Category: Sports

  • T20 WC: ‘भगवा रंग ने पाकिस्तान की सेमीफाइनल में कराई एंट्री’, भारतीय दिग्गज के इस ट्वीट ने मचाई सनसनी


    T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में दर्शकों को सुपर-12 चरण में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. रविवार को इस विश्वकप में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में जाने के लिए जीवनदान मिल गया. खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड ने 13 रनों से हराया और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर कर दिया. इसके बाद पाकिस्तानी टीम के लिए रास्ता बिल्कुल साफ था और बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.

    भगवा रंग ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाया-

    भगवा रंग ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाया- पाकिस्तान क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा था. हालांकि सेमीफाइनल में इस अविश्वसनीय एंट्री के बाद टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Venkestesh Prasad) ने एक ट्वीट किया, उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. पूर्व भारतीय दिग्गज वेंकेस्टेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की.” उनके इस ट्वीट के बाद से हर कोई हैरान रह गया कि आखिर इस ट्वीट का मतलब क्या है?

    भारतीय दिग्गज के ट्वीट ने मचाई सनसनी-

    भारतीय दिग्गज के ट्वीट ने मचाई सनसनी- दरअसल भारतीय दिग्गज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का इशारा नीदरलैंड क्रिकेट टीम की जर्सी की ओर था, नीदरलैंड की जर्सी का रंग भगवा रंग का है. वेंकेस्टेश प्रसाद ने अपने इस ट्वीट से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. गौरतलब है टी20 वर्ल्ड 2022 में पाकिस्तान की टीम की उम्मीद इस बात पर टिकी थी कि रविवार को ग्रुप-2 के मुकाबले में नीदरलैंड दक्षिण अफ्रीका को हरा दे और पाकिस्तानी टीम के उम्मीद के मुताबिक ही हुआ.

    यह टीमें पहुंची सेमीफाइनल-

    यह टीमें पहुंची सेमीफाइनल- वर्ल्ड कप 2022 में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, भारत और पाकिस्तान की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. सेमीफाइनल का पहला मुकाबला बुधवार 9 नवंबर को न्यूजीलैंड और पाकिस्तानी टीम के बीच खेला जाएगा, वहीं दूसरी ओर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.

    [rule_21]

  • T20 WC: ‘अलग ग्रह से आया है ये खिलाड़ी’, इस भारतीय खिलाड़ी पर PAK दिग्गज ने दिया बयान


    T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम होगी. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गजों को भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का डर सता रहा है, इस पाकिस्तानी दिग्गज़ का मानना है कि टीम इंडिया का यह प्लेयर दूसरे ग्रह से आया है.

    पाकिस्तानी दिग्गजों को सता रहा है यह डर-

    पाकिस्तानी दिग्गजों को सता रहा है यह डर- सुपर-12 चरण के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से मात दी. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक आतिशी पारी खेली. अपनी तूफानी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक शॉट फुल टॉस डिलीवरी के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर लगाया, जिसे देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी हैरान रह गए वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस (Waqar Younis) ने तो सूर्यकुमार यादव को दूसरे ग्रह तक का बता दिया.

    गेंदबाजों की जमकर कर रहे हैं पिटाई-

    गेंदबाजों की जमकर कर रहे हैं पिटाई- भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले के दौरान वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, “मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव एक अलग ग्रह से आए हैं, वह किसी और खिलाड़ी से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने जितने रन बनाए हैं, सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ ही नहीं बल्कि दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बनाए हैं. और यह देखने योग्य है. वहीं पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के खिलाफ कोई भी योजना बनाना बेहद कठिन है, गेंदबाज जाए तो जाए कहां?

    साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भी सूर्या नंबर एक बल्लेबाज है. साल 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्य ने 1000 रन पूरे कर लिए हैं, 1 साल में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. गौरतलब है जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

    [rule_21]

  • Danushka Gunathilaka: श्रीलंकाई क्रिकेटर गुनातिलका की बड़ी मुश्किलें, SLC बोर्ड ने किया सस्पेंड


    Danushka Gunathilaka: सोमवार को श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक कड़ा फैसला लिया है. अपने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दानुष्का गुनातिलका को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से निष्कासित (सस्पेंड) कर दिया है. श्रीलंकाई खिलाड़ी गुनातिलका पर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला से बलात्कार करने का आरोप लगा है, जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. श्रीलंकाई क्रिकेटर पर लगे सभी संगीन आरोपों के सच पाए जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है. 31 वर्षीय गुनातिलका को रविवार को गिरफ्तार किया गया था, 2 नवंबर को एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में जांच की कार्यवाही के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

