Category: PM Modi

  • Why Is Nano Urea so Beneficial For Farmers?

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी १७ ऑक्टोबर ला केंद्रीय रसायन आणि खते मंत्रालयांतर्गत 600 PM-किसान समृद्धी केंद्रांचे (PM-KSKs) उद्घाटन केले आणि भारत युरिया बॅग या ब्रँड नावाखाली ‘शेतकऱ्यांसाठी एक राष्ट्र-एक खत’ या प्रमुख योजनेचा शुभारंभ केला. यावेळी त्यांनी नॅनो युरियाचाही (Nano Urea) उल्लेख केला. ते म्हणाले होते की देश आता द्रव नॅनो युरियाकडे वेगाने वाटचाल करत आहे. नॅनो युरियापेक्षा कमी खर्चात जास्त उत्पादन मिळते. जिथे पूर्वी एक पोती युरिया लागायची तिथे आता नॅनो युरियाची छोटी बाटली काम करते. हे विज्ञान आणि तंत्रज्ञानाचे आश्चर्य आहे. चला तर मग आज जाणून घेऊया नॅनो युरिया बद्दल जे पिकांसाठी खूप महत्वाचे आहे.

    पिकांमधील नायट्रोजनची कमतरता भरून काढण्यासाठी शेतकरी युरियाचा (Nano Urea) वापर करतात. मात्र आतापर्यंत युरिया पांढऱ्या ग्रेन्युल्सच्या स्वरूपात उपलब्ध होता. त्याच वेळी, नॅनो युरिया हे द्रव स्वरूपात पारंपरिक युरियाला पर्याय आहे. हे झाडांना नायट्रोजन पुनर्संचयित करून पिकांच्या वाढीस मदत करते. हे भूगर्भातील पाण्याची गुणवत्ता सुधारते तसेच पिकाची पौष्टिक गुणवत्ता आणि उत्पादकता वाढवते. विशेष बाब म्हणजे नॅनो युरियाचा वापर फवारणीद्वारे पाण्यात मिसळून केला जातो. फवारणीसाठी 2-4 मिली नॅनो युरिया एक लिटर पाण्यात मिसळावे. पीक तज्ज्ञांच्या मते, नॅनो युरियाची फवारणी फक्त दोन वेळाच करता येते. त्याचे वैशिष्ट्य म्हणजे फवारणी करताच सर्व नायट्रोजन थेट पानांमध्ये जाते. त्यामुळे पारंपरिक युरियापेक्षा ते अधिक प्रभावी आहे.

    6 कोटी नॅनो युरियाच्या बाटल्या तयार केल्या जाणार (Nano Urea)

    किंमतीबद्दल बोलायचे झाले तर 500 मिली नॅनो युरियाची बाटली 243 रुपयांना मिळत आहे. त्याच वेळी, 45 किलो पारंपरिक युरियाची गोणी अनुदानानंतर 253 रुपयांना मिळते. एका अहवालानुसार 1 ऑगस्ट 2021 पासून नॅनो युरियाच्या 327 कोटी बाटल्या विकल्या गेल्या आहेत. त्याच वेळी, 2022-2023 साठी 6 कोटी नॅनो युरियाच्या बाटल्या स्टॉकमध्ये तयार केल्या जातील. नॅनो लिक्विड यूरिया लाँच करणारा भारत हा पहिला देश आहे. हे भारतीय शेतकरी खत सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने मे 2021 मध्ये लॉन्च केले होते. यापूर्वी, नॅनो लिक्विड युरियाची देशभरातील 94 पिकांवर 11,000 कृषी क्षेत्र चाचणी (FFTs) चाचणी करण्यात आली होती. यानंतर हा शेतकऱ्यांना देण्यात आला.

    सामान्य खताचा वापर 50 टक्क्यांपर्यंत कमी करू शकतो

    त्याच वेळी, मे महिन्यात पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी महात्मा मंदिर गांधीनगर येथे सहकारातून समृद्धी या विषयावर विविध सहकारी संस्थांच्या नेत्यांच्या चर्चासत्राला संबोधित करताना नवीन नॅनो युरिया (Nano Urea) लिक्विड प्लांटचे उद्घाटन केले. यावेळी ते म्हणाले होते की, हा प्लांट कार्यान्वित झाल्यानंतर भारताचे परदेशावरील खतावरचे अवलंबित्व कमी होईल. त्याच वेळी, या प्लांटमध्ये तयार केलेला नॅनो युरिया शेतकऱ्यांना खूप उपयुक्त आहे, ज्यामुळे सामान्य खताचा वापर 50 टक्के कमी होऊ शकतो.

