Category: patna

  • ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान

    लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्र में मंत्री रहे आरसीपी सिंह ने  मीडिया के माध्यम से शनिवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर (नालंदा) में प्रेस वार्ता के दौरान इस्तीफा तो दिया ही, पार्टी छोड़ने के साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. आरसीपी सिंह ने कहा कि सात जन्मों में सीएम नीतीश कभी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. यह मैं दावा करता हूं. 

    इस बयान के बाद बिहार की सिंयासत गर्म हो गर्म हो गई है. आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि कल तक सीएम नीतीश को पीएम मेटेरियल बताने वाले आज कह रहे है कि वे सात जन्म में पीएम नहीं बन सकते हैं. सच्चाई यही है कि अगर सीएम नीतीश नहीं होते तो आरसीपी सिंह भारत सरकार में मंत्री नहीं होते. आरसीपी सिंह क्या बोलेंगे वो तो आरसीपी टैक्स लगाकर पूरे बिहार को लूचने का काम किए हैं.  

    आपको बता दें कि जेडीयू ने अपने दो कार्यकर्ताओं की शिकायत पर 2013 से 2022 के बीच में अर्जित संपत्ति के बारे में आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. 15 दिनों के भीतर जवाब देना था. नहीं देने पर तय था कि वह पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई के दायरे में आएंगे. इससे पहेल ही आरसीपी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

    The post ‘नीतीश कुमार 7 जन्म में भी PM नहीं बनेंगे’…आरसीपी सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने दिया ये बयान appeared first on Live Cities.

  • बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मानसून की सक्रियता कम हो गई है. प्रदेश में बारिश होगी लेकिन कहीं भी तेज या भारी बारिश जैसी कोई संभावना नहीं है. हालांकि राजधानी पटना समेत कई जिलों में हल्की बारिश के संकेत हैं. वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावनी नहीं दी गई है. उत्तर बिहार में हल्की मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है तो दक्षिण बिहार में बहुत हल्की वर्षा होने के आसार हैं. कई जिलों में उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी.

    बता दें कि बिहार में इस बार मॉनसून गजब की आंख मिचौली खेल रहा है. कभी ऐसा लग रहा है कि झमाझम बारिश का दौर रुकेगा नहीं तो कभी अचानक से गर्मी सारे इरादों पर पानी फेर दे रही है. मॉनसून की इस आंखमिचौली से बिहार के किसान बेहाल हो चुके हैं.

    मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार के 19 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. इन जिलों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर 2.4 मिलीमीटर से लेकर 15.5 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.

    The post बिहार में मौसम की आंखमिचौली जारी, उमस भरी गर्मी के बीच रह-रहकर बरस रही रिमझिम फुहारें appeared first on Live Cities.

  • इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन के बैनर तले “बोन एंड जॉइंट दिवस” का आयोजन, डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के बताए नुस्खे

    लाइव सिटीज, पटना: मजबूत हड्डियों के लिए संतुलित आहार बहुत ज्यादा जरूरी है. हड्डियों को स्वस्थ रखने के लिए मुख्य रूप से आपको पर्याप्त कैल्शियम और विटामिन डी की आवश्यकता होती है. संतुलित आहार खाने से आपको स्वस्थ हड्डियों के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व प्राप्त करने में मदद मिलती है. पटना के राजवंशीनगर में लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएसन के तत्वाधान में “बोन एवं ज्वाइंट दिवस का आयोजन किया गया.

    इस दौरान अस्पताल के निदेशक, डॉ० सुभाष चन्द्रा, कई चिकित्सक समेत स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.इस दौरान डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के नुस्खे बताएं गए. वहीं, डॉ0 सुभाष चन्द्रा ने इस अवसर पर सड़क दुर्घटना में पीड़ित लोगों को प्रथम सहायता एवं जन की सुरक्षा करने के बारे में बताया. साथ ही उन्होनें ड्राईवर, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, छात्रों, जवानों एवं जनमानस को कैसे हड्डी को स्वस्थ्य एवं मजबूत रखा जाय, इसके संबंध में भी बताया.

