Category: T20 Cricket

  • Surya की तारीफ में Dale Steyn ने पड़े कसीदे, कहा- ‘उसे देखकर मुझे डिविलियर्स की याद आती है’


    Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दोनों शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला जमकर बोल रहा है और वह टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक जबरदस्त पारियां खेल रहे हैं.

    हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में SKY ने शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शानदार अर्धशतक जमाया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी सूर्या की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और कहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा-

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा- सूर्यकुमार यादव की प्रशंसकों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जमकर सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से SKY बल्लेबाजी करते हैं वह उनको उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.

    स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए डेल स्टेन ने कहा,“सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद की गति का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. पर्थ मेलबर्न जैसी जगहों पर पिच में कुछ अतिरिक्त उछाल होती है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आप फाइन लेग,एक विकेट के पीछे और मैदान पर गेंद को मार सकते हैं. आप बैकफुट पर भी शॉट खेल सकते हैं. सूर्या ने कुछ अद्भुत बैक-फुट और फ्रंट कवर ड्राइव खेले हैं.”

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-आगे बातचीत करते हुए स्टेन ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि सूर्या का 360 डिग्री खेलने का अंदाज उन्हें उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा डेल स्टेन ने कहा कि वह भारत के लिए विश्वकप में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

    स्टेन ने कहा, “वह एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में विकेट अच्छे हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं. आप गति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वह एक शानदार 360 डिग्री खिलाड़ी हैं जो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.वह जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उससे वह विश्वकप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे.”

    [rule_21]

  • T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

    ऐसे बयां किया दर्द-

    ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

    [rule_21]

  • पाक खिलाड़ी ने मारा शॉट, अंपायर के कूल्हे पर जा लगी गेंद, दर्द में कहराते अंपायर का वीडियो हुआ वायरल


    क्रिकेट फैंस को लगता है कि अंपायरिंग करना बहुत आसान है लेकिन मैदान से दूर यह जितना आसान दिखाई देता है उतना आसान होता नहीं है. मैच के दौरान खिलाड़ी खुद को सुरक्षित करने के लिए हेलमेट, पैड, हैंड ग्लव्स तमाम तरह के प्रोटेक्शन का इस्तेमाल करता है ताकि वह घायल ना हो. लेकिन अंपायर के पास ऐसा कुछ भी नहीं होता है.

    पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच 7 मैचों की टी-20 सीरीज जा रही है. छठे मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की. लेकिन इस मुकाबले में अंपायर अलीम डार(Aleem Dar) के साथ बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

    30 सितंबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों की सीरीज का छठा मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान की पारी के दौरान अंपायर अलीम डार लेग साइड पर अंपायरिंग के लिए खड़े थे. छठे ओवर में हैदर अली ने इंग्लैंड के गेंदबाज ग्लीसन के ऊपर में पुल शॉट खेला जहां अंपायर अलीम डार खड़े थे.

    उनका शॉट्स सीधा अंपायर अलीम डार की तरफ गया लेकिन वह चौकन्ने थे. गेंद अपनी ओर आते देख उन्होंने बचाव की पूरी कोशिश की, लेकिन उसके बावजूद भी गेंद सीधा अलीम डार के पैर से टकराई. लाइव मैच के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. हालांकि उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई लेकिन उनके रिएक्शन को देखकर महसूस किया जा सकता है कि बॉल उनको काफी तेज से लगी होगी.

    पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए 6वें मुकाबले में इंग्लैंड को जीत हासिल हुई. टॉस जीतकर कप्तान मोइन अली ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए जिसमें कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 87 रनों का योगदान दिया. इस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड की टीम ने आसानी से कर लिया.

    धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर 14 ओवरों में इंग्लैंड की टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया. फिलिप साल्ट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 88 रन बना डाले. 3-3 से यह सीरीज बराबरी पर है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 2 अक्टूबर को गद्दा फी स्टेडियम में खेला जाएगा. जीतने वाली टीम सीरीज विजेता होगी.

    [rule_21]

  • IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का मैदान पर दिखा दबदबा, दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड


    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई. यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर हैं.

    9 रन पर लौटी आधी टीम:

    9 रन पर लौटी आधी टीम: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम का की शुरुआत बेहद खराब रही. 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए वहीं प्रोटियाज टीम 9 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट खो चुकी थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इन 5 में से 2 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

    गौरतलब है पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल 5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का टी20 क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर हैं.

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
    टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और आर अश्विन.

    टीम साउथ अफ्रीका –

    टीम साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रिली रॉसौव, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

    [rule_21]

  • IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज से हार्दिक पांड्या को मिला आराम, इस खिलाड़ी को किया गया शामिल


    आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह टीम में शाहबाज अहमद(Shahbaz Ahmad) को शामिल किया गया है. इसके अलावा दीपक हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए, उमेश यादव को साउथ अफ्रीका सीरीज में भी शामिल किया गया है. हालांकि आईपीएल 2022 में शानदार गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक टीम में जगह नहीं बना पाए हैं.

    तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला-

    तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा पहला मुकाबला- बता दें दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में 28 सितंबर को खेला जाएगा. जिसके बाद दोनों टीमों को 3 दिन का ब्रेक मिलेगा. जबकि दूसरा टी20 मुकाबला गुवाहाटी के बरस पारा क्रिकेट स्टेडियम में 2 अक्टूबर को और तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 4 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह तीनों मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम

    साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए चयनित भारतीय टीम– रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

    भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम-

    भारत के खिलाफ सीरीज के लिए चयनित साउथ अफ्रीकी टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मालन, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉतर्जे, वेन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी.

    [rule_21]

  • टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, कहा,“राहुल तीसरे नंबर पर आएगा तो कौन-सा पहाड़ टूट जायेगा”


    टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है. लगभग हर टीम द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं. एक तरफ जहां भारत- पाकिस्तान के बीच सीरीज जारी है वही दूसरी ओर पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम आमने-सामने हैं. पहले टी20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी.

    208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया को बॉलिंग यूनिट को जमकर लताड़ लगाई साथ भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल खड़े उठाएं हैं.

    पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि अगर बैटिंग ऑर्डर फेल हो रहा है तो ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा से करवाएं, क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने कुछ खास कमाल नहीं किया है, केएल राहुल को वन डाउन भी भेजा जा सकता है.

    दानिश कनेरिया ने कहा अगर केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर लेंगे तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा. बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय अलग अलग राय रख रहे हैं. कुछ का मानना है विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं कुछ केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी के पक्ष में हैं.

    पिछले दिनों केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे थे जिसपर उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इसे बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया. राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम के 20 ओवरों में 208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली हैं.

    [rule_21]

  • IND vs AUS: “हर टीम अफगानिस्तान नहीं होती”, 2 रन बनाकर आउट हुए कोहली तो फैंस ने ऐसे लिए मजे


    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हार्दिक पांड्या (71), केएल राहुल (55), सूर्यकुमार यादव (48) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने 208 रन बनाए.

    एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में सस्ते में आउट हो गए. कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी गिर जाने के बाद क्रीज पर आए विराट कोहली से फैंस को एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कोहली फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. और 7 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    5वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कोहली कट शॉट मारने के चक्कर में मैदान पर कैमरन ग्रीन को एक आसान सा कैच थमा बैठे. पर विराट कोहली के आउट होने के बाद फैंस जमकर उनकी आलोचना कर रहे हैं.

    अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर- 4 राउंड में विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 122 नाबाद रनों की पारी खेली थी. विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में छह मुकाबलों में 276 रन बनाए थे. भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में भी कोहली शानदार पारी खेलेंगे. हालांकि ऐसा नहीं हुआ विराट कोहली 7 गेंदों में 2 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए.

    [rule_21]

  • क्या T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे Virat Kohli? इस एक बयान ने क्रिकेट जगत में मचाई खलबली


    एशिया कप 2022 टूर्नामेंट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) के लिए काफी सफल रहा. इससे पहले विराट कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन एशिया कप 2022 में विराट का बल्ला जमकर बोला. इन सब के बीच एक ऐसा बयान सामने आया है जिससे हर कोई हैरान रह गया है. यह बयान विराट कोहली के संन्यास लेने पर हैं.

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में अपने फॉर्म में वापसी की है. एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा. इन सबके बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है. शोएब अख्तर का मानना है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद संन्यास की घोषणा कर देंगे.

    पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली के रिटायरमेंट पर कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद विराट कोहली शायद टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. ऐसा इसलिए कर सकते हैं ताकि क्रिकेट के अन्य फॉर्मेट में वह खुद को ज्यादा समय तक बनाए रख सकें. अगर मैं उनकी जगह होता तो यह देखते हुए यही फैसला लेता.” शोएब अख्तर का मानना है कि अगर विराट कोहली एक फॉर्मेट को छोड़ते हैं तो वह लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं.

    शोएब अख्तर से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी कोहली को संन्यास लेने की सलाह दी थी. एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा था,“विराट कोहली ने अपने करियर की शानदार शुरुआत की थी. उन्होंने अपना नाम बनाने में बहुत ही ज्यादा मेहनत की है. वह एक चैंपियन खिलाड़ी हैं लेकिन एक समय आता है जब आप संन्यास की तरफ बढ़ रहे होते हैं और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप अपने करियर के टॉप पर हों.”

    [rule_21]