Category: Sports

  • विराट कोहली के ओपनिंग करने की अटकलों पर रोहित शर्मा ने लगाया विराम, किया यह चौंकाने वाला खुलासा


    टी20 क्रिकेट विश्व कप का आगाज 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों सीरीज में भारतीय टीम सही संयोजन तलाशने की कोशिश करेगी. एशिया कप में उपकप्तान केएल राहुल का बल्ला खामोश रहा लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर दिया है कि भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली तीसरे ओपनर के तौर पर बने रहेंगे.

    टी-20 फॉर्मेट में विराट कोहली के ओपनिंग करने के सवाल पर कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,“ आपके लिए ऑप्शन उपलब्ध होना हमेशा अच्छा होता है. वर्ल्ड कप में जाने के लिए यह जरूरी है कि टीम में लचीलापन हो. यानी बल्लेबाजी क्रम को लेकर कोई दिक्कत ना रहे. आप चाहते हैं कि खिलाड़ी किसी भी स्थिति में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करे. जब हम कुछ नया करने की कोशिश करते हैं तो ऐसा नहीं होता है, जो एक समस्या है.”

    कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा,“हम अपनी टीम के सभी खिलाड़ियों की क्वालिटी को समझते हैं. वह हमारे लिए क्या कर सकते हैं, लेकिन हां यह हमारे लिए एक विकल्प (विराट कोहली ओपनिंग) है. हम इसे हमेशा ध्यान में रखेंगे क्योंकि हमारे पास तीसरा ओपनर नहीं है. आईपीएल में विराट कोहली के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कप्तान ने कहा,“आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए विराट ने ओपनिंग की है और उन्होंने वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया है. यह निश्चित तौर पर हमारे लिए एक ऑप्शन है.”

    भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल पर बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “एशिया कप के आखिरी मैच में हम विराट के खेलने के तरीके से खुश थे(अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर) लेकिन केएल राहुल भी ओपनर है. वह विराट टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही अहम खिलाड़ी हैं. मैं बस यह साफ करना चाहता हूं कि हम अपनी प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट है. हमें कोई भी भ्रम नहीं है, हमें पता है कि केएल राहुल हमारे लिए क्या करते हैं. वह एक क्वालिटी प्लेयर है और हमारे लिए बहुत अहम है. टॉप ऑर्डर में उनका होना हमारे लिए बहुत जरूरी है.”

    [rule_21]

  • श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा दावा, शाहीन-बुमराह नहीं T20 World Cup में सफल होगा यह गेंदबाज


    ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्वकप पर सब की बनी हुई है. टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Murlidharan) ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा सफल होने वाले गेंदबाज का नाम बताया है. हालांकि उसमें जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) का नाम शामिल नहीं है.

    रॉयल चैलेंज डॉट कॉम पर श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज वानिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर बात करते हुए श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा,“वह एक जबरदस्त टी20 गेंदबाज है. पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक युवा खिलाड़ी हैं. निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में लेग स्पिनर के पास फिंगर स्पिनरों की तुलना में अधिक मौके होंगे. उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना प्रतिद्वंदी टीम के लिए मुश्किल होगा. आपको उनके खिलाफ बहुत सावधान रहना होगा.”

    अगले महीने होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मुथैया मुरलीधरन ने युवा लेग स्पिनर वानिंदू हसरंगा के लिए बड़ी सफलता की भविष्यवाणी की है. साथ ही यह भी कहा है कि वह विपक्षी टीम के लिए घातक साबित होंगे. हाल ही में एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था. अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह तीन स्थानों पर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और ऑलराउंडर की सूची में सातवें स्थान से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

    एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में 9 विकेट झटके, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 विकेट शामिल है. उन्होंने श्रीलंका को छठी बार एशिया कप खिताब विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

    [rule_21]

  • क्या T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे Virat Kohli? इस एक बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली


    एशिया कप 2022 टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए काफी सफल रहा. इससे पहले विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन एशिया कप 2022 में विराट का बल्ला जमकर बोला. इन सब के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे हर कोई हैरान रह गया है. यह बयान विराट कोहली के संन्यास लेने पर हैं.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपने फॉर्म में वापसी की है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा. इन सबके बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे.

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें. अगर मैं उनकी जगह होता तो यह देखते हुए यही फैसला लेता.” शोएब अख्तर का मानना है कि अगर विराट कोहली एक फॉर्मेट को छोड़ते हैं तो वह लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

    शोएब अख्तर से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था,“विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.”

    [rule_21]

  • इस भारतीय क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड है इंटरनेट सेंसेशन, कातिलाना तस्वीरें देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


    टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन(Ishan Kishan) का टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन भले ना हुआ हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी फेमस है. युवा प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हंडिया की भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा होती है. ईशान किशन की गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और एक मॉडल है.

    भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हंडिया साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया फाइनललिस्ट रह चुकी है. और 2018 में में सुपरनैचुरल इंडिया का खिताब जीत चुकीं हैं. बता दें अब तक ईशान किशन और अदिति हंडिया ने अपने रिलेशनशिप की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की है. ईशान किशन को अक्सर अदिति के साथ तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा गया है. कई खबरों में दावा किया गया है कि अदिति ईशान की गर्लफ्रेंड है. ईशान किशन के साथ अतिथि की तस्वीरें 3 साल पहले उनके जन्मदिन पर जमकर वायरल हुई थी. मुंबई इंडियंस के कुछ मैचों के दौरान भी अदिति ईशान किशन को सपोर्ट करने पहुंची थी.

