटीज, पटना: इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. बीजेपी ने बिहार का प्रभारी बदल दिया है. एब विनोद तावडे को ये नई जिम्मेदारी दी गई है. यह पद भूपेन्द्र यादव के केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद से खाली था. हरिश द्विवेदी सह प्रभारी बने रहेंगे. बिहार के मंगल पांडेय के साथ साथ रितुराज सिन्हा औऱ नितिन नवीन को अहम जिम्मेवारी मिली है. बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कद पार्टी ने बढ़ा दिया है. मंगल पांडेय को पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया है. उत्तर प्रदेश के हरीश द्विवेदी को बिहार बीजेपी का सह प्रभारी बनाया गया है.

    भाजपा ने 15 राज्यों के लिए प्रभारी और सह प्रभारी की सूची में बिहार के रितुराज सिन्हा और नितिन नवीन को भी जिम्मेवारी सौंपी है. नितिन नवीन को छत्तीसगढ़ में संगठन का सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं, रितुराज सिन्हा को नार्थ ईस्ट के राज्यों के लिए संगठन का सह-संयोजक बनाया गया है.

    आपको बता दें की विनोद तावड़े बीजेपी नेता और महाराष्‍ट्र की विधान परिषद में विपक्ष के नेता हैं. इससे पहले वे महाराष्‍ट्र में बीजेपी के महासचिव और मुंबई में बीजेपी अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अतिरिक्‍त वे 12वीं और 13वीं लोकसभा में बीजेपी की कॉर्डिनेट कमेटी के इंचार्ज और अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्‍य भी रह चुके हैं.

    The post भाजपा ने बदला बिहार का प्रभारी, विनोद तावडे को मिली नई जिम्मेदारी, मंगल पांडेय का कद पार्टी ने बढ़ाया appeared first on Live Cities.

  • बिहार विस उपचुनाव में सभी 3 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, कुढ़नी में 14 सितम्बर को एक सभा- मुकेश सहनी

    लाइव सिटीज, पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बिहार में तीन सीटों गोपालगंज, मोकामा और कुढ़नी में होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी सभी तीन सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कुढ़नी में 14 सितम्बर को एक सभा को संबोधित करेंगे.

    पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि तीन राज्यों बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में संगठन विस्तार को लेकर कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता अभी संगठन विस्तार है. पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अभी चुनाव में बहुत देर है, इस कारण गठबंधन को लेकर कोई चर्चा अभी नहीं हुई है. हां, इतना तय है कि बिहार में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में पार्टी प्रत्याशी जरूर उतारेगी. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी लगभग तय भी कर लिया गया है.

    उन्होंने साफ लहजे में आगे कहा कि वीआईपी उप चुनाव में चुनाव लडने के लिए प्रत्याशी नहीं उतारेगी, बल्कि जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. ‘सन ऑफ मल्लाह ‘ के नाम से चर्चित सहनी ने कहा कि वे 14 सितंबर को  कुढ़नी में एक सभा को भी संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि जिन तीन सीटों पर उप चुनाव होना है वहां वीआईपी मजबूत स्थिति में है.

    The post बिहार विस उपचुनाव में सभी 3 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, कुढ़नी में 14 सितम्बर को एक सभा- मुकेश सहनी appeared first on Live Cities.

  • नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा- लालू रिमोट से चला रहे हैं सरकार, जल्द करेंगे नीतीश को साइड

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में एक दूसरे पर हमलावर हैं. एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने बड़ा बयान दिया है. विजय सिन्हा ने कहा कि लालू प्रसाद यादव रिमोट से बिहार सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव बड़े भाई की भूमिका में हैं और छोटे भाई नीतीश कुमार को रिमोट कंट्रोल से कंट्रोल कर रहे हैं. लालू जब चाहते हैं नीतीश कुमार को साथ रखते हैं. जब चाहते हैं देश भ्रमण पर भेज देते हैं.

    बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने महागठबंधन की सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों ने मिलकर जनता को बेवकूफ बनाया है. लालू यादव बहुत जल्दी प्रधानमंत्री का सपना दिखा कर नीतीश को सत्ता से बाहर करेंगे और बिहार में खुद सरकार चलाएंगे. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जंगल राज को जनता राज बता रहे हैं. सत्ता के नशे में इतने चूर हैं कि जंगलराज भी जनताराज दिख रहा है.

    बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधी और भ्रष्टाचार की सरकार बनने से अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. बिहार में आए दिन अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. हत्या,लूट चरम पर है इसे जनता राज बता रहे हैं. उनके भतीजे जो उपमुख्यमंत्री हैं पहले ही उन्होंने कहा था कि बड़े बेशर्म मुख़्यमंत्री है कुर्सी कुमार पलटू राम है. लालू यादव बहुत जल्दी प्रधानमंत्री का सपना दिखा कर इन्हें सत्ता से बाहर करेंगे. बिहार में खुद सरकार चलाएंगे

    The post नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा- लालू रिमोट से चला रहे हैं सरकार, जल्द करेंगे नीतीश को साइड appeared first on Live Cities.

  • एक्शन में तेजस्वी यादव, पीएमसीएच के बाद अब पटना के इस केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम

    लाइव सिटीज, पटना: उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार एक्शन में नजर आ रहे हैं. अपनी दूसरी पारी खेल रहे तेजस्वी यादव ने 2 दिन पहले पटना के पीएमसीएच में औचक निरीक्षण किया था. उसके अगले दिन उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की हाइ लेवल बैठक की और बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों और सिविल सर्जन को निर्देश दिया था.

    इसी क्रम में शुक्रवार को तेजस्वी यादव राजधानी पटना में कानून व्यवस्था समेत अन्य नागरिक सुविधाओं को लेकर एक्शन में दिखे हैं. बतौर नगर विकास मंत्री डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार की सबुह पटना के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की तरफ से चलाये जा रहे कंट्रोल रूम का जायजा लिया है. तेजस्वी यादव ने कंट्रोल रूम पहुंचकर यहां से मॉनिटर की जा रही राजधानी की हर व्यवस्था को समझा है.

    दरअसल, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर एक ऐसा केंद्र है जहां से पूरे शहर की निगरानी की जा रही है. परियोजना के अंतर्गत शहर भर में करीब ढाई हजार अत्याधुनिक कैमरे लगाये जायेंगे. वर्तमान में करीब 260 कैमरे विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं जिनकी मॉनीटरिंग शुरू हो गयी है. धीरे-धीरे शहर भर में विभिन्न जगहों पर कुल 2588 कैमरे लगाये जायेंगे. सभी कैमरों को नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए शहर भर में कुल 220 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर केबल लगाया जायेगा.

    The post एक्शन में तेजस्वी यादव, पीएमसीएच के बाद अब पटना के इस केंद्र का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे पर हिंदू-मुस्लिम वाली बात कही, तो भड़क गए बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर

    लाइव सिटीज, पटना: NDA गठबंधन टूट गया. BJP और JDU का सालों पुराना रिश्ता ढह गया. इस रिश्ते के टूटने के बाद से JDU और BJP के नेता एक दूसरे पर ऐसे हमलावर हुए हैं जैसे उनकी दुश्मनी सालों साल पहले की हो. इसमें बड़े नेताओं ने भी अहम भूमिका निभाई है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां मौका देख रहे हैं वहां BJP पर हमला करना शुरू कर दे रहे हैं. इस दौरान बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सीएम नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वे धक चुके हैं, बस उनको कुर्सी का लालच है.

    बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि सीमावर्तियों जगहों पर मुस्लिम के द्वारा हिन्दूयों पर अत्याचार किया जा रहा है. अररिया, किशनगंज में मुस्लिमों की संख्या में वृद्धि हुई है. हिन्दूयों की संख्या घट गयी है. सीमावर्तियों जगहों पर हिन्दू सिमट कर रह गया है. राज्य में छात्र, किसानों पर स्थिति बहुत ही खराब है. जो हमलोग काम किए है, उसी कमाई वे लोग खा रहे हैं.

    नीतीश कुमार अपने कुर्सी की चक्कर में कुछ समझ में नहीं आता है. वे जनता के बारे में नहीं सोचते हैं. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार में जब पीएम मोदी आए है, तब से कुछ काम नहीं हुआ है, इस सवाल पर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि बिहार में बीजेपी की सरकार में हाइवे और पुल बना है. अब को बिहार में गरीबों औप विक्लांग को पेंशन तक नहीं मिल रहा है. स्कूलों में बच्चों को छात्रवृत्रि योजना नहीं मिली है. बार-बार सीएम नीतीश नया नारा देते हैं, वे धक चुके हैं. बोलते हैं कुछ और करते कुछ और हैं.

    The post नीतीश कुमार ने अमित शाह के दौरे पर हिंदू-मुस्लिम वाली बात कही, तो भड़क गए बीजेपी के हरिभूषण ठाकुर appeared first on Live Cities.

  • सीएम नीतीश के बाद अब तेजस्वी का दिल्ली दौरा, लालू यादव के साथ आज होंगे रवाना

    लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार की दो दिवसीय दिल्ली दौरे के समापन के ठीक एक दिन बाद अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली जा रहे हैं. हालांकि उनके साथ उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी होंगे और इसे पारिवारिक दौरा बताया जा रहा है. लेकिन तेजस्वी यादव के दिल्ली रवाना होने की खबर के बाद सियासी हलकों में राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी आज शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे.

