Category: RJD

  • गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी के नेता लगातार जदयू और आरजेडी पर हमलावर हैं. खासकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. हालांकि महागठबंधन और दूसरी विपक्षी पार्टियों को घेरने वाले गिरिराज सिंह अब अपने बयानों से ही घिर गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आतंकियों का समर्थन करती है, यहां तक कि मोदी सेना को गाली भी देते हैं. गिरिराज सिंह के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि आख़िरकार सच जुबान पर आ ही जाता है.

    दरअसल केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने पीएम मोदी पर बड़ा आरोप लगा दिया. गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी आतंकियों का साथ देते हैं और सेना को गाली भी देते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ख़ालिस्तान के एजेंडे को स्थापित करना चाहता है ये आज से नहीं जब से मोदी की सरकार बनी है. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आतंकवादियों का समर्थन किया और सेना को गाली दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान पर पलटवार करते हुए आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं.

    मोदी सरकार द्वारा आतंकियों का समर्थन करने और सेना को गाली देने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो सच बात थी गिरिराज सिंह ने जुबान पर ला दी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी सच जुबान पर आ ही जाता है. गिरिराज सिंह ने जो बातें कही है यही बात तो हमलोग कह रहे हैं. वहीं आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि हमने तो बीजेपी का पूरा खेल ही बदल दिया उनका पूरा सफाया हो जाएगा. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आतंकियों के लिए कहते थे. एक सर के बदले दस सर लाएंगे. आज क्या हालात है. प्रधानमंत्री का 56 इंच का सीना तो देश ने नहीं देखा, आठ वर्ष हो गए. अब उनके मंत्री गिरिराज सिंह ने जो कहा-सच बात थी वह जुबान पर आ गया.

    बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में गलबहियां सरकार बनने के बाद चाचा मुख्यमंत्री और भतीजा उपमुख्यमंत्री हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश 15-20 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. 2010 में जदयू ने 85 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन आज उनकी पार्टी के 43 विधायक हैं. गिरिराज सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि आज तक जदयू कभी अकेले अपने दम पर चुनावी मैदान में नहीं उतरी और बात की जा रही है पीएम मोदी को हराने की. बिहार में सियासी गठबंधन बदलने के बाद से ही गिरिराज सिंह लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावर हैं.

    The post गिरिराज सिंह बोले-PM मोदी ने आतंकियों का समर्थन किया, सेना को गाली दी, RJD बोली-सच जुबान पर आ ही गया appeared first on Live Cities.

  • गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के गया के विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी के नेता बारी-बारी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला कर रहे हैं. बीजेपी के तमाम नेता मंत्री बर्खास्त करने और सीएम से माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सत्ता पक्ष की ओर से पलटवार किया जा रहा है. खुद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बड़का झूठा पार्टी की बात को कौन मानता है. इस बीच राजनीतिक बवाल के बीच आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बहाने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है. आरजेडी सांसद ने तो यहां तक कह दिया कि गिरिराज सिंह जैसे 100 हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा.

    आरजेडी के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी जुबान में ही जहर है. वे केंद्र सरकार में मंत्री हैं और ऐसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मनोज झा ने सवालिया लहजे में पूछा कि किया इसी भाषा की वजह से नरेंद्र मोदी ने इन्हें सरकार में रखा है? गिरिराज सिंह को चाहे कोई विभाग दिया जाए, उनका एक ही विभाग है समाज में जहर कैसे फैलाया जाए? जहर के कारोबारी अमृतकाल के महत्व को नहीं समझ सकते.

    मनोज झा ने नसीहत देते हुए कहा कि गिरिराज जी जितनी जल्दी इन बातों को समझ उतना अच्छा रहेगा. नहीं तो बेगूसराय की जनता उन्हें समझा देगी.वहीं बिहार में जंगलराज के मुद्दे पर मनोज झा ने कहा कि जंगलराज सबसे ज्यादा गिरिराज सिंह की जुबान से परिलक्षित होती है. आक्रामक मुद्रा में उन्होंने तंज कसा कि उनके जैसे 100 आदमी हो गए तो सही में जंगलराज आ जाएगा. दरअसल बीजेपी के नेता लगातार महागठबंधन सरकार पर जंगल राज का आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने जंगल राज वालों के साथ हाथ मिला लिया.

