Category: Sports

  • पाक के खिलाफ आतिशी पारी से Virat को हुआ फायदा, T20 Rankings में लगाई लंबी छलांग


    Virat Kohli: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सुपर-12 के मुकाबलों की शुरुआत हो गई है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में टी-20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग जारी की है. आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबी छलांग लगाई है. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले विराट टॉप-10 से बाहर थे. हालांकि अब भारतीय पूर्व कप्तान ने धमाकेदार वापसी कर ली है.

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग-

    किंग कोहली ने लगाई लंबी छलांग- आईसीसी (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा टी20 रैंकिंग (T20 Rankings) में विराट कोहली 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से ठीक पहले जारी की गई रैंकिंग में विराट 15वें स्थान पर थे. कोहली ने 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. वहीं अगस्त 2022 में हुए एशिया कप से पहले वह टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में 35वें पायदान पर थे.

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी-

    पाक के खिलाफ खेली आतिशी पारी- टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर रोमांचक जीत हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने में विराट कोहली ने अहम योगदान दिया. उनकी इस आतिशी पारी के बाद उन्हें टी20 रैंकिंग में भी फायदा मिला है. 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में कोहली ने 82 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. कोहली की यह पारी भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रही.

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस मुकाबले के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को कोहली ने पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में कोहली के नाम अब 3794 रन हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा 3741 रनों के साथ दूसरे पायदान पर है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के नाम एक शतक भी है.

    [rule_21]

  • IND vs NED: सुनील गावस्कर ने रोहित को दी चेतावनी, इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में जगह देने की दी सलाह


    Sunil Gavaskar: 27 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम का सामना 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सावधान कर दिया है, साथ ही टीम इंडिया में एक बड़े बदलाव की बात भी कही है.

    गावस्कर ने दी यह खास सलाह-

    गावस्कर ने दी यह खास सलाह- खबरों की मानें तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मांसपेशियों के खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर पांड्या को परेशानी है तो उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ आराम देना चाहिए. ताकि बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल सके. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव से जूझते हुए नजर आए थे.

    इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका-

    इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका- एक शो के दौरान बातचीत करते हुए लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा, “हार्दिक पांड्या को जरा सी भी तकलीफ है तो उन्हें आराम देना चाहिए, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला कई ज्यादा बड़ा है. लेकिन यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि यह टी20 फॉर्मेट है और इस फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर हार्दिक पांड्या टीम में नहीं है तो नंबर पांच पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आएंगे. अगर भारतीय टीम जल्दी विकेट गंवा देगी तो आप की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती हैं. इस वजह से मैं हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम में दीपक हुड्डा को देखना चाहूंगा.”

    पाक के खिलाफ जीत में निभाई थी अहम भूमिका-

    पाक के खिलाफ जीत में निभाई थी अहम भूमिका- पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल दिखाया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 1 चौके और दो छक्कों की मदद से उन्होंने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

    [rule_21]

  • सुरेश रैना से लेके सचिन तेंदुलकर तक, इस खास अंदाज में क्रिकेट दिग्गजों ने महिला टीम को दी बधाई


    INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 7वीं बार एशिया कप खिताब जीत हासिल की. एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को आठ विकेट से मार दी और खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. सिलहट में हुए इस निर्णायक मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन उनका यह फैसला कुछ खास असरदार साबित नहीं हुआ, क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने श्रीलंकाई टीम को महज 65 रनों पर ऑल आउट कर दिया. और फिर बल्लेबाजी करते हुए 8.3 ओवर में ही आसान लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की एशिया कप में इस शानदार जीत के बाद क्रिकेट जगत में बधाइयों का सिलसिला शुरू होने के बाद से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल –

    आठ विकेट से एशिया कप फाइनल – एशिया कप 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम फाइनल में जगह बनाने में नाकामयाब रही थी, जिसके बाद से भारतीय फैंस का दिल टूट गया था. ऐसे में भारतीय समर्थकों को भारतीय पुरुष टीम से टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदें हैं. लेकिन उससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप खिताब जीतकर समस्त भारतीयों को जश्न मनाने का मौका दे दिया है.