    दरअसल शुक्रवार को ही तेजस्वी को आरा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. तेजस्वी आरा जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं. आरा जिले में दिनभर कार्यक्रम अटेंड करने के बाद शाम में तेजस्वी की पटना वापसी होगी. जिसके बाद वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के साथ दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

    चर्चा है कि अपने दिल्ली दौरे में तेजस्वी विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर की जा रही लामबंदी को तेजस्वी और धार दे सकते हैं.

    The post सीएम नीतीश के बाद अब तेजस्वी का दिल्ली दौरा, लालू यादव के साथ आज होंगे रवाना appeared first on Live Cities.

  • बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से साफ-साफ कह दिया, अविलंब राजद से छीने खनन विभाग, वरना जाएगी सरकार…

    लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लालू और आरजेडी एमएलसी को लेकर कई बड़े खुलासे किए. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार में लालू और बालू का पुराना रिश्ता है. बालू माफिया से लालू प्रसाद यादव के काफी घनिष्ठ रिश्ते हैं. बालू माफिया द्वारा एक दिन में राबड़ी देवी के नाम से आठ फ्लैट खरीदे गए हैं.

    सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. सरकार किसी की हो, लेकिन लालू परिवार का बालू के व्यापार से जुडे़ लोगों के साथ, बालू के अवैध व्यापार, बालू माफियाओं से घनिष्ट संबंध रहा है. इसलिए हमने कहा कि लालू और बालू का रिश्ता बहुत पुराना है. ये बालू माफिया थे. जिन्होंने एक दिन में राबड़ी देवी के आठ फ्लैट को खरीदने का काम किया था. परसो पटना जिला के खनन कार्यालय है, वहां पर एक संतोष कुमार नामक युवक जो अपने आप को सत्ताधारी दल के विधायक का नजदिकी बता रहा था. वो घुसकर जान से मारने की धमकी दे रहा था. स्वयं को रितलाल यादव का आदमी बता रहा था.

    सुशील कुमार मोदी ने कहा कि डॉ रामानंद यादव पर अनेक गंभीर आपराधिक मामले हैं. रंगदारी से जुड़ी धारा उनपर है. अवैध हथियार रखने का मामला उनपर है. आर्म्स एक्ट, पुलिस से हथियार छीनन, हथियार छिपाकर रखना, चोरी का सामान रखना. उनपर कई मामले चल रहे हैं. इसलिये हमने ये मांग किया है कि नीतीश जी को अपने मंत्रीमंडल से इस प्रकार की छवि के लोगों को अविलंब बर्खास्त करना चाहिए.

    The post बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार से साफ-साफ कह दिया, अविलंब राजद से छीने खनन विभाग, वरना जाएगी सरकार… appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया. उन्होंने बिना कुछ लिखे नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. सभी तस्वीरों में बिहार के मुख्यमंत्री को हाथ जोड़कर मोदी का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने ट्वीट डिलीट भी कर दिया.

    दरअसल, ये तस्‍वीरें प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के दिल्‍ली में दिए उस बयान के बाद शेयर की थीं जिसमें उन्‍होंने कहा था कि उसे कुछ नहीं पता… उसे ABC पता है क्‍या, वो क्‍या जानता है… उसकी बात का कोई अर्थ नहीं… बताते चलें प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता पर कहा था कि बिहार में सत्‍ता परिवर्तन राज्‍य का मामला है. जिसका राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    माना जा रहा है प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को आईना दिखा कर रिश्‍तों का भी मान रख लिया है. नरेंद्र मोदी की तस्‍वीरों वाला पोस्‍ट एक घंटे में डिलीट कर दिया. पहले उन्‍होंने नीतीश कुमार के साथ राजनीतिक प्रतिद्वदिता दिखाई. और बाद में डिलीट कर ये बताने की कोशिश की वो अभी भी नीतीश कुमार का सम्‍मान करते हैं. इसी दबाव में उन्‍होंने पोस्‍ट डिलीट कर दी. साथ ही वो अपने रिश्‍तों का मान रखने की कोशिश करते हैं.

    आपको बता दें की मीडिया ने सवाल किया था कि जब से नीतीश कुमार महागठबंधन में गए हैं, तब से पीके बीजेपी के साथ-साथ नीतीश कुमार पर भी निशाना साध रहे हैं. प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी कर दी है कि 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का मौजूदा महागठबंधन टूट जाएगा. पीके ये भी कह चुके हैं कि नीतीश कुमार आगे भी पाला बदल सकते हैं, उनका कोई ठिकाना नहीं है. प्रशांत किशोर का कहना है कि बिहार की दुर्दशा के लिए नीतीश कुमार ही जिम्मेवार हैं.

