Category: Sports

  • पंत-द्रविड़ ने लगाए ठुमके, ऑस्ट्रेलिया में Team India ने जमाया रंग, Video वायरल


    Team India: T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 4 दिन का समय बाकी रह गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया मौज मस्ती के मूड में नजर आ रही है. हाल ही में अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम, हेड कोच राहुल द्रविड़ और समस्त सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने फिरने निकली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौज मस्ती करते, घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी को यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल-

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल- BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम का हर खिलाड़ी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है. खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट पहने हुए हैं. इस वीडियो के माध्यम से भारतीय टीम के मेंटल हेल्थ कोच पैडी अप्टन (Paddy Opton) ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह एक साथ घूमने फिरने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे टीम का एक दूसरे के साथ जुड़ाव काफी अच्छा हो जाता है.

    टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर इस पूरे वीडियो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, क्योंकि इस वीडियो में आप भारतीय बल्लेबाज को अपनी कमर पर हाथ रख डांस करते हुए देख सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) बॉल गेम खेलते हुए अधिक उत्साहित होकर नाच रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल अपने अलग अंदाज से इस वीडियो को खास बना रहे हैं. इन सब पलों से अलग हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के जन्मदिन का जश्न इस वीडियो में सबसे खास है.

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला:

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला: बता दें टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है. इस मुकाबले को इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है. यह मुकाबला इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ खेलना है. वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी.

    [rule_21]

  • World cup से पहले Chahal ने पाक टीम को दी चेतावनी, कहा- ‘पाकिस्तान अच्छी टीम है लेकिन…


    T20 World Cup 2022 : टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत में कुछ दिन का समय बाकी रह गया है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. हर बार की तरह क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पड़ोसी मुल्क की टीम अच्छी है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपनी टीम पर है.

    पाकिस्तान टीम को लेकर कहीं यह बड़ी बात-

    पाकिस्तान टीम को लेकर कहीं यह बड़ी बात- भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा दिलचस्प और रोमांचक का होता है. इस मुकाबले से पहले ही यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जब आप पहले ही किसी विशेष प्रतिद्वंदी के खिलाफ खेल चुके होते हैं, तो जब आप उनका फिर से सामना करते हैं तो आपको ज्यादा चिंता नहीं होती. हालांकि मीडिया और इंटरनेट द्वारा बहुत प्रचार किया जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच हम खिलाड़ियों के लिए यह एक और मैच की तरह होता है और अगर हम इस बारे में ज्यादा सोचते हैं तो निश्चित रूप से अधिक दबाव बनता है.”

    ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब-

    ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब- अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने आगे कहा,“मैं इंटरनेट पर काफी सक्रिय हूं. लेकिन वहां जो कुछ लिखा जा रहा है उससे मैं खुद को परेशान नहीं होने देता. पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ हमारे प्रदर्शन पर रहता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं, सब कुछ उसी पर निर्भर करता है.”

    [rule_21]

  • T-20 World Cup : भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा – बुमराह के बिना भी खतरनाक है भारत की गेंदबाजी


    T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. इस साल टीम इंडिया भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बिना वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जो पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट बेहद खतरनाक है.

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप-

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर(Sanjay Bangar) का मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण विपक्षी टीमों को अपनी बल्लेबाजी रणजीत पर दोबारा विचार करने पर मजबूर करेगा उन्होंने कहा कि बुमराह के अनुपस्थिति में उन्हें उम्मीद है कि युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी या फिर दीपक चहर उनकी कमी को पूरा कर सकेंगे.

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर –

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर – स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘लाइव क्रिकेट’ में बात करते हुए संजय बांगर ने कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम से बुमराह के अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को एक लचीले गेंदबाज से भी वंचित किया जाएगा, जो टी20 वर्ल्ड कप के खेल के किसी भी चरण में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा,“तो भारत को के लिए एक बड़ा झटका लेकिन फिर भी एक की जगह दूसरे खिलाड़ी को बेहतर बनाने का मौका है. उम्मीद है कि शायद उनकी जगह दीपक चाहर और अर्शदीप ले सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में एक छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं.”

    [rule_21]

  • कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ऋषभ के लिए किया मजेदार ट्वीट, बोले- ‘पंत डिजर्व करते हैं अच्छा वकील’


    Risabh Pant : वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 6 दिन बाकी रह गए हैं. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस वैश्विक टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

    जब से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची है तबसे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) सुर्खियों में बने हुए हैं. इसका कारण बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना है. इस मामले को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं. कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) अब उन लोगों में शुमार हो गए हैं, जो इस पूरे मामले पर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं.

