Category: Risabh Pant

  • T20 WC: क्या SA के खिलाफ केएल राहुल की जगह Risabh Pant को मिलेगा मौका? कोच ने दिया यह बयान


    India vs South Africa: वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, और अब सबकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत की और कई सवालों के जवाब भी दिए.

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होने वाले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) या ऋषभ पंत (Risabh Pant) किसे शामिल किया जाएगा? इस सवाल पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने जवाब देते हुए कहा, “ओपनिंग जोड़ी को लेकर अभी के लिए कोई बदलाव नहीं होने वाला है. हम लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं ले सकते हैं. दो मैच एक छोटा सैंपल है. पर्थ में लोकेश राहुल ही खेलेंगे.” साथ ही बल्लेबाजी कोच ने यह भी कहा कि पंत को टीम ने तैयार रहने के लिए कहा है और उन्हें जल्द ही मौका दिया जाएगा.

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है-

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है- ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजों को पर्थ की पिच भी सपोर्ट करेगी. हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम ने कहा है कि टीम इंडिया के पास 4 गेंदबाज है और उन्होंने अभी तक पिच नहीं देखी है. पिच का मुआयना करने के बाद ही अंतिम एकादश का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा टीम, “टीम पर्थ में प्रैक्टिस के लिए इसलिए आई थी ताकि परिस्थितियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा जा सके. हम सभी जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम है.”

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर-

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर- बल्लेबाजी कोच ने कहा अगर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी मिलती है तो उनका मकसद पर्थ की पिच पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा. भारतीय कोच ने बातचीत करते हुए कहा, “हम खुद को हर तरीके से तैयार रखना चाहते हैं. भारतीय खिलाड़ी रन बनाना चाहते हैं और हम इसमें लगातार अच्छा कर रहे हैं.” बारिश की वजह से कम ओवरों में मैच होने की परिस्थिति के सवाल पर भारतीय कोच ने कहा कि टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयारी कर रही है.

    [rule_21]

  • ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल हो रही Urvashi Rautela ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया और ट्रोलर्स को जमकर लगाई फटकार


    इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऋषभ पंत की खराब फॉर्म का जिम्मेदार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को ठहराया जा रहा है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में लगातार इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में है. एशिया कप के दौरान उर्वशी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में मैदान पर देखा गया था.

    जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह ऋषभ पंत का पीछा करते हुए यूएई पहुंची है. इसके बाद से ही हर पोस्ट करने के बाद उर्वशी को लगातार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. लगातार ट्रोलिंग से परेशान होकर अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. और इंस्टा स्टोरी के जरिए भारतीय मीडिया को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

    भारतीय मीडिया को जमकर लगाई फटकार-

    भारतीय मीडिया को जमकर लगाई फटकार- भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ऑस्ट्रेलिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. इसका कारण उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच का कनेक्शन माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उर्वशी रौतेला ने भारतीय मीडिया को जमकर लताड़ लगाई है.

    उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑस्ट्रेलिया का नक्शा पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “देखो भारतीय मीडिया कितना बड़ा है ऑस्ट्रेलिया.” इसी के साथ ही उन्होंने गूगल की फोटो के स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने पीछा करने का मतलब बताते हुए लिखा,“पहले मुझे ईरान में परेशान किया जा रहा था और अब भारत में भी मैंने कभी किसी के बारे में अपशब्द नहीं बोला है.”

    मैं इंतजार करूं तुम्हारा या तुम्हारी तरह बदल जाऊं-

    मैं इंतजार करूं तुम्हारा या तुम्हारी तरह बदल जाऊं- उर्वशी और ऋषभ पंत के मामले में आज एक नया मोड़ देखने को मिला है. इस पोस्ट के माध्यम से वह कहना चाहते हैं कि वह पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गई है. इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पंत और उर्वशी ही जाने. इससे पहले उन्होंने अपनी पिछली पोस्ट में किसी की याद में तड़पते हुए तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट की कैप्शन में उन्होंने लिखा था,“मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा तुम्हारी तरह बदल जाऊं.” यह पोस्ट उन्होंने किसके लिए डाला था यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