    जिसके बाद मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर की बात का कोई मतलब है. उसको बिहार का ABC भी मालूम है? अगर वह कोई बात बोलता है तो समझ लीजिये उसका मन बीजेपी के साथ रहने का होगा, बीजेपी को मदद करने का होगा. नीतीश कुमार ने कहा कि वो आदमी तो मेरे साथ आया था न. बाद में हम सुझाव दिए कि ये सब काम छोड़िये लेकिन नहीं माने. दूसरा-दूसरा देश भर में कितना पार्टी का काम करते रहे. उसका ई धंधा है. बिहार में जो उ अपना करना चाहता है, करे न भाई. उसके स्टेटमेंट का कोई अर्थ नहीं है.

    The post नीतीश कुमार के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने चार फोटो शेयर कर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट appeared first on Live Cities.

  • माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव ने दी सफाई, जानें क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में कार्यरत एक माइनिंग इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. धमकी देने का आरोप राजद विधायक के भाई पर लगा है. मामले में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्जकर छानबीन की जा रही है. जिस तरह से इस पूरे मामले में राजद विधायक रीतलाल यादव का नाम सामने आया है. उसके बाद अब खुद रीतलाल यादव को सामने आकर अपनी सफाई देनी पड़ी है. दानापुर विधायक ने कहा है कि इस पूरे मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है.

    राजद विधायक ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘बिहार के बाहर होने के कारण आज मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ हैं कि कोई असामाजिक तत्व मेरा औऱ मेरा भाई का नाम लेकर किसी खनन विभाग के कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार किया गया हैं जो कि पूरी तरह निराधार बात हैं. सिर्फ मेरे औऱ हमारे भाई के खिलाफ साजिश क़ी जा रही हैं.

    रीतलाल यादव ने लिखा है कि यह एक जाँच का विषय हैं मै बिहार सरकार व शासन-प्रशासन एवं जनता से आग्रह करता हूँ कि इस मामले कों निष्पक्ष जाँच की जाए औऱ जिन भी लोगों ने मेरा नाम #बदनाम करने की साजिश की हैं उन दोषियो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई क़ी जाए.

    आपको बता दें की पटना खनन विभाग में कार्यरत एक माइनिंग इंस्पेक्टर को जान से मारने की धमकी दी गई है. अधिकारी को धमकी देने का आरोप राजद विधायक के भाई पर लगा है. मामले में पटना के कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है. धमकी देने वाले शख्स ने माइनिंग इंस्पेक्टर को कॉल किया था. फोन पर उसने सरकारी गाड़ी पर हाईवा चढ़ाने और जान से मार देने की धमकी दी. इसके अलावा धमकी देने वाला बदमाश अपने गुर्गों के साथ इनकम टैक्स गोलंबर के पास स्थित जिला खनन कार्यालय में घुसकर हंगामा और तोड़फोड़ किया. इस मामले में राजद के बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के भाई पर आरोप लगा है.

    The post माइनिंग इंस्पेक्टर को धमकी देने के मामले में रीतलाल यादव ने दी सफाई, जानें क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग

     लाइव सिटीज, पटना: ‘भोजपुरी का शेक्सपियर’ कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के साथी और ‘लौंडा नाच’ को वर्तमान समय तक जीवित रखने वाले आखिरी लोक कलाकार रामचंद्र मांझी का बीमारी के बाद निधन हो गया. भिखारी ठाकुर के नाटक मंडली के सदस्य रहे रामचंद्र मांझी के निधन से सारण जिला समेत पूरे बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है.

    भिखारी ठाकुर परंपरा के आखिरी कलाकार पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पुर्व सीएम जीतन राम मांझी ने शोक जताया है. हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि  पद्म श्री रामचंद्र मांझी जी की कला विलुप्त ना हो इसलिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करता हुं कि उनके धरोहर को सुरक्षित रखने के लिए उनके परिजनों को तमाम सरकारी सुविधा दी जाए. साथ ही उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए.

    गौरतलब है कि रामचंद्र मांझी भिखारी ठाकुर के मण्डली के आखिरी व्यक्ति बचे थे. उन्होंने बुधवार की रात पटना के  IGIMS में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे. रामचंद्र मांझी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था. यह सम्मान सिर्फ 84 वर्षीय रामचन्द्र मांझी जी का ही नहीं था, बल्कि पूरे सारण  जिला और  पूरे भोजपुरिया समाज था. इससे सबने खुद को गौरवान्वित महसूस किया था.

    The post पद्म श्री रामचंद्र मांझी के निधन पर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने जताया शोक, सीएम नीतीश से की ये मांग appeared first on Live Cities.