Category: patna news

  • पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार

    लाइव सिटीज, पटना: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने पटना शहर की समस्या बढ़ा दी है. जगह-जगह कचरा और कूड़े का ढेर लगा हुआ है. दरअसल, प्रदेशभर के नगर निकायों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और सफाईकर्मी बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. आज हड़ताल का तीसरा दिन है. हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांग है. जिसमें प्रमुख मांग नियमितीकरण, अनुकंपा बहाली के साथ नगर निकायों में आउटसोर्सिंग खत्म करने का है. हालांकि पटना नगर निगम का दावा है कि शहर में कचरा उठाने के कार्य हो रहा है.

    सड़क कचरा फैलने के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है. कमोबेश ऐसी हालत पटना के सभी सड़कों का है. फ्रेजर रोड पर एलआईसी भवन के ठीक बगल में कचरे का भारी अंबार लग गया है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. जबकि 100 मीटर की दूरी पर ही पटना नगर निगम का मौर्या लोक परिसर स्थित मुख्यालय है. नगर निगम का दावा है कि कचरा उठाने का कार्य हो रहा है. लेकिन सड़कों पर कचरे की तस्वीरे कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है.

    पटना नगर निगम में 4200 सफाई कर्मी है, जिनमें लगभग 3200 और सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. इसके अलावा एजेंसियों से अनुबंध पर करीब एक हजार सफाई कर्मी है, जो किसी न किसी दबाव से काम कर रहे हैं. ऐसे में जो सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. वह उनके कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं. सरकार की ओर से पहल नहीं किए जाने से भी सफाई कर्मी खासे नाराज हैं. आउटसोर्सिंग एजेंसियों से अनुबंध पर जुड़े सफाई कर्मी भी इस हड़ताल को अपना मौन समर्थन पूरा दे रहे हैं.

    The post पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार appeared first on Live Cities.

  • अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल

    लाइव सिटीज, पटना: जब से बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटा है और महागठबंधन की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी के नेता सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं. कभी जेडीयू के आरजेडी में विलय का दावा किया जा रहा है तो कभी जेडीयू को तोड़कर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की भविष्यवाणी की जा रही है. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब दाल नहीं गलने वाली है

    जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “कितना भी नाक-पैर रगड़ लें, बिहार में अब इनकी दाल नहीं गलने वाली है. अमन-चैन और सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे बिहार के लोगों पर इनके कुत्सित प्रयासों का कोई असर नहीं पड़ने वाला.”

    असल में पिछले दिनों बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने एक अखबार की कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा था कि “जदयू का राजद में होगा विलय या पार्टी ही नहीं बचेगी”. इसके जवाब में कुशवाहा ने भी एक लंबा सा चिठ्ठा लिख डाला है. इसमें उन्होंने सुशील मोदी के इस बयान को आपत्तिजनक और अपमानजनक बताया है. बीजेपी के नेता लगातार ये बोल रहे हैं कि उन्होंने हमारी पार्टी और नेता पर कृपा की है. केंद्र में मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया. 

    The post अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा- आने दीजिये, यहां नहीं गलेगी उनकी दाल appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

    इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. संभावना है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. बिहार की अन्य प्रमुख नदियों में कोसी नदी सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में तथा बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है.

    इस बीच, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. पटना जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक बचाव-राहत कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

    आपको बता दें की पटना मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा.

    The post बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में गंगा के तटीय इलाके बाढ़ का सामना कर रहे हैं. बिहार में गंगा बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब तक जारी है, हालांक‍ि इसकी रफ्तार जरूर कम हो गई है. बक्‍सर में रविवार तक गंगा प्रति घंटे एक सेंटीमीटर तक बढ़ रही है.

    संभावना जताई जा रही है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम बक्‍सर से थमना शुरू होगा और धीरे-धीरे इसका असर भागलपुर तक द‍िखेगा. उत्‍तर प्रदेश के शहरों प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गाजीपुर में गंगा के जलस्‍तर में वृद्धि का क्रम अब थमने लगा है.

    रविवार तक पटना सहित आसपास के जिले में प्रति दो घंटे में औसत डेढ़ सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ रहा था. 30 अगस्त तक गंगा के तटीय क्षेत्र में गंभीर स्थित की चेतावनी जारी की गई है।. पटना, बक्सर, सारण, वैशाली, बेगूसराय, मुंगेर और भागलपुर में बीते 24 घंटे के दौरान  गंगा का जलस्तर में औसत 17 सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई है.

    केंद्रीय जल आयोग ने बिहार में बक्सर से कहलगांव तक गंगा के तटीय क्षेत्र के लिए आरेंज अलर्ट जारी है. आयोग की रिपोर्ट के अनुसार पटना के दीघा घाट को छोड़कर सभी जगहों पर गंगा खतरे के निशान से उपर बह रही है. मनेर में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान से 32 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है. गांधी घाट पर 62 सेंटीमीटर, फतुहा में 65 सेंटीमीटर और हाथीदह में खतरे के निशान से 57 सेंटीमीटर उपर पहुंच गया है.

