Category: RCP singh

  • सीएम पर भड़के आरसीपी सिंह, जब मैं आइएएस था तब नीतीश सड़क पर घूम रहे थे, हैसियत मत पूछ‍िए

    लाइव सिटीज, आरा: पूर्व केंद्रीय आरसीपी सिंह एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे हैं. कहा है कि उनका पथ तो भ्रष्‍ट हुआ ही, उनकी भाषा भी भ्रष्‍ट हो गई है. आरसीपी सिंह ने कहा कि उनके बहाने नीतीश ने पूरे आइएएस को टारगेट किया है. विपक्षी एकता की बात पर उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका सपना कभी साकार नहीं होगा. आरा की यात्रा पर निकले पूर्व मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बातें कहीं.

    उन्‍होंने कहा कि नीतीश जी मेरी हैसियत पूछते हैं, तो सुन लीजिए, इस देश के सभी नागरिकों की हैसियत बराबर है. आप क्‍या मेरी हैसियत पूछेंगे. पूछ सकते हैं कि काबिलियत क्‍या है तो, बता दें कि आइएएस आपकी पैरवी से नहीं बने थे, अपनी मेधा और काब‍िलियत से बने थे। और जब हम आइएएस थे तब आप सड़क पर घूम रहे थे. इसलिए हैसियत मत पूछ‍िए.

    जब उनसे पूछा गया कि किशनगंज में गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आपको सदस्यता दिलाई जाएगी, तो पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया गया कि ऐसी कोई जानकारी उनको नहीं है. आगे उपेंद्र कुशवाहा के उनके पक्ष में आने की बात पर बोले कि सम्भवना का कुछ कहा नहीं जा सकता. पूरे बातचीत के दौरान पूर्व जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के निशाने पर सिर्फ नीतीश कुमार ही रहे. नीतीश कुमार के पीएम चेहरा बनने के सवाल पर वो बोले कि ममता बनर्जी, अखिलेश यादव या कई और ऐसे नेता हैं, वो सभी खुद में एक शख्शियत हैं. जो खुद इतना बड़ा नेता है वो इनको क्या नेता मानेगा.

    The post सीएम पर भड़के आरसीपी सिंह, जब मैं आइएएस था तब नीतीश सड़क पर घूम रहे थे, हैसियत मत पूछ‍िए appeared first on Live Cities.

  • क्या नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे? RCP सिंह भड़क गए, कह दी बड़ी बात

    लाइव सिटीज पटना: विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस बीच पटना पहुंचे पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी एकता कभी नहीं हो सकती है. उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सुखाड़ है, किसान परेशान है और ये (नीतीश कुमार) दिल्ली में विपक्षी एकता में लगे हैं. RCP सिंह ने कहा कि सीएम को बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करना चाहिए ना कि दिल्ली में घूमना चाहिए. विपक्षीय एकता या पक्षीय एकता में लगे हैं.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर आरसीपी सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. राज्य में सुखाड़ है, किसान परेशान हैं और उन्हें विपक्षी एकता दिखती है, वो संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता देख रही है कि कल वो किस के साथ मिले हैं. वो जेपी के शिष्य हैं और जेपी पर जिसने जुर्म ढाया था. आज उसी कांग्रेस साथ खड़ा होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. ऐसे जेपी के चेले का काम क्या रह गया है वो देखिए. आरसीपी सिंह ने आगे कहा कि नीतीश पर उम्र हावी है वो सब कुछ भूल रहे हैं.

    पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने विधानमंडल में मेरे लिए जिस तरह की असंयमित भाषा का प्रयोग किया, उससे स्पष्ट है कि अब उनकी भाषा भ्रष्ट हो चुकी है. उन्हें राज्य की जनता की चिंता नहीं है. वहीं एयरपोर्ट पर आए आरसीपी सिंह के समर्थकों ने जमकर नारा लगाया-राज्य का मुख्यमंत्री कैसा हो, आरसीपी सिंह जैसा हो. इससे पहले भी उनके लिए ऐसा नारा लगता रहा है.

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. दरअसल नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद भी प्रारंभ हो गई है. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली पहुंचे हैं. जहां वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.

    The post क्या नीतीश कुमार देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे? RCP सिंह भड़क गए, कह दी बड़ी बात appeared first on Live Cities.

  • मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से निकलने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे. आरसीपी सिंह के आरोपों पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री नहीं बनने पर वह विधवा विलाप कर रहे हैं.

    आरसीपी सिंह के आरोपों पर ललन सिंह ने कहा कि जिस इंसान का एकमात्र लक्ष्य ही केंद्र में मंत्री बनना था वो राजनीतिक व्यक्ति हो ही नहीं सकता है. वो (RCP सिंह) मंत्री नहीं बनने का विधवा विलाप कर रहे हैं. वो अपने बयान से विरोधाभास पैदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह खुद अपनी बातों को गलत साबित कर रहे हैं, एक तरफ कह रहे हैं कि 2017 और 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री नहीं बनने दिया. वहीं दूसरी तरफ यह भी कहते हैं कि 2021 में नीतीश कुमार के कहने से मंत्री बन गए. साथ ही यह भी कहते हैं कि देश के गृह मंत्री ने कहा था कि उनके नाम पर ही सहमति है तो यह कैसे हो सकता है. इससे स्पष्ट है कि वो एजेंट के तौर पर जेडीयू में शामिल थे.

    ललन सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आरसीपी सिंह पर पलटवार करते हुए कहा की जिस व्यक्ति (नीतीश कुमार) ने उन्हें बनाया, जिस व्यक्ति के कारण उन्होंने खादी का कुर्ता पहना, वो उनसे क्या डाह करेगा. आरसीपी सिंह नीतीश कुमार के पॉलिटिकल क्रिएशन हैं. उन्हें राजनीति का ककहरा सिखाया नीतीश कुमार ने, आपसे क्यों डाह करेंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहां राजा भोज और कहां गंगुआ तेली. ललन ने कहा कि आरसीपी सिंह ने कभी संघर्ष नहीं किया. पार्टी के कार्यकर्ता नहीं बने, जरा यह भी बता दीजिए. ललन सिंह ने कहा कि उनकी ट्रेनिंग नहीं हुई क्योंकि कार्यकर्ता बने नहीं, सीधे नेता बन गए. स्टाफ थे, वहां से सीधे नेता बन गए और फिर मंत्री बन गए.

    बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने वर्ष 2017 में भी नीतीश कुमार से केंद्र में मंत्री बनाने के लिए एक नाम मांगा था, लेकिन तब उन्होंने डाह (जलन) की वजह से उनका नाम नहीं दिया था क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं मैं मंत्री बनने के बाद उनके बराबर ना हो जाऊं. इस वजह से उन्होंने नाम नहीं दिया था. मेरे बढ़ते कदम से लोग जलने लगे थे.

    The post मंत्री नहीं बनने पर कर रहे विधवा विलाप, RCP सिंह के आरोपों पर ललन सिंह का करारा पलटवार appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा

    लाइव सिटीज पटना: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि RCP सिंह जिस तरह अनर्गल बयान देकर लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह आश्चर्यजनक और निंदनीय है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम सबके नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष जब उन्होंने राजनीति में आने की इच्छा प्रकट की तब उन्हें राज्यसभा भेजा और आगे चलकर अपनी जगह पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया. पार्टी में उनका कैसा मान-सम्मान था ये किसी से छिपा नहीं है, आज वह जो भी हैं वह मुख्यमंत्री की देन हैं. लेकिन वे नेता के विश्वास पर खरे नहीं उतरे और अपने ओहदे का दुरुपयोग किया.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आरसीपी सिंह का दायित्व बनता था कि वे मुख्यमंत्री की नीतियों और विचारों को आगे बढ़ाने का काम करते लेकिन उन्होंने निहित स्वार्थ के कारण भाजपा के साथ सांठगांठ कर जदयू को कमजोर करने का काम किया. केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की लालसा में उन्होंने अपने नेता की सोच और पूर्व में लिए गए उनके निर्णय तक की अवहेलना की. अधिकार के दुरुपयोग का ऐसा उदाहरण और कहीं देखने को नहीं मिल सकता. उमेश कुशवाहा ने कहा कि 2020 के चुनाव में जदयू को 43 सीटों पर पहुंचाने के लिए भी बहुत हद तक वही जिम्मेदार हैं.