    तीनों प्रारूपों से किया गया निलंबित-

    तीनों प्रारूपों से किया गया निलंबित- आधिकारिक बयान बयान देते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा, “श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की कार्यवाही समिति ने यह फैसला लिया है कि राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी दानुष्का गुनातिलका को तुरंत प्रभाव से सभी तरह के क्रिकेट से निलंबित किया जाएगा. तथा भविष्य में चयन के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में एक महिला के यौन उत्पीड़न मामले के आरोप में गुनातिलका के गिरफ्तार किए जाने के बाद क्रिकेट बोर्ड ने यह कड़ा फैसला लिया है.

    श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा, “श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस कथित अपराध की जांच करने के लिए आवश्यक कदम जरूर उठाएगा. और ऑस्ट्रेलिया में अदालती मामले में उक्त खिलाड़ी के दोषी करार होने पर उसे दंडित करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.”

    खारिज हुई जमानत की अर्जी-

    खारिज हुई जमानत की अर्जी- श्रीलंकाई टीम शनिवार को दानुष्का गुनातिलका के बिना ही अपने देश वापस लौट आई. सोमवार को एक स्थानीय अदालत ने गुनातिलका को जमानत देने से मना कर दिया. स्थानीय अदालत के सरी हिल्स विभाग में एक वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई में गुनातिलका ने हिस्सा लिया. ‘सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार सुनवाई में उपस्थिति के दौरान श्रीलंका को हथकड़ी पहनाई गई. इस दौरान उन्होंने सफेद रंग की टीशर्ट और जींस पहन रखी थी.

    [rule_21]

  • T20 WC: आस्ट्रेलियाई दिग्गज को IND vs PAK फाइनल का है इंतजार, अपने बयान से जीता सबका दिल


    T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाए. इस मुकाबले का वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शेन वॉटसन के मुताबिक उन्हें इन दोनों ही देशों के बीच एक रोमांचक टक्कर देखने की उत्सुकता है. गौरतलब है भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप स्टेज में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक दूसरे का सामना कर चुकीं हैं, जिसमें विराट कोहली की अद्भुत पारी की मदद से भारतीय टीम ने मुकाबला अपने नाम किया था.

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार-

    भारत-पाक फाइनल का है इंतजार- भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. और ऐसे में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच खिताबी मुकाबले के कयास लगाए जा रहे हैं. भारतीय टीम का मुकाबला गुरुवार को एडिलेड में दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से होगा. वहीं पाकिस्तान पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिडनी में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान-

    शेन वॉटसन ने दिल छू लेने वाला बयान- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा,“हर कोई भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला देखना पसंद करेगा, मैं दुर्भाग्यवश MCG में सुपर- 12 के उस मैच को नहीं देख पाया था, क्योंकि उसके 1 दिन पहले मैंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के मैच की कमेंट्री की थी.”

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना-

    2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हुआ था सामना- ऑस्ट्रेलिया पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने आगे कहा, “मैंने जो खबरें पढ़ी है और उस मुकाबले को देखने वाले लोगों से सुना है उनके अनुसार यह मैच बहुत ही खास था. और इसे टीवी पर देखने का भी एक अलग ही आनंद था. यह दोनों टीमें 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी और एक बार फिर हर कोई इन्हें फाइनल खेलते हुए देखना पसंद करेगा.”

    [rule_21]

  • पति Virat Kohli के जन्मदिन पर Anushka ने शेयर की अतरंगी तस्वीरें, देखें बर्थडे ब्वॉय की अनदेखी फोटो


    भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का बर्थडे उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. कोहली इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है और टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा है. विराट कोहली के जन्मदिन के खास मौके पर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट कोहली की कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं. अनुष्का की पोस्ट पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और विराट कोहली के करीबी दोस्तों में शुमार एबी डिविलियर्स (AB Develliers) ने भी कमेंट किया है.

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश-

    अनुष्का ने इस अंदाज में किया बर्थडे विश- अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर पति विराट के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. अनुष्का शर्मा की इस पोस्ट में विराट कोहली की कुछ ऐसी तस्वीरें है, जिसमें उनके चेहरे पर अलग-अलग तरह के भाव नजर आ रहे हैं. इन अतरंगी तस्वीरों को साझा करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, “यह आपका जन्मदिन है मेरे प्यार. तो जाहिर है कि मैं इस पोस्ट के लिए आप के सबसे अच्छे एंगल की और अच्छी तस्वीरें चुनती हूं. हर तरह, रूप और फॉर्म में आपके लिए बहुत सारा प्यार.”

