Category: Sports

  • Bismah Maroof: पाक महिला कप्तान ने PCB पर लगाया यह आरोप, सरेआम बताई सच्चाई


    Bismah Maroof: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खराब खेल की वजह से ही पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) फैंस के निशाने पर हैं. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट की महिला टीम अपने घर पर ही आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी. इससे पहले पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने एक हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. जिसके बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सवालों के घेरे में आ गया है।

    बिस्माह मारूफ में खोला बड़ा राज-

    बिस्माह मारूफ में खोला बड़ा राज- पिछले कुछ समय से महिला क्रिकेट फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है. ऐसे में कई क्रिकेट बोर्ड महिला खिलाड़ियों को भी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर वेतन देने पर भी सोच विचार कर रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड जैसे बड़े क्रिकेट बोर्ड ने तो यह ऐतिहासिक फैसला ले भी लिया है. लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान बिस्माह मारूफ ने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले 8 साल से उनका वेतन नहीं बढ़ाया है.

    सरेआम PCB की हुई फजीहत-

    सरेआम PCB की हुई फजीहत- लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर बात करते हुए पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ ने कहा, “मुझे लगता है कि महिला खिलाड़ी भी ज्यादा मेहनत करती हैं. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों की बराबरी करने के लिए काफी तरक्की करने की आवश्यकता है.” उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड ने खिलाड़ियों को इनाम जरूर दिया है और साथ ही अच्छी कोचिंग सुविधाएं भी दी है. लेकिन बोर्ड का वेतन ना बढ़ाना जरूर उन्हें और बाकी टीम को खटक रहा है.

    [rule_21]

  • T20 वर्ल्ड के बीच में इस खिलाड़ी ने किया खुलासा, अचानक छोड़ी टीम की कप्तानी


    Mohammad Nabi: वर्ल्ड कप में फैंस को एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले लगातार देखने को मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद नबी ने कप्तानी पद से इस्तीफा दे दिया है. नबी के इस फैसले से फैंस को तगड़ा झटका लगा है. इस क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी.

    वर्ल्डकप के बीच में छोड़ी कप्तानी-

    वर्ल्डकप के बीच में छोड़ी कप्तानी- ट्विटर के माध्यम से मोहम्मद नबी ने अपने फैसले की जानकारी दी. ट्वीट करते हुए उन्होंने बताया कि वह अब अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई नहीं देंगे. ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नबी ने लिखा, “टी20 वर्ल्ड कप में हमारा सफर अब खत्म हो गया है. हमें जो भी नतीजे मिले उसकी हमें और हमारे फैंस को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी. पिछले 1 साल में मेरी तैयारी उस तरह से नहीं रही जैसे एक कप्तान के तौर पर बड़े टूर्नामेंट के लिए मैं चाहता था. पिछले कुछ दौरों में सेलेक्टर्स, टीम मैनेजमेंट और मेरी एक राय नहीं बन पाई, इसलिए मैं कप्तानी का पद छोड़ रहा हूं. मैं देश के लिए खेलना जारी रखूंगा जब भी मेरी टीम और मेरे देश को मेरी जरूरत होगी मैं हाज़िर हूं.”

    आगे नबी ने लिखा, “मैं उन सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमारा समर्थन किया. और जो लोग बारिश होने के बावजूद मैच देखने के लिए मैदान पर आए, उन सभी का धन्यवाद. आपका प्यार और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”

    टी20 वर्ल्ड कप में किया खराब प्रदर्शन-

    टी20 वर्ल्ड कप में किया खराब प्रदर्शन- नबी की कप्तानी में अफगानिस्तान टीम इस क्रिकेट विश्वकप में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. 5 में से 3 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद करीबी मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम को 4 रनों से हार मिली इस. टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचना तो दूर, टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर पाई और पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही.

    [rule_21]

  • IND vs ZIM: जिम्बाब्वे ने इंडिया को हराया तो यह करूंगी, पाक एक्ट्रेस का बयान सुनकर छूट जायेगी हंसी


    ICC T20 World Cup: टी20 क्रिकेट विश्वकप 2022 में रोज ही दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. ग्रुप-बी से अबतक सेमीफाइनल के लिए दो टीमें तय नहीं हो पाई हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्वकप में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं जिनमें 2 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है. टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच रविवार 6 नवंबर को मैच खेला जाएगा. इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस शहर सिनवारी (Shehar Sinwari) ने एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट से सोशल मीडिया पर बड़ी खलबली मच गई है.

    पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया यह ट्वीट पाकिस्तान-

    पाकिस्तानी अभिनेत्री ने किया यह ट्वीट पाकिस्तान- पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री शहर शनिवारी ने ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अगर जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम किसी चमत्कारिक तरीके से भारतीय टीम को हरा देती है, तो वह जिंबाब्वे के किसी युवक से शादी कर लेंगी. पाकिस्तानी एक्ट्रेस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

    पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार-

    पाकिस्तान की उम्मीदें बरकरार- साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को 33 रनों से जीत मिली. इस जीत के साथ ही मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के 4 अंक हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला होगा. वहीं भारतीय टीम अपना आखिरी मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी. अगर टीम इंडिया मैच हार जाती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं. इसके लिए पाक टीम को दूसरी टीम की नेट रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा.

    एक बार बनी है चैंपियन-

    एक बार बनी है चैंपियन- टीम इंडिया ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2009 में टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की थी. इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. साथ ही टीम इंडिया ने अब तक अपने सभी मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है.

    [rule_21]

  • T20 WC : टीम मैनेजमेंट पर Mohammed Shami ने दिया बड़ा बयान, बोले- “टीम से बाहर था लेकिन..


    Mohammed Shami : एक साल के लंबे इंतजार के बाद मोहम्मद शमी ने भारतीय टी20 टीम में वापसी की है. वर्ल्ड कप 2022 के लिए शमी टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में है. वापसी करने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने खुद को बखूबी साबित किया है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने हाल ही में एक बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भले ही वो टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन मानसिक रूप से तैयार थे. साथ ही शमी ने बताया कि टीम मैनेजमेंट और उनके बीच अच्छा संवाद बना रहा.

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका-

    एक साल के लंबे इंतजार के बाद मिला मौका- 32 वर्षीय मोहम्मद शमी (Mohammad Shamj) ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला यूएई में हुए वर्ल्ड कप के दौरान खेला था. जिसके बाद यह तय किया गया कि वह टेस्ट और वनडे मुकाबले ही खेलेंगे. जसप्रित बुमराह के फैक्चर, दीपक चहर को लगी चोट और युवा गेंदबाज आवेश खान की खराब फॉर्म के चलते टीम मैनेजमेंट को टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए शमी को वापस बुलाना पड़ा. बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन से मिली जीत के बाद मोहम्मद शमी ने कहा, “यह सब तैयारी पर निर्भर करता है. टीम मैनेजमेंट हमेशा आपको तैयार रहने के लिए कहता है.”

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी-

    कभी प्रैक्टिस नहीं छोड़ी- मोहम्मद शमी ने बताया, “जब टीम को आप ही आवश्यकता होगी, आपको बुलाया जाएगा और आपको हमेशा से तैयार रहने के लिए बताया जाता है. अगर आपने मेरी वीडियो देखे हो तो मैंने कभी अभ्यास नहीं छोड़ा था. मैं लगातार अभ्यास कर रहा था.” इंग्लैंड दौरे के बाद से बाहर चल रहे हैं मोहम्मद शमी को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था. लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से शमी हिस्सा नहीं ले पाए.
    मोहम्मद शमी ने आगे कहा, “एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट के अनुकूल ढलना हमेशा आसान नहीं होता है. यह निर्भर करता है कि टीम से आपका तालमेल कितना है. मैं पिछले टी-20 विश्वकप के बाद से ही टी20 खेल रहा हूं. और यह सही है कि एक खिलाड़ी को आत्मविश्वास की जरूरत होती है. इसके साथ ही अभ्यास बनाए रखना भी जरूरी है.”

    [rule_21]

  • T20 WC: क्या SA के खिलाफ केएल राहुल की जगह Risabh Pant को मिलेगा मौका? कोच ने दिया यह बयान


    India vs South Africa: वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, और अब सबकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत की और कई सवालों के जवाब भी दिए.

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होने वाले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) या ऋषभ पंत (Risabh Pant) किसे शामिल किया जाएगा? इस सवाल पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने जवाब देते हुए कहा, “ओपनिंग जोड़ी को लेकर अभी के लिए कोई बदलाव नहीं होने वाला है. हम लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं ले सकते हैं. दो मैच एक छोटा सैंपल है. पर्थ में लोकेश राहुल ही खेलेंगे.” साथ ही बल्लेबाजी कोच ने यह भी कहा कि पंत को टीम ने तैयार रहने के लिए कहा है और उन्हें जल्द ही मौका दिया जाएगा.

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है-

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है- ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजों को पर्थ की पिच भी सपोर्ट करेगी. हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम ने कहा है कि टीम इंडिया के पास 4 गेंदबाज है और उन्होंने अभी तक पिच नहीं देखी है. पिच का मुआयना करने के बाद ही अंतिम एकादश का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा टीम, “टीम पर्थ में प्रैक्टिस के लिए इसलिए आई थी ताकि परिस्थितियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा जा सके. हम सभी जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम है.”

