Category: patna

  • बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में शुक्रवार को एनआइए ने अलग-अलग जगहों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की है. माओवादी सेंट्रल कमिटी के सदस्य विजय आर्य के ठिकानों पर ये छापेमारी की गयी है. औरंगाबाद, गया और पटना में एनआइए की टीम ने धावा बोला है और छापेमारी जारी है.

    विजय आर्य की बेटी शोभा आर्य और बेटा के ठिकाने पर भी रेड मारा गया है. औरंगाबाद के गोह प्रखंड के परासी गांव में विजय आर्य के ठिकाने पर एनआइए की टीम पहुंची है जबकि पटना में एजी कॉलोनी स्थित ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि विजय आर्य अभी बेऊर जेल में बंद है.

    बता दें, विजय आर्य इस वक्त बेउर जेल में बंद हैं. जानकारी के मुताबिक़ NIA ने नक्‍सली गतिविधियों से जुड़े मामलों को लेकर यह छापेमारी की गई है. बेउर जेल में बंद विजय आर्य के गया जिले में स्थित करमा के पैतृक आवास और पटना के एजी कॉलोनी में एनआईए टीम ने रेड की है.

    The post बिहार में कुख्यात नक्सली विजय आर्य के ठिकानों पर NIA की रेड, माओवादी गतिविधि को लेकर चल रही है छापेमारी appeared first on Live Cities.

  • ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट

    लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी के पक्ष में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा खुलकर सामने आ गया है. पूर्व सीएम और हम नेता जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर लोगों से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने की अपील की है.

    मांझी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “देश को जोड़ने वाले सरदार बल्लभ भाई पटेल के वक्त तो हम चूक गएं थें. आज फिर वक्त आ गया है जब हमें मौका मिल रहा है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार जी को हम 2024 में प्रधानमंत्री बनाएं. तब सरदार पटेल ने देश जोड़ा था, अब फिर पटेल का बेटा ही देश तोड़ने वालों से लड़कर देश जोड़ेगा.”

    The post ‘सरदार पटेल के वक्त चूक गए लेकिन वक्त आ गया है कि पटेल समाज के बेटे नीतीश कुमार को PM बनाएं’, मांझी का ट्वीट appeared first on Live Cities.

  • ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’

    लाइव सिटीज, पटना: नीतीश कुमार की सरकार में विवादों में आने पर कानून मंत्री से गन्‍ना मंत्री बनाए गए कार्तिक कुमार चौथे ऐसे मंत्री बन गए हैं, जिन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. जिसके बाद बिहार की सियासत गर्म हो गय़ी है. बीजेपी बिहार सरकरा पर हमलावर है. वहीं जेडीयू भी बीजेपी पर पलटवार कर रही है. बीजेपी को घेरने के लिए जेडीयू ने अब यूपी सरकार  का सहारा लेते हुए हमला किया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील कुमार मोदी पर गुरुवार को ट्वीट कर हमला बोला. उन्होंने यूपी कैबिनेट के मंत्री राकेश सचान को निशाने पर लिया और कहावत के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा कि सुशील कुमार मोदी सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें.

    ललन सिंह ने कहा- सुशील जी, उत्तर प्रदेश सरकार के कारनामों को देख लें. यूपी के मंत्री राकेश सचान को कितने साल की सजा हुई है? सजायाफ्ता होने के बाद भी मंत्री बने हैं कि नहीं? मंत्री राकेश सचान अदालत से सजा की कॉपी लेकर भाग गए. कुछ बोलने से पहले थोड़ी तो शर्मिंदगी का अहसास कीजिए. नीतीश कुमार को ज्ञान देने की जरूरत नहीं है. एक कहावत है, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’.

    ललन सिंह ने आगे लिखा- नैतिकता का पाठ पढ़ाने से पहले अपनी नैतिकता का भी आकलन कर लें। लखीमपुर खीरी का जवाब भी जनता आपसे जानना चाहती है। जरा मुंह तो खोलिए, कुछ तो बोलिए..! और जरा यह भी बताइये कि लखीमपुर खीरी की घटना पर सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या टिप्पणियां की थी आपकी उत्तरप्रदेश सरकार पर. आत्ममंथन कीजिए, चिंतन-मनन कीजिए….. तब बोलिए.

