Category: Suryakumar Yadav

  • T20 WC: ‘अलग ग्रह से आया है ये खिलाड़ी’, इस भारतीय खिलाड़ी पर PAK दिग्गज ने दिया बयान


    T20 World Cup 2022: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे. पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की टीम होगी. सेमीफाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान के दिग्गजों को भारतीय टीम के एक खिलाड़ी का डर सता रहा है, इस पाकिस्तानी दिग्गज़ का मानना है कि टीम इंडिया का यह प्लेयर दूसरे ग्रह से आया है.

    पाकिस्तानी दिग्गजों को सता रहा है यह डर-

    पाकिस्तानी दिग्गजों को सता रहा है यह डर- सुपर-12 चरण के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से मात दी. इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक आतिशी पारी खेली. अपनी तूफानी पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने एक शॉट फुल टॉस डिलीवरी के खिलाफ फाइन लेग के ऊपर लगाया, जिसे देखकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) भी हैरान रह गए वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनुस (Waqar Younis) ने तो सूर्यकुमार यादव को दूसरे ग्रह तक का बता दिया.

    गेंदबाजों की जमकर कर रहे हैं पिटाई-

    गेंदबाजों की जमकर कर रहे हैं पिटाई- भारत बनाम जिम्बाब्वे मुकाबले के दौरान वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर कहा, “मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव एक अलग ग्रह से आए हैं, वह किसी और खिलाड़ी से बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने जितने रन बनाए हैं, सिर्फ जिम्बाब्वे के खिलाफ ही नहीं बल्कि दुनिया के शीर्ष गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ बनाए हैं. और यह देखने योग्य है. वहीं पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के खिलाफ कोई भी योजना बनाना बेहद कठिन है, गेंदबाज जाए तो जाए कहां?

    साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी –

    साल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी – साल 2022 में सूर्यकुमार यादव ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में भी सूर्या नंबर एक बल्लेबाज है. साल 2022 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्य ने 1000 रन पूरे कर लिए हैं, 1 साल में टी-20 क्रिकेट में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. गौरतलब है जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

    [rule_21]

  • Team India: विराट-रोहित नहीं गंभीर ने इस खिलाड़ी को बताया अनमोल


    Gautam Gambhir: टी20 क्रिकेट विश्व कप 2022 के बीच में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है. और उसे सबसे ज्यादा कीमती खिलाड़ी भी बताया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि गंभीर ने जिस खिलाड़ी का नाम लिया है वह विराट कोहली या रोहित शर्मा नहीं है.

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान-

    गौतम गंभीर ने दिया यह बयान- हाल ही में टी-20 क्रिकेट में नंबर-1 खिलाड़ी बने सूर्यकुमार यादव की गंभीर ने जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने भारतीय टी20 टीम में सूर्यकुमार यादव को सबसे अधिक मूल्यवान बताया है. गौतम गंभीर ने कहा, “सूर्या के पास टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों की तरह सबसे अच्छा कवरड्राइव तो नहीं है, पर उसके पास 180 का स्ट्राइक रेट है. जो अन्य भारतीय खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा अधिक कीमती है.”

    टेस्ट क्रिकेट में मौका देने की उठाई मांग- पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने आगे कहा,“उनको 360 डिग्री जैसा नाम नहीं देना चाहिए. अभी बहुत सारी चीजों पर काम करना है. उनके पास बहुत अधिक कौशल है. उनके पास खेलने का बढ़िया तरीका है, उनको पता है कि वह क्या कर रहे हैं. उनके पास एक ओपन स्टांस है, वह लाइन के पीछे नहीं जाते हैं लेकिन फिर भी वह सफल है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में और हर फॉर्मेट में उन्होंने रन बनाए हैं. उम्मीद है उन्हें जल्दी टेस्ट क्रिकेट में मौका दिया जाएगा और वह अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाएंगे.”

    टी20 वर्ल्ड कप में मचा रहे हैं धमाल- टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की ओर से सूर्या सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में 54.66 की औसत से उन्होंने 164 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180.21 का रहा है और साथ ही उन्होंने दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली है. इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

    [rule_21]

  • Surya की तारीफ में Dale Steyn ने पड़े कसीदे, कहा- ‘उसे देखकर मुझे डिविलियर्स की याद आती है’


    Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दोनों शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला जमकर बोल रहा है और वह टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक जबरदस्त पारियां खेल रहे हैं.

    हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में SKY ने शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शानदार अर्धशतक जमाया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी सूर्या की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और कहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा-

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा- सूर्यकुमार यादव की प्रशंसकों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जमकर सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से SKY बल्लेबाजी करते हैं वह उनको उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.

    स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए डेल स्टेन ने कहा,“सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद की गति का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. पर्थ मेलबर्न जैसी जगहों पर पिच में कुछ अतिरिक्त उछाल होती है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आप फाइन लेग,एक विकेट के पीछे और मैदान पर गेंद को मार सकते हैं. आप बैकफुट पर भी शॉट खेल सकते हैं. सूर्या ने कुछ अद्भुत बैक-फुट और फ्रंट कवर ड्राइव खेले हैं.”

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-आगे बातचीत करते हुए स्टेन ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि सूर्या का 360 डिग्री खेलने का अंदाज उन्हें उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा डेल स्टेन ने कहा कि वह भारत के लिए विश्वकप में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

    स्टेन ने कहा, “वह एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में विकेट अच्छे हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं. आप गति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वह एक शानदार 360 डिग्री खिलाड़ी हैं जो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.वह जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उससे वह विश्वकप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे.”

    [rule_21]