    उमेश कुशवाहा ने कहा कि उनके हालिया बयान से अब तो यह स्पष्ट भी हो गया है कि भाजपा के साथ मिलकर वे बहुत पहले से खेल कर रहे थे. आरसीपी सिंह अपने इन कार्यों के चलते राजनीति के हाशिये पर चले गए हैं और पूर्णतया अप्रांसगिक हो चुके हैं. उमेश कुशवाहा ने कहा कि हमारी पार्टी कितने संघर्षों से बनी और किन आदर्शों को लेकर आज तक टिकी हुई है, उन्हें यह पता नहीं. हमलोग अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहले से भी अधिक मजबूती से आगे बढ़ेंगे.

    जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि सूबे के लगभग तमाम जिलों में जदयू की कार्यकारिणी की बैठक कर आरसीपी सिंह को भाजपा का एजेंट बताते हुए उनके उस बयान की कड़ी निंदा की गई. जिसमें कहा गया था कि जदयू समाप्त हो जायेगी. वैशाली, मधुबनी, बाढ़, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सहरसा, अररिया, छपरा, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, बेगूसराय, नवादा, मधुबनी आदि जिलों में हुई बैठक में आरसीपी सिंह के बयान एवं कार्यशैली की निंदा की गयी. जदयू नेताओं ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के भरोसा और विश्वास को तोड़ा ही नहीं बल्कि पीठ में खंजर भोंकने का काम किया है जिसे बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.

    बता दें कि जदयू से त्यागपत्र देने के बाद आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पहले आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वहीं बीते दिनों उन्होंने कहा कि जल्द ही जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. आरसीपी सिंह के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने आरसीपी को बीजेपी का एजेंट बतायाा. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी के इस बयान पर कहा कि उनको ललन सिंह आगे भी जवाब देंगे.

    The post नीतीश कुमार ने अपनी जगह RCP सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना दिया, उन्होंने क्या किया: उमेश कुशवाहा appeared first on Live Cities.

  • RCP सिंह को सुपौल जाने से कोई रोक नहीं सकता, बकरी का बच्चा नहीं हैं वे, चुनाव लड़ें, बीजेपी साथ है

    लाइव सिटीज पटना: जेडीयू से निकलने के बाद आरसीपी सिंह की बिहार यात्रा की घोषणा के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज है. सुपौल में शुक्रवार को जेडीयू ने अपनी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर आरसीपी सिंह को चेतावनी देते हुए कहा कि वो सुपौल में आते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. अब इस मामले पर सुपौल के ही छातापुर विधानसभा के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने जदयू को खुली चुनौती देते हुए आरसीपी सिंह को सुपौल आने का न्यौता दिया है. उन्होंने कहा कि देखता हूं सुपौल में आरसीपी सिंह को कौन रोक सकता है? नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आरसीपी सिंह सुपौल से ही चुनाव लड़ें, हम उनके साथ हैं.

    बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि देखता हूं सुपौल में आरसीपी सिंह को कौन रोक सकता है? उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह कोई बकरी का बच्चा नहीं हैं. वह केंद्र में भी मंत्री रह चुके हैं, IAS अधिकारी रह चुके हैं. बिहार में उन्होंने जदयू के लिए बहुत काम किया है. साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि सुपौल किसी का जागीर नहीं है.जो कोई किसी को जाने से रोक दें. लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं है. कोई किसी को कहीं जाने से रोक नहीं सकता. नीरज सिंह बबलू ने कहा कि आरसीपी सिंह बड़े नेता हैं. जब चाहे तब सुपौल आ सकते हैं और यहां से चुनाव लड़ सकते हैं. उनको कोई रोकने वाला नहीं है.

    बता दें कि सुपौल में शुक्रवार को जेडीयू ने अपनी कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाकर आरसीपी सिंह को सुपौल में न आने की सलाह दी. वहीं दूसरी ओर चेतावनी के लहजे में कहा कि वो सुपौल में आते हैं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें. दरअसल सुपौल में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम नीतीश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे RCP सिंह के खिलाफ निंदा प्रस्ताव तो पेश हुआ ही, उन्हें जिले में नहीं घुसने की चेतावनी भी दी गई. जदयू के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि अगर आरसीपी सिंह सुपौल आने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ अच्छा नहीं होगा. राजेंद्र यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि अगर आरसीपी सुपौल आते हैं तो उनके साथ बहुत बुरा होगा.