    बता दें कि सोमवार को गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विष्णुपद मंदिर में सोमवार को पूजा-अर्चना की. उनके साथ सूबे के सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी भी मंदिर में गए. सीएम के साथ मुस्लिम मंत्री इसराइल मंसूरी के मंदिर में प्रवेश को लेकर हंगामा मचा हुआ है. बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मंत्री को यह कहते हुए बर्खास्त करने की मांग कर डाली कि मंदिर के बाहर जब लिखा तो मंसूरी क्यों गर्भ में चले गए. वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने यहां तक कह दिया कि नीतीश कुमार ने मुसलमान मंत्री को मंदिर में ले जाकर हिंदुओं का अपमान किया है क्योंकि उन्हें हिंदुओं को अपमानित करने में मजा आता है. जबकि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार को नास्तिक बताते हुए राज्य में हिंदुत्व को असुरक्षित करार दे दिया.

    The post गिरिराज सिंह की जुबान में जहर, इसलिए केंद्र सरकार में मंत्री, 100 ऐसे हो गए तो ‘जंगल राज’ आ जाएगा, RJD का हमला appeared first on Live Cities.

  • CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है

    लाइव सिटीज पटना: दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज है. सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी नेताओं से सवाल उठाया है और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र और प्रवक्ता रितु जायसवाल ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव पहले ही कह चुके हैं कि विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी का जाना है.

    दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI की छापेमारी पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने कहा कि विपक्ष को दबाने के लिए CBI-ED का लगातार इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने पहले ही कहा था विपक्षी को डराने के लिए सीबीआई और ED का इस्तेमाल किया जा रहा है. भाई बिरेंद्र ने कहा कि CBI-ED से कोई डरने वाला नहीं है. ये सारे लोग एकजुट है. देश में विपक्षी एकता औए मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को जब सत्ता मिलती है तो वह कुछ काम नहीं करती है. और सत्ता से हटने के बाद अनर्गल प्रलाप करती है. आरजेडी नेता ने कहा कि नफरत फैलाने वालों की राजनीति अब खत्म हुई है. बिहार के बाद अब केंद्र से भी बीजेपी को जाना है. सभी समाजवादी नेता एक मंच पर जल्द जुटेंगे.

    सीबीआई की कार्रवाई पर आरजेडी प्रवक्ता रितु जायसवाल ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को लगातार टारगेट किया जाता है. सत्ता पाने के लिए बीजेपी किसी भी हद तक गिर सकती है. साथ ही उन्होंने भ्रष्ट नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि बीजेपी में जाते ही सारे पाप धूल जाते हैं. रितु जायसवाल ने कहा कि सत्ता पाने की ललक में भाजपा वाले कहां तक गिर गए, अब तो बीजेपी के ऊपर तरस आता है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि आपके पास कितना भी काला धन हो, जितने भी आपके ऊपर आरोप लगे हो. आप भाजपा में शामिल हो जाइये आपका काला धन सफ़ेद हो जाएगा और आपके सारे मामले खत्म हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहेंगे तो आपके खिलाफ सीबीआई-ED की कार्रवाई होती रहेगी.

    बता दें कि दिल्ली की आबकारी नीति मामले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत 21 जगहों पर CBI की छापेमारी चल रही है. एक्साइज के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा. शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की है. बताया जा रहा है कि इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं. वहीं मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि CBI आई है. उनका स्वागत है. हम कट्टर ईमानदार हैं. लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं. बहुत ही दुर्भाग्य कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है, उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश नंबर वन नहीं बन पाया है.

    The post CBI की रेड दिल्ली में और बवाल बिहार में, RJD नेताओं का हमला, बीजेपी किस हद तक गिरेगी, अब तो तरस आता है appeared first on Live Cities.