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट

    डिविलियर्स ने भी किया कमेंट– दक्षिण अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके एबी डिविलियर्स ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया. अनुष्का के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एबी ने लिखा, “ यह चेहरा”. इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी शेयर किए. बता दें एबी डिविलियर्स विराट कोहली की करीबी दोस्तों में से एक हैं. कोहली कई बार एबी को अपना दोस्त और भाई बता चुके हैं.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : अनुष्का नहीं बल्कि इस अभिनेत्री पर फिदा थे विराट, इंटरव्यू में किया खुलासा…


    Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली का आज जन्मदिन है. विराट कोहली आज यानी 5 नवंबर 2022 को 34 साल के हो गए हैं. इस समय वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है, जहां टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है. सोशल मीडिया पर विराट कोहली के जन्मदिन पर बधाइयों का तांता लगा है. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर चलिए आपको बताते हैं कि उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन थी. विराट कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की शादी भी की है.

    कोहली का आज है जन्मदिन-

    कोहली का आज है जन्मदिन- दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट से शुरुआत करने वाले और इस खेल में अपना करियर बनाने वाले विराट कोहली आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विराट की गिनती आज के दौर में दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है. जब वह मैदान पर होते हैं तो करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें बंधी रहती हैं. कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्होंने अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई है. फिलहाल वह टी20 क्रिकेट विश्वकप में जमकर रन बना रहे हैं. इस टूर्नामेंट में कोहली ने शानदार अंदाज से बल्लेबाजी की है और अब तक चार में से तीन मुकाबलों में 3 अर्धशतक लगाए हैं.

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट-

    इस अभिनेत्री को पसंद करते थे विराट- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बचपन में कौन सी अभिनेत्री पसंद थी. कोहली ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कम उम्र में करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor) को बेहद पसंद करते थे. कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा के साथ शादी रचाई. इन दोनों पावर कपल की एक बेटी है जिसका नाम वामीका है. उनकी बेटी का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था.

    [rule_21]

  • Virat Kohli : मेलबर्न में टीम इंडिया ने कैसे मनाया विराट का जन्मदिन? अश्विन ने किया खुलासा…


    Virat Kohli’s Birthday: विश्व क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आज जन्मदिन है. दिल्ली में जन्मा यह दिग्गज खिलाड़ी फिलहाल भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इसी बीच विराट कोहली के साथी खिलाड़ियों ने मेलबर्न में ही उनका जन्मदिन मनाया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बात की जानकारी दी.

    सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ZIM के खिलाफ जीत जरूरी-

    सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ZIM के खिलाफ जीत जरूरी- 6 नवंबर यानी रविवार को भारतीय टीम का मुकाबला जिम्बाब्वे से होगा. सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया का यह आखिरी मुकाबला है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करती है, तो वह सेमीफाइनल में जगह बना लेगी. लेकिन अगर जिम्बाब्वे यह मुकाबला जीत जाती है, तो टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी. 23 अक्टूबर को इसी मैदान पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी. कोहली की आक्रामक पारी ने टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में एक बार फिर फैंस को जीत की उम्मीद है. भारतीय टीम फिलहाल 6 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है जिसके पास 5 अंक हैं.

    सब ने मिलकर मनाया विराट का जन्मदिन-

    सब ने मिलकर मनाया विराट का जन्मदिन- ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबले से पहले शनिवार को रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन ने बताया कि विराट का बर्थडे केक अभ्यास से पहले ही काटा गया. अश्विन ने कहा, “टीम ने अभी उनका बर्थडे केक काटा है. हम सब ने अभ्यास पर आने से पहले मिलकर विराट का जन्मदिन मनाया है.”

    [rule_21]

  • Shahid Afridi पर भड़के BCCI अध्यक्ष, दिया मुंहतोड़ जवाब…


    BCCI: इस टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. बांग्लादेश के खिलाफ हुए आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम में रोमांचक अंदाज में 5 रनों से जीत हासिल की. विराट कोहली ने बल्ले से तो वहीं अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. एक समय तक बांग्लादेश की टीम आगे चल रही थी फिर बारिश हुई और बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार टारगेट दिया गया.

