Category: Plans

  • Jio लाया धमाकेदार ऑफर, 1 महीना Free पसंद न आने पर पैसे वापिस


    डेस्क: अपने ग्राहकों की जरूरत का ख्याल Jio बराबर रखना जानता है। अपने सभी ग्राहकों के बारे में कंपनी सोचती है। इसी क्रम में कोरोना काल में जब वर्क फॉर्म होम का प्रचलन शुरू हुआ तो Jio ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन का कार्य भी शुरू किया। Jio ब्रॉडबैंड कनेक्शन में आपको हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ 1 महीने तक मुफ्त में मिलेगा। फिर चार्ज लिया जाता है और कंपनी के चार्जेस भी बजट फ्रेंडली हैं। इसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट 1 महीने के लिए मुफ्त देते हैं। तो अगर आपको भी आपको भी मुफ्त इंटरनेट का लाभ उठाना है तो आप भी ये कनेक्शन लगवा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

    रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए क जियो फाइबर को लगाया जाता हैं। ये कनेक्शन आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देता हैं। इस मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपको 1500 रूपए सिक्योरिटी के रूप में जमा करने होते हैं। फिर 1 महीने तक आपको फ्री इंटरनेट मिलेगा। इस दौरान यदि आपको इंटरनेट की स्पीड बेहतर नही लगती हैं। और जो पैसे आपने सिक्योरिटी के तौर पर दिए हैं वो वापिस मिल जाते हैं।

    399 से शुरू होते हैं प्लान

    399 से शुरू होते हैं प्लान
    अगर आपको जियो फाइबर पसंद आता हैं, तो आपको हर महीने रिचार्ज करना होगा। केवल 399 रूपए सेJio Fiber के प्लान शुरू होते हैं तो फिर आप हर महीने रिचार्ज करवा सकते हैं। इसमें आपको बहुत ही शानदार इंटरनेट स्पीड देता हैं। इसके 399 रूपये से शुरू होता हैं। इसके बाद आप जितना चाहो उतना अधिक वाले प्लान का चुनाव कर सकते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं।

    लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा फाइबर राउटर के साथ

    लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा फाइबर राउटर के साथ
    जियो फाइबर एक तरह का राउटर है। जिसमें आपको एक लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा। इसे आप मोबाइल से भी कनेक्ट कर प्रयोग कर सकते हैं। जियो फाइबर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही आप इसकी स्पीड कभी भी चेक कर सकते हैं। इसकी स्पीड को चेक करने के लिए आपको 1 महीने का मुफ्त इंटरनेट दिया गया हैं। हालांकि ऐसे लोग बेहद कम हैं जिन्होंने इसको लगवाने के 1 महीने बाद इसको हटवा दिया हैं।

    [rule_21]

  • केवल ₹50000 दीजिए और Hyundai i20 अपने घर ले जाइए, ये रही ऑफर पूरी जानकारी…


    डेस्क: मार्केट में हैचबैक गाड़ियों के सेगमेंट में कम कीमत कई सारी गाड़ियां उपलब्ध हैं। अलग अलग गाड़ियों को उनके डिजाइन और फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है। इसी सेगमेंट की इन प्रीमियम कारों में एक है Hyundai Motors की i20 जो स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम फीचर्स और बढ़िया माइलेज के साथ आपको अच्छे मिड रेंज में मिल जाएगी।

    आज इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं Hyundai i20 की।इसमें आपको बताते हैं Hyundai i20 के इंजन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और माइलेज के साथ उस प्लान की डिटेल। जिसके तहत आप ये गाड़ी आसान डाउन पेमेंट के जरिए घर ला सकते है।

    इस रिपोर्ट में आपको बताएंगे i20 के बेस सेगमेंट यहां Hyundai i20 Magna के बारे में। इसकी शुरुआती कीमत 7,07,000 रुपये है और ऑन रोड आते आते इसकी कीमत 7,95,264 रुपये हो जाती है। यदि आप काश पेमेंट करते हैं तो आपको करीब 8 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी। वहीं, अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस कार लेते हैं तो आपको महज 51,000 की डाउन पेमेंट करनी है।

    Hyundai i20 Magna Finance Plan

    Hyundai i20 Magna Finance Plan : ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, इस कार को खरीदने के लिए जब आप लोन अप्लाई करते हैं तो बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ आपको 7,44,264 रुपये का लोन देगा। ये लोन अप्रूव होने के बाद आपको 51,0000 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित की गई 5 वर्ष की समय अवधि के दौरान आपको हर महीने 15,740 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

    इस गाड़ी को फाइनेंस प्लान जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर अच्छा होना जरूरी है। यदि आपका सिबिल स्कोर नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है तो बैंक लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में परिवर्तन कर सकता है। अब आपको इस गाड़ी की तमाम जानकारियां दे देते हैं।

    Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

    Hyundai i20 Magna Engine and Mileage

    [rule_21]