    बता दें कि जदयू से त्यागपत्र देने के बाद आरसीपी सिंह खुलकर नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने लगे हैं. पहले आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार सात जन्मों में भी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. वहीं बीते दिनों उन्होंने कहा कि जल्द ही जदयू का राजद में विलय हो जाएगा. आरसीपी सिंह के इस बयान पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. ललन सिंह ने आरसीपी को बीजेपी का एजेंट बतायाा. वहीं नीतीश कुमार ने भी आरसीपी के इस बयान पर कहा कि उनको ललन सिंह आगे भी जवाब देंगे.

    The post RCP सिंह को सुपौल जाने से कोई रोक नहीं सकता, बकरी का बच्चा नहीं हैं वे, चुनाव लड़ें, बीजेपी साथ है appeared first on Live Cities.

  • RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला

    लाइव सिटीज पटना: जदयू प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को ‘कार्यकर्ताओं के दरबार में माननीय मंत्री’ कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी शामिल हुए. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने आरसीपी सिंह पर जमकर निशाना साधा और उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया. साथ ही अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह महज नीतीश कुमार के स्टाफ से ज्यादा कुछ नहीं थे.

    बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आरसीपी सिंह तो नीतीश कुमार के स्टाफ थे. उन्होंने राजनीति करने की इच्छा व्यक्त की तो मुख्यमंत्री जी ने उन्हें पार्टी में संगठन महामंत्री का पद दिया और राज्यसभा भी भेजा. बाद में उन्हें पूर्ण स्वतंत्रता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी दी गई, परंतु उन्होंने भाजपा का एजेंट बनकर लगातार पार्टी को खोखला करने का काम किया. अब तो उन्होंने स्वयं भाजपा में शामिल करने की घोषणा कर इन बात पर मुहर लगा दी है.

    भाजपा द्वारा बिहार सरकार में दागी मंत्रियों को शामिल किये जाने संबंधी आरोप पर अशोक चौधरी ने कहा कि एडीआर की रिपोर्ट देख ली जाए कि सबसे ज्यादा दागदार व्यक्तियों को किसने चुनाव में खड़ा किया. वहीं जंगल राज संबंधी भाजपा नेताओं के बयान पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम ला एंड ऑर्डर का बिहार में पेटेंट है. भाजपा के लोग बताए कि 2015 के नवंबर से 2017 के जून तक बिहार में कौन सी बड़ी घटना हुई.

    अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री के सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मैं प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी नहीं हूं. हां देश में कांग्रेस सहित जो भी दल भाजपा के खिलाफ हैं, उन सभी के पास जाऊंगा. उन सभी से बात करूंगा ताकि 2024 में भाजपा को सामूहिक रूप से टक्कर दी जा सके. 29 अगस्त को राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के एजेंडे के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर कहा कि इसका जवाब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ही दे सकते हैं.
    इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी उपाध्यक्ष डॉ नवीन आर्य चन्द्रवंशी, प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह एवं अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे.

    बता दें कि आरसीपी सिंह के राजद और जदयू के विलय की संभावना वाले बयान पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एक बार फिर जुबानी हमला किया. उन्होंने आरसीपी सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया. साथ ही कहा कि आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है. वहीं आरसीपी सिंह के बीजेपी ज्वॉइन करने वाले बयान पर ललन सिंह ने कहा कि तो इसमें नया क्या है. वो तो बीजेपी के एजेंट हैं. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू को 43 सीट पर पहुंचाने में बीजेपी के साथ मिलकर आरसीपी षड्यंत्र किया. एक तरह से उन्होंने नीतीश कुमार की पीठ में छुरा घोंपा है.

    The post RCP सिंह ने भाजपा का एजेंट बन पार्टी को खोखला करने का काम किया, मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा हमला appeared first on Live Cities.