    बारिश के बाद भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया और यह मुकाबला जीत लिया. इस जीत के बाद कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारतीय टीम पर बड़ा आरोप लगाया है. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने अफरीदी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

    शाहिद अफरीदी ने दिया था यह बयान-

    शाहिद अफरीदी ने दिया था यह बयान- पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने हाल ही में कहा था,“टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए ICC हर हाल में कोशिश कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा था कि मैदान गीला होने के बावजूद बांग्लादेश के साथ मैच करवाया गया. जब भारतीय टीम खेल रही होती है तो ICC के ऊपर बड़ा दबाव होता है, इसके अंदर बहुत सारी चीजें शामिल है. ओवरऑल बांग्लादेश ने बेहतरीन खेल दिखाया.” हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अंपायर ने दोनों कप्तानी की सहमति से ही मैच शुरू करवाया था.

    बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया यह जवाब-

    बीसीसीआई अध्यक्ष ने दिया यह जवाब- रोजर बिन्नी ने हाल ही में कहा,“आईसीसी द्वारा भारतीय टीम का पक्ष लेने का आरोप सही नहीं है. सबके साथ समान व्यवहार किया जाता है, हमें अन्य टीमों से अलग क्या मिलता है? भारत क्रिकेट में एक पावरहाउस है लेकिन आईसीसी हमारे साथ दूसरी टीमों की तरह ही व्यवहार करता है.”

    पाकिस्तान जाने पर भी दिया बयान-

    पाकिस्तान जाने पर भी दिया बयान- साल 2023 का एशिया कप पाकिस्तान में आयोजित होगा. लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर अभी भी संशय बना हुआ है. इस मामले पर बात करते हुए रॉजर बिन्नी ने कहा, “यह बीसीसीआई के हाथों में नहीं है. यह फैसला सरकार की ओर से लिया जाएगा, सब सरकार की मंजूरी से ही होगा.”

    [rule_21]

  • Team India: विराट-रोहित नहीं गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल


    Gautam Gambhir: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है. और उसे सबसे ज्यादा कीमती खिलाड़ी भी बताया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गंभीर ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है वह विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं है.

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान-

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान- हाल ही में टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव की गंभीर ने जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने भारतीय टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव को सबसे अधिक मूल्यवान बताया है. गौतम गंभीर ने कहा, “सूर्या के पास टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की तरह सबसे अच्छा कवरड्राइव तो नहीं है, पर उसके पास 180 का स्ट्राइक रेट है. जो अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा अधिक कीमती है.”

    टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की उठाई मांग- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने आगे कहा,“उनको 360 डिग्री जैसा नाम नहीं देना चाहिए. अभी बहुत सारी चीजों पर काम करना है. उनके पास बहुत अधिक कौशल है. उनके पास खेलने का बढ़िया तरीका है, उनको पता है कि वह क्या कर रहे हैं. उनके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाते हैं लेकिन फिर भी वह सफल है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में और हर फॉर्मेट में उन्होंने रन बनाए हैं. उम्मीद है उन्हें जल्दी टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाएगा और वह अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाएंगे.”

    टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धमाल- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 54.66 की औसत से उन्होंने 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.21 का रहा है और साथ ही उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली है. इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

    [rule_21]

  • Arshdeep Singh: इस कीर्तिमान से महज 4 विकेट दूर है अर्शदीप सिंह, इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए तरसते है गेंदबाज


    Arshdeep Singh: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है. अपनी खतरनाक गेंदबाजी से इस युवा गेंदबाज ने सबका दिल जीत लिया है. पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. अगर अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप में 4 और विकेट लेते हैं तो वह एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे. अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ वह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड-

    अर्शदीप सिंह हासिल कर सकते हैं यह रिकॉर्ड- टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अर्शदीप सिंह ने पारी की शुरुआत और आखिरी ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक अर्शदीप सिंह चार मुकाबलों में 9 विकेट चटका चुके हैं. 6 नवंबर को जिम्बाब्वे में के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर वह 4 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे-

    इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे- अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ अर्शदीप सिंह 4 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो, उनके नाम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 13 विकेट हो जाएंगे. और वह पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. टी20 क्रिकेट विश्वकप के एक सीजन में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड आरपी सिंह के नाम है. साल 2007 में उन्होंने 12 विकेट झटके थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर इरफान पठान है. उन्होंने साल 2007 में इरफान पठान ने 10 विकेट लिए थे.

    [rule_21]