Category: Rohit sharma

  • एशिया कप से बाहर होते ही पत्नी के साथ घूमते नजर आए रोहित शर्मा, पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


    एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का सफर खत्म हो गया है. सुपर-4 राउंड में टीम इंडिया अपने दो मुकाबले हार गई जिसके चलते वह फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी भारत वापस लौट आए हैं. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एशिया कप के बाहर होने के बाद दुबई में घूमते हुए नजर आए.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पत्नी रितिका सजदेह(Ritika Sajdeh) के साथ हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. इन दोनों की यह तस्वीर दुबई की है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारतीय कप्तान अपनी पत्नी के साथ किसी रेस्टोरेंट में बैठे हुए हैं. एशिया कप 2022 के दौरान कई बार रितिका सजदेह अपने पति रोहित शर्मा और टीम इंडिया को सपोर्ट करने स्टेडियम भी पहुंची. रितिका हमेशा रोहित के साथ ही ट्रैवल करती हैं. रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह उनकी मैनेजर भी है.

    एशिया कप 2022 में कप्तान रोहित शर्मा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने चार मुकाबले खेले जिनमें 33.25 की औसत से 133 रन ही बनाए. टीम इंडिया ने ग्रुप-ए के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, बाद में हांगकांग पर जीत हासिल की. लेकिन सुपर- 4 राउंड में भारतीय टीम को पहले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को मात दी जिसके चलते टीम फाइनल में जगह नहीं बना पाई. हालांकि सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारतीय टीम में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया.

    [rule_21]

  • पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से भी नाखुश है सुनील गावस्कर, रोहित-कोहली को सुनाई खरी-खोटी


    भारत ने एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की. भारत-पाक मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की. भारत की ओर से हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar) ने शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ तो इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल हुआ. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है.

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक कार्यक्रम में बात करते हुए कहा, “विराट कोहली(Virat Kohli) को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शुरुआत मिली. तो उन्हें क्रीज पर टिककर बैटिंग करनी चाहिए थी. कोहली को कम से कम 60 से 70 रनों की पारी खेली चाहिए, लेकिन वह गलत शॉट लगाकर आउट हो गए. उस समय छक्का लगाने की कोई जरूरत नहीं थी जो कि आप करते हुए नजर आए.”

    पूर्व कप्तान ही नहीं बल्कि सुनील गावस्कर ने टीम के कप्तान को भी खरी-खोटी सुनाई. गावस्कर ने आगे कहा, “केएल राहुल(Kl Rahul) ने सिर्फ एक ही गेंद का सामना किया जिससे उन्हें आप जज नहीं कर सकते. लेकिन रोहित शर्मा के पास मौका था कि वह बड़ी पारी खेल सकते थे। रोहित को बस भाग्य की जरूरत है. कोहली के भी बहुत सारे कैच छूटे. गेंद अंदरूनी किनारे से लेकर फील्डर के पास चली गई. कोहली और रोहित को कुछ देर तक और विकेट पर टिक ना चाहिए था.”

    इस धमाकेदार मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर सिमट गई. 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम थोड़ा संघर्ष करती नजर आई. एक वक्त पर टीम को जीतने के लिए 34 गेंदों में 59 रनों की जरूरत थी. यहां से ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और भारत को मैच जिताया. गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए वहीं बल्ले से भी उन्होंने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 33 रनों की नाबाद पारी खेली.

    [rule_21]