    [rule_21]

  • पंत-द्रविड़ ने लगाए ठुमके, ऑस्ट्रेलिया में Team India ने जमाया रंग, Video वायरल


    Team India: T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 4 दिन का समय बाकी रह गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया मौज मस्ती के मूड में नजर आ रही है. हाल ही में अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम, हेड कोच राहुल द्रविड़ और समस्त सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने फिरने निकली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौज मस्ती करते, घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी को यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल-

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल- BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम का हर खिलाड़ी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है. खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट पहने हुए हैं. इस वीडियो के माध्यम से भारतीय टीम के मेंटल हेल्थ कोच पैडी अप्टन (Paddy Opton) ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह एक साथ घूमने फिरने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे टीम का एक दूसरे के साथ जुड़ाव काफी अच्छा हो जाता है.

    टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर इस पूरे वीडियो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, क्योंकि इस वीडियो में आप भारतीय बल्लेबाज को अपनी कमर पर हाथ रख डांस करते हुए देख सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) बॉल गेम खेलते हुए अधिक उत्साहित होकर नाच रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल अपने अलग अंदाज से इस वीडियो को खास बना रहे हैं. इन सब पलों से अलग हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के जन्मदिन का जश्न इस वीडियो में सबसे खास है.

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला:

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला: बता दें टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है. इस मुकाबले को इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है. यह मुकाबला इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ खेलना है. वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी.

    [rule_21]

  • कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ऋषभ के लिए किया मजेदार ट्वीट, बोले- ‘पंत डिजर्व करते हैं अच्छा वकील’


    Risabh Pant : वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 6 दिन बाकी रह गए हैं. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस वैश्विक टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

    जब से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची है तबसे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) सुर्खियों में बने हुए हैं. इसका कारण बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना है. इस मामले को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं. कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) अब उन लोगों में शुमार हो गए हैं, जो इस पूरे मामले पर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं.

    अभिषेक मनु ने किया यह ट्वीट-

    अभिषेक मनु ने किया यह ट्वीट- रविवार दोपहर को अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा,“ऋषभ पंत एक अच्छा वकील डिजर्व करते हैं और उनके हक में एक रोक का आदेश आना चाहिए.” हालांकि अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि यह किस मामले पर है. लेकिन यह ट्वीट जिस समय किया गया है वह साबुक स्पष्ट कर रहा है. कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर फैंस धड़ाधड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    उर्वशी ने किया यह इंस्टाग्राम पोस्ट-

    उर्वशी ने किया यह इंस्टाग्राम पोस्ट- भारतीय क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई और पर्थ में अभ्यास करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,“अपने दिल का पीछा किया जो मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.” ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उर्वशी ने कई तस्वीरें और वीडियोस शेयर किए है.

    यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों एशिया कप देखने वह यूएई भी गई थी। पंत के जन्मदिन पर उन्होंने एक फ्लाइंग किस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे’. हालांकि उन्होंने पंत का जिक्र नहीं किया था लेकिन फैंस इसे भारतीय खिलाड़ी से जोड़कर देख रहे हैं.

    [rule_21]

  • Rishabh Pant के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर ‘दिल’ वाले पोस्ट से किया इशारा


    टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब 1 सप्ताह का समय बचा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को द्विपक्षीय सीरीज में मात देकर जीत हासिल की. और अब रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम 15 साल बाद टी-20 विश्वकप का खिताब जीतना चाहेगी. इसी बीच एक बार फिर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) चर्चा में आए हैं.

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट-

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट- रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही हैं. पर्थ पहुंच चुके टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रविवार को कड़ा अभ्यास किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई(BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इस पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जिक्र किया है, जिसके बाद इसे पंत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला-

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला- सोशल मीडिया पर दिल वाले इमोजी पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा,“अपने दिल का पीछा किया जो मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.” उन्होंने इसे हैशटैग Love के साथ अपना नाम लिखा है. इसके बाद कई यूजर्स इसे ऋषभ पंत के साथ जोड़ रहे हैं. पंत टीम के साथ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और पिछले कुछ समय से इन दोनों का नाम चर्चा में है. अटकले लगाई जा रही है कि उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पंत से मिलने जा रही हैं. हालांकि उर्वशी ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा है.