    गौरतलब हो कि हड्डियों के लिए कैल्शियम एक जरूरी विटामिन है. सामान्य अवस्था में वयस्कों को एक दिन में 700 मिलीग्राम कैल्शियम की आवश्यकता होती है. इसके लिए विशेषज्ञ आपको प्रतिदिन संतुलित भोजन करने की सलाह देते हैं. दूध, पनीर और अन्य डेयरी खाद्य पदार्थ, हरी पत्तेदार सब्जियां, जैसे ब्रोकोली, गोभी और भिंडी आदि, सोया सेम, मछली कैल्शियम के बढ़िया स्रोत हैं.

    The post इंडियन ऑर्थोपेडिक असोसिएशन के बैनर तले “बोन एंड जॉइंट दिवस” का आयोजन, डॉ. सुभाष ने हड्डियों को मजबूत रखने के बताए नुस्खे appeared first on Live Cities.

  • जेडीयू के आरसीपी सिंह पर लगा करप्शन का बड़ा आरोप, जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा

    लाइव सिटीज, पटना: जेडीयू ने अपने ही कद्दावर नेता और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर करप्शन का बडा आरोप लगा दिया है. कभी पार्टी के सर्वेसर्वा रहे आरसीपी सिंह को प्रदेश अध्यक्ष ने नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है-आरसीपी सिंह जी, आपके परिवार ने नाम पिछले 9 साल में 58 प्लॉट की रजिस्ट्री हुई. यानि कुल 40 बीघा की जमीन की खरीद हुई. इसमें भ्रष्टाचार साफ साफ झलक रहा है. आप बताइयें, इतनी संपत्ति कहां से अर्जित की.

    इस मामले में बिहार की सियासत तेज होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बयान सामने आया है.  पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ये पार्टी के अंदर की बात है. कोई भी पार्टी के कार्यकार्ता और पदाधिकारी कभी भी किसी पर आरोप लगाते है तो हमलोग उसकी जानकारी लेते हैं. और जांच करवाते हैं. ये सम्मान प्रक्रिया है. जांच होने के बाद हमलोग एक्शन लेते हैं. जांच में जो तथ्य आती है, उस तथ्य के आधार पर हमलोग कार्रवाई करते हैं.  

    पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खरीदी गई ज्यादातर जमीन आरसीपी सिंह की पत्नी गिरजा सिंह और दोनों पुत्रियों लिपि सिंह और लता सिंह के नाम पर है. एक आरोप यह भी है कि आरसीपी सिंह ने 2016 के अपने चुनावी हलफनामे में इसका जिक्र नहीं किया है. आरोप है कि 9 साल में 58 प्लॉट आरसीपी सिंह के परिवार ने खरीदा है, नालंदा जिले के दो प्रखंड अस्थमा और इस्लामपुर में 2013 से अब तक 40 बीघा जमीन खरीदने का आरोप है और इन सब का जवाब उमेश कुशवाहा ने पत्र के माध्यम से मांगा है. लेकिन उपेंद्र कुशवाहा इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहे हैं. पार्टी का कोई भी नेता इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

    The post जेडीयू के आरसीपी सिंह पर लगा करप्शन का बड़ा आरोप, जानें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा appeared first on Live Cities.

  • बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत

    लाइव सिटीज, दानापुर: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे दानापुर से आ रही है, जहां एक बड़ी विस्फोट हुआ है. दानापुर के पास मनेर में सिलेंडर विस्फोट से चार लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. मनेर का गंगा घाट पर अवैध बालू से लदे नाव पर सिलेंडर विस्फोट हो गया है. इस बड़ी हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है.

    The post बड़ी खबर: दानापुर में अवैध बालू से लदे नाव पर विस्फोट, चार लोगों की मौत appeared first on Live Cities.

  • राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर चड्डी बनियान गिरोह ने दस्तक दी है. एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के राजा बाजार के पिलर नंबर 36 के ठीक सामने कपड़े के एक बड़े शोरूम के कैश काउंटर से चोरों ने सात लाख नगद चोरी कर ली और कुछ महंगे कपड़े भी अपने साथ ले गए. चोरों की तस्वीर वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

    वारदात 30 जुलाई की है, पर इसका CCTV फुटेज गुरुवार को सामने आया है. फुटेज में एक शातिर चोर दिख रहा है. उसके शरीर पर कपड़ा नहीं है. उसने सिर्फ अंडरवियर पहन रखा था. साथ ही अपने चेहरे को कपड़े से बांध रखा है. मार्ट के अंदर में वो घूम-घूम कर सामानों को देख रहा है. इस दौरान अपराधी ने कैश काउंटर भी खोला. उसमें रखे करीब 7 लाख रुपए की चोरी की. फिर वहां से बड़े आराम से फरार हो गया.