    श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में रेणुका सिंह ने 3 विकेट लेकर श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. राजेश्वरी गायकवाड और स्नेह राणा ने भी बखूबी उनका साथ दिया और दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं बल्लेबाजी के दौरान स्मृति मंधाना ने 25 गेंदों में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 8.3 ओवर में ही भारतीय टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इस जीत के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं, जिसमें सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

    सातवीं बार एशिया कप खिताब जीतकर भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने खिताबी जीत हासिल की. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार खेल दिखाया था. और वह फाइनल मैं जगह बनाने में कामयाब हुई थी. हालांकि फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम को हार का सामना करना पड़ा और सिल्वर मेडल से संतुष्टि करनी पड़ी. लेकिन अब एशिया कप खिताब जीतकर महिला टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है.

    [rule_21]

  • शमी की पत्नी के साथ ट्रेन में हुई बदसलूकी, TTE पर लगाए बदतमीजी के गंभीर आरोप


    टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड में देरी से शामिल हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। इसकी वजह कोई और नहीं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) है. शमी से तलाक होने के बाद उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह किसी पर छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

    हसीन जहां के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी-

    हसीन जहां के साथ ट्रेन में हुई बदतमीजी- अपने किसी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने हसीन जहां ट्रेन में बिहार से कोलकाता वापस आ रही थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए टीटी पर उनके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. हसीन जहां का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं अपने एक रिश्तेदार की शादी में बिहार (कटिहार) गई थी, जहां फ्लाइट्स की सुविधा नहीं थी. जोगबनी ट्रेन से कोलकाता वापसी कर रही थी. मेरा सीट नंबर 6 था, ट्रेन में ऊपर वाली 7 संख्या सीट खाली थी. एक अन्य पैसेंजर ने मुझसे कहा मैडम इसी में सो जाएं तभी मैंने सीट बदली और दूसरी जगह सो गई. जब मालदा स्टेशन आया तभी वहां एक टीटी या टीसी एक बंदे को लेकर आया और मुझसे बहुत गलत तरीके से पूछताछ की. मुझे हटने के लिए बोला और मेरी सीट से मेरा मोबाइल फेंक दिया.”

    उन्होंने आगे लिखा, “मैंने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की. अगला स्टेशन फरक्का से पुलिस टीम आई मेरी शिकायत सुनी और पूरी पुलिस ने मेरी सुरक्षा पूरे रास्ते में की और कोलकाता मैं पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ पहुंची. रेलवे पुलिस टीम को मदद के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. लेकिन इस व्यवहार से बहुत परेशान हूं. पता नहीं साधारण पब्लिक के साथ यह लोग कैसे व्यवहार करते होंगे.”

    [rule_21]

  • “अरेस्ट विराट कोहली”, रोहित के फैन की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, जाने पूरा मामला


    Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत में जाना- माना नाम है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विश्व भर में इनके चाहने वालों की कमी नहीं है. दोनों खिलाड़ियों के प्रशंसक उनके लिए जान देने और लेने दोनों के लिए तैयार रहते हैं. इसी कड़ी में एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना तमिलनाडु से सामने आई है. दरअसल तमिलनाडु के अरियालपुर जिले में विराट कोहली के एक प्रशंसक ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक फैन की हत्या कर दी, जिससे पूरे देश में सनसनी मच गई है. यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

    कोहली के फैन ने की Rohit Sharma के फैन की हत्या-

    कोहली के फैन ने की Rohit Sharma के फैन की हत्या- आजतक के अनुसार तमिलनाडु के अरियालपुर जिले में पी विग्नेश नाम के एक व्यक्ति ने धर्मराज नाम के एक शख्स की हत्या कर दी. बता दें कि विग्नेश रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस के बहुत बड़े समर्थक थे, जबकि धर्मराज विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन हैं. इतना ही नहीं यह दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी थे.
    वायरल हो रही खबर के मुताबिक 11 अक्टूबर को विग्नेश और धर्मराज सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट गए थे, जहां दोनों ने जमकर शराब पी. नशे में दोनों के बीच क्रिकेट पर बातचीत शुरू हुई और बातचीत अचानक से बहस में बदल गई . इसी बीच रोहित के प्रशंसक विग्नेश ने रॉयल चैलेंजर्स टीम का मजाक उड़ाया जो धर्मराज को बिल्कुल पसंद नहीं आया और जिसके चलते उन्होंने बल्ले से पीट-पीटकर विग्नेश की हत्या कर दी. हालांकि धर्मराज को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

    ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है अरेस्ट विराट कोहली –

    ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है अरेस्ट विराट कोहली – इस मामले के बाद सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफार्म ट्विटर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को अरेस्ट करने की मांग लगातार की जा रही है. यूजर्स रोहित शर्मा के फैन की हत्या की वजह से काफी नाराज है. ऐसे में वे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं.