    अदिति ने इंडिया इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई की और फिर सेंट जेवियर कॉलेज में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स किया. अदिति पेशे से एक मॉडल है जो उनके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों से भी पता चलता है. वह पेशे से एक मॉडल है इसलिए अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरें अदिति के ग्लैमरस होने की कहानी बयां करते हैं.

    ईशान किशन और अदिति हंडिया ने अब तक अपने रिश्ते पर सार्वजनिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है. लेकिन मैदान पर भारतीय क्रिकेटर की उपलब्धियों के बारे में अदिति हंडिया के एक पोस्ट ने उनके कनेक्शन की लगभग पुष्टि कर दी थी. जब ईशान किशन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय कैप हासिल की थी. तब अदिति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कैप समारोह का एक वीडियो शेयर किया था.

    [rule_21]

  • उर्वशी रौतेला को देखकर फैंस ने लगाया ऋषभ पंत के नाम का नारा, गुस्से में एक्ट्रेस ने कहा,‘ये सब बंद करो वरना…


    बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनी रहती है. हाल ही में टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उनके बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहसबाजी देखने को मिली, जिसके बाद एक्ट्रेस का नाम ऋषभ पंत के साथ चर्चा में बना रहता है. वहीं फैंस उर्वशी को देखकर ऋषभ पंत का नाम चिल्लाने लगे.

    उर्वशी रौतेला बुधवार को मुंबई के गणेश महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई जहां भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे अभिनेत्री खासी नाराज हो गई. दरअसल जब वह उस कार्यक्रम में पहुंची तो उन्होंने खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराते हुए लोगों से मुलाकात की. लेकिन उन्हें देखने के बाद लोग ऋषभ पंत, ऋषभ पंत चिल्लाने लगे फिर भी अभिनेत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

    उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. साथ ही कैप्शन में कुछ ऐसा लिखा जिससे यह मालूम होता है कि इस वाकया से एक्ट्रेस काफी नाराज है. उन्होंने लिखा,‘ यह सब बंद करो वरना..’. इससे ऐसा लगता है कि गणेश महोत्सव के दौरान वहां जो भी जो कुछ भी हुआ उससे वह काफी गुस्सा हैं, और इसको लेकर उन्होंने लोग को चेतावनी दी है. बीते दिन उन्हें ऋषभ पंत का नाम लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था.

    उर्वशी रौतेला भारत और पाकिस्तान का मैच देखने दुबई पहुंची. इस वजह से भी वह सुर्खियों में थी. दरअसल एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें क्रिकेट बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन जब वह स्टेडियम में मैच देखने पहुंची तो लोगों ने उनका नाम ऋषभ पंत के साथ जोड़ दिया और उन्हें ट्रोल करने लगे.

    [rule_21]

  • पाक क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने प्रीति जिंटा के साथ शेयर की सेल्फी, बताया ऑल टाइम फेवरेट एक्ट्रेस, फैंस ने किया ट्रोल


    एशिया कप में भारतीय टीम का सफर अब खत्म हो गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. हालांकि सुपर-4 में भारत अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई और फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. लेकिन सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हराकर जीत हासिल की. और जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म किया.

    इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रीति जिंटा के साथ सेल्फी शेयर की है.

    मोहम्मद आमिर ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया है कि वह प्रीति जिंटा के बहुत बड़े फैन हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रीति जिंटा बॉलीवुड में मेरी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. बता दें मोहम्मद आमिर फिलहाल कैरेबियन प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जमैका तल्लावाह का हिस्सा है.

    बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा कैरेबियन प्रीमियर लीग में जमैका और सेंट लूसिया किंग्स का मैच देखने पहुंची थी. बता दें कि आईपीएल में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स की मालकिन है. मुकाबला देखने पहुंची प्रीति जिंटा के साथ मोहम्मद आमिर ने सेल्फी खिंचाई.

    प्रीति जिंटा के साथ सेल्फी शेयर करते हुए मोहम्मद आमिर ने लिखा, “बॉलीवुड से मेरी ऑल टाइम फेवरेट है, प्रीति जिंटा.” हालांकि उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘क्या आईपीएल टीम पंजाब किंग्स से खेलोगे?’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा कि ‘आईपीएल में नहीं लेंगे भाई.’ बहरहाल प्रीति जिंटा के साथ मोहम्मद आमिर की यह सेल्फी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

    [rule_21]

  • न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल …. 

    इंडोनेशिया के जकार्ता में हुए एशियन रग्बी-7 ट्राफी में भारत ने सिल्वर मेडल जीता। यह मैच छह व सात अगस्त को सम्पन्न हुआ। टीम की खिलाड़ी श्वेता शाही के नालंदा पहुंचने पर लोगों ने गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। भारतीय टीम के साथ खेलते हुए श्वेता ने पांच पदक देश के नाम किया है। इस मैच में श्वेता ने 42 अंक अर्जित कर अहम योगदान किया। श्वेता ने बताया कि इस ट्राफी टूर्नामेंट में भारत,यूएई, इंडोनेशिया, सिंगापुर, नेपाल, गुआम, कंबोडिया समेंत सात देशों ने भाग लिया था। सेमिफाइनल मैच के दौरान मैं चोटिल हो गई थी। इसके कारण सिंगापुर के साथ फाइनल मैच में खेलने से बंचित रह गई। र्दुभाग्य से यह मैच हमारी टीम हार गई। जिसके कारण सिल्वर पदक से हीं संतुष्ट होना पड़ा। इसका हमें अफसोस है। अब मैं आने वाले समय में देश को स्वर्ण पदक दिलाने के लक्ष्य को साकार करूंगी।

    न्यूज नालंदा – एशियन रग्बी में नालंदा की बेटी श्वेता ने झटके मेडल ….