Category: patna

  • ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापे, आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार के ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के घर और उनके कैशियर खुर्रम सुल्तान एवं उसके कार्यालय में कार्यरत इंजीनियर ओम प्रकाश के घर आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी हो रही है. जानकारी मुताबिक ये छापेमारी किशनगंज ही नहीं पटना में भी की जा रही है. वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि चार करोड़ रुपये किशनगंज में और एक करोड़ कैश की बरामदगी पटना में हुई है.

    The post ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापे, आय से अधिक मामले में निगरानी की छापेमारी appeared first on Live Cities.

  • पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है, आए दिन अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. अपराधी पुलिस के नाक के निचे बड़ी घटना को अंजाम दे देते हैं.वहीं, बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में एक दंपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी की ये घटना जमीन विवाद के कारण हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    पटना के लोदीपुर गांव के रहने वाले अरुण कुमार और मंजू देवी की बीते रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिवार वालों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने फोर लेन जाम कर दिया है. ग्रामीण एसपी घटनास्थल पर मौजूद हैं.

    The post पटना में डबल मर्डर, जमीन विवाद में पति पत्नी की गोली मारकर हत्या appeared first on Live Cities.

  • राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी

    लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मानसून की गतिविधियां अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगी. अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश भर में वर्षा की गतिविधियों में पहले की तुलना में वृद्धि होगी. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ आंशिक वर्षा के आसार हैं तो वहीं उत्तर बिहार के 10 जिलों में शनिवार को अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी है.

    मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार जिले में बहुत भारी वर्षा की चेतावनी है. इन जिलों के एक या दो स्थानों पर 24 घंटों के दौरान 100-120 मिमी से अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है.

    वहीं 28 अगस्त रविवार को सुपौल, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा , पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर और बांका जिले के एक या दो स्थानों पर बहुत भारी वर्षा की चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जारी किया है. अगले दो दिनों तक पटना सहित दक्षिण बिहार में वर्षा उत्तर बिहार की अपेक्षा कम रहेगी हालांकि बादलों के बने होने के कारण मध्यम दर्जे की वर्षा का पूर्वानुमान है.

    The post राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में वज्रपात, 10 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी appeared first on Live Cities.

  • अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र का आज अंतिम दिन है. उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने विधानसभा की कार्रवाई शुरू की. विधानसभा के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के रूप में मान्यता दी गई. इसके बाद विजय कुमार सिन्हा को विपक्ष के नेता के तौर पर मान्यता दी गई. कार्रवाई शुरू होते ही BJP नेता जोरदार हंगामा करने लगे. BJP के सभी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. इसके बाद BJP के नेता वॉक आउट करते हुए सदन से बाहर निकल गए.

    इधर, अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष को आसन पर बैठाया. इसके बाद नीतीश कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि आपका स्वागत है. आपका अनुभव बहुत पुराना है.

    उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने हमलोग आपको हार्दिक बधाई देते हैं. हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके. इसका पूरा सहयोग रहेगा. हम चाहेंगे कि विपक्ष के लोगों से भी यही उम्मीद है, आपको पुरजोर तरीके से सदन चलाने में सहयोग करेंगे. आपका लंबा अनुभव रहा है. आप विधायक रहे, मंत्री रहे, आपने कई विभागों की जिम्मेदारी संभालने का काम किया है.

    डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता लालू प्रसाद जी और आप मित्र रहे हैं तो उनकी तरफ से भी आपको बधाई. विजय सिन्हा जी को भी बधाई, कि वे नेता प्रतिपक्ष चुने गए हैं. विजय सिन्हा जी आप अध्यक्ष थे और आसन पर बैठकर हमलोगों को ज्ञान दिया करते थे. अब आप विपक्ष के नेता हैं तो पूरी उम्मीद करते हैं कि आप उस ज्ञान का अपने ऊपर भी अमल करेंगे. हम लोग ए टू जेड की बात करते हैं. हमलोग ऊपर से नीचे तक सबकी समस्याओं का निदान हमलोग मिलजुल कर काम करेंग.

    The post अवध बिहारी चौधरी बने विस अध्यक्ष, डिप्टी सीएम ने कहा- हमलोगों का योगदान रहेगा कि नियमानुकूल सदन को चलाया सके… हम चाहेंगे कि विपक्ष भी साथ दें appeared first on Live Cities.

  • विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश करने की मांग, BJP ने किया विधानसभा में प्रदर्शन

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा का विशेष सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. पिछले वर्ष बजट सत्र में विधानसभा में हुए भारी हंगामे और विपक्षी विधायकों द्वारा तत्कालीन स्पीकर व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ किये गये दुर्व्यवहार मामले में विधानसभा की आचार समिति की सिफारिश पर बीजेपी ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने कहा कि ”जनादेश का अपमान किया जा रहा है. आचार समिति की रिपोर्ट आ गई है, जिसे सदन के पटल पर रखने की जरूरत है.” विधानसभा के पोर्टिको में बीजेपी नेताओं ने आज इस रिपोर्ट को सदन में रखने की मांग की प्रदर्शन किया.

    नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा है कि, रिपोर्ट में डीप्टी सीएम और मंत्री पर कार्रवाई की अनुशंसा है. ऐसे में हम रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते है. ”कल के कार्यसूची में इसे जोड़ा जाए, क्योंकि ये मामला विधानसभा के अंदर आया था. इसके लिए स्पेशल कमिटी बनी थी. इस रिपोर्ट को सदन के पटल पर रखा जाना चाहिए. आप जीरो टोलरेंस की बात करते हैं तो सभा के पटल पर रखने में क्या परेशानी है.

    उन्होंने कहा कि शालीनता के साथ भी अपनी बात कही जा सकती है. मेरे मन के अंदर भी कई चोट लगे. सदन के अंदर संविधान के ज्ञाताओं ने पाठ पढ़ाने का काम किया गया. हमने भी सब्र रखा. बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी थे उनके सम्मान में कमी नहीं रखा. यह व्यवस्था चलनी चाहिए. चाहे नेता प्रतिपक्ष हो या नेता सदन या हमारे मंत्री या विधायक हो हर किसी का सम्मान मर्यादा के तहत हो. सदन में सब बराबर हैं. अगर कोई भेद करेगा तो आप समझ सकते है वे कितने ज्ञानवान है. आप जीरो टोलरेंस की बात करते है तो इस रिपोर्ट पर कल सभा के पटल पर रखें.

    इसके पहले गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने गत वर्ष बजट सत्र में विधानसभा में हुए भारी हंगामे और तत्कालीन विपक्ष के विधायकों द्वारा आसन के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले में आचार समिति की अनुशंसा को दबाने पर नीतीश सरकार पर सवाल खड़ा किया.

    The post विशेष समिति और आचार समिति की रिपोर्ट सदन में पेश करने की मांग, BJP ने किया विधानसभा में प्रदर्शन appeared first on Live Cities.

  • शबाना दाऊद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, महिलाओं को संगठन से जोड़ने का मिला जिम्मा

    लाइव सिटीज, पटना: जदयू नेत्री शबाना दाउद को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. पटना के कर्पूरी सभागार में शबाना दाउद को पत्र दिया गया. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परबेज ने उन्हें पत्र दिया. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, सांसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज, अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री जमा खान उपस्थित थे.

    कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने सभी पदाधिकारियों को पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने का संकल्प लेने के लिए आह्वान किया. उन्होंने कहा कि सभी पार्टी पदाधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास के काम को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें. सांसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़ कर काम करने पर जोर दिया.

    प्रदेश उपाध्यक्ष शबाना दाऊद ने कहा कि वह अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ने का काम करेंगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए काम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी.

    The post शबाना दाऊद जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त, महिलाओं को संगठन से जोड़ने का मिला जिम्मा appeared first on Live Cities.

  • बिहार विधानसभा को आज मिलेगा नया स्पीकर, अवध बिहारी चौधरी होंगे निर्विरोध निर्वाचित

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शुक्रवार को विधानसभा में नए स्पीकर का निर्वाचन भी हो जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाएंगे. गुरुवार को उनका एकमात्र नामांकन हुआ. पिछले दिनों पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए उनका चयन किया था और पार्टी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर भी लगी थी. 

    बता दें महागठबंधन में आरजेडी के विधायक हैं अवध बिहारी चौधरी. उनको आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, सीपीआईएमएल, सीपीआई, सीपीएम का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन के कुल 164 विधायक उनका समर्थन कर रहे हैं.

    अवध बिहारी चौधरी लालू प्रसाद यादव के भी बहुत करीबी माने जाते हैं. 76 वर्षीय अवध बिहारी चौधरी सीवान से 1985, 1990, 1995, 2000 और फरवरी, 2005 में विधायक चुने गए. 2020 में भी विधायक बने. उन्होंने 2020 में स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन विजय कुमार सिन्हा से मुकाबले में पिछड़ गए थे. राबड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.

    The post बिहार विधानसभा को आज मिलेगा नया स्पीकर, अवध बिहारी चौधरी होंगे निर्विरोध निर्वाचित appeared first on Live Cities.

  • पटना में बीच सड़क पर तलवार से बुजुर्ग को काट डाला, शेखपुरा में पेचकस घोंपकर पिता की हत्‍या

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार में एक बार फिर अपराध की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है. राजधानी पटना में बीच सड़क पर एक बुजुर्ग को तलवार से काट डाला गया तो शेखपुरा में पेचकस घोंपकर एक युवक ने अपने पिता की हत्‍या कर दी. पटना में पुलिस ने हत्‍या मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. वहीं शेखपुरा में आरोपित युवक फरार हो गया है.

    राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी इलाके में मार्निंग वाक पर निकले एक बुजुर्ग को बीच सड़क पर एक युवक ने तलवार से काट दिया. घटना के बाद आरोपित युवक और उसके भाई की स्‍थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बुजुर्ग के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दोनों युवक स्‍मैकियर बताए जा रहे हैं.

