Category: Sports

  • IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का मैदान पर दिखा दबदबा, दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड


    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई. यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर हैं.

    9 रन पर लौटी आधी टीम:

    9 रन पर लौटी आधी टीम: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम का की शुरुआत बेहद खराब रही. 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए वहीं प्रोटियाज टीम 9 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट खो चुकी थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इन 5 में से 2 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

    गौरतलब है पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल 5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का टी20 क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर हैं.

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
    टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और आर अश्विन.

    टीम साउथ अफ्रीका –

    टीम साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रिली रॉसौव, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

    [rule_21]

  • Mankading Controversy : मांकडिंग आउट होने पर इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन का छलका दर्द, कही यह बात


    भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड महिला टीम को उनकी सरजमी पर 3-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की. भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा मिलाजुला रहा. टी20 सीरीज में टीम इंडिया को जहां 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. तो वहीं वनडे सीरीज में उन्होंने मेजबान टीम को 3-0 से मात दी. शनिवार को आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने अंग्रेजी बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडींग कर आउट किया था. जिसके बाद से क्रिकेट जगत में मांकडिंग को लेकर बहस छिड़ी हुई है और यह बहस रुकने का नाम नहीं ले रही.

    भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्पिनर दीप्ति शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान हैदर नाइट का भी इस मुद्दे पर बयान आ चुका है. सभी ने अपना पक्ष सामने रखा है. लेकिन इस बीच मांकडिंग से आउट होने वाली बल्लेबाज चाली डीन ने भी तंज भरे लहजे में अपना दर्द बयां किया है. दरअसल इंग्लिश खिलाड़ी चाली डीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने टीम के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं. साथ ही इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने एक लाइन लिखी है जिसमें कहा है कि वह अभी से अपनी क्रीज में रहेंगी. बता दे मांकडिंग रन आउट के बाद उनकी आंखें भर आई थी.

    इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए चार्ली डीन ने लिखा, “गर्मियों का शानदार तरीके से अंत हुआ है. इंग्लैंड के रंगों में रंगते हुए लॉर्ड्स के मैदान पर खेलना बड़े ही सम्मान की बात है.” यह सभी बातें उन्होंने एक लाइन में कही. इसके बाद उन्होंने मांकडिंग मामले में तंज कसते एक अलग लाइन में लिखा, “मुझे लगता है कि मैं अभी से अपनी क्रीज में रहूंगी.”

    मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने कहा था कि मैंकडिंग आउट करने से पहले उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को चेतावनी दी थी. दीप्ति शर्मा ने कहा,“मैंने रनआउट से पहले ही डीन से बात की थी और बताया था कि अगर वह अपनी क्रीज छोड़ना जारी रखती है तो उन्हें रन आउट किया जाएगा. इसलिए हमने जो कुछ भी किया था नियमों के अनुसार था. हमने अंपायर को भी इस बारे में बताया था लेकिन वह बार-बार ऐसा कर रही थी इसलिए हमारे पास और कोई विकल्प नहीं था.”

    [rule_21]

  • रोमांटिक अंदाज में Yuzvendra Chahal ने पत्नी धनश्री वर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो वायरल


    इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का आज 27वां जन्मदिन है. धनश्री वर्मा के जन्मदिन के खास मौके पर उनके पति युजवेंद्र चहल ने उन्हें रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है. साथ ही अच्छे बुरे समय में चहल का साथ देने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया है. उन्होंने अपनी पत्नी से यह वादा किया है कि वह जल्द पार्टी करेंगे. बता दें चहल इस समय भारतीय टीम के साथ है जिसे साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज खेलनी है. तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कल तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा.

    यजुवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने धनश्री के साथ एक साथ कई तस्वीरें जोड़ी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए चहल ने कैप्शन में लिखा,“ हर समय में साथ रहने के लिए धन्यवाद. साथ ही मैं आपको अपनी सबसे अच्छी और हमेशा प्यार करने वाली पत्नी के रूप में पाकर बहुत धन्य हूं. आज,कल और आने वाली कई और वर्षों के लिए आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं. मैं तुम्हारे जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. लव यू.”

    युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं. हाल ही में उन्हें घुटनों की सर्जरी करवानी पड़ी थी. वह डांस प्रैक्टिस करते वक्त चोटिल हो गई थी. धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस के साथ में अक्सर सोशल मीडिया पर डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. चहल के साथ साथ राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी जोस बटलर ने भी धनश्री को बर्थडे विश किया है. आईपीएल 2022 के दौरान कई मौकों पर उन्हें एक साथ देखा गया था.

    [rule_21]

  • नवरात्रि की बधाई देना इस बांग्लादेशी खिलाड़ी को पड़ा भारी, कट्टरपंथियों ने साधा निशाना


    नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है दुनिया भर के लोग नवरात्रि का त्यौहार मना रहे हैं. इस मौके पर खिलाड़ी अपने फैंस को बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक धाकड़ खिलाड़ी पर कट्टरपंथियों ने निशाना साधा है. हाल ही में सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी थी. लेकिन कुछ कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आया और वे अब इस खिलाड़ी को इस्लाम अपनाने की सलाह दे रहे हैं. खिलाड़ी पहले भी कई मौकों पर कट्टरपंथियों के निशाने पर आ चुका है.