  • देश को 75 Digital Banking Unit की सौगात! PM मोदी बोले – अब बैंक खुद चलकर घर जाएंगे


    डेस्क : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बैंकिंग सुविधाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक ले जाने के उद्देश्य से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयाँ (DBU) लॉन्च की हैं। पीएम मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जम्मू-कश्मीर की 2 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों सहित देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का उद्घाटन किया।

    इस मौके पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि डिजिटल बैंकिंग यूनिट आधुनिक भारत की ओर एक बढ़ता हुआ कदम है। ये सेवाएं कागजी कार्रवाई, लेखन और अन्य परेशानियों से मुक्त होंगी। ये डिजिटल बैंकिंग सेवाएं पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएंगी। इससे गांवों और छोटे शहरों में पैसे भेजने से लेकर कर्ज लेने तक सब कुछ आसान हो जाएगा।

    पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा मकसद बैंकिंग सिस्टम में सुधार, मजबूती और पारदर्शिता लाना है। लोगों का सशक्तिकरण हमारी सरकार का लक्ष्य है। अब बैंक खुद गरीबों के घर जाएंगे, इसके लिए हमें बैंक और गरीबों के बीच की दूरी को कम करना होगा।’

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने बैंकिंग सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आज, भारत के 99% से अधिक गांवों में पांच किमी के भीतर किसी न किसी बैंक शाखा, बैंकिंग आउटलेट या बैंकिंग मित्र हैं। Digital Banking Unit उस दिशा में एक और बड़ा कदम है जो भारतीयों के जीवन को आसान बनाने के लिए देश में चल रहा है। यह एक ऐसी विशेष बैंकिंग प्रणाली है, जो न्यूनतम डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ज्यादा से ज्यादा सेवाएं देने का काम करेगी।डिजिटल बैंकिंग इकाइयों की शुरुआत के साथ, आपको अब बचत खाते खोलने, पासबुक प्रिंट करने, विभिन्न बैंक योजनाओं में निवेश करने और ऋण के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अब यह सुविधा घर के पास ही मिलने वाली है।बता दें कि इस साल के बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोलने की घोषणा की थी।

    [rule_21]

  • देशातील 600 जिल्ह्यांमध्ये पंतप्रधान कृषी समृद्धी केंद्र सुरू होणार, पंतप्रधान मोदी भारत युरिया बॅगचेही लोकार्पण करणार

    हॅलो कृषी ऑनलाईन : केंद्रीय कृषी आणि शेतकरी कल्याण मंत्रालयातर्फे 17 आणि 18 ऑक्टोबर रोजी आयोजित करण्यात येणारे किसान संमेलन अनेक अर्थांनी खास असणार आहे. एकीकडे पंतप्रधान नरेंद्र मोदी पीएम किसानच्या 12व्या हप्त्याचे पैसे शेतकऱ्यांच्या खात्यात ट्रान्सफर करणार आहेत. तर त्याच वेळी या परिषदेत 600 पीएम कृषी समृद्धी केंद्रेही सुरू करण्यात येणार आहेत. ही पंतप्रधान कृषी समृद्धी केंद्रे देशातील 600 जिल्ह्यांमध्ये सुरू करण्यात आली आहेत. त्याच वेळी पंतप्रधान नरेंद्र मोदी याच परिषदेत वन नेशन-वन खत योजना सुरू करणार आहेत. ज्या अंतर्गत देशातील सर्व खते शेतकऱ्यांना एकाच (भारत) नावाने उपलब्ध होतील. केंद्रीय कृषी आणि शेतकरी कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर यांनी शनिवारी पत्रकार परिषदेत ही माहिती दिली.