    [rule_21]

  • उर्वशी के मन में फिर जागा Risabh Pant के लिए प्यार, खास अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें वीडियो


    टीम इंडिया के युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत(Risabh Pant) आज अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. विश्व भर से उनके चाहने वाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी भी रोमांटिक अंदाज में ऋषभ पंत को बर्थडे विश किया. वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने पंत के जन्मदिन पर फ्लाइंग किस करते हुए एक वीडियो शेयर किया हुआ, जिससे सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    उर्वशी ने ऐसे किया विश-

    उर्वशी ने ऐसे किया विश- भारतीय क्रिकेटर मैदान पर अपने प्रदर्शन ही नहीं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी सुर्खियों में बने रहते हैं. कुछ महीनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में मिस्टर RP नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया था जिसके बाद फैंस का मानना है कि वह RP ऋषभ पंत है. इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिसमें दोनों एक दूसरे पर वार -पलटवार करते दिखाई दिए.

    ऋषभ पंत के 25वें जन्मदिन पर उर्वशी रौतेला की बर्थडे विश की पोस्ट से सनसनी मच गई है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,‘हैप्पी बर्थडे’. हालांकि उन्होंने अपनी इस पोस्ट में ऋषभ पंत का कहीं जिक्र नहीं किया. लेकिन फैंस इसे ऋषभ पंत के साथ ही जोड़ कर देख रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने फ्लाइंग देकर फैंस के बीच बहस का मुद्दा छेड़ दिया है.

    इस वजह से हुई थी बहस-

    इस वजह से हुई थी बहस- उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत फैंस के बीच सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं. फैंस यह जाने में बेहद दिलचस्पी रखते हैं कि दोनों के बीच क्या कुछ चल रहा है. इन दोनों के बीच दरार उर्वशी रौतेला का एक इंटरव्यू बना था. उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत की ओर इशारा करते हुए कहा था कि मिस्टर RP नाम के एक शख्स ने होटल की लॉबी में उनका 10 घंटे तक इंतजार किया था. जिसके बाद ऋषभ पंत ने भी पलटवार किया. उन्होंने अपने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा था, ‘अब मेरा पीछा छोड़ दे बहन.’ लेकिन बाद में उन्होंने इस स्टोरी को डिलीट कर दिया.

    [rule_21]

  • उर्वशी रौतेला को देखकर फैंस ने लगाया ऋषभ पंत के नाम का नारा, गुस्से में एक्ट्रेस ने कहा,‘ये सब बंद करो वरना…


    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनके बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहसबाजी देखने को मिली, जिसके बाद एक्ट्रेस का नाम ऋषभ पंत के साथ चर्चा में बना रहता है. वहीं फैंस उर्वशी को देखकर ऋषभ पंत का नाम चिल्लाने लगे.

    उर्वशी रौतेला बुधवार को मुंबई के गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई जहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे अभिनेत्री खासी नाराज हो गई. दरअसल जब वह उस कार्यक्रम में पहुंची तो उन्होंने खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराते हुए लोगों से मुलाकात की. लेकिन उन्हें देखने के बाद लोग ऋषभ पंत, ऋषभ पंत चिल्लाने लगे फिर भी अभिनेत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

    उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिससे यह मालूम होता है कि इस वाकया से एक्ट्रेस काफी नाराज है. उन्होंने लिखा,‘ यह सब बंद करो वरना..’. इससे ऐसा लगता है कि गणेश महोत्सव के दौरान वहां जो भी जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी गुस्सा हैं, और इसको लेकर उन्होंने लोग को चेतावनी दी है. बीते दिन उन्हें ऋषभ पंत का नाम लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था.

    उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान का मैच देखने दुबई पहुंची. इस वजह से भी वह सुर्खियों में थी. दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन जब वह स्टेडियम में मैच देखने पहुंची तो लोगों ने उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया और उन्हें ट्रोल करने लगे.

    [rule_21]