Category: rabri devi

  • RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं

    लाइव सिटीज पटना: बिहार की सियासत में सीबीआई की रेड को लेकर बवाल मचा हुआ है. लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जाता है. बिहार में आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब बुधवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना है. ऐसे में आरजेडी ने इसे बदले की कार्रवाई करार देते हुए केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी पर निशाना साधा है. पूर्व सीएम राबड़ी देवी समेत आरजेडी नेताओं ने सीबीआई छापों पर कहा कि जनता सब देख रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई की रेड पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जब से सरकार बनी है, ये लोग डर गए हैं. बीजेपी को छोड़कर सभी पार्टियां हमारे साथ हैं. हमारे पास बहुमत है. सीबीआई ने हमें डराने के लिए कार्रवाई की है. लेकिन हम डरेंगे नहीं. यह पहली बार नहीं हो रहा है. वहीं लालू यादव की बेटी ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया. रोहिणी आचार्य ने बीजेपी को बलात्कारी पार्टी बताया है. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा है कि ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है. अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए.

    सीबीआई की रेड पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि इसे एजेंसियों की छापेमारी ना कहिए इसे इसे बीजेपी के संगठनों की छापेमारी कहिए. हमारे नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने के बाद ही कहा था कि आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए. हम दिल्ली, महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक वही कहानी देख रहे हैं. एक बार समझ लीजिए कि जिस तरह इन एजेंसियों का दुरुपयोग बीजेपी ने किया है, जब यह सत्ता से बाहर होंगे तो इनकी जद में यह भी आएंगे क्योंकि इनका चरित्र खराब हो गया है. दिल्ली में कौन बैठे लोग राजनीतिक लोग नहीं हैं, आपराधिक माइंड के लोग हैं.

    बता दें कि लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा है. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post RJD नेताओं के खिलाफ CBI रेड पर राबड़ी देवी समेत नेताओं का हमला, कहा-हमलोग छापेमारी से डरने वाले नहीं हैं appeared first on Live Cities.

  • पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील

    लाइव सिटीज पटना: महागठबंधन की सरकार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही. वहीं दूसरी ओर विभाग मिलने के बाद तेजस्वी यादव से मिलने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मिलने आने वाले लोगों से बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे.

    दरअसल बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास के बाहर राजद समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. तेजस्वी यादव को बधाई देने के लिए सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं. ढोल नगाड़े गुलदस्ते मिठाइयों के साथ कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. वहीं काफी फरियादी भी फरियाद लेकर तेजस्वी से मिल रहे हैं. बीती रात को भी तेजस्वी यादव से मिलने कई समर्थक पहुंचे थे. इस बीच तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों और समर्थकों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि जब आप हमसे मिलने/शुभकामनाएं देने आएं तो फूलों के गुलदस्ते के बजाय कोई किताब या कलम ही अपने स्नेह के प्रतीक के रूप में दे. ये किताबें हमारे राजद पुस्तकालय की धरोहर होंगी.

    तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि कुछ महीने पूर्व झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कुछ इसी तरह का अनुरोध किया था. लोग महंगे-महंगे फूलों का गुलदस्ता बनवाकर अपने नेता से मिलने जाते हैं और नेता उस फूल को तुरंत अपने पीछे खड़े स्टाफ को दे देते हैं. उसके बाद उस गुलदस्ते का कोई हिसाब-किताब नहीं रह जाता. कितना अच्छा दृश्य होगा जब सबलोग नेता को किताब-कलाम गिफ्ट करेंगे. चूंकि इस गिफ्ट को संरक्षित किया जाएगा इसलिए यह सुकून वाली बात होगी.

    इससे पहले महागठबंधन के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि जन सरोकार, जनहित और बिहार के समग्र विकास के स्पष्ट लक्ष्य के साथ आज महागठबंधन के मंत्रिमंडल का शपथग्रहण पूर्ण कर लिया गया. हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और मंत्रिमंडल के तमाम साथी बिहार की जनता को एक तत्पर, सुचारू, ईमानदार और सफल सरकार देने को प्रतिबद्ध है. हम सभी आपके आशीर्वाद, सहयोग, सुझाव और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ेंगे। आइए हम सब मिलकर बिहार को प्रगति पथ पर अग्रसर करें.

    बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ. मंगलवार को पटना स्थित राजभवन में नीतीश कैबिनेट के 31 नए मंत्रियों ने शपथ ली. जिसमें सबसे अधिक 16 मंत्री आरजेडी से हैं जबकि जेडीयू कोटे से 11, कांग्रेस से दो और एक निर्दलीय तथा हम पार्टी से एक विधायक शामिल हैं. सभी मंत्रियों के विभाग का बंटवारा भी हो गया है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास एवं विकास और ग्रामीण कार्य विभाग का जिम्मा मिला है. तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. पदभार ग्रहण करते ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने युवाओं को जल्द रोजगार देने की बात कही है.

    The post पटना: राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भीड़, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से कर दी ये अपील appeared first on Live Cities.