  • आरसीपी को ABCD भी नहीं पता, ललन सिंह के आरोप पर RCP सिंह का पलटवार, कहा-मुझसे ज्यादा कौन जानता है

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. आरसीपी सिंह जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर हमलावर हैं. वहीं आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने भी करारा जवाब दिया है. ललन सिंह ने पटना स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी का मालिक एक है, जिसका नाम नीतीश कुमार हैं. वहीं आरसीपी सिंह को लेकर कहा कि वह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. अब आरसीपी सिंह ने एक-एक कर ललन सिंह के हर बयान का जवाब दिया है. आरसीपी सिंह ने कहा कि पानी का जहाज दौड़ता नहीं है, वह तैरता है. ललन सिंह पहले जरा समझ लें, तब बोलें. दरअसल ललन सिंह ने कहा कि जदयू डूबता हुआ नहीं बल्कि दौड़ता हुआ जहाज है.

    जेडीयू और समता पार्टी की आरसीपी की समझ पर ललन सिंह के उठाए सवाल पर आरसीपी ने कहा कि मैंने 1998 से पार्टी में काम किया है. मुझसे ज्यादा कौन जानता है पार्टी को. आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं ठोक कर बोलता हूं, नीतीश कुमार ने मुझे मंत्री बनने के लिए कहा था. मैंने खुद से माला नहीं पहना. वहीं ललन सिंह के ‘चिराग मॉडल’ वाले बयान पर आरसीपी ने कहा कि ये कौन कहता है, वो जिसने खुद पार्टी से बाहर के लोगों को लाकर टिकट दिया था. इसीलिए हार मिली थी. आरसीपी सिंह ने ‘तन यहां था, मन कहीं और’ वाले ललन सिंह के बयान पर कहा कि कौन क्या बोलता है, इससे फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन राजनीति में कहीं न कहीं तो जाना ही है. क्या वह पार्टी भाजपा भी हो सकती है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा कि कोई भी पार्टी हो सकती है.

    इससे पहले ललन सिंह ने आरसीपी सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कहते है, जदयू डूब जाएगी. आपको पता है, जब जहाज डूबता है तो सबसे पहले कौन भागता है. वो सत्ता के साथी है. इसलिए पार्टी को छोड़कर भाग गए. ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथ नहीं रहे. वह केवल सत्ता के साथी रहे. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. ललन सिंह ने कहा कि सत्ता हाथ से चला गया, इसीलिए आरसीपी सिंह बौखला गए हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है. राज्यसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा का टिकट नहीं भी मिला था तो संघर्ष करना चाहिए था.उन्होंने कहा कि हमलोग केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का आरसीपी सिंह का फैसला था. बता दें कि आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था.

    The post आरसीपी को ABCD भी नहीं पता, ललन सिंह के आरोप पर RCP सिंह का पलटवार, कहा-मुझसे ज्यादा कौन जानता है appeared first on Live Cities.

  • नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब पहचान हो गई है, जल्द खुलासा किया जाएगा, ललन सिंह का बड़ा दावा

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब दिया है. ललन सिंह ने पटना स्थित पार्टी दफ्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आरसीपी सिंह कभी संघर्ष के साथी नहीं रहे, वे सिर्फ सत्ता के साथी रहे हैं. आरसीपी सिंह कहते हैं जेडीयू डूबता जहाज है तो मैं बताना चाहता हूं कि जेडीयू डूबता हुआ जहाज नहीं दौड़ता हुआ जहाज है. ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. उसका भी खुलासा करेंगे.

    ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. षड्यंत्र रचने वालों की अब पहचाई हो गई है. जल्द खुलासा किया जाएगा, अभी ट्रेलर देखिए, फिल्म बाद में देखिएगा. उन्होंने कहा कि आरसीपी सिंह के रूप में दूसरा चिराग मॉडल तैयार किया जा रहा था. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है.

