Category: Shikhar Dhawan

  • भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा, राहुल नहीं ये खिलाड़ी ODI वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर


    वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी अगले साल भारत करेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई(BCCI) के पूर्व चयनकर्ता रहे सबा करीब (Saba Karim) ने बड़ा दावा किया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के साथ उनके ओपनिंग पार्टनर पर भविष्यवाणी की है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत-

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत- पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा,“शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की टीम में जगह पक्की हो गई है. उन पर हर समय दबाव बनाने की आवश्यकता नहीं है. एक या दो मुकाबले ऐसे होंगे जहां वह रन नहीं बना पाएंगे. मुझे लगता है कि सेलेक्टर ने फैसला लिया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन को अगले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में ओपनिंग बल्लेबाजी सौंपी जाएगी. गौरतलब है रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी अब तक टीम इंडिया के लिए हिट साबित हुई है.

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर-

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर- शिखर धवन मौजूदा टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उनका सारा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर ही है. रोहित शर्मा की वनडे टीम में गैरमौजूदगी में शिखर धवन कप्तान की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताएं हैं. जब शिखर अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं.

    [rule_21]

  • IND vs SA: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान


    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. इस सीरीज लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह सलामी बल्लेबाज शिखर धवन(Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. इस सीरीज में T20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है.

    इन प्लेयर्स को मिला मौका-

    इन प्लेयर्स को मिला मौका- साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान तो वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन की भी वापसी हुई है. यह खिलाड़ी पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पा रहे थे. वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन(Sanju Samson) को भी मौका मिला है.

    वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम –

    वनडे सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम – शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर.

    [rule_21]