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर-

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर- बल्लेबाजी कोच ने कहा अगर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी मिलती है तो उनका मकसद पर्थ की पिच पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा. भारतीय कोच ने बातचीत करते हुए कहा, “हम खुद को हर तरीके से तैयार रखना चाहते हैं. भारतीय खिलाड़ी रन बनाना चाहते हैं और हम इसमें लगातार अच्छा कर रहे हैं.” बारिश की वजह से कम ओवरों में मैच होने की परिस्थिति के सवाल पर भारतीय कोच ने कहा कि टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयारी कर रही है.

    [rule_21]

  • Babar Azam ने लिखी जिम्बाब्वे की गलत स्पेलिंग, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली


    Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के लिए सब कुछ भयानक सपने की तरह नजर आ रहा है. टीम इंडिया से अपना पहला मुकाबला हारने के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला भी हार गई. जिम्बाब्वे से मिली इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को उनकी कप्तानी के अलावा अब उनकी इंग्लिश की वजह से एक बार फिर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है.

    पाकिस्तानी कप्तान को नहीं आती जिंबाब्वे की स्पेलिंग-

    पाकिस्तानी कप्तान को नहीं आती जिंबाब्वे की स्पेलिंग- टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबलों में जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन दिखाई दे रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर बाबर आजम द्वारा साल 2015 में किया गया एक ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर बाबर को ट्रोल कर रहे हैं. साल 2015 में ट्वीट करते हुए बाबर आजम ने इंग्लिश में लिखा था, “आपका स्वागत है जिम्बाब्वे.” लेकिन पाकिस्तानी कप्तान ने जिम्बाब्वे लिखने में गलती कर दी थी. जिम्बाब्वे से मिली के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके इस पुराने ट्वीट को टि्वटर यूजर्स रिट्वीट करके बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं.

    सेमीफाइनल का रास्ता कठिन-

    सेमीफाइनल का रास्ता कठिन- टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में अब तक पाकिस्तान एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. पाकिस्तानी टीम को पहले मैच में भारत ने हराया, फिर जिंबाब्वे ने 1 रन से शिकस्त दी. इन दोनों मैचों में हार के बाद अब टीम की मुश्किलें बढ़ गई है. पाकिस्तानी टीम को अब न सिर्फ अपने बचे हुए तीन मुकाबले जीतने हैं, बल्कि बेहतरीन रन रेट के साथ बड़ी जीत की भी जरूरत है. साथ ही अन्य टीमों के बीच मैच नतीजों पर भी पाक टीम को निर्भर रहना होगा.

    [rule_21]

  • Sourav Ganguly ने कप्तान रोहित शर्मा पर जताया भरोसा, वर्ल्ड कप जीतने के लिए दिया गुरुमंत्र


    कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार खेल दिखा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. लगातार दो मुकाबलों में जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप बी में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बड़ी भविष्यवाणी की है. साथ ही पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ भी की है.

    रोहित शर्मा की तारीफ में बोले सौरव गांगुली –

    रोहित शर्मा की तारीफ में बोले सौरव गांगुली – इस साल टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस साल अपने नाम करने में कामयाब होगी. टीम इंडिया ने 15 साल पहले साल 2007 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी हासिल की थी. इसके बाद से भारतीय टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है.

    इसी बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टारस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पता है कि बड़े टूर्नामेंट कैसे जीतने है. उन्होंने आईपीएल में भी खिताब अपने नाम किया है. इसलिए हम उनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीत ले.”

    भारतीय टीम खिताब जीत की है प्रबल दावेदार-

    भारतीय टीम खिताब जीत की है प्रबल दावेदार- टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इस साल भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पिछले साल भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई थी. हालांकि इस बार भारतीय टीम काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार लय में नजर आ रही है. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं. विपक्षी टीमों के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लेगी.

    [rule_21]

  • टीम इंडिया की लगातार जीत से भी नाखुश है Kapil Dev, कहा- ‘अभी बहुत खामियां हैं’


    Kapil Dev : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से जीत हासिल की. वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से बड़ी मात दी. शुरुआती दो मुकाबलों में जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में 4 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं.
    अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल्स के लिए वह लगभग क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इतने प्रभावित नहीं है. टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को देखते हुए कपिल देव ने बड़ी चेतावनी दी है.

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि टीम की गेंदबाज़ी में अभी भी कहीं ना कहीं कमी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “ गेंदबाजी बेहतर हो गई है, बल्लेबाजी में मुझे लगता है टीम इंडिया और रन बना सकती थी. लेकिन अंतिम 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बनाकर बल्लेबाजों ने हिसाब बराबर कर दिया. देखें ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं और इसलिए स्पिनरों को भी थोड़ा सा फायदा मिल रहा है. लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि हमारे पास गेंदबाजी की कमी है.”