    आरसीपी सिंह के आरोप पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने करारा जवाब देते हुए कहा कि आरसीपी सिंह को तो जाना ही था. क्योंकि उनका तन जदयू में था और मन कहीं और था. साथ ही ललन सिंह ने कहा कि 2020 चुनाव में नीतीश कुमार के खिलाफ एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग पासवान के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. RCP सिंह को आड़े हाथों लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने जिसकी पहचान बनाई, वह नीतीश कुमार के बारे में इस तरह के बात कह रहा है. नीतीश कुमार ने हमें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया. हम पार्टी के केयरटेकर है. अगर कोई केयर टेकर अपने आपके मालिक समझता है तो यह उसकी भूल है, पार्टी के मालिक सिर्फ नीतीश कुमार ही हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी सिंह को जेडीयू का कोई ज्ञान नहीं है. वे जेडीयू को डूबता हुआ जहाज बताते हैं. आप तो जानते हैं कि जहाज डूबता है तो कौन पहले भागता है. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जेडीयू डूबता जहाज नहीं है. इसमें जो छेद हो रहे थे, उन्हें सही कर दिया गया है. अब नीतीश कुमार की जेडीयू दौड़ता जहाज है. आरसीपी सिंह को तो पार्टी छोड़कर जाना ही था क्योंकि उनका तन यहां था लेकिन मन कहीं और था. उनका मन कहां था इस सवाल का जवाब तो केवल आरसीपी सिंह ही दे सकते हैं. उनका जहां मन है, वो वहां जा सकते हैं.

    ललन सिंह ने कहा कि सत्ता हाथ से चला गया, इसीलिए आरसीपी सिंह बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि 2020 चुनाव में एक षड्यंत्र रचा गया था चिराग के रूप में और अब आरसीपी सिंह के रूप में रचा जा रहा था. षड्यंत्र रचने वालों की अब पहचाई हो गई है. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार भूंजा खाते है उसमें भी आरसीपी को आपत्ति है. भूंजा खाकर ही इतना विकास कर दिए कि आज पूरी दुनिया में नीतीश कुमार के विकास की चर्चा हो रही है. राज्यसभा टिकट नहीं देने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि राज्यसभा का टिकट नहीं भी मिला था तो संघर्ष करना चाहिए था. ललन सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव 2020 में नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश हुई थी. उसका भी खुलासा करेंगे. ललन सिंह ने कहा कि हमलोग केंद्रीय मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होंगे क्योंकि 2019 में सीएम नीतीश कुमार ने फैसला लिया था. 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का आरसीपी सिंह का फैसला था.

    बता दें कि जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू के दो सीनियर लीडर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है. आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई.

    The post नीतीश कुमार के खिलाफ साजिश रचने वालों की अब पहचान हो गई है, जल्द खुलासा किया जाएगा, ललन सिंह का बड़ा दावा appeared first on Live Cities.

  • मेरी बेटियों को इसमें घसीटा गया, RCP सिंह का ललन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा पर हमला, कहा-उनकी हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें

    लाइव सिटीज पटना: जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. साथ ही उन्होंने जदयू के दो सीनियर लीडर ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा पर भी निशाना साधा है. आरसीपी सिंह पर आरोप है कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की है. जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे बच्चों को राजनीतिक तौर पर घसीटा गया, यह बेहद पीड़ादायक है. साथ ही अपने ऊपर लगे आरोप पर आरसीपी सिंह ने चुनौती देते हुए कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए हैं वो आरोप को सिद्ध करें. जेडीयू में जीरो टॉलरेंस की बात सिर्फ बयानों में है.

    जदयू से इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ लोगों से घिर गए हैं. नीतीश कुमार का काम सिर्फ भूंजा खाना है. 2010 तक ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया. 2010 के बाद फालतू की बातों में नीतीश कुमार उलझ गए हैं. वहीं आरसीपी सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें. मेरा व्यक्तित्व ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा जैसा नहीं है. साथ ही आरसीपी सिंह ने कहा कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उससे ज्यादा दुख नहीं हुआ, लेकिन अब मेरे बच्चों को राजनीतिक तौर पर घसीटा गया यह बेहद पीड़ादायक है.

    दरअसल जदयू ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह के परिवार ने 9 साल में 58 प्लॉट खरीदा है. नालंदा जिले के दो प्रखंड अस्थमा और इस्लामपुर में 2013 से अब तक 40 बीघा जमीन खरीदने का आरोप है खरीदी गई ज्यादातर जमीनें आरसीपी सिंह की पत्नी (गिरजा सिंह) और दोनों बेटियों (लिपि सिंह, लता सिंह) के नाम पर है. अपने ऊपर लगे आरोपों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सब कुछ का इलाज हो सकता है, ईर्ष्या का नहीं. आज मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. मेरे या मेरी बेटी के नाम पर जो भी जमीन है उसके सारे दस्तावेज हैं. इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल में सबका जिक्र है.