    [rule_21]

  • इस युवा सिंगर के फैन हुए Virat Kohli, जमकर लुटाया प्यार, वायरल हुआ पूर्व कप्तान और सिंगर का इंस्टा चैट


    Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व जगत में बड़ा नाम है. अपने बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. जब वह खेल मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो चारों तरफ दर्शकों के बीच उनका क्रेज देखते ही बनता है. बड़ा बुजुर्ग हो या फिर युवा हर कोई विराट को फॉलो करना पसंद करता है.

    बता दें विराट कोहली के इंस्टा पर लगभग 217 मिलीयन फॉलोअर्स है. वहीं कोहली अपने इंस्टाग्राम पर 258 लोगों को फॉलो भी करते हैं. इसी बीच विराट एक युवा सिंगर के दीवाने हो गए हैं. इस सिंगर की आवाज उन्हें इस कदर पसंद आई कि उन्होंने इंस्टा पर इस शख्स को मैसेज कर दिया. इन दोनों की बातचीत से जुड़ी एक चैट का स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    ऋषि सिंह के फैन हुए Virat Kohli-

    ऋषि सिंह के फैन हुए Virat Kohli- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’(Indian Idol) के युवा सिंगर ऋषि सिंह के बड़े फैन बन गए हैं. उनका वीडियो देखने के बाद खुद पूर्व कप्तान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. उनके इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में आप देख सकते हैं कि विराट के बधाई भरे मैसेज के जवाब में ऋषि सिंह ने उन्हें धन्यवाद ही कहा.

    इंडियन आइडल शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, “ऋषि ने अपनी परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. ऐसे ही एक खास शख्स हैं जिन्होंने ऋषि की परफॉर्मेंस को देखा सुना और उन्हें व्यक्तिगत मैसेज भी किया. मैं ज्यादा कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं आप खुद ही देख लीजिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऋषि को मैसेज किया है.

    वायरल हुआ सिंगर-क्रिकेटर का मैसेज-

    वायरल हुआ सिंगर-क्रिकेटर का मैसेज- वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं विराट ने ऋषि को मैसेज करते हुए लिखा,“ कुछ समय पहले ही आपके वीडियोस देखें. आप कमाल हो मुझे आपकी सिंगिंग से प्यार हो गया है. ऑल द बेस्ट गॉड ब्लेस यू.” जिसके बाद ऋषि ने विराट कोहली को उनकी प्रशंसा करने के लिए धन्यवाद दिया. दूसरे मैसेज में विराट कोहली ने लिखा,“खूब तरक्की करो और भगवान आपके साथ हैं.” बता दे ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से आते हैं ऋषि के पैदा होते ही उनकी मां ने उनका साथ छोड़ दिया था.

    [rule_21]

  • ऋषभ पंत को लेकर ट्रोल हो रही Urvashi Rautela ने तोड़ी चुप्पी, मीडिया और ट्रोलर्स को जमकर लगाई फटकार


    इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऋषभ पंत की खराब फॉर्म का जिम्मेदार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को ठहराया जा रहा है. पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया में लगातार इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में है. एशिया कप के दौरान उर्वशी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में मैदान पर देखा गया था.

    जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि वह ऋषभ पंत का पीछा करते हुए यूएई पहुंची है. इसके बाद से ही हर पोस्ट करने के बाद उर्वशी को लगातार ट्रोलर्स का सामना करना पड़ रहा है. लगातार ट्रोलिंग से परेशान होकर अब बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. और इंस्टा स्टोरी के जरिए भारतीय मीडिया को जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

    भारतीय मीडिया को जमकर लगाई फटकार-

    भारतीय मीडिया को जमकर लगाई फटकार- भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी. लेकिन इन सबके बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ऑस्ट्रेलिया में सुर्खियां बटोर रही हैं. इसका कारण उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के बीच का कनेक्शन माना जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पंत का नाम लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए उर्वशी रौतेला ने भारतीय मीडिया को जमकर लताड़ लगाई है.

    उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑस्ट्रेलिया का नक्शा पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “देखो भारतीय मीडिया कितना बड़ा है ऑस्ट्रेलिया.” इसी के साथ ही उन्होंने गूगल की फोटो के स्क्रीनशॉट के साथ उन्होंने पीछा करने का मतलब बताते हुए लिखा,“पहले मुझे ईरान में परेशान किया जा रहा था और अब भारत में भी मैंने कभी किसी के बारे में अपशब्द नहीं बोला है.”

    मैं इंतजार करूं तुम्हारा या तुम्हारी तरह बदल जाऊं-

    मैं इंतजार करूं तुम्हारा या तुम्हारी तरह बदल जाऊं- उर्वशी और ऋषभ पंत के मामले में आज एक नया मोड़ देखने को मिला है. इस पोस्ट के माध्यम से वह कहना चाहते हैं कि वह पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं गई है. इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पंत और उर्वशी ही जाने. इससे पहले उन्होंने अपनी पिछली पोस्ट में किसी की याद में तड़पते हुए तस्वीर शेयर की थी. इस पोस्ट की कैप्शन में उन्होंने लिखा था,“मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा तुम्हारी तरह बदल जाऊं.” यह पोस्ट उन्होंने किसके लिए डाला था यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

    [rule_21]

  • Airport पर खोया Shardul Thakur का समान, गुस्से में AIR India को सुनाई खरी- खोटी…


    Shardul Thakur- इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए दीपक चाहर की जगह उनको मौका दिया गया है.

    लेकिन इसी बीच हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है. दरअसल शार्दुल ठाकुर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एयर इंडिया के साथ हुए विवाद के बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जवाब देकर उनका गुस्सा शांत कराया है.

    Shardul Thakur ने एयर इंडिया को लगाई फटकार-

    Shardul Thakur ने एयर इंडिया को लगाई फटकार- 12 अक्टूबर की सुबह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म हो जाने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर आए, जिसमें शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे. लेकिन एयरपोर्ट पर उनका किटबैग नहीं पहुंचा जिसके बाद तेज गेंदबाज ने एयर इंडिया को जमकर फटकार लगाई है. अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए शार्दुल ठाकुर ने लिखा, “क्या आप लगेज बेल्ट की मदद के लिए किसी को भेज सकते हैं. यह पहली बार नहीं है कि मेरी किट बैग नहीं आए हैं और न ही कोई कर्मचारी इस जगह पर मौजूद है.”

    हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में Shardul Thakur को दिया जवाब-

    हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में Shardul Thakur को दिया जवाब- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के इस ट्वीट के बावजूद भी एयर इंडिया का इस पर कोई जवाब नहीं आया. लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मजेदार अंदाज में शार्दुल को जवाब दिया है. शार्दुल ठाकुर को टैग करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा,“ माय डियर, मैं सुनिश्चित करता हूं कि तुम्हें तुम्हारा किट बैग मिल जाएगा. हमारा स्टाफ जल्द ही इसके लिए तुम्हारी मदद करेगा. परेशानी के लिए क्षमा चाहता हूं (पूर्व एयर इंडियन भज्जी) वी लव यू.”

    गौरतलब है हरभजन सिंह के जवाब के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उनका धन्यवाद भी दिया. और बाद में जब उन्हें उनका सामान मिल गया तो उसके बारे में जानकारी भी साझा की.

    [rule_21]

  • Surya की तारीफ में Dale Steyn ने पड़े कसीदे, कहा- ‘उसे देखकर मुझे डिविलियर्स की याद आती है’


    Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दोनों शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला जमकर बोल रहा है और वह टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक जबरदस्त पारियां खेल रहे हैं.

    हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में SKY ने शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शानदार अर्धशतक जमाया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी सूर्या की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और कहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा-

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा- सूर्यकुमार यादव की प्रशंसकों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जमकर सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से SKY बल्लेबाजी करते हैं वह उनको उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.

    स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए डेल स्टेन ने कहा,“सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद की गति का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. पर्थ मेलबर्न जैसी जगहों पर पिच में कुछ अतिरिक्त उछाल होती है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आप फाइन लेग,एक विकेट के पीछे और मैदान पर गेंद को मार सकते हैं. आप बैकफुट पर भी शॉट खेल सकते हैं. सूर्या ने कुछ अद्भुत बैक-फुट और फ्रंट कवर ड्राइव खेले हैं.”

