Category: Saba Karim

  • भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा, राहुल नहीं ये खिलाड़ी ODI वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर


    वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी अगले साल भारत करेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई(BCCI) के पूर्व चयनकर्ता रहे सबा करीब (Saba Karim) ने बड़ा दावा किया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के साथ उनके ओपनिंग पार्टनर पर भविष्यवाणी की है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत-

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत- पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा,“शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की टीम में जगह पक्की हो गई है. उन पर हर समय दबाव बनाने की आवश्यकता नहीं है. एक या दो मुकाबले ऐसे होंगे जहां वह रन नहीं बना पाएंगे. मुझे लगता है कि सेलेक्टर ने फैसला लिया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन को अगले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में ओपनिंग बल्लेबाजी सौंपी जाएगी. गौरतलब है रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी अब तक टीम इंडिया के लिए हिट साबित हुई है.

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर-

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर- शिखर धवन मौजूदा टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उनका सारा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर ही है. रोहित शर्मा की वनडे टीम में गैरमौजूदगी में शिखर धवन कप्तान की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताएं हैं. जब शिखर अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं.

    [rule_21]

  • पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने उठाई मांग, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों के टीम में करें शामिल


    यह शायद किसी ने सोचा हो कि टी-20 के नंबर वन टीम इंडिया अपने ही घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला हार जाएगी, वह भी 208 रनों का स्कोर बनाने के बावजूद. मोहाली का मैदान भारतीय टीम के लिए किसी किले से कम नहीं है. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत उसी मैदान पर रोहित शर्मा की टीम को धूल चटा दी. भारतीय टीम की हार के बाद दो खतरनाक खिलाड़ियों को तुरंत भारतीय टीम में एंट्री देने की मांग उठाई जा रही है.

    इन दो प्लेयर्स को करो शामिल- भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सबा करीम(Saba Karim) का मानना है कि राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia) और शाहरुख खान(Shahrukh Khan) जैसे खतरनाक फिनिशर्स को भारतीय टीम में मौका मिलना चाहिए.

    आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया प्रमुख खिलाड़ी थे. तेवतिया ने 16 मुकाबलों में 147.62 के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए थे. और दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के साथ मिलकर एक शानदार जोड़ी बनाई थी. दूसरी ओर शाहरुख खान को भी एक बेहतरीन फिनिशर माना जाता है.

    सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ शो मे कहा,“मौजूदा भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक नामित फिनिशर है. शाहरुख खान और राहुल तेवतिया के पास कौशल है और उन्हें और अधिक निखारने की आवश्यकता है. लेकिन ऐसा करने के लिए हमें उन्हें विकसित करना होगा ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक आगे आने में सक्षम हो सकें.” सबा करीम स्पिनर रवि बिश्नोई को खेल के तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना चाहते हैं. बिश्नोई ने अब तक 10 टी-20 मुकाबलों में 17.12 की औसत और 7.08 की इकोनामी से 16 विकेट लिए हैं.

    [rule_21]