Category: Reliance Jio

  • Jio लाया धमाकेदार ऑफर, 1 महीना Free पसंद न आने पर पैसे वापिस


    डेस्क: अपने ग्राहकों की जरूरत का ख्याल Jio बराबर रखना जानता है। अपने सभी ग्राहकों के बारे में कंपनी सोचती है। इसी क्रम में कोरोना काल में जब वर्क फॉर्म होम का प्रचलन शुरू हुआ तो Jio ने ब्रॉडबैंड कनेक्शन का कार्य भी शुरू किया। Jio ब्रॉडबैंड कनेक्शन में आपको हाई स्पीड इंटरनेट का लाभ 1 महीने तक मुफ्त में मिलेगा। फिर चार्ज लिया जाता है और कंपनी के चार्जेस भी बजट फ्रेंडली हैं। इसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट 1 महीने के लिए मुफ्त देते हैं। तो अगर आपको भी आपको भी मुफ्त इंटरनेट का लाभ उठाना है तो आप भी ये कनेक्शन लगवा सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में सारी डिटेल।

    रिलायंस जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए क जियो फाइबर को लगाया जाता हैं। ये कनेक्शन आपको हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देता हैं। इस मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपको 1500 रूपए सिक्योरिटी के रूप में जमा करने होते हैं। फिर 1 महीने तक आपको फ्री इंटरनेट मिलेगा। इस दौरान यदि आपको इंटरनेट की स्पीड बेहतर नही लगती हैं। और जो पैसे आपने सिक्योरिटी के तौर पर दिए हैं वो वापिस मिल जाते हैं।

    399 से शुरू होते हैं प्लान

    399 से शुरू होते हैं प्लान
    अगर आपको जियो फाइबर पसंद आता हैं, तो आपको हर महीने रिचार्ज करना होगा। केवल 399 रूपए सेJio Fiber के प्लान शुरू होते हैं तो फिर आप हर महीने रिचार्ज करवा सकते हैं। इसमें आपको बहुत ही शानदार इंटरनेट स्पीड देता हैं। इसके 399 रूपये से शुरू होता हैं। इसके बाद आप जितना चाहो उतना अधिक वाले प्लान का चुनाव कर सकते हैं ये आप पर निर्भर करता हैं।

    लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा फाइबर राउटर के साथ

    लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा फाइबर राउटर के साथ
    जियो फाइबर एक तरह का राउटर है। जिसमें आपको एक लैंडलाइन नंबर भी मिलेगा। इसे आप मोबाइल से भी कनेक्ट कर प्रयोग कर सकते हैं। जियो फाइबर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा मिलता है। साथ ही आप इसकी स्पीड कभी भी चेक कर सकते हैं। इसकी स्पीड को चेक करने के लिए आपको 1 महीने का मुफ्त इंटरनेट दिया गया हैं। हालांकि ऐसे लोग बेहद कम हैं जिन्होंने इसको लगवाने के 1 महीने बाद इसको हटवा दिया हैं।

    [rule_21]

  • Reliance Jio ने शुरू की 5G सेवा, चेक करें आपके स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट है या नहीं…


    5G Services : Reliance Jio ने बुधवार को देश के चार शहरों में 5G सर्विस का ट्रायल शुरू कर दिया। Airtel 5G पहले से ही 8 शहरों में उपलब्ध है जबकि Jio 5G सर्विस आज से 4 शहरों में शुरू हो गई है। रिलायंस जियो ने मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी में 5जी का बीटा ट्रायल शुरू कर दिया है।

    बता दें कि सिर्फ 5जी नेटवर्क वाले स्मार्टफोन ही जियो और एयरटेल की 5जी सर्विस को सपोर्ट कर पाएंगे। सीधे शब्दों में कहें, जो वर्तमान में 2जी, 3जी या 4जी स्मार्टफोन पर हैं, वे हाई स्पीड 5जी सेवा का आनंद नहीं ले पाएंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आपका स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है? यह पता लगाने का एक तरीका है कि आपका वर्तमान स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है या नहीं।

