Category: Sachin Tendulkar

  • सुरेश रैना से लेके सचिन तेंदुलकर तक, इस खास अंदाज में क्रिकेट दिग्गजों ने महिला टीम को दी बधाई


    INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप खिताब जीत हासिल की. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से मार दी और खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. सिलहट में हुए इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला कुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को महज 65 रनों पर ऑल आउट कर दिया. और फिर बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में ही आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की एशिया कप में इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में बधाइयों का सिलसिला शुरू होने के बाद से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल –

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल – एशिया कप 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी, जिसके बाद से भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऐसे में भारतीय समर्थकों को भारतीय पुरुष टीम से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें हैं. लेकिन उससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीतकर समस्त भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

    श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रेणुका सिंह ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. राजेश्वरी गायकवाड और स्नेह राणा ने भी बखूबी उनका साथ दिया और दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 8.3 ओवर में ही भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं, जिसमें सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

    सातवीं बार एशिया कप खिताब जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया था. और वह फाइनल मैं जगह बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी. लेकिन अब एशिया कप खिताब जीतकर महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है.

    [rule_21]

  • सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? MS Dhoni ने किसे चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती रही है. कभी-कभी कप्तानी के मामले में उनकी तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी की जाती है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने विराट की सचिन के साथ तुलना पर चुप्पी तोड़ी है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ कौन है?

    धोनी ने दिया यह जवाब-

    धोनी ने दिया यह जवाब- पूर्व कप्तान एमएस धोनी से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह सवाल किया गया कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में वे किसे बेस्ट मानते हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैंने हमेशा माना है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं करनी चाहिए. लेकिन हां आप उनकी प्रतिभा की प्रशंसा कर सकते हैं. सचिन अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिन्हें मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है. जब वर्क एथिक्स की बात आती है तो मुझे लगता है, विराट और सचिन दोनों ही शानदार रहे हैं. जब भी वे अगले सत्र के लिए आते, वह कुछ प्राप्त करने का प्रयास करते रहे.”

    फिटनेस पर कही यह बात-

    फिटनेस पर कही यह बात- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की फिटनेस पर बात करते हुए पूर्व कप्तान धोनी ने आगे कहा, “वहीं अगर फिटनेस की बात करें तो जिस तरह से सचिन ने 20 साल से ज्यादा खुद को फिट रखा है, वह काबिले-तारीफ है. दूसरी तरफ अगर विराट की बात की जाए तो वह फिटनेस में हमेशा से ही शानदार रहे हैं और वह अगले 10 साल तक खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अगर मुझे कुछ कहना है तो मुझे लगता है कि भारत सौभाग्यशाली है कि वे दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं.”

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर-

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर- विश्वक्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की 452 पारियों में उनके बल्ले से 18426 आए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली ने 102 टेस्ट मुकाबलों में 8074 रन बनाएं हैं जबकि 262 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उनके नाम 12344 रन हैं. 101 टी20 पारियों में कोहली ने 3712 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने एक ही टी20 मुकाबला खेला है और 10 रन बनाए हैं.

    [rule_21]