Category: prashant kishore

  • प्रशांत किशोर ने सीएम के बयान पर ली चुटकी, कहा- नीतीश कुमार अंड बंड बोलते हैं…बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे काम

    लाइव सिटीज, भागलपुर: इन दिनों राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के सभी जिलों में पहुंच कर जनसुराज के बैनर तले जनसंवाद कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रशांत किशोर भागलपुर पहुंचे. जहां एक स्थानीय होटल में प्रेसवार्ता कर जनसुराज के मुद्दों को रखा.  साथ ही मुख्यमंत्री के उस बयान पर चुटकी लेते दिखे जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रशांत किशोर अंड बंड बोलते हैं. वह भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं.

    प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार बुजुर्ग हो गए हैं उन पर वह कोई व्यक्तिगत टिप्पणी  नहीं करेंगे. सब यह जानते हैं कि एक महीना पहले तक नीतीश कुमार किसके साथ थे. साथ ही नीतीश कुमार द्वारा लगातार विपक्षी नेताओं को एकजुट कर 2024 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को पटखनी देने के सवाल पर बताया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि सो कॉल्ड पीएम मैटेरियल कहीं भी और किसी से भी जाकर मिले लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इसका कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है.

    साथ ही नीतीश कुमार के द्वारा उनको राजनीति का एबीसी नहीं आने के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एकमात्र पढ़े लिखे व्यक्ति हैं. साथ ही जनसुराज्य के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के द्वारा अगले 1 वर्ष में 10 लाख रोजगार देने का वादा पूरा होता है तो वह अपना जनसुराज अभियान वापस ले लेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 2015 की तरह खाए होकर उनका झंडा बुलंद करेंगे….क्या कहा प्रसिद्ध रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आइए हम आपको सुनाते हैं.

    आपको बता दें की बिहार के सीएम नीतीश ने दिल्ली में कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के साथ काम करना उनका व्यवसाय है. उन्हें बिहार में जो कुछ करना है उससे हमें कोई सरोकार नहीं है. क्या वह ‘एबीसी’ जानते हैं जो 2005 के बाद से किया गया है?” उन्होंने कहा, “वह जो भी बयान दे रहे हैं उसका कोई मतलब नहीं है… हो सकता है कि वह भाजपा के साथ रहना चाहते हों. हो सकता है, वह उनकी मदद करना चाहता हो.

    गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने पहले जोर देकर कहा था कि नीतीश के शामिल होने के बाद बिहार में महागठबंधन को बढ़ावा देना एक “राज्य-विशिष्ट” घटना थी और इसके राष्ट्रव्यापी प्रभाव होने की संभावना नहीं थी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल “राजनीतिक अस्थिरता” का प्रतीक है, जो मोदी के नेतृत्व में “नई भाजपा” के उदय के बाद से राज्य को परेशान कर रही है.

    The post प्रशांत किशोर ने सीएम के बयान पर ली चुटकी, कहा- नीतीश कुमार अंड बंड बोलते हैं…बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए कर रहे काम appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा और उसे अपना…प्रशांत किशोर का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृव में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार की खूब चर्चा है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के 10 लाख नौकरी देने के वादे के बाद बीते 15 अगस्त को 20 लाख रोजगार देने की बात कही थी. इस बीच चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर दल बदल सकते हैं. यहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर तीन साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे दी तो वो अपनी राजनीति छोड़ देंगे. साथ ही नीतीश को अपना नेता मान लेंगे.

    प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार फेविकोल लगा कर कुर्सी पर चिपक गए हैं. अगर नीतीश कुमार अगले 3 साल में 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे तो मैं अपनी राजनीति छोड़ दूंगा और नीतीश कुमार को ही अपना नेता मान लूंगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव से पहले वह कई बार पलटी मारेंगे. प्रशांत किशोर ने कहा कि जुगाड़ लगाकर अपनी सरकार बना ली है, लेकिन उसपर विश्वास ही नहीं आएगा. जीतकर किसी और के नाम पर और चला रहे हैं किसी और के नाम पर, अगला चुनाव किसी तीसरे नाम पर लड़ेंगे.

    बता दें कि बीजेपी से नाता तोड़कर 10 अगस्त को नीतीश कुमार ने आरजेडी के समर्थन से अपनी नई सरकार बनाई. वहीं 16 अगस्त को नीतीश मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया है. जिसमें आरजेडी के 16 मंत्रियों को जगह मिली है. वहीं जदयू के 11 मंत्री बने हैं. मंत्रिमंडल में तेजस्वी को स्वास्थ्य समेत कई विभाग की जिम्मेदारी दी गई. वहीं लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप को भी मंत्री बनाया गया है. बिहार की नई महागठबंधन वाली सरकार पर नौकरियों के मुद्दे को आड़ बनाकर लगातार विपक्ष हमला कर रहा है. हालांकि सरकार ने भी इस पर काम शुरू कर दिया है. तमाम विभागों से खाली सीटों का ब्यौरा मांगा गया है. बिहार सरकार ने एक साल में चार लाख नौकरी देने का लक्ष्य रखा है.

    The post नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी दे दें तो राजनीति छोड़ दूंगा और उसे अपना…प्रशांत किशोर का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.