Category: rohtas

  • अभिनंदन समारोह में मोबाइल की रोशनी में हुई तीन मंत्रियों की सभा, तेजी से वीडियो हो रहा वायरल

    लाइव सिटीज, रोहतास: बिहार के रोहतास में एक सभा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मोबाइल की रोशनी में सभा का आयोजन होता दिखाई दे रहा है. विडंबना इस बात की है कि सभा में बिहार सरकार के तीन-तीन मंत्री शामिल हैं और उनका भाषण हो रहा है. फिर भी रोशनी की व्यवस्था नहीं की गई है. यह सभा चेनारी के डाक बंगला मैदान आयोजित की गई थी. इस सभा का वायरल वीडियो जिले में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

    डाक बंगला मैदान में चेनारी में आयोजित अभिनंदन समारोह में बिहार सरकार के मंत्रियों के रहने के बावजूद रोशनी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण नेताओं को अंधेरे में भाषण देना पड़ा. कार्यक्रम का आयोजन दिन में ही होना था, लेकिन सभी अतिथि विलंब से देर शाम तक पहुंचे. इस कारण मंत्रियों को अपना संबोधन अंधेरे में ही करना पड़ा. इस दौरान करगहर के कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा भी मंच पर देखे गए.

    डाक बंगला मैदान में चेनारी में स्थानीय कांग्रेस विधायक सह बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, पिछड़ा व अति पिछड़ा कल्याण मंत्री अनीता देवी और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के स्वागत के लिए अभिनंदन कार्यक्रम रखा गया था. चूकि, कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को दोपहर में ही होना था, इसलिए रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी.

    वहीं कार्यक्रम में मंत्री गण भी बारी-बारी से देर शाम तक पहुंचते रहे. इस कारण से मंत्रियों के भाषण के दौरान अंधेरा होने लगा और लोगों को मोबाइल का टाॅर्च जलाकर रोशनी दिखानी पड़ी. सभा भी काफी देर तक चली, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर रोशनी की व्यवस्था नहीं होने से मंच पर मौजूद नेतागण और मैदान में खड़े समर्थकों को भी मोबाइल की रोशनी जलाकर पूरे कार्यक्रम में शामिल रहना पड़ा.

    The post अभिनंदन समारोह में मोबाइल की रोशनी में हुई तीन मंत्रियों की सभा, तेजी से वीडियो हो रहा वायरल appeared first on Live Cities.

  • शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: रोहतास जिला में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस एड़ी चोटी एक किए हुए हैं लेकिन फिर भी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आते रहती है. इसी सिलसिले में काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार पर निलंबन की कार्रवाई हुई है. 

    बता दें कि रविवार को काराकाट थाना क्षेत्र के जयश्री गांव में श्रवण राम नामक एक सेवानिवृत्त अंचल निरीक्षक की मौत हो गई थी. मौत के बाद मृतक के पुत्र SBI बैंक कर्मी राणा प्रताप बहादुर ने अपने पिता के बारे में बताया था कि उनके पिता की मौत शराब पीने से हो गई है.

    इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था. इलाज के दौरान जयश्री गांव के ही मुन्ना साह नामक एक अन्य व्यक्ति की भी मौत पटना में हो गई थी जिसके बाद रोहतास के एसपी आशीष भारती के निर्देश पर बिक्रमगंज के डीएसपी शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई. इस टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है

    बता दे कि उस शराब कांड में इलाके में चर्चा थी कि जयश्री गांव के तीन लोगों की मौत हुई थी जिसमें मात्र एक मृतक श्रवण राम के पुत्र ने शराब पीने की बात स्वीकारी थी जबकि जितेंद्र साह एवं मुन्ना साह की भी संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. वहीं दबी जुबान में ग्रामीणों ने बताया था कि गांव के ही शिवजी साह के आंखों की रोशनी चली गई हैं. 

    The post शराबकांड में बड़ा एक्शन, रोहतास के SHO और चौकीदार सस्पेंड appeared first on Live Cities.

  • पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 22 वर्षों से वांछित कुख्यात नक्सली भरदुल यादव गिरफ्तार

    लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: नौहट्टा प्रखंड के पहाड़ी गांव से पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार नक्सली चुटिया थाना क्षेत्र के बेलदूरिया गांव निवासी भरदुल यादव बताया जा रहा है. उसे पुलिस ने उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है. यह कई नक्सली कांडों का आरोपित है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रही है.

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्सली भरदुल यादव वर्ष 2001 में पुलिस टीम पर हमला करने का आरोपित है तथा इस मामले में यह पिछले 22 वर्षों से पुलिस का वांछित है. सूत्रों के अनुसार इसी मामले में इसके गिरफ्तार होने की संभावना जताई जा रही है.

    पुलिस सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार नक्सली भरदुल यादव के पिता का नाम पुलिस के पास नहीं होने की वजह से यह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका है. मई 2020 को सीआरपीएफ ने कैमूर पहाड़ी के सड़की के जंगल से गिरफ्तार किया था. इसके बाद वर्तमान में वह जमानत पर जेल से बाहर था तथा फिर से नक्सल गतिविधियों में जुट गया था.

    The post पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, 22 वर्षों से वांछित कुख्यात नक्सली भरदुल यादव गिरफ्तार appeared first on Live Cities.