    The post ललन सिंह का BJP पर हमला, कहा- सुशील जी, ‘चलनी दूसे सूप को जिसमें खुद बहत्तर छेद’ appeared first on Live Cities.

  • मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार बनते ही विवादों में आए मंत्री कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. इस पर पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अभी तो पहला विकेट गिरा है आगे और कई विकेट गिरेंगे. बता दें कि कार्तिक कुमार के किडनैपिंग केस में सरेंडर वारंट को लेकर बीजेपी ने बड़ा मुद्दा बनाया था और सीएम नीतीश कुमार से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी.

    कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिकेय सिंह के बिहार कैबिनेट से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही सुशील मोदी ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि नीतीश कुमार पहले ओवर में ही क्लीन बोल्ड हो गए. अभी तो कार्तिक कुमार का पहला विकेट गिरा है. अभी और कई विकेट गिरेंगे.

    इससे पहले सीएम नीतीश कुमार ने कार्तिक कुमार को कानून मंत्री से हटाकर गन्ना उद्योग मंत्री बना दिया था. विभाग बदले जाने के कुछ घंटों बाद ही उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. सुशील मोदी ने कार्तिक कुमार का विभाग बदले जाने को लेकर सीएम नीतीश पर चुटकी ली थी. उन्होंने कहा कि नीतीश में इतनी हिम्मत नहीं थी की वे अपहरण मामले में फरार कार्तिक कुमार को बर्खास्त कर पाते? केवल विभाग बदल दिया. नीतीश सरकार में लालू यादव की अनुमति की बिना पत्ता भी नहीं हिल सकता है.

    The post मंत्री कार्तिक कुमार के इस्तीफे पर सुशील मोदी का नीतीश सरकार पर तंज, कह दी ये बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं, इससे राज्य में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं. कोसी-सीमांचल के बाद अब उत्तर बिहार में नदियों गंगा, महानंदा, बागमती, गंडक, कोसी जैसी बड़ी नदियां उफान पर हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंद वाले इलाकों में कटाव हो रहा है. पटना में गंगा प्रमुख घाटों पर खतरे के निशान के उपर बह रही है. मानसून पूरे बिहार में सक्रिय है जिससे बारिश लगातार अब जारी रह सकती है. उधर पश्चिम बंगाल में गंगा पर बने फरक्का बराज के 63 गेट खोल दिये गये हैं जिससे करीब 15 से 17 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है. बिहार में त्राहिमाम का संकेत है.

    बिहार में अचानक एकबार फिर से बाढ़ का संकट गहराता दिख रहा है. बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेटों को पूरी तरह खोल दिया गया है. पटना में गंगा उफान पर है. लगभग सभी प्रमुख घाटों पर पानी लाल निशान से उपर है. गंगा किनारे के क्षेत्रों के लिए अफसरों को अलर्ट किया गया है. एक तरफ जहां लगातार बारिश शुरू हो गयी है वहीं यूपी और नेपाल की बारिश ने बिहार की चिंता और बढ़ायी है. अगर पटना में गंगा का जलस्तर कुछ सेंटीमीटर और बढ़ा तो जिले में भी बाढ़ से तबाही मचेगी.

    बक्सर में चौसा-मोहनिया हाइवे पर तीन फुट तक पानी चढ़ गया है. कर्मनाशा नदी के बढ़े जलस्तर से गांव में पानी घुस चुका है.बेगूसराय में भी मकान-दुकानों में गंगा का पानी घुस गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान के बेहद करीब है. लोग पलायन करने लगे हैं. गोपालगंज में करीब 4 दर्जन गांवों पर बाढ़ का संकट मंडरा रहा है.

    The post Bihar Flood: बाढ़ से बेहाल हुआ बिहार, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये appeared first on Live Cities.

  • Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि

    लाइव सिटीज, पटना: हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बहुत बड़ा महत्व है. भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज मनाई जाती है. पौराणिक मान्यतों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरतालिका तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत माना जाता हैं. तीज का व्रत निर्जला किया जाता है. इस व्रत को कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं. इस बार हरतालिका तीज 30 अगस्त, मंगलवार यानी आज है.

    हरतालिका तीज का व्रत सबसे कठिन व्रत माना जाता है. इस दिन भगवान शंकर की पूजा फुलेरा से की जाती है. हरतालिका तीज में फुलेरा का विशेष महत्व माना माना जाता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में इस दिन मेहंदी लगाने और झूला झूलने की भी प्रथा है. इस त्योहार की रौनक विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में देखने को मिलती है. इस व्रत को निर्जला रखा जाता है और अगले दिन पूजन के पश्चात ही व्रत खोला जाता है.  

    भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि सोमवार, 29 अगस्त को दोपहर 03 बजकर 20 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी मंगलवार, 30 अगस्त को दोपहर 03 बजकर बजकर 33 मिनट तक रहेगी. हरतालिका तीज के दिन सुबह 06 बजकर 05 मिनट से लेकर 8 बजकर 38 मिनट तक और प्रदोष काल में शाम 06 बजकर 33 मिनट से लेकर रात 08 बजकर बजकर 51 मिनट तक पूजा का शुभ मुहूर्त रहेगा.

    The post Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत आज, जानें इसके नियम, मुहूर्त और पूजन विधि appeared first on Live Cities.

  • पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार

    लाइव सिटीज, पटना: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने पटना शहर की समस्या बढ़ा दी है. जगह-जगह कचरा और कूड़े का ढेर लगा हुआ है. दरअसल, प्रदेशभर के नगर निकायों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और सफाईकर्मी बीते शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. आज हड़ताल का तीसरा दिन है. हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांग है. जिसमें प्रमुख मांग नियमितीकरण, अनुकंपा बहाली के साथ नगर निकायों में आउटसोर्सिंग खत्म करने का है. हालांकि पटना नगर निगम का दावा है कि शहर में कचरा उठाने के कार्य हो रहा है.

    सड़क कचरा फैलने के कारण लोगों का पैदल चलना दूभर हो गया है. कमोबेश ऐसी हालत पटना के सभी सड़कों का है. फ्रेजर रोड पर एलआईसी भवन के ठीक बगल में कचरे का भारी अंबार लग गया है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि 2 दिनों से कचरा का उठाव नहीं हुआ है. जबकि 100 मीटर की दूरी पर ही पटना नगर निगम का मौर्या लोक परिसर स्थित मुख्यालय है. नगर निगम का दावा है कि कचरा उठाने का कार्य हो रहा है. लेकिन सड़कों पर कचरे की तस्वीरे कुछ और ही सच्चाई बयां कर रही है.

    पटना नगर निगम में 4200 सफाई कर्मी है, जिनमें लगभग 3200 और सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. इसके अलावा एजेंसियों से अनुबंध पर करीब एक हजार सफाई कर्मी है, जो किसी न किसी दबाव से काम कर रहे हैं. ऐसे में जो सफाई कर्मी हड़ताल में शामिल है. वह उनके कार्य में बाधा पहुंचा रहे हैं. सरकार की ओर से पहल नहीं किए जाने से भी सफाई कर्मी खासे नाराज हैं. आउटसोर्सिंग एजेंसियों से अनुबंध पर जुड़े सफाई कर्मी भी इस हड़ताल को अपना मौन समर्थन पूरा दे रहे हैं.

    The post पटना नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल, सड़कों पर लगा कूड़े का अंबार appeared first on Live Cities.

  • बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि के बाद गंगा के किनारे क्षेत्रों में परेशानी बढ़ गई है. बिहार के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जल संसाधन विभाग के मुताबिक, रविवार को बिहार में गंगा बक्सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर चुकी है. विभाग के मुताबिक गंगा नदी पटना के गांधीघाट, हाथीदह, भागलपुर के कहलगांव में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी.

    इधर, मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को बिहार के सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. संभावना है कि गंगा के जलस्तर में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी. बिहार की अन्य प्रमुख नदियों में कोसी नदी सुपौल के बसुआ और कटिहार के कुरसेला में तथा बागमती सीतामढ़ी के सोनाखान में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बूढ़ी गंडक खगड़िया में खतरे के निशान को पार कर गई है.