    अभिषेक मनु ने किया यह ट्वीट-

    अभिषेक मनु ने किया यह ट्वीट- रविवार दोपहर को अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा,“ऋषभ पंत एक अच्छा वकील डिजर्व करते हैं और उनके हक में एक रोक का आदेश आना चाहिए.” हालांकि अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि यह किस मामले पर है. लेकिन यह ट्वीट जिस समय किया गया है वह साबुक स्पष्ट कर रहा है. कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर फैंस धड़ाधड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    उर्वशी ने किया यह इंस्टाग्राम पोस्ट-

    उर्वशी ने किया यह इंस्टाग्राम पोस्ट- भारतीय क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई और पर्थ में अभ्यास करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,“अपने दिल का पीछा किया जो मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.” ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उर्वशी ने कई तस्वीरें और वीडियोस शेयर किए है.

    यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों एशिया कप देखने वह यूएई भी गई थी। पंत के जन्मदिन पर उन्होंने एक फ्लाइंग किस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे’. हालांकि उन्होंने पंत का जिक्र नहीं किया था लेकिन फैंस इसे भारतीय खिलाड़ी से जोड़कर देख रहे हैं.

    [rule_21]

  • Shreyas Iyer के विजयी शतक के झूम उठे फैंस, बताया नया ‘चेज मास्टर’


    Shreyas Iyer : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबर की. 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इतना ही नही श्रेयस ने इस मुकाबले में शतक जड़ दिया. साथ ही वह अंत तक नाबाद भी रहे जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं.

    टीम को मैच जिताकर सोशल मीडिया पर छाए अय्यर-

    टीम को मैच जिताकर सोशल मीडिया पर छाए अय्यर- अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने दमदार शतक बनाया और भारतीय टीम को यह मुकाबला जिताने में अहम भूमिका निभाई. 111 गेंदों का सामना करते हुए 101.80 से उन्होंने 113 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसमें 15 चौके भी शामिल रहे.

    इतना ही नहीं एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर जबरदस्त चौका लगाते हुए उन्होंने भारतीय टीम के लिए विनिंग रन भी बनाए. श्रेयस अय्यर के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का यह दूसरा शतक है जो कि भारतीय टीम के लिहाज से बिल्कुल सही समय पर आया. श्रेयस अय्यर ने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम को संभाला और मैच भी जिताया. उनकी शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.

    ऐसा रहा मुकाबला-

    ऐसा रहा मुकाबला- रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है.

    [rule_21]

  • शतक से चूकने के बाद भी निराश नहीं हुए Ishan Kishan, दिया दिल जीतने वाला बयान


    Ishan Kishan : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल की और श्रृंखला 1-1 से बराबर भी की.

    279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. महज 7 रनों से wag अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए. इसके बाद वह मैदान पर काफी मायूस दिखाई दिए. लेकिन मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.

    खेली 93 रनों की जबरदस्त पारी-

    खेली 93 रनों की जबरदस्त पारी- अपने होम ग्राउंड रांची में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 93 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस पारी से उन्होंने सबका दिल जीत लिया. 84 गेंदों का सामना करते हुए 110 के स्ट्राइक रेट से ईशान ( Ishan Kishan) ने 93 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले. अगर वह अंत तक पिच पर टिके रहते तो टीम इंडिया को यह मैच अपने दम पर ही जीता देते लेकिन यह नहीं हो पाया और वह 7 रन से शतक से चूक गए.

    दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया-

    दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया- पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शतक से चूकने को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह शतक नहीं लगा पाए. लेकिन वह इस बात से खुश है कि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

    ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया लेकिन खुश हूं कि मेरी टीम ने मैच जीत लिया. किसी नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. यह दूसरी टीम पर भी दबाव बनाने की बात थी, कि अगर वह मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं. जब भी गेंद मेरे सीने के पास थी मैं उसे खींचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने ऐसा करने के लिए पहले कभी नहीं सोचा था.”

    [rule_21]

  • Rishabh Pant के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर ‘दिल’ वाले पोस्ट से किया इशारा


    टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब 1 सप्ताह का समय बचा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को द्विपक्षीय सीरीज में मात देकर जीत हासिल की. और अब रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम 15 साल बाद टी-20 विश्वकप का खिताब जीतना चाहेगी. इसी बीच एक बार फिर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) चर्चा में आए हैं.

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट-

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट- रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही हैं. पर्थ पहुंच चुके टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रविवार को कड़ा अभ्यास किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई(BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इस पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जिक्र किया है, जिसके बाद इसे पंत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला-

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला- सोशल मीडिया पर दिल वाले इमोजी पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा,“अपने दिल का पीछा किया जो मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.” उन्होंने इसे हैशटैग Love के साथ अपना नाम लिखा है. इसके बाद कई यूजर्स इसे ऋषभ पंत के साथ जोड़ रहे हैं. पंत टीम के साथ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और पिछले कुछ समय से इन दोनों का नाम चर्चा में है. अटकले लगाई जा रही है कि उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पंत से मिलने जा रही हैं. हालांकि उर्वशी ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा है.