    गौरतलब हो कि राजधानी पटना में चड्डी बनियान गैंग का आतंक काफी पहले देखने को मिलता था. हालांकि पिछले कुछ सालों से इस गिरोह के लोग राजधानी पटना में किसी घटना को अंजाम नहीं दे रहे थे. अब एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने राजधानी पटना में दस्तक दिया है. इससे पुलिस की सिर दर्द बढ़ती नजर आ रही है.

    The post राजधानी पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गिरोह ने दी दस्तक, शोरूम से उड़ाए 7 लाख रुपए कैश व कपड़े appeared first on Live Cities.

  • प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी कर दिया है. इसके लिए बीते 31 मई को परीक्षा हुई थी, राजधानी के 25 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में  13 हजार 55 अभ्यर्थी शिक्षक शामिल हुए थे। अब न्यूनतम कटआफ के आधार पर 421 उम्मीदवारों को सफलता मिली है.

    इस बाबत आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों का परिणाम जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर मार्क्‍स शीट कालम से डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें उम्मीदवार अपना अनुक्रमांक एवं जन्म तिथि या रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्म तिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं.

    संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि चयनित 421 उम्मीदवारों में सामान्य कोटि के सामान्य वर्ग के 99, अनुसूचित जाति के 21, अनुसूचित जनजाति के एक, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 103 एवं पिछड़ा वर्ग के 140 उम्मीदवार शामिल हैं। सामान्य का कटआफ 48 रहा. इसमें अंतिम अभ्यर्थी एक महिला रही.

    आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 34 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, महिलाओं तथा दिव्यांगों के लिए न्यूनतम 32 प्रतिशत अंकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की गई.

    The post प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए 6421 पदों का परिणाम जारी, फेल हो गए 12634 गुरुजी appeared first on Live Cities.

  • बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. बिहार के कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है तो कुछ जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी आई है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम 107.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. राजधानी पटना में पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दामों में 32 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है.

    बिहार के प्रमुख शहरों में डीजल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 94.04 ₹/L
    • दरभंगा- 94.65 ₹/L
    • गया-95.04 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 94.70 ₹/L
    • पूर्णिया- 95.39 ₹/L
    • पं. चंपारण- 96.25 ₹/L

    बिहार के प्रमुख शहरों में पेट्रोल के रेट प्रति लीटर

    • पटना- 107.24 ₹/L
    • दरभंगा- 107.91 ₹/L
    • मुजफ्फरपुर- 107.98 ₹/L
    • गया – 108.31 ₹/L
    • पूर्णिया- 108.71 ₹/L
    • पं. चंपारण- 109.61 ₹/L

    SMS से कैसे जानें पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट रेट

    आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

    The post बिहार के इन जिलों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें अपने शहर का रेट appeared first on Live Cities.

  • पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में कल यानी गुरुवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस घटना में बिहार के एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. मृतक मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. जिन घायलों का पुलवामा के सरकारी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वे हैं मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल, दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं.

    पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका. इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जबकि घायलों की पहचान मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में की गई है. दोनों बिहार के रामपुर के रहने वाले हैं और दोनों की हालत स्थिर है.

    बता दें कि इस हमले से पहले इस साल जम्मू-कश्मीर में टारगेटेड अटैक ज्यादातर अल्पसंख्यकों, प्रवासियों और सुक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के मकसद से किए गए हैं. ऐसे 14 मामलों में सुरक्षा बलों ने उन आतंकवादियों या उनके कथित सहयोगियों को मार डाला या गिरफ्तार किया है, जिनके टारगेटेड अटैक में शामिल होने का संदेह है. वहीं कुछ मामले अब तक सॉल्व नहीं किए जा सके हैं. राज्य पुलिस के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है.

    The post पुलवामा में आतंकवादी हमला, श्रमिकों के टेंट पर फेंका ग्रेनेड, बिहार के एक मजदूर की मौत, दो घायल appeared first on Live Cities.