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-आगे बातचीत करते हुए स्टेन ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि सूर्या का 360 डिग्री खेलने का अंदाज उन्हें उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा डेल स्टेन ने कहा कि वह भारत के लिए विश्वकप में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

    स्टेन ने कहा, “वह एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में विकेट अच्छे हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं. आप गति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वह एक शानदार 360 डिग्री खिलाड़ी हैं जो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.वह जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उससे वह विश्वकप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे.”

    [rule_21]

  • BCCI अध्यक्ष के रूप में सौरव गांगुली की ‘दादागिरी’ होने वाली है खत्म, कार्यकाल में हुए ये 3 बड़े विवाद


    डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 18 अक्टूबर को नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। BCCI के सभी पदों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को 11 और 12 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल करना था। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि अभी तक विश्व कप विजेता टीम के पूर्व खिलाड़ी रोजर बिन्नी ने ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है, इसलिए उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध चुना जा सकता है।

    बिन्नी के 36वें अध्यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा 18 अक्टूबर को की जाएगी और इस घोषणा के साथ ही मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली का 3 साल का लंबा कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। गांगुली अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष बने। क्रिकेट के मैदान के बाद उन्होंने बीसीसीआई में अपने दादाजी की खूब भूमिका भी निभाई, जिससे कई विवाद भी हुए। लेकिन अब बीसीसीआई में भी जल्द ही गांगुली के दादा की विरासत खत्म होने वाली है। आइए जानते हैं कि गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष रहते हुए किन 3 बड़े विवादों ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा-

    1

    1) सभी जानते हैं कि सौरव गांगुली के पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ संबंध अच्छे नहीं हैं। कुंबले के पद छोड़ने के बाद शास्त्री ने टीम इंडिया के कोच का पद संभाला था। माना जाता है कि तत्कालीन कप्तान विराट कोहली को उस समय कुंबले की कोचिंग पसंद नहीं थी,जिसके चलते वह शास्त्री पर कोच बनने का दबाव बना रहे थे। तब गांगुली की बीसीसीआई में ज्यादा पकड़ नहीं थी। लेकिन जैसे ही गांगुली ने BCCI में एंट्री की, उन्होंने अपने दादा को दिखाना शुरू कर दिया। गांगुली के आने के बाद शास्त्री ने 2021 विश्व कप के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया और गांगुली यहां राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण को लेकर आए। हालांकि लक्ष्मण एनसीए के प्रमुख हैं, लेकिन वह द्रविड़ की अनुपस्थिति में एक कोच के रूप में दिखाई देते हैं।

    2

    2) गांगुली के कार्यकाल के दौरान दूसरा और सबसे बड़ा विवाद विराट कोहली की कप्तानी से जुड़ा था। जब 2021 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की वनडे टीम की घोषणा की गई तो कोहली की जगह रोहित को टीम की कप्तानी सौंपी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते वक्त वनडे और टेस्ट टीमों की कप्तानी बरकरार रखने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन बोर्ड चाहता था कि सफेद गेंद वाले क्रिकेट में सिर्फ एक ही कप्तान हो, जिसके चलते कप्तानी वनडे टीम की कप्तानी कोहली से छीन ली गई है। ऐसी भी खबरें थीं कि बोर्ड ने इस बारे में कोहली से बात की है, लेकिन कोहली ने बताया कि उनके साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है। दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया।

    3

    3) भारतीय अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को इस साल श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया था। इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएस भरत को चुना गया। साहा ने टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर नाराजगी जताई थी। साहा ने यह भी खुलासा किया था कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान राहुल द्रविड़ ने उन्हें संकेत दिया था कि उनका चयन आगे नहीं बढ़ेगा और उन्हें संन्यास लेने की सलाह भी दी थी। उस दौरान उनसे कहा गया था कि टीम नए खिलाड़ियों को मौके देना चाहती है। जबकि कुछ महीने पहले ही गांगुली ने साहा को आश्वासन दिया था कि जब तक वह बीसीसीआई में हैं, सब कुछ ठीक रहेगा।

    [rule_21]