    The post बिहार में गंगा के तटीय इलाकों के लिए बाढ़ का अलर्ट, बक्‍सर से कहलगांव तक बिगड़ रही स्‍थ‍िति appeared first on Live Cities.

  • ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला

    लाइव सिटीज पटना: जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने मोदी सरकार पर ED और CBI का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा इन दिनों देश में ED और CBI का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से संपत्ति बनायी है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है.

    राजू दानवीर हिलसा बाजार पहुंचे थे जहां उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना और कराय परशूराय के डियांवा गांव में मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है. बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं. और जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है.

    राजू दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ED और CBI से जांच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए. लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को ख़त्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है. दानवीर ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी ने बार बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारीयों की सम्पत्ति की जांच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा. इस मौके पर पार्टी के सकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

    The post ED और CBI की रेड सिर्फ विपक्ष पर क्यों बीजेपी नेताओं के यहां क्यों नहीं, जाप नेता राजू दानवीर का हमला appeared first on Live Cities.

  • पटना: भारत में पहली बार हुई रोबोटिक लाइव सर्जरी, दुनिया भर के हजारों डॉक्टर ने इसे देखा

    लाइव सिटीज पटना: अनूप मास्टर कोर्स (एएमसी) 2022 का आयोजन होटल मौर्या में 27 और 28 अगस्त को हो रहा है. इसमें देश और विदेश से हड्डी के डॉक्टर जुड़ कर जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में आए नए बदलाव की जानकारी हासिल कर रहे हैं. इस मौके पर देश में पहली बार जोड़ प्रत्यारोपण की लाइव रोबोटिक सर्जरी भी उन्हें देखने को मिली. देश के प्रसिद्ध रोबोटिक सर्जन और अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थोपेडिक्स पटना के डायरेक्टर डॉ आशीष सिंह, कोलकाता से आए डॉ संतोष कुमार, हैदराबाद से आए डॉ आदर्श अन्नप्रेडी ने लाइव सर्जरी किया. 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे पटना के होटल मौर्या में इसका उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के जस्टिस पार्थ सारथी ने किया.

    इस कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए डॉ आशीष सिंह ने बताया कि अनूप मास्टर्स कोर्स दो दिनों का अकादमिक कोर्स है. जिसे अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड रिहैबिलिटेशन और बिहार आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन की ओर से करवाया जा रहा है. इन दो दिनों में देश और दुनिया के प्रसिद्ध जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ इस क्षेत्र में आए नए अपडेट और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की जानकारी दी. इसमें नामचीन विशेषज्ञों ने कूल्हे और घुटने से संबंधित बीमारियों, जोड़ो को बचाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग करने और जोड़ प्रत्यारोपण में सटीकता प्राप्त करने पर जानकारी दी.

    होटल मौर्या में इस दौरान रोबोट मौजूद रहा

    इसमें शामिल होने वाले डॉक्टरों को रोबोटिक तकनीक से होने वाली घुटने, कूल्हे आदि की लाइव सर्जरी को देखने का मौका मिला. मौर्या होटल में रोबोट मौजूद रहा जिसे भी वे देख और समझ सके. इस दौरान विशेषज्ञों से सवाल भी पूछ का मौका मिला. मौर्या होटल में इस दौरान करीब 350 डॉक्टर मौजूद रहे. वहीं जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब समेत विभिन्न देशों के करीब 10,000 विदेशी डॉक्टर वर्चुअल रूप से जुड़े.

    जोड़ प्रत्यारोपण की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की दी गई जानकारी

    राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय एएमसी 2022 में साइंटिफिक सेशन, लेक्चर और लाइव सर्जरी के साथ ही इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित हुआ. जोड़ प्रत्यारोपण के विश्व स्तरीय विशेषज्ञों ने इसमें अपने अनुभव साझा किए. इसमें पटना के डॉ आर .एन .सिंह और डॉ आशीष सिंह जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में आए नए बदलाव, मरीजों को जोड़ प्रत्यारोपण की जरूरत नहीं पड़े. इसकी नई तकनीक और स्टेम सेल, बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी नवीनतम तकनीक से मरीजों के इलाज की जानकारी दी.

    इस कोर्स का लाभ मिलेगा मरीजों को

    डॉ आशीष सिंह ने कहा कि इस कोर्स को करने के बाद सर्जनों को सर्जरी से जुड़ी तकनीकों, मरीज की संतुष्टि लेवल के साथ ही मरीज को दिए जाने वाले परामर्श कौशल को बेहतर करने में मदद मिलेगी. इसका लाभ रोगी और समाज को होगा. जोड़ प्रत्यारोपण सर्जरी के परिणाम में सुधार करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थोपेडिक्स पटना और बिहार आर्थोपेडिक्स एसोसिएशन की ओर से संचालित यह कोर्स पेशेवर संबंधों को बेहतर बनाने में मदद करता है. जिसके परिणामस्वरूप सर्जनों के बीच बेहतर सहयोग होता है.