  • रिक्तियां चुराने‌ वाले किस हैसियत से तेजस्वी यादव से कर रहे सवाल, BJP नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, RJD का बड़ा बयान

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की नई सरकार बन गई है. तेजस्वी यादव के उप-मुख्यमंत्री बनते ही उनके 10 लाख नौकरियों के वादे पर बीजेपी की ओर से लगातार सवाल किया जा रहा है. जिसको लेकर आरजेडी की ओर से भी करारा जवाब दिया जा रहा है. राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि करोड़ों रिक्तियां चुराने‌ वाले आज किस हैसियत से उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सवाल कर रहे हैं. मिशन बिहार नाकामयाब हो जाने से भाजपा नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी का मिशन फेल गया, इसलिए तेजस्वी जी इनके आंखों के किरकिरी बन गये हैं.

    चित्तरंजन गगन ने कहा कि भाजपा के सारे नेता शपथ ग्रहण के साथ ही पिछले दो दिनों में हजारों सवालों की बौछार कर रहे हैं. जबकि अभी‌ तक न तो‌ मंत्रीमंडल का गठन हुआ है और न विधानसभा में बहुमत साबित करने की‌ औपचारिकता. राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव ने स्पष्ट कहा है कि अधिक से अधिक नौजवानों को नौकरी और रोजगार कैसे मिले इसके लिए सरकार काफी गंभीर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी स्वयं पहल कर रहे हैं. एक से दो महीने के अन्दर परिणाम सामने आने लगेगा. बेरोजगारी हमारे नेता का प्राथमिक एजेंडा रहा है और रहेगा. यह उनकी हीं बड़ी उपलब्धि है कि आज करोड़ों रिक्तियां चुराने‌ वाली भाजपा को भी बेरोजगारों की याद आने लगी है.

    राजद प्रवक्ता ने भाजपा से सवाल पूछा कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने, पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने के साथ ही पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा 18 महीनें में 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने के वादे का क्या हुआ. राजद प्रवक्ता ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है केन्द्रीय सेवाओं में रिक्तियों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज केन्द्र की भाजपा सरकार एक करोड़ से ज्यादा रिक्तियां चुरा कर बैठी हुई है. पिछले आठ सालों में मात्र 7. 22 लाख नौकरी दी गई. जबकि 22.05 करोड़ लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया था. जबकि इस आठ साल में सार्वजनिक उपक्रमों सहित केन्द्र सरकार के मातहत विभागों में 90 लाख से ज्यादा पद रिक्त हुए हैं.

    राजद प्रवक्ता ने कहा कि देश में एक करोड़ से ज्यादा पद रिक्त है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में रेलवे में 3 लाख, डिफेंस में 2.75 लाख, गृह विभाग में 1.40 लाख, डाक विभाग में 90,000, राजस्व विभाग में 80,000 के साथ हीं पूरे भारत में 2019-20 में 60 लाख से ज्यादा पद रिक्त थे. जिसे आज की तारीख में एक करोड़ पहुंचने का अनुमान है. सार्वजनिक उपक्रमों को जोड़ देने पर रिक्तियों की संख्या लगभग दो करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. राजद प्रवक्ता ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार करोड़ों रिक्तियां चुरा कर रखे हुए है और लाखों नौजवानों की उम्र सीमा समाप्त होते जा रहा है ‌आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि ये हमारी उपलब्धि है कि हिंदू-मुसलमान की बातों से हटकर अब रोज़गार के सवाल पर बहस हो रही है. जो मीडिया सोई हुई थी, रोज़गार के मुद्दे पर चर्चा तक नहीं करती थी, अब वो भी जाग चुकी है.

    The post रिक्तियां चुराने‌ वाले किस हैसियत से तेजस्वी यादव से कर रहे सवाल, BJP नेताओं का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है, RJD का बड़ा बयान appeared first on Live Cities.

  • CM नीतीश को सोचना चाहिए जब BJP के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है, छपरा कांड पर RJD का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के छपरा के मकेर में हुई जहरीली शराब कांड में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. मकेर थाना क्षेत्र के भाथा नोनिया टोली व भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. इनमें नौ की मौत पीएमसीएच में जबकि एक की मौत छपरा से पटना ले जाने के दौरान हो गई. वहीं एक अन्‍य की मौत छपरा में ही हो गई. इस घटना से पूरे बिहार में हड़कंप मचा है. लापरवाही को लेकर जिले के एसपी ने मकेर थानेदार नीरज मिश्रा एवं फुलवरिया भाथा के चौकीदार को सस्‍पेंड कर दिया है. इस मामले को लेकर राजनीति भी तेज है. आरजेडी ने जहरीली शराब से हुई मौतों का जिम्मेदार बिहार सरकार को बताया है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि शराबबंदी के बावजूद इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है.