    पीएम कृषी समृद्धी केंद्रात शेतकऱ्यांना ही सुविधा मिळणार आहे

    किसान संमेलनाच्या निमित्ताने पंतप्रधान नरेंद्र मोदी यांनी देशातील ६०० जिल्ह्यांमध्ये सुरू केलेली पीएम कृषी समृद्धी केंद्रे शेतकऱ्यांसाठी खूप उपयुक्त ठरतील. रसायन आणि खते मंत्रालयाच्या अखत्यारीतील या केंद्रांमध्ये शेतकऱ्यांना अनेक सुविधा मिळणार आहेत. उदाहरणार्थ, या केंद्रांमध्ये वैज्ञानिक सुविधा, माती परीक्षण, सुधारित बियाणे आणि खते असतील.

    खरं तर, सध्या देशात गाव, ब्लॉक आणि जिल्हा स्तरावर खतांची सुमारे २.७ लाख किरकोळ विक्री केंद्रे आहेत. या योजनेंतर्गत, खतांच्या किरकोळ दुकानांचे टप्प्याटप्प्याने वन स्टॉप शॉपमध्ये रूपांतर केले जाईल, ज्याला प्रधानमंत्री किसान समृद्धी केंद्र (PMKSK) असे नाव देण्यात आले आहे. ही केंद्रे देशातील शेतकऱ्यांच्या गरजा पूर्ण करतील. प्रायोगिक टप्प्यात प्रत्येक जिल्हा स्तरावर किमान एक किरकोळ दुकान मॉडेल शॉपमध्ये रूपांतरित केले जाईल. भविष्यात, 3,30,499 किरकोळ खतांची दुकाने PMKSK मध्ये समाविष्ट करण्याचे प्रस्तावित आहे.

    पंतप्रधान भारत युरिया पिशवी लॉन्च करणार

    किसान संमेलनादरम्यान, पंतप्रधान वन नेशन-वन फर्टिलायझर (ONOF) लाँच करतील. या योजनेंतर्गत, भारत सरकार खत कंपन्यांना त्यांच्या मालाची “भारत” या ब्रँड नावाने विक्री करणे बंधनकारक करत आहे जेणेकरून खतांचे ब्रँड देशभरात प्रमाणित केले जाऊ शकतील. उदाहरणार्थ, आता “भारत युरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी आणि भारत एनपीके ब्रँडची खते बाजारात उपलब्ध असतील. सर्व खतांसाठी एकच ब्रँड ‘भारत’ विकसित केल्याने खतांची क्रॉस-क्रॉस हालचाल कमी होईल, ज्यामुळे मालवाहतूक अनुदान जास्त होईल. या कार्यक्रमादरम्यान पंतप्रधान भारत युरिया बॅगचे लोकार्पण करतील.

     

     

     

     

  • गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी के नेता लगातार जदयू और आरजेडी पर हमलावर हैं. खासकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि महागठबंधन और दूसरी विपक्षी पार्टियों को घेरने वाले गिरिराज सिंह अब अपने बयानों से ही घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आतंकियों का समर्थन करती है, यहां तक कि मोदी सेना को गाली भी देते हैं. गिरिराज सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आख़िरकार सच जुबान पर आ ही जाता है.

    दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगा दिया. गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आतंकियों का साथ देते हैं और सेना को गाली भी देते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ख़ालिस्तान के एजेंडे को स्थापित करना चाहता है ये आज से नहीं जब से मोदी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आतंकवादियों का समर्थन किया और सेना को गाली दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं.

    मोदी सरकार द्वारा आतंकियों का समर्थन करने और सेना को गाली देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो सच बात थी गिरिराज सिंह ने जुबान पर ला दी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं. वहीं आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हमने तो बीजेपी का पूरा खेल ही बदल दिया उनका पूरा सफाया हो जाएगा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आतंकियों के लिए कहते थे. एक सर के बदले दस सर लाएंगे. आज क्या हालात है. प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना तो देश ने नहीं देखा, आठ वर्ष हो गए. अब उनके मंत्री गिरिराज सिंह ने जो कहा-सच बात थी वह जुबान पर आ गया.

    बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में गलबहियां सरकार बनने के बाद चाचा मुख्यमंत्री और भतीजा उपमुख्यमंत्री हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश 15-20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. 2010 में जदयू ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन आज उनकी पार्टी के 43 विधायक हैं. गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज तक जदयू कभी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में नहीं उतरी और बात की जा रही है पीएम मोदी को हराने की. बिहार में सियासी गठबंधन बदलने के बाद से ही गिरिराज सिंह लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं.

    The post गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी और जदयू के बीच आरोप प्रत्यारोप जारी है. अब इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी भी कूद गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. जिसका पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. सीएम नीतीश के बाद अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है. ललन सिंह ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.

    ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी को बोलने दीजिए. मैंने पहले ही कहा है कि पीएम भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि अपने विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस राज्य में जो उनके विरोधी हैं उन पर सीबीआई ED की कार्रवाई हो रही है. ललन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा तो है नहीं कि जिसको वह भ्रष्टाचारी घोषित कर देंगे वह भ्रष्टाचारी हो जाएगा और जो उनके यहां चला गया उनको वाशिंग मशीन में डाल देने के बाद वह चकाचक हो जाएगा और उसके सारे दाग मिट जाएंगे. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी अपने गिरेबान में झांके देखे कितने भ्रष्टाचारी लोग उनकी पार्टी में हैं. ललन सिंह ने बीएस यदुरप्पा के बारे में पूरी दुनिया जानती है. कर्नाटक के जो मुख्यमंत्री थे उनके ऊपर क्या भ्रष्टाचार का आरोप था. उनको मुख्यमंत्री बनाया कि नहीं भाजपा में चले गए तो वह पाक साफ हो गए.

    इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम केसीआर की मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ दल एकजुट हो रहे हैं. नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि हमलोगों ने कभी किसी भ्रष्टाचारी को नहीं बचाया. प्रधानमंत्री के बयान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कुछ भी बोल रहे हैं. प्रधानमंत्री क्या बोल रहे हैं ये वही जानें. सवालिया लहजे में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कहां कोई किसी भ्रष्टाचारी को बचा रहा है? हमारी सरकार ने हमेशा भ्रष्टाचारियों पर एक्शन लिया है. भाजपा केवल बयानबाजी कर रही है.

    बता दें कि केरल दौरे पर गए पीएम मोदी ने एक दिन पहले कहा था कि विपक्षी दलों पर भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए एकजुट होने का आरोप लगाया था. इसी पर पलटवार करते हुए सीएम नीतीश ने मोदी और भाजपा को घेरा है. उनसे पूछा है कि दूसरों राज्यों में भाजपा में किस छवि के लोगों को दूसरे दलों से तोड़कर जोड़ा जा रहा है यह खुद पीएम मोदी को देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी क्या बोलते हैं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. दरअसल पीएम मोदी ने केरल में बिना नीतीश कुमार का नाम लिए और नीतीश कुमार तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की मुलाकात का जिक्र किए बिना कहा था कि ‘तेज विकास और युवाओं की आकांक्षाओं की राह में सबसे बड़ा रोड़ा भ्रष्टाचार का है.

    The post CM नीतीश के पलटवार के बाद ललन सिंह का PM मोदी पर हमला, कहा-प्रधानमंत्री के कहने से हो जाएगा क्या? appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ‘प्रधानमंत्री’ के कितने दूर कितने पास, JDU के पोस्टर से BJP में खलबली, दिए बड़े सियासी संकेत

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही सीएम नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा तेज है. जदयू और आरजेडी के बड़े नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. जदयू-आरजेडी नेताओं का तो यहां तक कहना है कि नीतीश कुमार लाल किला पर झंडा फहराए. वहीं बुधवार को पटना पहुंचे तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भी कह दिया कि मोदी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में नीतीश कुमार की भूमिका बेहद अहम होगी. इस बीच पटना स्थित जदयू कार्यालय में कई पोस्टर लगाए हैं. नए पोस्टर से गहमागहमी बढ़ी हुई है. इन पोस्टरों के जरिए जदयू ने बीजेपी पर निशाना साधा है, वहीं बड़े सियासी संकेत भी दिए हैं. एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने बताया है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा.

    जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि प्रदेश में दिखा, देश में दिखेगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में जो सत्ता परिवर्तन दिखा है, वह अब देश में भी दिखेगा. यानी कि बिहार में बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई है कि जदयू उसे देश से भी बाहर करना चाहती है. वहीं एक पोस्टर में लिखा है कि आगाज हुआ बदलाव होगा. माना जा रहा है इस पोस्टर के जरिए जदयू ने यह बताने की कोशिश की है कि बिहार में सत्ता परिवर्तन का आगाज हो गया है अब देश में भी बदलाव होगा. यानी उन्होंने साफ संकेत दे दिया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार होगी और सत्ता का परिवर्तन होगा.

    वहीं कई संदेश के साथ ही जदयू ने पोस्टर के जरिए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है. जदयू कार्यालय में लगाए गए एक पोस्टर में लिखा है कि जुमला नहीं हकीकत. दरअसल मोदी सरकार ने चुनाव के समय कई वादे किए लेकिन अब तक उन वादों पर काम नहीं हुआ है. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. वहीं एक पोस्टर में लिखा गया है कि मन की नहीं काम की. दरअसल पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते हैं और देश वासियों को संबोधित करते हैं. जिसको लेकर जदयू ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मन बात की नहीं काम की बात कीजिए.

    बता दें कि बीते दिनों पटना में जदयू मुख्यालय में नीतीश कुमार का पोस्टर लगाया गया है. पटना में लगे पोस्टर में लिखा है- ‘नीतीश सबके हैं. दरअसल इस पोस्टर के जरिए जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं. बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के बाद इस पोस्टर से साफ है कि नीतीश कुमार खुद को आगे के चुनावों खासकर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयार करेंगे. ऐसे में नीतीश कुमार के नए पोस्टरों से गहमागहमी बढ़ी हुई है. अब पोस्टर के जरिए जदयू किसे और क्या संदेश देना चाह रही है यह तो वही बता सकती है. लेकिन राजनीतिक पंडित इसे लोकसभा चुनाव से जोड़कर जरूर देख रहे हैं. जेडीयू यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि नीतीश कुमार पूरे देश के नेता हैं.

    बतातें चलें कि 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार होने के कयास अभी से ही लगने लगे हैं. ऐसे आरजेडी-जदयू के कई नेता पहले भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता चुके हैं. ललन सिंह और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं. वहीं महागठबंधन की सरकार बनते ही उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर लिखा था कि नीतीश जी आगे बढ़िए. देश आपका इंतजार कर कर रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने इस कमेंट के जरिए इशारों-इशारों में साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार आने वाले समय में पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं. वे इससे पहले भी कई बार कहते आए हैं कि नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं.

    The post नीतीश कुमार ‘प्रधानमंत्री’ के कितने दूर कितने पास, JDU के पोस्टर से BJP में खलबली, दिए बड़े सियासी संकेत appeared first on Live Cities.

  • बिहार: पहले तो जमकर बरसे फिर ललन सिंह ने सबके सामने PM मोदी का ऑडियो टेप जारी किया, कहा-आप भी सुनिए

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. इतना ही नहीं ललन सिंह ने सबके सामने ही पीएम मोदी का ऑडियो टेप सुनाया और सीबीआई रेड पर जमकर हमला बोला. दरअसल बीते दिनों कई आरजेडी नेताओं के घर पर सीबीआई की छापेमारी हुई है. जिसको लेकर सत्ता पक्ष के द्वारा बीजेपी पर निशाना साधा रहा है.

    दरअसल नालंदा के भतहर हाई स्कूल में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व महाचिव स्वर्गीय चंदेश्वर प्रसाद सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार समेत कई जदयू नेता शामिल हुए. इस दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पीएम मोदी पर जमकर बरसे और कहा कि जब भी टीवी खोलिए देश में सांप्रदायिक नफरत फैलाने की बात की जा रही है. यह देश सभी धर्म के लोगों का है. इसलिए देश की राजनीत अब करवट ले रही है. वहीं इस दौरान ललन सिंह ने आम जनता के सामने पीएम मोदी का एक ऑडियो जारी किया. जिसमें गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान सीबीआई के खिलाफ आवाज उठाई थी और आज उसी सीबीआई के सहारे बिहार के नेता को डराने का काम कर रहे हैं.