    चार मरीजों की निःशुल्क सर्जरी हुई

    लाइव रोबोटिक सर्जरी में टोटल हिप रिप्लेसमेंट, टोटल नी रिप्लेसमेंट और हाफ नी रिप्लेसमेंट कर के दिखाया गया. जिसमें अपोलो दिल्ली से आए डॉ यश गुलाटी ने हाफ नी रिप्लेसमेंट किया. पटना के डॉ आशीष सिंह ने हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी किया. कोलकाता से आए डॉ संतोष कुमार ने रिप्लेसमेंट सर्जरी की. वहीं हैदराबाद के डॉ आदर्श अन्नप्रेडी ने भी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी कर के दिखाया. चार मरीजों की सर्जरी इस दौरान निःशुल्क हुई.

    बिहार ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सहयोग और मार्गदर्शन में यह सर्जरी हुई. इस सीएमई को रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन एडिनबर्ग, इंग्लैंड से मान्यता प्राप्त है. बिहार मेडिकल काउंसिल द्वारा भी इसे मान्यता प्राप्त है. इसे रोबोटिक सर्जरी की विश्व की सबसे बड़ी संस्था CAOS से भी मान्यता मिली हुई है. डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी की प्रैक्टिस भी की इसमें कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, वाराणसी, जयपुर आदि शहरों के आर्थोपेडिक्स सर्जन भी शामिल हुए.

    The post पटना: भारत में पहली बार हुई रोबोटिक लाइव सर्जरी, दुनिया भर के हजारों डॉक्टर ने इसे देखा appeared first on Live Cities.

  • पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों के लिए अगला हफ्ता भारी गुजरने वाला है, खासकर गंगा किनारे बसे जिलों के लिए. गंगा नदी बिहार में बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर गई है. इस बीच मौसम विभाग ने गंगा के तटीय इलाके में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार से दो दिनों तक भारी से भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी की है.

    जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों और प्राधिकार को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पटना के मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ और मोकामा प्रखंड विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है. बाढ़ का खतरा बक्‍सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, बेगूसराय सहित गंगा किनारे बसे सभी अन्‍य जिलों में भी है. हिमालय की तराई वाले इलाके में होने वाली बारिश का पानी अंत में गंगा में ही आना है. ऐसे में गंगा बक्‍सर से भागलपुर तक तबाही मचा सकती है.

    मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को हिमालय के तटीय क्षेत्र के अलावा बिहार के समीपवर्ती जिले में भारी से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए संभावित बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने भारी वर्षा के कारण नदियों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले के सभी सीओ, बीडीओ, एसडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग को आकस्मिक स्थित से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.

    The post पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी appeared first on Live Cities.

  • पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे कोर्ट, जानें पूरा मामला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शनिवार को अचानक कोर्ट पहुंचे. यह खबर फैलते ही तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. दरअसल तेजस्वी यादव की आज एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी हुई. बीते दिनों हुए प्रतिरोध मार्च के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था का उल्लंघन से जुड़े एक मामले में तेजस्वी यादव की पेशी हुई है. पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में दोपहर को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पेश हुए थे. उनके साथ वकीलों का दल भी शामिल रहा. हालांकि इस मामले में तेजस्वी यादव को बेल मिल गयी है.

    The post पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अचानक पहुंचे कोर्ट, जानें पूरा मामला appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के कर्मी स्थायी करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है. पटना नगर निगम क्षेत्र में मिलाजुला असर है. अधिकांश दैनिक मजदूर कार्य पर नहीं आए हैं.

    पटना नगर निगम डोर टू डोर वाहनों को एजेंसी के माध्यम से तैनात आउटसोर्स कर्मियों के माध्यम से वाहनों को कचरा उठाव कराने के लिए यार्ड से निकलवा दिया है. इसके बाद भी डोर टू डोर कचारा उठाव व्यवस्था बाधित है. वार्डों में सभी घरों तक वाहन नहीं पहुंच पाया. जहां-तहां गाडिय़ां रूक गई हैं. इस कारण कचरा उठाव कार्य बाधित हो गया है. सड़कों के किनारे से कचरे हटाए जा रहे हैं.

    पटना नगर निगम के प्रशासक अनिमेश कुमार पराशर खुद निगरानी कर रहे हैं. सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और मुख्य सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. अब तक नोंक-झोंक की सूचना नहीं है. नगर निगम अधिकारी कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. वहीं हड़ताली कर्मचारियों का जुटान नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक कांपलेक्स में होने लगा है.

    The post पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी appeared first on Live Cities.

  • ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापे, आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के घर और उनके कैशियर खुर्रम सुल्तान एवं उसके कार्यालय में कार्यरत इंजीनियर ओम प्रकाश के घर आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी हो रही है. जानकारी मुताबिक ये छापेमारी किशनगंज ही नहीं पटना में भी की जा रही है. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि चार करोड़ रुपये किशनगंज में और एक करोड़ कैश की बरामदगी पटना में हुई है.

    The post ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापे, आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी appeared first on Live Cities.