Category: star bowler

  • T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

    ऐसे बयां किया दर्द-

    ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

    [rule_21]

  • श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा दावा, शाहीन-बुमराह नहीं T20 World Cup में सफल होगा यह गेंदबाज


    ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्वकप पर सब की बनी हुई है. टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन इससे पहले श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Murlidharan) ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा दावा किया है. उन्होंने टी20 क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा सफल होने वाले गेंदबाज का नाम बताया है. हालांकि उसमें जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी(Shaheen Afridi) का नाम शामिल नहीं है.

    रॉयल चैलेंज डॉट कॉम पर श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज वानिंदू हसरंगा (Wanindu Hasaranga) पर बात करते हुए श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन ने कहा,“वह एक जबरदस्त टी20 गेंदबाज है. पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह एक युवा खिलाड़ी हैं. निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में लेग स्पिनर के पास फिंगर स्पिनरों की तुलना में अधिक मौके होंगे. उनके खिलाफ बल्लेबाजी करना प्रतिद्वंदी टीम के लिए मुश्किल होगा. आपको उनके खिलाफ बहुत सावधान रहना होगा.”

    अगले महीने होने वाली टी-20 वर्ल्ड कप से पहले मुथैया मुरलीधरन ने युवा लेग स्पिनर वानिंदू हसरंगा के लिए बड़ी सफलता की भविष्यवाणी की है. साथ ही यह भी कहा है कि वह विपक्षी टीम के लिए घातक साबित होंगे. हाल ही में एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने शानदार प्रदर्शन किया था. अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ का खिताब भी जीता. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह तीन स्थानों पर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और ऑलराउंडर की सूची में सातवें स्थान से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं.

    एशिया कप 2022 में वानिंदू हसरंगा ने श्रीलंकाई टीम के लिए कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में 9 विकेट झटके, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 3 विकेट शामिल है. उन्होंने श्रीलंका को छठी बार एशिया कप खिताब विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

    [rule_21]