Category: sanjay jaiswal

  • CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर BJP का हमला, संजय जायसवाल ने पूछा-‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन और ‘भुजंग’ कौन?

    लाइव सिटीज पटना: विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. पहले दिन सीएम ने राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी से मुलाकात की थी.
    मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने सीएम पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से तो वह काफी था.

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अगर बिहार में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पचास सीट भी ले आते तो बहुत था. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर बिहार दौरे के दौरान सार्वजनिक मंच पर नीतीश कुमार का हाथ पकड़कर उन्हें बिठाया था इससे तो अब जगजाहिर हैं कि अब वह किसी तथाकथित प्रधानमंत्री से मिलेंगे और अकेले में ही मिलना पसंद करेंगे. नीतीश कुमार बिहार को ही संभाल लेते अच्छे से और कम से कम 50 सीट जीत जाते तो वही काफी था.

    वहीं नीतीश कुमार के एक पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसा है कि इस ‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन है और ‘भुजंग’ कौन?. संजय जायसवाल ने लिखा है कि नीतीश जी तब तो आपने नहीं बताया था, अब तो बता दीजिए. इस ‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन है और ‘भुजंग’ कौन? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने नीतीश कुमार से पूछा कि स्वघोषित भावी पीएम उम्मीदवार साहब यह भी बताएं कि ठगबंधन पार्ट-1 में विष किसने फैलाया था? आपने या तब आपको ‘जहर का घूंट’ कहने वालों ने? ठगबंधन पार्ट-2 में भी कोई ‘भुजंग’ है क्या? या आपने अपनी ‘कला’ से ‘विषदंत’ तोड़ दिए हैं?

    बता दें कि विपक्ष एकता को मजबूत करने की मुहिम पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली गए हैं. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को दिल्‍ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने पर सीएम ने देर शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन नीतीश कुमार आज और कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार उन सभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. इधर जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. नीतीश कुमार देश में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कवायद भी प्रारंभ हो गई है. इसी सिलसिले में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार दिल्‍ली पहुंचे हैं. जहां वह विपक्ष के नेताओं से मिलकर विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.

    The post CM नीतीश के दिल्ली दौरे पर BJP का हमला, संजय जायसवाल ने पूछा-‘ठगबंधन’ में ‘चंदन’ कौन और ‘भुजंग’ कौन? appeared first on Live Cities.

  • राबड़ी देवी और डिप्टी CM तेजस्वी ने आवास पर फहराया झंडा, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण

    लाइव सिटीज पटना: 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. वहीं बिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोत्तोलन किया गया. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने झंडोत्तोलन कर सभी देशवासियों और बिहार वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. वहीं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया. इसके अलावे बिहार के तमाम पार्टी दफ्तर में झंडा फहराया गया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया.

    पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने आवास10 सर्कुलर रोड जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली. इस अवसर पर राजद के कई नेता मौजूद रहे. वहीं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में तिरंगा फहराया. 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया नारा दिया है जय जवान जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान. उन्होंने कहा कि देश में खुशहाली लाने के लिए काम करना है. नारी का सम्मान करना जरूरी है और देश में भ्रष्टाचार और वंशवाद को खत्म करने से ही हमारा देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि चाहे किसी तबके में भ्रष्टाचार और वंशवाद हो उसे दूर करना जरूरी है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.

    इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर जीतन राम मांझी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. बता दें कि 15 अगस्त 2022 को 76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडा फहराया. इस दौरान सीएम ने नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में बड़ी घोषणा की. तेजस्‍वी यादव ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी. उसी का उल्‍लेख करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि हम अपने राज्‍य में 10 लाख तो क्‍या 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे.

    The post राबड़ी देवी और डिप्टी CM तेजस्वी ने आवास पर फहराया झंडा, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संजय जायसवाल ने किया ध्वजारोहण appeared first on Live Cities.