    पुलिस ने बताया कि गांव वालों ने पूछताछ में बताया है कि पिता-पुत्र में सोमवार को दिन से ही घरेलू मामले को लेकर विवाद चल रहा था. रात में खाने के बाद एक बार फिर दोनों झगड़ने लगे. इसी दौरान मुकेश मांझी ने पिता की पेट में पेचकस घोंप दिया. लहूलुहान होकर गणेश मांझी गिर पड़ा.  समय पर इलाज नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई. अब तक इस मामले की प्राथमिकी नहीं कराइ गई है.

    The post पटना में बीच सड़क पर तलवार से बुजुर्ग को काट डाला, शेखपुरा में पेचकस घोंपकर पिता की हत्‍या appeared first on Live Cities.

  • शिक्षक अभ्यर्थी लाठीचार्ज मामले पर बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी विधायक ने क्या कहा

    लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों पर पुलिसवालों ने जमकर लाठियां भांजी. दरअसल, बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने और सातवें चरण की शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर पूरे बिहार से राजधानी पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी सोमवार को डाक बंगला चौराहा पर बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने इन अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया. वहीं, प्रदर्शन के दौरान ADM लॉ एंड ऑर्डर के के सिंह ने भी प्रदर्शनकारियों को जमकर पीटा.

    इसको लेकर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा कि ये बहुत ही निंदनीय है. ये आपत्तिजनक है. तेजस्वी यादव कहते थे पहले ही कैबिनेट में 10 लाख नौकरी देंगे, लेकिन कई कैबिनेट बीत गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ. ये लोग सत्ता के सौदागर लोग हैं. सत्ता में मलाई खाने वाले लोग हैं. प्रदर्शन के दौरान जो भी छात्रों के दैरान हुआ है, उसपर कार्रवी हो. देश और दूनिया के लोग पदाधिकारी को दोषी ठहरा रहे हैं. बिहार में लिपापोती की राजनिती नहीं चलेगी. इस मामले में कार्रवाई हो. बीजेपी छात्रों के साथ हैं.

    आपको बता दें की बिहार की राजधानी पटना में 23 से 25 अगस्त तक धारा 144 लागू कर दी गई है. शहर के डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान, बेली रोड और बोरिंग रोड इलाके में तीन दिनों तक धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी. गर्दनीबाग को छोड़कर किसी भी शहरी इलाके में धरना-प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी. सोमवार को शिक्षक भर्ती को लेकर हुए हंगामे के बाद प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

    The post शिक्षक अभ्यर्थी लाठीचार्ज मामले पर बिहार में सियासत तेज, जानें बीजेपी विधायक ने क्या कहा appeared first on Live Cities.

  • पटना में गंगा ने खतरे के निशान किया पार, गांधी घाट पर खतरे से ऊपर बह रहा पानी

    लाइव सिटीज, पटना: गांधी घाट पर गंगा सोमवार सुबह छह बजे खतरे के निशान को पार कर गयी. यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है, जबकि गंगा इस समय 48.62 मीटर के साथ बह रही थी. यहां पर गंगा खतरे के निशान से दो सेंटीमीटर ऊपर जल स्तर पहुंच गया. जिला प्रशासन शाम पांच बजे तक यहां जलस्तर स्थिर था.

    हाथीदह में खतरे का निशान 41.76 मीटर है, यहां गंगा का जलस्तर सोमवार की सुबह छह बजे 41.68 मीटर था. शाम छह बजे यह बढ़ कर 41.74 मीटर हो गया. यहां गंगा खतरे के निशान से मात्र दो सेंटीमीटर नीचे थी. गांधी घाट के बाद अब हाथीदह में किसी भी समय गंगा खतरे के निशान को पार कर सकती है.

    दूसरी ओर गंगा का मनेर में खतरे का निशान 52.00 मीटर है यहां पर गंगा का जलस्तर सुबह छह बजे 51.54 मीटर था. शाम चार बजे जलस्तर बढ़ कर 51.57 मीटर हो गया. इस समय तक तीन सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा. यहां खतरे के निशान से आधे मीटर से भी कम दूरी पर गंगा बह रही है.

    दीघा घाट पर खतरे का निशान 50.45 मीटर है यहां पर यह 49.78 मीटर के जलस्तर के साथ बह रही थी. शाम पांच बजे तक यहां पानी का स्तर इतना ही रहा. फतुहा के कटैयाघाट में खतरे का निशान 47 मीटर है, यहां गंगा का जलस्तर सुबह छह बजे 46.90 मीटर था.

    अन्य जगहों पर भी गंगा उफन रही है. ऐसे में पटना में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मनेर, गांधी घाट, हाथीदह में पानी बढ़ रहा है. वहीं दीघा घाट पर पानी स्थिर है. पटना के सभी गंगा घाटों पर पानी या तो बढ़ रहा है या फिर स्थिर है. सोमवार की शाम तक जिले के तटबंध सुरक्षित थे. पटना शहर की सुरक्षा दीवार भी सुरक्षित थी.

    The post पटना में गंगा ने खतरे के निशान किया पार, गांधी घाट पर खतरे से ऊपर बह रहा पानी appeared first on Live Cities.