    [rule_21]

  • ENG vs AUS: Ben Stokes दिखा रहे थे चालाकी, बाल-बाल बची जान, वायरल हुआ वीडियो


    Ben Stokes: टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) की शुरुआत में हफ्ते भर का समय बचा रह गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 अक्टूबर को पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो कि बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ. इंग्लैंड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(Ben Stokes) चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

    बाल बाल बचे बेन स्टोक्स-

    बाल बाल बचे बेन स्टोक्स- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर जोस बटलर(Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स(Alex Hales) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने शानदार शुरुआत की. दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई की और महज 12 ओवर में 132 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. दोनों खिलाड़ियों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

    हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद खेल पूरी तरह से पलट गया. इंग्लैंड टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. खासकर टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी. वह महज 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. गौरतलब है इंग्लैंड की पारी के दौरान 1 गेंद पर स्टोक्स ने अजीबोगरीब शॉट लगाने की कोशिश की जो कि आगामी टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें चोटिल भी कर सकता था.

    चोटिल हो सकते थे स्टोक्स-

    चोटिल हो सकते थे स्टोक्स- इंग्लैंड पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनियल सेल(Daniel Sams) की एक गेंद पर बेन स्टोक्स रिवर्स स्वीप लगाकर रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सैम्स की धीमी गति की गेंद को वह सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी.

    गेंद लगने के बाद स्टोक्स खुद को संभाल नहीं पाए और जमीन पर गिर गए. जिसके बाद मैदान पर मेडिकल स्टाफ को आकार उनकी जांच पड़ताल करनी पड़ी. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चोटिल हो गए हैं जो कि विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता था. लेकिन इंग्लैंड के दर्शक और टीम ने तब राहत की सांस ली जब खेल दोबारा शुरू हुआ और बेन स्टोक्स बिल्कुल फिट नजर आए.

    [rule_21]

  • भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा, राहुल नहीं ये खिलाड़ी ODI वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर


    वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी अगले साल भारत करेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई(BCCI) के पूर्व चयनकर्ता रहे सबा करीब (Saba Karim) ने बड़ा दावा किया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के साथ उनके ओपनिंग पार्टनर पर भविष्यवाणी की है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत-

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत- पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा,“शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की टीम में जगह पक्की हो गई है. उन पर हर समय दबाव बनाने की आवश्यकता नहीं है. एक या दो मुकाबले ऐसे होंगे जहां वह रन नहीं बना पाएंगे. मुझे लगता है कि सेलेक्टर ने फैसला लिया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन को अगले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में ओपनिंग बल्लेबाजी सौंपी जाएगी. गौरतलब है रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी अब तक टीम इंडिया के लिए हिट साबित हुई है.

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर-

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर- शिखर धवन मौजूदा टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उनका सारा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर ही है. रोहित शर्मा की वनडे टीम में गैरमौजूदगी में शिखर धवन कप्तान की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताएं हैं. जब शिखर अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं.

    [rule_21]

  • MS Dhoni : क्या IPL 2023 में नहीं खेलेंगे धोनी? कैप्टन कूल ने खुद दिया ये बड़ा अपडेट


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी MS Dhoni के प्रशंसक ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं. साल 2020 में एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.कुछ दिनों पहले यह खबरें आ रही थी कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. रिटायरमेंट की इन खबरों पर अब खुद कैप्टन कूल ने बड़ा अपडेट दिया है.

    IPL 2023 में खेलने पर दिया यह बयान-

    IPL 2023 में खेलने पर दिया यह बयान- एमएस धोनी (MS Dhoni) हाल ही में चेन्नई गए थे. इस दौरान फैंस ने जब उनसे पूछा कि क्या वह आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए धोनी ने कहा,“हम अगले साल जब चेपॉक वापस आएंगे.” बता दें कोरोना महामारी के चलते एमएस धोनी चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 2019 के बाद से नहीं खेल पाए हैं. धोनी के इस जवाब को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है.

    चार बार खिताब जीत चुकी है CSK:

    चार बार खिताब जीत चुकी है CSK: एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 4 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. साल 2022 सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. तब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन इसके बाद फिर एक बार एमएस धोनी को सीएसके का कप्तान बनाया गया. रविंद्र जडेजा ने 8 मैचों में सीएसके की कप्तानी की जिसमें टीम सिर्फ दो मुकाबले ही जीत पाई, बाकी छह मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2022 सीजन में भी एमएस धोनी ने कहा था कि वह 2023 आईपीएल सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे.

    एमएस धोनी का क्रिकेटिंग करियर-

    एमएस धोनी का क्रिकेटिंग करियर- धोनी भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने तीनों आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है. साल 2004 में 23 दिसंबर को बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में डेब्यू किया था. इसके बाद सितंबर 2007 में पहली बार उन्हें भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे वर्ल्डकप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की.

    [rule_21]