    इस बीच, गंगा के जलस्तर में वृद्धि से बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए पटना जिला प्रशासन ने मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, बख्तियारपुर से लेकर मोकामा तक सभी पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है. पटना जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक बचाव-राहत कार्य के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.

    आपको बता दें की पटना मौसम विभाग ने बिहार में अगले 24 घंटों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन 17 जिलों में पटना, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, गपालगंज, सिवान, सहरसा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, सीतामढी, वैशाली, रोहतास, भोजपुर, जहानाबाद और बेगूसराय शामिल है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगा.

    The post बिहार में गंगा के जलस्तर में वृद्धि, निचले इलाकों में घुसा बाढ़ का पानी, लोग परेशान appeared first on Live Cities.

  • पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के लोगों के लिए अगला हफ्ता भारी गुजरने वाला है, खासकर गंगा किनारे बसे जिलों के लिए. गंगा नदी बिहार में बक्‍सर से लेकर पटना तक खतरे के निशान को पार कर गई है. इस बीच मौसम विभाग ने गंगा के तटीय इलाके में भारी बारिश की संभावना जाहिर की है. इसे देखते हुए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने रविवार से दो दिनों तक भारी से भारी वर्षा के पूर्वानुमान के मद्देनजर बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी की है.

    जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने जिला प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों और प्राधिकार को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. पटना के मनेर, दानापुर, पटना सदर, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ और मोकामा प्रखंड विशेष सर्तकता बरतने का निर्देश दिया है. बाढ़ का खतरा बक्‍सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, बेगूसराय सहित गंगा किनारे बसे सभी अन्‍य जिलों में भी है. हिमालय की तराई वाले इलाके में होने वाली बारिश का पानी अंत में गंगा में ही आना है. ऐसे में गंगा बक्‍सर से भागलपुर तक तबाही मचा सकती है.

    मौसम विभाग ने 27 और 28 अगस्त को हिमालय के तटीय क्षेत्र के अलावा बिहार के समीपवर्ती जिले में भारी से भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए संभावित बाढ़ से बचाव के लिए चेतावनी जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने भारी वर्षा के कारण नदियों में बाढ़ की संभावना को देखते हुए जिले के सभी सीओ, बीडीओ, एसडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभाग को आकस्मिक स्थित से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया है.

    The post पटना में बिगड़ सकते हैं हालात, गंगा उफनाई तो मानसून ने भी डराया, बिहार के लिए अगले दो दिन भारी appeared first on Live Cities.

  • पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सभी नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत के कर्मी स्थायी करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो गई है. पटना नगर निगम क्षेत्र में मिलाजुला असर है. अधिकांश दैनिक मजदूर कार्य पर नहीं आए हैं.

    पटना नगर निगम डोर टू डोर वाहनों को एजेंसी के माध्यम से तैनात आउटसोर्स कर्मियों के माध्यम से वाहनों को कचरा उठाव कराने के लिए यार्ड से निकलवा दिया है. इसके बाद भी डोर टू डोर कचारा उठाव व्यवस्था बाधित है. वार्डों में सभी घरों तक वाहन नहीं पहुंच पाया. जहां-तहां गाडिय़ां रूक गई हैं. इस कारण कचरा उठाव कार्य बाधित हो गया है. सड़कों के किनारे से कचरे हटाए जा रहे हैं.

    पटना नगर निगम के प्रशासक अनिमेश कुमार पराशर खुद निगरानी कर रहे हैं. सभी अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक और मुख्य सफाई निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. अब तक नोंक-झोंक की सूचना नहीं है. नगर निगम अधिकारी कचरा उठाव कराने में जुटे हुए हैं. वहीं हड़ताली कर्मचारियों का जुटान नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक कांपलेक्स में होने लगा है.

    The post पटना समेत बिहार के सभी शहरों में सफाई व्यवस्था ठप, आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर निकाय कर्मचारी appeared first on Live Cities.