    आगे बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना होनी चाहिए कि लाइन और लेंथ के मामले में कहा गेंदबाजी करनी है. खास करके इस तरह के मुकाबलों में नो बॉल या वाइड बॉल नहीं होनी चाहिए. क्योंकि आप अभ्यास कर रहे हैं और मुकाबला जीतने की भी जरूरत है. तो मैं बस यही कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फिर भी कुछ खामियां नजर आई जिसमें सुधार की जरूरत है.

    [rule_21]

  • Wasim Akram ने इस पाक खिलाड़ी की गधे से की तुलना, दिया हैरान कर देने वाला बयान


    Wasim Akram – T20 क्रिकेट विश्व कप 2022 में पाकिस्तानी टीम के लिए कुछ भी सही साबित नहीं हो रहा है. पाक टीम अपने शुरुआती दो मुकाबले हार गई है. सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बचे हुए तीन मुकाबले जीतना पाकिस्तान की टीम के लिए बेहद जरूरी है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) इस क्रिकेट विश्वकप में पाक टीम के प्रदर्शन से काफी निराश है.

    टीम इंडिया से पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा. 27 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान को 1 रन से हराया. पाकिस्तान की इस हार के बाद पाकिस्तानी आवाम और दिग्गज खिलाड़ी दोनों ही टीम से खफा है.

    पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी लगातार बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लाइव शो के दौरान वह कप्तान बाबर आजम की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

    Wasim Akram ने बाबर की कप्तानी पर खड़े किए सवाल –

    Wasim Akram ने बाबर की कप्तानी पर खड़े किए सवाल – पाकिस्तानी टीम अपने बेहद ख़राब बल्लेबाज़ी की वजह से फैंस के निशाने पर बनी हुई है. क्रिकेट फैंस का मानना है कि इस विश्वकप में सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक (Shaoib Malik) को शामिल नहीं करना सिलेक्टर्स की सबसे बड़ी गलती है. वहीं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़े तो मैं बना लूं, क्योंकि मेरा मकसद सिर्फ विश्वकप खिताब जीतना है. अकरम ने एक टीवी डिबेट में शोएब मलिक के लिए यह बात कही थी.

    वसीम अकरम (Wasim Akram) ने एक स्पोर्ट्स चैनल के लाइव डिस्कशन में बात करते हुए कहा, “प्लानिंग की जिस तरीके से बात हुई है, सबको बैठना पड़ेगा. पिछले 1 साल से पाकिस्तान में हर कोई, जिसमें हम भी शामिल हैं यह कह रहे हैं कि मिडिल ऑर्डर हिला हुआ है. अब यह लड़का जो यहां बैठा हुआ है शोएब मलिक, अगर मैं कप्तान होता तो मेरा आखरी मकसद क्या होता? टीम को जिताना है कि वर्ल्ड कप कैसे जीतना है.”

    वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बातचीत के दौरान आगे कहा, “अगर खिताब जीत के लिए मुझे गधे को भी बाप बनाना पड़े, तो मैं बना लूंगा. क्योंकि मेरा अपना लक्ष्य है कि मुझे वर्ल्ड कप जीतना है. अगर मुझे शोएब मलिक चाहिए तो मैं सिलेक्टर से लड़ जाऊंगा कि मुझे शोएब मलिक चाहिए, नहीं तो मैं टीम की कप्तानी नहीं करूंगा.”

    [rule_21]

  • पाक करारी हार के बाद Shoaib Akhtar ने उगला जहर, कहा- भारत सेमीफाइनल में हारेगा….


    Shoaib Akhtar – पाकिस्तान को ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स जहां सेलेक्शन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB चीफ रमीज राजा पर निशाना साध रहे हैं, वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इन दोनों के अलावा भारत के खिलाफ भी जहर उगला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान की हार से ICC T20 वर्ल्ड कप 2022 सेमीफाइनल के रास्ते उनके लिए लगभग बंद से हो गए हैं। वही पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) इस हार से काफी दुखी हैं

    शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मैं पहले ही कह चुका हूं कि पाकिस्तान इस सप्ताह वर्ल्ड कप से वापस लौटेगा और इंडिया अगले सप्ताह सेमीफाइनल खेलकर लौटेगी। वो भी कोई तीस मार खां तो नहीं हैं।’ भारत ने group-2 में लगातार 2 मैच जीते हैं और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान भी है। भारत के बचे हुए मैच दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश की टीमों के खिलाफ हैं।

    पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की हैं, जिम्बाब्वे ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना पाई। पाकिस्तान को 20 वें ओवर में जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम इस ओवर में 9 ही रन बना पायी और इस तरह से वह मैच गंवा बैठी। आखिरी गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी 2 रन के चक्कर में रनआउट हुए और जिम्बाब्वे ने 1 रन से मैच जीत लिया

    [rule_21]