Category: Star Allrounder

  • Airport पर खोया Shardul Thakur का समान, गुस्से में AIR India को सुनाई खरी- खोटी…


    Shardul Thakur- इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए दीपक चाहर की जगह उनको मौका दिया गया है.

    लेकिन इसी बीच हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है. दरअसल शार्दुल ठाकुर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एयर इंडिया के साथ हुए विवाद के बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जवाब देकर उनका गुस्सा शांत कराया है.

    Shardul Thakur ने एयर इंडिया को लगाई फटकार-

    Shardul Thakur ने एयर इंडिया को लगाई फटकार- 12 अक्टूबर की सुबह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म हो जाने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर आए, जिसमें शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे. लेकिन एयरपोर्ट पर उनका किटबैग नहीं पहुंचा जिसके बाद तेज गेंदबाज ने एयर इंडिया को जमकर फटकार लगाई है. अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए शार्दुल ठाकुर ने लिखा, “क्या आप लगेज बेल्ट की मदद के लिए किसी को भेज सकते हैं. यह पहली बार नहीं है कि मेरी किट बैग नहीं आए हैं और न ही कोई कर्मचारी इस जगह पर मौजूद है.”

    हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में Shardul Thakur को दिया जवाब-

    हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में Shardul Thakur को दिया जवाब- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के इस ट्वीट के बावजूद भी एयर इंडिया का इस पर कोई जवाब नहीं आया. लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मजेदार अंदाज में शार्दुल को जवाब दिया है. शार्दुल ठाकुर को टैग करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा,“ माय डियर, मैं सुनिश्चित करता हूं कि तुम्हें तुम्हारा किट बैग मिल जाएगा. हमारा स्टाफ जल्द ही इसके लिए तुम्हारी मदद करेगा. परेशानी के लिए क्षमा चाहता हूं (पूर्व एयर इंडियन भज्जी) वी लव यू.”

    गौरतलब है हरभजन सिंह के जवाब के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उनका धन्यवाद भी दिया. और बाद में जब उन्हें उनका सामान मिल गया तो उसके बारे में जानकारी भी साझा की.

    [rule_21]

  • IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज से हार्दिक पांड्या को मिला आराम, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल


    आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह टीम में शाहबाज अहमद(Shahbaz Ahmad) को शामिल किया गया है. इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए, उमेश यादव को साउथ अफ्रीका सीरीज में भी शामिल किया गया है. हालांकि आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

    तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला-

    तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला- बता दें दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा. जिसके बाद दोनों टीमों को 3 दिन का ब्रेक मिलेगा. जबकि दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बरस पारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर को और तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम– रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

    भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम-

    भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉतर्जे, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

    [rule_21]