    बता दें कि शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई. उमेश सिंह कुशवाहा ने सिंह को पत्र में लिखा है कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ काम कर रहे हैं और वह अपने लंबे राजनीतिक करियर में बेदाग रहे हैं. वहीं जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह खुलासा करना उचित नहीं है कि आरोप किसने लगाए हैं. लेकिन स्पष्टीकरण मांगा गया है. पार्टी उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

    The post मेरी बेटियों को इसमें घसीटा गया, RCP सिंह का ललन सिंह-उपेंद्र कुशवाहा पर हमला, कहा-उनकी हैसियत नहीं कि वह मेरे सामने बोलें appeared first on Live Cities.

  • RCP सिंह प्रकरण में CM नीतीश हुए एक्टिव, बुलाई बैठक, सभी को पटना में रहने का निर्देश, कुछ बड़ा होने वाला है क्या?

    लाइव सिटीज पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जनता दल यूनाइटेड यानी जदयू से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे से बिहार की सियासत में घमासान मचा हुआ है. इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला हैं. वहीं जदयू की ओर RCP सिंह को जवाब दिया गया है कि कल नीतीश कुमार के साथ थे, आज हमला कर रहे हैं. वहीं आरसीपी प्रकरण पर बीजेपी ने भी चुप्पी साध ली है. दरअसल जेडीयू द्वारा आरसीपी सिंह के खिलाफ अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार देर शाम इस्तीफा दे दिया. हालांकि इस मामले में नीतीश कुमार का कोई बयान तो सामने नहीं आया है. लेकिन वह एक्टिव हो गए हैं. सीएम ने पार्टी के सभी सांसदों की बैठक बुलाई है.

    दरअसल आरसीपी प्रकरण में सीएम नीतीश कुमार एक्टिव हो गए हैं. सीएम नीतीश 9 अगस्त को पार्टी के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे . जदयू के सभी सांसदों को पटना में रहने का निर्देश दिया गया है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के सभी सांसद इस बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक में सीएम क्या करने वाले हैं. इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. वहीं अब आरसीपी सिंह को जवाब देने के लिए खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सामने आ रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज दोपहर 4:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. यह बात लगभग तय मानी जा रही है कि ललन सिंह आरसीपी सिंह की तरफ से बोले गए हमलों का जवाब देंगे. आरसीपी सिंह पर ललन सिंह आज कई बड़े खुलासे कर सकते हैं. इस प्रेस कांफ्रेंस में जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा भी मौजूद रहेंगे.

    बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जेडीयू द्वारा आरसीपी सिंह के खिलाफ अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से शनिवार देर शाम इस्तीफा दे दिया. जदयू से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सात जन्म में भी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. जेडीयू डूबता हुआ जहाज है, अब इस पार्टी में कुछ नहीं बचा है. वहीं अपने ऊपर लगे आरोपों पर आरसीपी सिंह ने कहा कि सब कुछ का इलाज हो सकता है, ईर्ष्या का नहीं. आज मेरे ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जा रहा है. मेरे या मेरी बेटी के नाम पर जो भी जमीन है उसके सारे दस्तावेज हैं. इनकम टैक्स के रिटर्न फाइल में सबका जिक्र है.

    बता दें कि शनिवार को जदयू ने अपने कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों पर अपने पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से स्पष्टीकरण मांगा था. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह से जवाब मांगा था. जेडीयू कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आरसीपी सिंह और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर 2013 और 2022 के बीच बड़ी संपत्ति अर्जित की गई. उमेश सिंह कुशवाहा ने सिंह को पत्र में लिखा है कि आप अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारे नेता (नीतीश कुमार) भ्रष्टाचार के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के साथ काम कर रहे हैं और वह अपने लंबे राजनीतिक करियर में बेदाग रहे हैं. वहीं जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि यह खुलासा करना उचित नहीं है कि आरोप किसने लगाए हैं. लेकिन स्पष्टीकरण मांगा गया है. पार्टी उनके जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी.

    The post RCP सिंह प्रकरण में CM नीतीश हुए एक्टिव, बुलाई बैठक, सभी को पटना में रहने का निर्देश, कुछ बड़ा होने वाला है क्या? appeared first on Live Cities.