Category: rahul gandhi

  • पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी के संरक्षक राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं के खिलाफ आग उगल रहें हैं. पटना में मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी की नीति से देश की जनता परेशान हो रही है. इसलिए उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की सराहना की है.

    नीतीश कुमार की विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के फैसले की जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर व्यक्तिगत रूप से किसी तरह का आरोप नहीं है. इसलिए वे इस मुद्दे पर उनके साथ हैं. बिहार की धरती से राजेन्द्र प्रसाद, जगजीवन राम, कर्पूरी ठाकुर लालू यादव के बाद नीतीश कुमार बड़े नेता हैं. उनकी कांग्रेस और वामपंथी दलों को साथ लेकर विपक्षी एकता बनाए जाने की सोच एकदम सही है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर नीतीश कुमार के रूप में किसी बिहारी को देश की राजनीति में बड़ी भूमिका मिलती है तो ये बिहारियों के लिए गर्व की बात होगी.

    पप्पू यादव ने सीएम नीतीश कुमार और राहुल गांधी की मुलाकात पर ट्वीट किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि देश पर ग्रहण भाजपा से मुक्ति की युक्ति बन रही है! राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नीतीश कुमार और प्रमुख विपक्षी दलों के सहयोग से 2024 में देश को कुशासन से अवश्य मुक्ति दिलाएगी. दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली पहुंचे. यहां पर उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. बिहार में कांग्रेस समर्थित महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी और दोनों नेताओं के बीच करीब पचास मिनट तक मुलाकात हुई.

    पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे देश से विपक्षी पार्टी के नेताओं को येन-केन प्रकारेण खत्म करने की साजिश रचते रहते हैं. उसने आकाली दल, शिवसेना, नेशनल कांफ्रेंस समेत सभी सहयोगी पार्टी को साथ रहकर खत्म करने की कोशिश की. जो बीजेपी के नेता भ्रष्टाचार का आरोप विपक्षी नेताओं पर लगा रहें हैं. अगर बीजेपी के नेताओं की सही से जांच हो जाए तो उससे बड़ा भ्रष्टाचारी नेता और दल कोई नहीं मिलेगा. वहीं परिवारवाद के बीजेपी के आरोप पर पलटवार करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि उसने कांग्रेस के सभी परिवारवाले नेताओं को अपनी पार्टी में बड़ी जगह दी है. मोदी सरकार में कई ऐसे मंत्री है जिनके परिवार के सदस्य बीजेपी या कांग्रेस में मंत्री या नेता रहें हैं.

    The post पप्पू यादव ने नीतीश-लालू की जमकर तारीफ की तो BJP के खिलाफ उगली आग, राहुल गांधी-CM नीतीश की मुलाकात पर भी बोले appeared first on Live Cities.

  • राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, बन गई बात?

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक मुलाकात हुई. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी की ये पहली मुलाकात थी. दरअसल महागठबंधन सरकार को कांग्रेस का भी समर्थन है. हालांकि राहुल गांधी से मिलने के बाद बाहर निकले सीएम नीतीश ने मीडिया से कोई बात नहीं की. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकजुटता पर बात हुई है.

    बिहार में महागठबंधन की नई सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को फोन पर बधाई दी थी. ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रविवार को ही राहुल गांधी एकजुट होकर बीजेपी को हराने की बात कही है. वहीं बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार लगातार एकजुट विपक्ष की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में सीएम नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आए हैं. हालांकि दिल्ली पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं है. सीएम नीतीश ने दिल्ली दौरे के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मेरी कोई इच्छा प्रधानमंत्री बनने की नहीं है. मैं यही चाहता हूं कि विपक्ष एक साथ आए और बीजेपी के खिलाफ लड़े, विपक्ष एक साथ आएगी तो अच्छा होगा.

    इससे पहले दिल्ली दौरे पर जाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. लालू से मिलने के लिए नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे. इस दौरान मुलाकात के बाद नीतीश कुमार जब बाहर आए तो उन्होंने कहा कि हमलोग आपस में बातचीत कर रहे थे. बात हो गई है अब दिल्ली जाएंगे. मीडिया से कहा कि दिल्ली से लौटकर आएंगे तो आप लोगों से भी बात करेंगे. लालू प्रसाद यादव से बातचीत हुई को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि बातचीत क्या हम लोग तो एक ही विचार के हैं. हम लोगों के आपस का राय एक ही है. इन्हीं सब चीजों के लिए हम भी दिल्ली जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति समेत विपक्षी नेताओं से मिलेंगे.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे पर कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. सीएम आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मिलेंगे. नीतीश कुमार अगले दो दिनों तक दिल्ली में कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों और पार्टी प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. जिसमें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी शामिल हैं. इसके साथ-साथ अगर नवीन पटनायक उपलब्ध रहे तो नीतीश उनसे भी मिलेंगे. सीएम ने साफ कहा है कि उनका लक्ष है, विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना.

    The post राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार, 50 मिनट तक चली मुलाकात, बन गई बात? appeared first on Live Cities.

  • राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है

    लाइव सिटीज पटना: आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने मेरा सरनेम भी मोदी है. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. मेरी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. वहीं सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.

    राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले में कोर्ट में पेशी के बाद सुशील मोदी ने कहा कि मेरा सरनेम भी मोदी है. पूरे बिहार में लोग मुझे मोदी के नाम से ही ज्यादा जानते हैं. राहुल गांधी की इस बात से मैं बहुत अपमानित महसूस कर रहा था. इसी कारण मैंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने कहा कि उनकी चाहत है कि कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी जेल जाएं. उन्हें कोर्ट से जेल जाने की सजा मिले. वहीं सुशील मोदी पर नीतीश कुमार हमला करते हुए कहा कि विधानसभा में अवध बिहार चौधरी के स्पीकर बनने के बाद जेडीयू की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. आरजेडी को सिर्फ 5-6 विधायक चाहिए, स्पीकर उनका है. मांझी के चार लोग कभी भी पाला बदल सकते हैं. आरजेडी जेडीयू के केवल दो तीन विधायकों को भी तोड़ लेगा तो उनकी सदस्यता कोई खत्म नहीं कर सकता है, तो नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाएं.

    सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लगता है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आईआरसीटीसी घोटाले में जल्दी से जेल चले जाएं, उसके बाद आरजेडी को तोड़ देंगे. दोनों ही दल एक-दूसरे को तोड़ने की फिराक में लगे हैं. वहीं बीजेपी सांसद ने कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताया. सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को लगता है कि डूबते हुए जहाज पर सवार हो जाएंगे तो हो सकता है कि प्रधानमंत्री बन जाएं. लेकिन कांग्रेस के साथ जो भी जाएगा उसकी भी नैया डूबनी तय है. नीतीश कुमार को कोई बचा नहीं सकता है. दरअसल जब से नीतीश कुमार एनडीए से अलग हुए हैं सुशील मोदी काफी आक्रमाक हो गए हैं.

    बता दें साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक की एक सभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने अपनी भाषण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया था. इस मामले में भाजपा सांसद सुशील मोदी ने मानहानि का मुकदमा किया था.
    आज यानी शुक्रवार को राहुल गांधी के ‘सारे मोदी चोर हैं बयान मामले पर पटना के MP-MLA कोर्ट में गवाही हुई. सुशील मोदी ने मामले में अपनी गवाही दी. सुशील मोदी ने बताया कि राहुल गांधी इस मामले में एक बार कोर्ट के समक्ष पेश हो चुके हैं और फिलहाल बेल पर हैं. इस मामले पर 16 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.

    The post राहुल गांधी को जेल भेजना चाहते हैं सुशील मोदी, कहा-नीतीश कुमार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है appeared first on Live Cities.

  • एक अनार कई बीमार, बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक, 12 ने जताई मंत्री बनने की दावेदारी, बढ़ी टेंशन

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की नई सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शपथ ले ली है. लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार अभी नहीं हुआ है.ऐसे में सबके जेहन में एक ही सवाल है कि नीतीश कुमार की नई सरकार में कैबिनेट में कौन-कौन चेहरे होंगे. इसको लेकर मंथन का दौर जारी है. जदयू, राजद और कांग्रेस का मंथन लगातार चल रहा है कि किसे मंत्री बनाया जाए. तेजस्वी यादव मंत्रियों की लिस्ट लेकर लालू यादव के पास दिल्ली भी पहुंच चुके हैं. माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद नीतीश-तेजस्वी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या कांग्रेस के सामने है, जहां मंत्री पद के दावेदारों की संख्या सबसे ज्यादा है.

    महागठबंधन सरकार में कांग्रेस के हिस्से में तीन से चार मंत्री पद जा सकता है. क्योंकि कांग्रेस के पास केवल 19 विधायक है लेकिन हैरानी की बात यह है कि 19 में से 12 विधायकों ने मंत्री पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है. कांग्रेस के विधायकों ने मंत्री पद के लिए दावेदारी बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मदन मोहन झा से लेकर आलाकमान तक पेश की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह चुके हैं कि 15 अगस्त के बाद कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के साथ ही महागठबंधन के दूसरे सहयोगी अपने-अपने कोटे के मंत्रियों का नाम फाइनल करने में लग गए हैं.

    बताया जा रहा है कि कांग्रेस के 19 में से 12 विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष से लेकर प्रभारी मंत्री तक अपनी दावेदारी पेश कर दी है. जिन नामों ने दावेदारी पेश की है, उनमें राजापाकड़ से प्रतिमा दास तो बक्सर से मुन्ना तिवारी, करगहर से संजीव मिश्रा, खगड़िया से छत्रपति यादव, अररिया से अब्दुल रहमान के नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं. इनके अलावा दो विधान पार्षद भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हो गए हैं. ऐसे में एक साथ लगभग एक दर्जन दावेदारों के खड़ा होने से पार्टी में असमंजस की स्थिति बन गई है. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने लालू यादव से भी मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार में हिस्सेदारी को लेकर बातचीत हुई है और उसके मंत्रियों की संख्या सम्मानजनक होगी.

    बता दें कि बताया जा रहा है कि महागठबंधन की नयी सरकार में जो कैबिनेट तय होगा, उसका फॉर्मूला 2015 के आधार पर तय होगा. इसके मुताबिक पांच विधायक पर एक मंत्री बनाये जायेंगे. नीतीश सरकार में अधिकतम 36 मंत्री बनाये जा सकते हैं. राजद विधानसभा में 79 विधायकों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है. फॉर्मूले के तहत राजद के 15 मंत्री बन पायेंगे. जबकि 10 मंत्री जदयू से भी बनाये जायेंगे. जबकि कांग्रेस को 3 या 4 पद मिल सकता है, वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी हम पिछली सरकार की तरह ही इस सरकार में भी एक सीट लेने में सफल होगी. वहीं नीतीश कुमार की नयी कैबिनेट में निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को भी फिर से मंत्री बनने का अवसर मिल सकता है. बताया जा रहा है कि भाजपा कोटे के मंत्रियों के मिले विभाग राजद कोटे के मंत्रियों को दिया जायेगा.

    The post एक अनार कई बीमार, बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक, 12 ने जताई मंत्री बनने की दावेदारी, बढ़ी टेंशन appeared first on Live Cities.