Category: Sadk hadsa

  • तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े साला-बहनोई को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    लाइव सिटीज, औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े दो लोगों को रौंद डाला और खुद भी गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि कार चालक समेत उस पर सवार तीन अन्य लोग भी घायल हो गये हैं. घटना एन एच-दो पर बारूण थाना क्षेत्र के बर्डी खुर्द मोड़ के पास की है. 

    हादसा उस वक़्त हुआ जब दोनों बस पकड़ने को लेकर सड़क किनारे खड़े होकर बस का इंतज़ार कर रहे थे. इसी बीच तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गयी और दोनों को कुचल डाला. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और घटनास्थल पर ही सड़क को जाम कर दिया.

    टायर जलाकर आगजनी करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी मुआवजा दिए जाने की मांग करने लगे. हादसे के बाद सड़क जाम की सूचना पाकर बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और फिलहाल लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. 

    The post तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े साला-बहनोई को रौंदा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल appeared first on Live Cities.

  • सीतामढ़ी में सड़क हादसे का कहर, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर

    लाइव सिटीज, सीतामढ़ी: बिहार में सड़क हादसे का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं, बावजूद इसके पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर रोक लगाए जाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. बिहार के सीतामढ़ी में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है.

    जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की कुचलकर मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया. उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले में एनएच 77 के पास लालू चौक की है.

    दरअसल जिले के डुमरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी बेटी के ससुराल से भैंस की खरीदारी करने गया था. वह व्यक्ति ज्यादा शाम होने के बाद अपनी बेटी के घर में ही रुक गया. अहले सुबह उठकर वहां से अपने बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए निकला. इसी दौरान एनएच 77 पर लालू चौक के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है और अभी तक दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

    The post सीतामढ़ी में सड़क हादसे का कहर, तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को मारी टक्कर appeared first on Live Cities.