    इससे पहले नालंदा के भतहर हाई स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत जदयू के कई बड़े नेता शामिल हुए. इसी दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के अलवा स्थानीय विधायक ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया. मंत्री श्रवण कुमार ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम उम्मीदवार के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सभी पार्टियों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी ने एनडीए को छोड़ा, लात मारा इसकी पूरी देश में चर्चा है. हर राजनीतिक दल का नेता नीतीश की ओर टकटकी लगाए देख रहा है. ललन सिंह इस काम में लगे हुए हैं. आने वाले समय में नालंदा का बेटा बिहार की धरती का नौजवान, बिहार की धरती के सीएम नीतीश कुमार जी लाल किले पर झंडा फहराएंगे.

    The post बिहार: पहले तो जमकर बरसे फिर ललन सिंह ने सबके सामने PM मोदी का ऑडियो टेप जारी किया, कहा-आप भी सुनिए appeared first on Live Cities.

  • पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे

    लाइव सिटीज पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पटना पहुंच रहे हैं. साथ में उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी आएंगी. लालू यादव बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली स्थित आवास से पटना के लिए निकल चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के लिए घर से निकलते ही लालू यादव ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जो भगा देना है. वहीं बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार होते ही कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. सुशील मोदी के सवाल पर लालू यादव ने उन्हें झूठा बता दिया.

    दिल्ली में लालू यादव से जब 2024 की योजना को लेकर सवाल किया गया तो आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ये तानाशाही सरकार है, 2024 में मोदी को हटाना है. वहीं शपथ ग्रहण समारोह के ठीक बाद बिहार सरकार के कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कार्तिकेय सिंह के खिलाफ कोर्ट से अपहरण के मामले में वारंट जारी किया जा चुका है. जिसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को बर्खास्त करने की मांग की है. इस सवाल पर लालू यादव ने कहा कि सुशील मोदी का क्या वो तो झूठा है. कार्तिकेय सिंह पर ऐसा कोई मामला नहीं है. सब गलत बात है.

    बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू यादव पहली बार पटना आ रहे हैं. आरजेडी सुप्रीमो अपने घर से बेटी मीसा भारती के साथ दिल्ली एयरपोर्ट के लिए निकल चुके हैं. माना जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकालात भी कर सकते हैं. राजद- जदयू के साथ आने के बाद यह नीतीश और लालू यादव में पहली मुलाकात होगी. लालू यादव के पटना आने की खबर सुनते ही राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कई कार्यकर्ता दोपहर से ही राबड़ी आवास पहुंचने लगे हैं. लालू प्रसाद अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ शाम की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने खुद इसकी जानकारी दी है. लालू यादव आज शाम 6 बजे पटना पहुंचेंगे.

    बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव फिलहाल दिल्ली में हैं. वे बेटी मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. पिछले दिनों बीमार होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें इलाज के लिए पटना से दिल्ली एम्स भेज दिया था. दरअसल राबड़ी आवास में सीढ़ी पर गिर जाने के कारण लालू यादव की हड्डी टूट गयी थी. कई दिनों तक पटना में इलाज के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पताल जाकर लालू यादव ने मुलाकात की थी और उनका हाल जाना था. एम्स में इलाज से वे जब ठीक हो गए तो छुट्टी दे दी गई. उसके बाद से वे दिल्ली में ही हैं.

    The post पटना के लिए घर से निकलते ही गरजे लालू यादव, कहा-मोदी झूठा है, 2024 में ‘मोदी’ को भगा देंगे appeared first on Live Cities.

  • भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को देश 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. लाल किले की प्राचीर से नौवीं बार जब वो देश को संबोधित कर रहे थे तो बार-बार 130 करोड़ जनता की सामूहिक चेतना और ताकत का जिक्र हुआ. वहीं नरेंद्र मोदी ने साफ संकेत दे दिए कि देश को लूटने वाले भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएंगे. राजनीति में परिवारवाद नहीं चलेगा. 80 मिनट से ज्यादा के भाषण में पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण और महिलाओं के सम्मान से लेकर कई बातों का जिक्र किया. दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश ही नहीं, दुनिया के हर कोने में आन-बान और शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सम्मान की बात की. उन्होंने देशवासियों को महिलाओं का अपमान न करने का संकल्प दिलवाया. आइये आगे जानते हैं लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें.

    लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले-डिजिटल ट्रांजैक्शन जिस तेजी से बढ़ा है, उससे पता चलता है कि हम कितनी तेजी से बदल सकते हैं. डिजिटल इंडिया का सपना गांव से पूरा होगा. जल्दी ही वहां 5 जी जाएगा. आज चार लाख कॉमन सर्विस सेंटर चल रहा है. ये प्रमाण है कि हम डिजिटल हब बन सकते हैं ये देशक टेक्नोलॉजी का होने वाला है और हमें अपने युवाओं को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. हमारे पास काफी अवसर है.

    2.पीएम मोदी ने कहा-हम जीव में भी शिव देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नर में नारायण देखते हैं, हम वो लोग हैं जो नारी को नारायणी कहते हैं, हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं. ये हमारा सामर्थ्य है, जब विश्व के सामने खुद गर्व करेंगे तो दुनिया करेगी.

    3.पीएम मोदी बोले-दो बीमारियों का जिक्र करना चाहूंगा-भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद. एक तरफ रहने के लिए घर नहीं है और दूसरी तरफ चोरी का माल रखने के लिए जगह नहीं है. हमें भ्रष्टाचार को खत्म करना है. हमने डीबीटी के जरिए 2 लाख करोड़ रुएप गलत हाथों में जाने से बचाए हैं, हमारी कोशिश है जिसने देश को लूटा है वो लौटाएगा भी. बचने नहीं देंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में जीत हो, मुझे इसका 130 करोड़ लोगों से आशीर्वाद चाहिए, ताकत चाहिए. ये दीमक है। देश को खा रहा है.

    4.पीएम मोदी बोले-परिवारवाद हमारी अनेक संस्थाओं को अपने लपेटे में ले चुका है. मैं देशवासियों से कहता हूं हम देश को परिवारवाद से मुक्ति दिलाएं. राजनीति में भी परिवारवाद ने नुकसान पहुंचाया है. भाई भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई में आपका साथ और आशीर्वाद चाहता हूं.

    5.पीएम मोदी बोले-जब दुनिया भर में कोरोना वैक्सीन पर शक हो रहा था तब हमारे गांव देहात से लेकर शहरों तक 200 करोड़ डोज लेकर दुनिया को चौंका दिया

    6.पीएम मोदी बोले-अब राज्य हो या केंद्र, कोई सरकार को उन्हें युवाओं की आकांक्षाओं के लिए काम करना होगा. वो इंतजार के मूड में नहीं हैं. 75 साल के सपने को अपनी आंखों के सामने पूरा होते हुए देखना चाहते हैं.

    7.पीएम मोदी बोले-आइए आज पांच प्रण लेते हैं, पंचप्रण ताकि आजादी के दीवानों के सारे सपने पूरे हो सकें पहला-विकसित भारत, दूसरा-गुलामी के सारे अंश को दूर कर दें, तीसरा-अपने विरासत पर गर्व करना सीखिए, चौथा प्रण- एकता और एकजुटता, पांचवां प्रण-नागरिकों का कर्तव्य, और इससे पीएम-सीएम भी बाहर नहीं है.

    8.पीएम मोदी बोले-आने वाले 25 साल में हमें कोई ताकत विकसित भारत बनाने से रोक नहीं सकती. आज जो युवा 20-25 साल के हैं वो जब देश आजादी का 100 साल मना रहा होगा तब 50-55 के होंगे. वो आज मेरे साथ संकल्प लेकर चलें. ये बीच वाला समय उनके लिए ही नहीं देश के लिए स्वर्ण काल होगा.

    9.पीएम मोदी बोले-हमें देश की हर भाषा पर गर्व होना चाहिए, चाहे हमें वो भाषा आती हो या नहीं. हम सोचे कि हमारे पूर्वजों ने ही इसे दुनिया को दिया है जब हम अपनी धरती से जुड़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे.

