Category: Ravi Shastri

  • क्या भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीगों में लेना चाहिए हिस्सा? Ravi Shastri ने दिया यह जवाब


    Ravi Shastri : कई क्रिकेट फैंस और क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को भी विदेशी लीग में हिस्सा लेना चाहिए. हालांकि अभी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इसकी इजाजत नहीं देता है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली विश्व प्रसिद्ध लीग आईपीएल में भी कई देशों के क्रिकेटर ऐसा लेते हैं इस पूरे मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय रखी है पूर्व कुछ का मानना है कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों को विदेशी अली का हिस्सा बनने की कोई आवश्यकता नहीं है.

    द्रविड़ के साथ जताई सहमति-

    द्रविड़ के साथ जताई सहमति- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ की हां में हां मिलाई है. उन्होंने राहुल द्रविड़ की राय को दोहराया है कि बार टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं है. रवि शास्त्री ने कहा, “हमें कहीं और देखने की बजाय अपने देश पर ध्यान देने की जरूरत है.” ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी अन्य देश के खिलाड़ियों के मुकाबले नुकसान में है क्योंकि विदेशी खिलाड़ी अलग-अलग लीग में हिस्सा लेते हैं. भारतीय क्रिकेटर बिग बॉस या अंतरराष्ट्रीय लीगों में शामिल नहीं हो पाते.

    घरेलू क्रिकेट ही काफी है-

    घरेलू क्रिकेट ही काफी है- वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए रवि शास्त्री ने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों के लिए सिस्टम में बने रहने और मौके हासिल करने के लिए पर्याप्त घरेलू है. इसके अलावा आपको भारत-ए के दौरे मिलते हैं और कई ऐसे अन्य दौरे मिलते हैं जहां आपके पास भविष्य में एक समय पर खेलने वाली दो भारतीय टीमें हो सकती है.

    आईपीएल में भी मिलते हैं मौके-

    आईपीएल में भी मिलते हैं मौके- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कहा, “टीम इंडिया के क्रिकेटर आईपीएल में भी खेल रहे हैं उन्हें पर्याप्त मौके मिलते हैं, घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में भारत में भी उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है जिसमें काफी मौके मिलते हैं.”

    [rule_21]

  • पूर्व हेड कोच ने भारतीय टीम को लगाई लताड़, कहा- “ जडेजा नहीं, कोई प्रतिभा नहीं, ऐसे कैसे जीतेंगे मैच”


    तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट से पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 208 रन बनाए. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल नहीं हुए.

    खराब गेंदबाजी के साथ साथ भारतीय टीम की फील्डिंग भी औसत ही रही. इस मैच में भारतीय टीम ने तीन अहम कैच छोड़े जिनमें एक कैच प्लेयर ऑफ द मैच बने कैमरून ग्रीन का था. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार (52) और हर्षल पटेल(49) ने मिलकर 8 ओवरों में कुल 101 रन खर्चे. यह सभी चीजें भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रही.

    अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि टीम में आप अभी देखेंगे तो कोई प्रतिभा (बेस्ट फील्डर) नहीं दिखती. रविंद्र जडेजा टीम में नहीं है, कोई एक्स- फैक्टर नहीं है. ऐसे में कैसे मैच जीते जायेगें.

    शास्त्री ने कहा, “बतौर फील्डिंग पिछले 5-6 सालों की टॉप भारतीय टीमों के आसपास भी नहीं है मौजूदा टीम. बड़े टूर्नामेंट में इसका बुरा असर पड़ेगा. इसका मतलब है कि आपको बैटिंग में 15-20 रन ज्यादा बनाने होंगे. क्योंकि आप मैदान में देखेंगे प्रतिभा कहां है? रवींद्र जडेजा नहीं है एक्स फैक्टर कहां हैं?” शास्त्री ने आगे कहा, “टीम का फील्डिंग स्टैंडर्ड देखकर मैं आज सबसे ज्यादा निराश था. मेरा मतलब है कि यह बहुत ही लचर थी. जब फील्डिंग की बात आती है, तो आपको बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को हराने की जरूरत है.”

    [rule_21]