    इस खिलाड़ी पर साधा निशाना-

    इस खिलाड़ी पर साधा निशाना- नवरात्रि के अवसर पर बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. सोशल मीडिया पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और कुछ लोगों ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी को धर्म परिवर्तन करने को कहा. गौरतलब है पिछले कुछ समय से बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और कई मंदिर तोड़ने की भी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इसी बीच हिंदू क्रिकेटर लिटन दास भी कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं.

    कृष्ण जन्माष्टमी पर भी हुए थे ट्रोल-

    कृष्ण जन्माष्टमी पर भी हुए थे ट्रोल- इससे पहले बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भी फैंस को बधाई दी थी. तब भी कट्टरपंथियों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था. इस बार फेसबुक पर देवी दुर्गा जी की एक मूर्ति की तस्वीर शेयर करते हुए लिटन दास ने लिखा, ‘शुभो महालय मां दुर्गा आ रही है.’ उनके इस पोस्ट को शेयर करते ही इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.

    लिटन दास का क्रिकेट करियर-

    लिटन दास का क्रिकेट करियर- 27 वर्षीय लिटन दास बांग्लादेश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं. उन्होंने बांग्लादेश टीम के लिए अब तक 35 टेस्ट मैच, 57 एकदिवसीय मुकाबले और 55 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 35.2 की औसत से 2112 रन, एकदिवसीय क्रिकेट में 33.98 की औसत से 1835 रन और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 20.64 की औसत से 1094 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 3 और वनडे में 5 शतक भी लगाए हैं.

    [rule_21]

  • IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज से हार्दिक पांड्या को मिला आराम, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल


    आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह टीम में शाहबाज अहमद(Shahbaz Ahmad) को शामिल किया गया है. इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए, उमेश यादव को साउथ अफ्रीका सीरीज में भी शामिल किया गया है. हालांकि आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

    तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला-

    तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला- बता दें दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा. जिसके बाद दोनों टीमों को 3 दिन का ब्रेक मिलेगा. जबकि दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बरस पारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर को और तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम– रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

    भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम-

    भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉतर्जे, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

    [rule_21]

  • Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा के समर्थन में आए कपिल देव, आलचकों की लगाई क्लास


    भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma) लॉर्ड्स में तीसरे वनडे के दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज चार्ली डीन को मांकडिंग कर आउट किया था. जिसके बाद कई पूर्व खिलाड़ी स्पिरिट ऑफ क्रिकेट की बात कहकर लगातार दीप्ति की आलोचना कर रहे हैं. लॉर्ड्स वनडे भारतीय दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था. लेकिन दीप्ति शर्मा के मांकडिंग के बाद गोस्वामी को ज्यादा सुर्खियां नहीं मिली. बहरहाल इस मुद्दे पर क्रिकेट जगत बटा हुआ नजर आ रहा है. लेकिन ज्यादातर खिलाड़ियों का मानना है कि दीप्ति शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया.

    मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात-

    मांकडिंग पर कपिल देव ने कही यह बात- अब इस पूरे मामले पर पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी प्रतिक्रिया दी है. कपिल देव ने कहा है कि इस तरह के हालात में ज्यादा डिबेट होने की बजाय एक सामान्य नियम होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ कर बाहर निकलते हैं तो शॉर्ट-रन करार देना चाहिए. अब भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी इस पर अपना पक्ष सामने रखा है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को मैंने कई बार चेतावनी दी, लेकिन जब बल्लेबाज ने चेतावनी को अनसुना कर दिया तब मैंने ऐसा किया था, क्योंकि बार-बार वह ऐसा कर रही थी.

    हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं-

    हमने जो किया, वह नियमों के खिलाफ नहीं- इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि हमने जो किया वह नियमों के खिलाफ नहीं था, बल्कि नियमों के मुताबिक सही था. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज को बार-बार चेतावनी देने के अलावा अंपायर से भी इस बात की शिकायत की थी. लेकिन सब ने मेरी बातों को ज्यादा तबज्जों नहीं दी. जिसके बाद मजबूरन मैंने ऐसा किया. मैंने जो भी क्रिकेट के नियम के मुताबिक सही था. इसमें कुछ गलत नहीं है. गौरतलब है आखिरी वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने झूलन गोस्वामी को यादगार विदाई दी.

    [rule_21]

  • VIDEO: जयपुर में MS Dhoni ने की शाही कार की सवारी, कैप्टन कूल की एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़


    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) इन दिनों जयपुर में है. पिंक सिटी में एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. दरअसल कप्तान एमएस धोनी 23 सितंबर को जयपुर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्होंने किसी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कप्तान धोनी ने जयपुर में खुली कार की सवारी की. इस दौरान फैंस अपने चहेते क्रिकेटर की झलक पाने के लिए बेताब दिखे. इससे पहले जब एयरपोर्ट पहुंचे थे तब भी फैंस लंबी तादाद में वहां मौजूद थे.

    दरअसल सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान धोनी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जयपुर का है. इस वीडियो में पूर्व कप्तान एमएस धोनी शाही कार की सवारी करते हुए नजर आ रहे हैं. बहरहाल कार ऊपर से खुली थी, जिसके वजह से वहां मौजूद फैंस अपने चहेते खिलाड़ी को देख सकें. वहीं, कैप्टन कूल ने भी हाथ हिलाकर अपने फैंस का अभिवादन स्वीकार किया. गौरतलब है कि धोनी किसी प्रोग्राम में शामिल होने गए थे. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान ब्लैक रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. अब धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    गौरतलब है टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है. एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 T20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में जीत हासिल की. साल 2013 में धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनी. वहीं उनके करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों में क्रमशः 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.

    [rule_21]