    छपरा में जहरीली शराब से मौत पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि आये दिन लगातार हर जगह से खबर आते रहती है कि जहरीली शराब से लोगों की जान जा रही है. इस मौत का सीधे तौर पर कोई जिम्मेदार है तो वह बिहार की सरकार है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून लागू है. सरकार का सारा तंत्र इसको रोकने में लगा है. इसके बाद भी यह विफल क्यों है. इसका जवाब तो सरकार में बैठे लोगों को देना होगा. आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि कार्रवाई के नाम पर आप सिर्फ छोटी मछलियों को फंसाते हैं. चौकीदार-थानेदार पर कार्रवाई होती है. बड़ी मछलियों पर कारवाई कब होगी. शराब तस्कर और शराब माफिया पर सरकार हाथ नहीं डालती है.

    आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जब शराबबंदी महागठबंधन सरकार में लागू हुई तब यह सफल था. जब से एनडीए की सरकार बनी शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सोचना चाहिए कि जब बीजेपी के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है. साथ ही बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सरकार कितने लोगों की और जान लेगी. दरअसल छपरा में जहरीली शराब कांड में मौतों का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 4 और लोगों की मौत हो गई. इस तरह कुल मृतकों की संख्या 11 पहुंच गई है. वहीं 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं जबकि 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. छपरा डीएम राजेश मीणा ने 11 लोगों के मौत की पुष्टि की है. इस मामले में अब राजनीति भी तेज हो गई है. शराबबंदी वाले राज्य में जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष सवाल उठा रहा हैं. वहीं सरकार के द्वारा कार्रवाई की बात कही जा रही है. जदयू नेता व बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जहरीली शराब मामले में सरकार कार्रवाई रही है. इस मामले से जुड़े किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा.

    बता दें कि जिले के मकेर और भेल्दी की इस घटना में गुरुवार की देर रात तक 7 लोगों की मौत हुई थी जो अब बढ़कर 11 हो गई. वहीं 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. जबकि 30 से ज्यादा लोग अब भी बीमार हैं. जहरीली शराब से प्रभावित तकरीबन 30 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां इलाज के दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है. जहरीली शराब से प्रभावित राजनाथ महतो, धनिलाल महतो और सकलदीप महतो की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. ये तीनों नोनिया टोली के रहनेवाले थे. यह मामला मकेर थाना क्षेत्र का है. मकेर के भाथा फुलवरिया निवासी पारस महतो के बेटे चंदन महतो (35) और काशी महतो के बेटे कमल महतो (70) की मौत गांव में ही हो गई थी, जबकि एक अन्य व्यक्ति की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई थी. देर रात आई जानकारी के मुताबिक पीएमसीएच में भर्ती 4 और लोगों की मौत हो गई है.

    बतातें चलें कि जहरीली शराब कांड के बाद मकेर के भाथा नोनिया टोली में दहशत का माहौल है. फिलहाल 30 लोग पीएमसीएच में भर्ती कराए गए थे, जिनमें 6 लोगों की मौत हो गई. पूरे गांव की ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट की जा रही है. छपरा जहरीली शराब कांड को लेकर पीएमसीएच अलर्ट पर है. अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों को अलर्ट किया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आईएस ठाकुर ने ये जानकारी दी है. सदर अस्पताल में भर्ती इन मरीजों का हाल जानने डीएम और एसपी खुद अस्पताल पहुंचे. डीएम राजेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते हैं प्रशासन ने अपने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेज दिया है और बीमार लोगों को सरकारी खर्च पर अस्पताल लाया जा रहा है. वहीं शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी भी चल रही है.

    The post CM नीतीश को सोचना चाहिए जब BJP के साथ सरकार में रहते हैं तभी शराबबंदी विफल क्यों होती है, छपरा कांड पर RJD का हमला appeared first on Live Cities.