Category: samrat chaudhary

  • तेजस्वी यादव क्या कोई कूलर मशीन हैं जो ठंडा कर देंगे, डिप्टी सीएम पर बरसे सम्राट चौधरी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के ‘ठंडा कर देंगे’ वाले बयान पर बीजेपी के नेता हमलावर है. अब बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव यादव पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बनते ही तेजस्वी यादव गुंडों की तरह बातें करने लगे हैं. वो कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब चाहे जिसको ठंडा कर देंगे और देख लेंगे. गोपालगंज पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कितेजस्वी यादव जिस लहजे में बात कर रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि कोई गुंडा बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं.

    सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की साढ़े 12 करोड़ जनता चुनाव जिताकर किसी को भेजती है, जब कोई मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री बनता है. अनैतिक गठबंधन बनाकर किसी को डराकर सत्ता स्थापित करना चाहते हैं. 2024 में बिहार की जनता उन्हें पूरी तरह ठंडा कर देगी. वहीं सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपनेवाले नीतीश कुमार हैं इसलिए मैंने उनसे (तेजस्वी यादव) कहा कि नीतीश कुमार से सचेत रहिए. क्योंकि लालू यादव को जेल भेजने वाले नीतीश कुमार हैं. आरजेडी को भी सत्ता में बैठाकर सत्ता से भगाया, इसलिए अब नीतीश कुमार से आरजेडी को सचेत रहना होगा.

    सम्राट चौधरी गोपालगंज में पूर्व सहकारिता मंत्री और दिवंगत विधायक सुभाष सिंह के परिजनों से मिलने उनके घर ख्वाजेपुर गांव पहुंचे थे. बता दें कि आरजेडी नेताओं पर सीबीआई के छापे के अगले दिन बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बिना नाम लिए केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर निशाना साधते हुए कहा कि एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में ‘खेला’ होने की योजना बना रहे थे. वे संभल जाएं. ठंडा कर देंगे, बिहार है यहां दिल्ली से कोई बचाने नहीं आएगा. तेजस्वी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं का हमला शुरू हो गया और बात असली और नकली यादव तक पहुंच गई. बीजेपी के नेता नित्यानंद राय को असली यादव वहीं तेजस्वी यादव को नकली यादव बताने लगे.

    The post तेजस्वी यादव क्या कोई कूलर मशीन हैं जो ठंडा कर देंगे, डिप्टी सीएम पर बरसे सम्राट चौधरी appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में महागठबंधन सरकार ने बहुमत साबित कर लिया है. बुधवार को विपक्षी BJP ने विधान सभा और विधान परिषद दोनों सदनों के लिए अपने नेता का चुनाव भी कर लिया है. विधान परिषद में विपक्षी नेता सम्राट चौधरी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने कहा कि यह सच है कि BJP अकेली विपक्ष की पार्टी है. बाकी 8 पार्टियां सत्तारूढ़ दल में है, लेकिन शेर अकेला होता है और अकेला ही आता है. वहीं आज बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी पर तंज भी कसा. इसका जिक्र आने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था.

    गुरुवार को विधान परिषद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ सम्राट चौधरी की नोकझोंक हुई. ऐसे में दिख रहा है कि पक्ष में उनके रहते मुकाबला कितना कड़ा होने वाला है?. इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब 1999 में मैं बिहार सरकार में मंत्री था. इसमें दो राय नहीं है नीतीश कुमार के दाएं बाएं एक भी व्यक्ति समता पार्टी के लोग नहीं है. श्रवण कुमार को छोड़ दिया जाए तो नीतीश कुमार के अगल-बगल जितने भी लोग हैं, सब बाहर के दल से आते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को मैंने कहा कि आप मेरे छोटे भाई हैं. आपके पिता लालू यादव को जेल नीतीश कुमार ने पहुंचाया, आपकी माता राबड़ी देवी को सत्ता से नीतीश कुमार ने हटाया, आपके लिए भी जेल का रास्ता खोलकर नीतीश कुमार ने रखा है.

    इससे पहले बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन विधान परिषद में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोंकझोंक हुई. सत्ता पक्ष के लोगों ने विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को बधाई देते हुए उन पर तंज भी कसा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सम्राट चौधरी हर दल में रहे हैं. पहले वो हमारे दल में थे अब बीजेपी में हैं. राबड़ी देवी जी के मंत्रिमंडल में भी आप मंत्री रहे, ऐसे में उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में आप बेहतर काम करेंगे. वहीं बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं.

    तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल क्या होता है. कोई राजशाही व्यवस्था नहीं है. तेजस्वी जी आप गलतफहमी में ना रहें. सम्राट चौधरी ने कहा कि हमलोग दूसरी पीढ़ी हैं जो नीतीश जी का दंश झेल रहे हैं. ये कब किसके साथ हो जायेंगे, किसी को नहीं पता.
    वहीं जदयू नेता व बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने भी सम्राट चौधरी पर तंज कसते हुए कहा कि पहले एक दल में गए फिर दूसरे दल में और अब दलदल में गए हैं. सम्राट चौधरी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप चिंता ना करें 2024 और 2025 में इसी दलदल में कमल खिलेगा.

    The post तेजस्वी यादव जब हाफ पैंट पहनते थे तब मैं बिहार सरकार में मंत्री था, सम्राट चौधरी ने ऐसा क्यों कहा appeared first on Live Cities.

  • तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला

    लाइव सिटीज पटना: बिहार विधान परिषद में बीजेपी ने पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी को नेता घोषित किया है. नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी. वहीं आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. अगर आप सही है तो घबराहट क्यों हो रही है.

    आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई रेड पर सम्राट चौधरी ने कहा कि 1996 में पहली बार सीबीआई बिहार आई थी. तब दिल्ली में जनता दल यूनाइटेड की सरकार थी और देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे. ऐसे में लालू जी को पहले देवगौड़ा से पूछना चाहिए कि उन्होंने सीबीआई को बिहार क्यों भेजा. सम्राट चौधरी ने कहा कि चारा से लेकर अभी तक नौकरी देकर जमीन लेने का जो मामला चल रहा है. इन सब में तो JDU नेताओं की मांग पर CBI की कार्रवाई हो रही है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए. इस में हमलोग क्या कहें, सीबीआई तो उनके आवेदन पर काम कर रही है.

    इससे पहले बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्षचुने जाने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार को हर मुद्दे पर विरोधी दल घेरेगी. बीजेपी के 23 और 2 निर्दलीय का समर्थन भी है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्या को अगर सरकार दूर नहीं करेगी तो सड़क से सदन तक बीजेपी इसको उठाने का काम करेगी और मजबूती के साथ पूरा विपक्ष पूरे बिहार में आंदोलन भी करेगी. बता दें कि बिहार विधानसभा और विधान परिषद में बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का ऐलान भी हो गया है. बीजेपी ने मौजूदा स्पीकर विजय सिन्हा को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाया है जबकि सम्राट चौधरी को विधान परिषद का नेता चुना गया है.

    बतातें चलें कि बुधवार को लालू परिवार के खास और आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह समेत कई राजद नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई (CBI) ने एक साथ छापा मारा. इनमें 2 राज्यसभा सांसदों के अलावा पूर्व विधायक और राजद के फाइनेंसर अबु दोजाना भी शामिल हैं. एमएलसी सुनील सिंह के अलावे सांसद आशफाक करीम,फैयाद अहमद, MLC पूर्व MLC सुबोध राय के घर भी छापेमारी हुई है. टीम गुरुग्राम के एक मॉल भी पहुंची है, जो तेजस्वी यादव का बताया जा रहा है. इसे दोजाना की कंपनी बना रही है. इनके अलावा लालू यादव के करीबी और बालू माफिया सुभाष यादव के घर भी छापा मारा गया है. यह मामला जमीन के बदले रेलवे में रोजगार घोटाले से जुड़ा है.

    The post तेजस्वी यादव को ललन सिंह और शिवानंद तिवारी से पूछना चाहिए, RJD नेताओं के घर CBI रेड पर सम्राट चौधरी का हमला appeared first on Live Cities.

  • मुखिया समेत इन लोगों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए राशि जारी

    लाइव सिटीज पटना: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायत प्रतिनिधियों के लिए 74 करोड़ की राशि जारी कर दी है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों (सदस्य) जिला परिषद के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, पंचायत समिति के प्रमुख/ उप- प्रमुख, ग्राम पंचायत के मुखिया/उप- मुखिया, कचहरी के सरपंच/ उप- सरपंच को नियत (मासिक) भत्ता के लिए यह राशि जारी की गई है. पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने इसकी जानकारी दी है.

    दरअसल बिहार प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों जैसे जिला परिषद अध्यक्ष को मासिक भत्ता 12 हजार, जिला परिषद उपाध्यक्ष को 10 हजार, शायद समिति प्रमुख को 10 हजार, पंचायत समिति उप प्रमुख को 5 हजार, ग्राम पंचायत मुखिया ₹2500, ग्राम पंचायत उप- मुखिया ₹1200, ग्राम कचहरी सरपंच ₹2500, ग्राम कचहरी उप- सरपंच ₹1200, जिला परिषद सदस्य ₹2500, पंचायत समिति के सदस्य को ₹1000, ग्राम पंचायत सदस्य को ₹500 एवं ग्राम कचहरी सदस्यों (पंच) को ₹500 रूपये दिया जा रहा है.

    वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगभग चार माह के लिए समेकित नियत (मासिक) भत्ता भुगतान हेतु संलग्न जिलावार विवरणी- I के अनुसार जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा सदस्यों को 1,41,90,000 (एक करोड़ एकतालीस लाख नब्बे हजार रुपए) की राशि, संलग्न विवरणी- II के अनुसार पंचायत समिति के प्रमुख, उप-प्रमुख तथा सदस्यों को 7,16,10,000 (सात करोड़ सोलह लाख दस हजार रुपए) की राशि, संलग्न विवरणी-III के अनुसार ग्राम पंचायत के मुखिया, उप-मुखिया तथा सदस्यों का 33,00,00,000 ( तैतीस करोड़ रुपए) की राशि तथा संलग्न विवरणी- IV के अनुसार ग्राम कचहरी के सरपंच, उप-सरपंच तथा सदस्यों को 33,00,00,000 ( तैतीस करोड़ रुपए) की राशि, कुल मिलाकर 74,58,00,000 (चौहतर करोड़ अनठावन लाख रुपए) की राशि दी गई है.

    The post मुखिया समेत इन लोगों को नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, पंचायत प्रतिनिधियों के लिए राशि जारी appeared first on Live Cities.

  • लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे

    लाइव सिटीज पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. तेजस्वी के इस बयान से बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है. भाजपा नेताओं ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. वहीं इस बीच बीजेपी नेता व बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी पर हमला बोलते हुए कहा कि कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी वह कभी बीजेपी से नहीं जीत पाएंगे. साथ ही सम्राट चौधरी ने यह भी बताया कि लालू यादव से नीतीश कुमार क्यों अलग हुए थे.

    तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा को चुनौती देने वाले बयान पर मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी को अपनी औकात पता है. चार आदमी (चार सांसद) पूरे बिहार से जीतकर आए थे और 2019 के चुनाव में जीरो पर आउट हो गए थे. बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बीजेपी ने हराने का काम किया या जिताने का काम किया. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2005 से बिहार में आरजेडी लगातार हार रही है और उनको पूरा ज्ञान प्राप्त करना चाहिए, अपने सीनियर नेताओं से कि वह कभी जीत नहीं सकते. क्योंकि उन्होंने कोई ऐसा कर्म नहीं किया है जिससे उनको लाभ हो.

    मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी को अपने पिता लालू यादव से पूछना चाहिए कि बिहार कि जनता उनको बार-बार क्यों नकार रही है. वहीं उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 1994 में लालू यादव से क्यों अलग हुए. ये उनको सोचने का विषय है, चिंता करने का विषय है. साथ ही सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा कि तेजस्वी कभी बीजेपी से अकेले हो या जितने झुण्ड बनाकर लड़ना है लड़ लें, उनके नेतृत्व में बिहार की जनता तेजस्वी को कभी जिताने का काम नहीं करेगी.

    इससे पहले उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव भाजपा को क्या चुनौती देंगे, जनता ही उन्हें जवाब दे देगी. उन्होंने कहा कि दरअसल मुद्दाविहीन विपक्ष हताशा में है और अनाप-शनाप बयानबाजी से सुर्खियों में बने रहने का प्रयास करता रहा है. परिवारवाद की पोषक पार्टी के संचालनकर्ता नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देने से पहले मालूम होना चाहिए की जनता के आशीर्वाद और भरोसा से आज भारत के 12 राज्यों में भाजपा के मुख्यमंत्री हैं और बिहार समेत चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी सरकार में शामिल है. वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता व मंत्री जीवेश कुमार ने तेजस्वी यादव को चुनौती देते हुए कहा है कि हिम्मत है तो आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

    बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को भाजपा को बिहार में अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा की औकात नहीं है कि वह बिहार में अकेले चुनाव लड़े, बिहार में उसका सारा दंभ टूट जाएगा. जनता उसे उसकी हैसियत बता देगी. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि दरअसल संघ और भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. भाजपा के नेताओं द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान उसके इसी मंसूबे को दर्शाता है. लेकिन लोकतंत्र की जननी बिहार भाजपा के मंसूबों को सफल होने नहीं देगी. बिहार की जनता सबक सिखाना जानती है.

    The post लालू यादव से क्यों अलग हुए नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी बोलें-कितना भी झुंड बना ले तेजस्वी कभी नहीं जीत पाएंगे appeared first on Live Cities.