    10.पीएम मोदी बोले-हम वो लोग हैं जो पौधे में परमात्मा देखते हैं, हर कंकड़ में शंकर देखते हैं, नदी में माँ देखते हैं, घर में भी बेटे-बेटी एक समान हों. इसके बिना एकता नहीं हो सकती. हमें सारे भेद दूर कर इंडिया फर्स्ट एप्रोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

    1. पीएम मोदी बोले-आज मेरी सेना के जवानों के जितना सैल्यूट करूं कम है. मौत को मुट्ठी में लेकर चलता है ये जवान. सेना के अधिकारियों को भी सैल्यूट है जिन्होंने तय कर लिया कि 300 साजो सामान हम बाहर से नहीं खरीदेंगे. इसे भारत में ही बनाने पर जोर दिया. मैं छोटे बच्चों को भी सैल्यूट करता हूं जो कह रहे हैं कि उन्हें विदेशी खिलौना नहीं चाहिए.

    The post भ्रष्टाचार, परिवारवाद, देश के लुटेरे, पंच प्रण, 5G, लाल किले की प्राचीर से PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें appeared first on Live Cities.

  • दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है

    लाइव सिटीज पटना: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश जी का हमसे फिर हाथ मिलाना बीजेपी के मुंह पर तमाचे की तरह है. उन्होंने आगे कहा कि ये सरकार जनता की सरकार है. बिहार विधानसभा में बीजेपी को छोड़कर सभी दल एक हो चुके हैं. यही दृश्य अब पूरे देश में दिखने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज जो माहौल है उसमें बीजेपी सिर्फ डरा कर सत्ता में आती है. बीजेपी का एक ही काम है जो डरेगा उसे डराओ जो बिकेगा उसे खरीदो. बीजेपी एक-एक एजेंसी को बर्बाद कर रही है. इनकी हालत तो पुलिस थाने से भी बदतर हो चुकी है. हम बिहार के लोग डरने वाले नहीं है. हमने पहले भी कहा था कि बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है.

    तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे बात महंगाई की हो या फिर हिंदू -मुस्लिम की लड़ाई लड़ाने की, इन सब मुद्दों को लेकर बीजेपी को बिहार ने सबक सिखाया है. मैं सीएम नीतीश कुमार और सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं. मैं लालू जी को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने जिंदगी भर सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत विपक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्षी दलों के शीर्ष नेतृत्व से हमारी मुलाकात हुई है. साथ ही सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. तेजस्वी ने बताया कि महागठबंधन की सरकार ही असली सरकार है.

    तेजस्वी यादव ने बीजेपी को बड़का झूठा पार्टी बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों को सिर्फ ऊटपटांग काम करने में मजा आता है. तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर बीजेपी को बिहार से लगाव है, तो अब तक इसे विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया गया. हर जगह रोजगार पर चर्चा हो रही है, पर इस पार्टी को इससे कोई लेना-देना नहीं है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बीजेपी ने राज्य में 19 लाख नौकरियां देने की बात कही, क्या उन्होंने 19 नौकरियां भी दीं? इसी तरह देश में 2 करोड़ नौकरियां देने की बात करते थे, लेकिन 80 लाख नौकरियां ही देते थे. तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि एक एडिटेड वीडियो चलाया गया, हमने उसका जवाब दिया. गिरिराज सिंह को पीएम मोदी से नौकरियों और विशेष पैकेज के बारे में पूछने का साहस करना चाहिए, जिसका उन्होंने राज्य को वादा किया था. बीजेपी झूठों की पार्टी है, मीडिया के सामने बैठे रहते हैं, क्या काम करते हैं?.

    बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई महागठबंधन सरकार के गठन के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव से आशीर्वाद लेने दिल्ली पहुंचे है. वहां वह अलग-अलग पार्टी के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. उसके साथ आरजेडी सांसद मनोज झा भी मौजूद रहे. इससे पहले तेजस्वी यादव ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव डी राजा से मुलाकात की. तेजस्वी ने कहा कि सरकार बनाने में सहयोग देने पर सभी नेताओं को धन्यवाद दिया है. बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को छोड़ कर महागठबंधन का हिस्सा बन गए.

    The post दिल्ली में डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने PM मोदी और अमित शाह को ललकारा, कहा-बिहारी बिकाऊ नहीं टिकाऊ होता है appeared first on Live Cities.