    हम कैसे पता कर सकते हैं कि हमारा फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं

    हम कैसे पता कर सकते हैं कि हमारा फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है या नहीं

    चरण 1

    चरण 1: अपने फोन की सेटिंग में जाएं

    चरण 2

    चरण 2: वाई-फाई एंड नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करें

    चरण 3

    चरण 3: सिम एंड नेटवर्क विकल्प पर क्लिक करें

    चरण 4

    चरण 5

    चरण 5: यदि आपका फ़ोन 5G को सपोर्ट करता है, तो उसे 2G/3G/4G/5G के तरह सूचीबद्ध किया जाएगा।

    अगर आपका फोन 5जी सपोर्ट के साथ नहीं है और आप 5जी सर्विस का मजा लेना चाहते हैं तो आपको पहले 5जी फोन खरीदना होगा। कई स्मार्टफोन कंपनियां अलग-अलग कीमतों पर 5जी स्मार्टफोन पेश कर रही हैं। Realme और Lava जैसे ब्रांड्स ने 10,000 रुपये से कम के 5G फोन लॉन्च करने की पुष्टि की है।

    एयरटेल दे रहा है इन शहरों में 5जी सर्विस

    एयरटेल दे रहा है इन शहरों में 5जी सर्विस : एयरटेल 8 शहरों में 5जी सेवाएं दे रही है, जिसमें दिल्ली, वाराणसी, नागपुर, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और सिलीगुड़ी शामिल हैं। एयरटेल के सीईओ ने हाल ही में पुष्टि की थी कि 5G सेवाएं 2024 तक सभी के लिए उपलब्ध होगी,जबकि Jio 5G दिसंबर 2023 तक सभी के लिए उपलब्ध होगा।

    [rule_21]

  • देश में सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लाएगी Reliance Jio – कीमत और फीचर्स जान खुश हो जाएंगे आप..


    डेस्क : रिलायंस JIO ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बीते दिनों कन्फर्म किया था कि यह Google के साथ मिलकर एक सस्ते 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है। हालांकि, कंपनी ने इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स या कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी थी। अब एक रिपोर्ट में इस डिवाइस की कीमत से जुड़े कुछ संकेत भी मिले हैं।

    काउंटरपॉइंट रिसर्च ने The economic Times की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया है कि JIO के 5G इनेबल्ड डिवाइस की कीमत 8,000 रुपये से 12,000 रुपये के बीच हो सकती है। साथ ही यह कहा गया है कि JIO इस डिवाइस का लॉन्च भारत के बड़े क्षेत्र में अपनी 5G सेवाओं का सफल रोलआउट करने के बाद ही करेगी।

    कम कीमत में 5जी अपग्रेड का आसान विकल्प :

    कम कीमत में 5जी अपग्रेड का आसान विकल्प : एक रिपोर्ट में कहा गया है कि JIO की रणनीति नये डिवाइस के साथ बिल्कुल वैसी है, जैसी पहला 4G जियोफोन लॉन्च करते वक्त में थी। तब कंपनी ने 2G सब्सक्राइबर्स को कम कीमत में फास्ट 4G नेटवर्क पर अपग्रेड करने का बेहतरीन विकल्प दिया था। एक बार फिर कंपनी अपना 5G सब्सक्राइबर बेस बढ़ाने के लिए ही ऐसा कर सकती है

    मौजूदा प्लान्स के मुकाबले होंगे महंगे होंगे जियो के 5G प्लान्स :

    मौजूदा प्लान्स के मुकाबले होंगे महंगे होंगे जियो के 5G प्लान्स : एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि मौजूदा 4G प्लान्स के मुकाबले जियो के 5G प्लान्स करीब 20 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। कंपनी ऐसा करते हुए अपना एवरेज रेवन्यू प्रति उपभोक्ता (ARPU) बढ़ाकर साल 2024 तक 188 रुपये और साल 2025 तक 208 रुपये प्रतिमाह के करीब पहुंचाना चाहती है।

    [rule_21]