Category: T20 World Cup 2022

  • कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ऋषभ के लिए किया मजेदार ट्वीट, बोले- ‘पंत डिजर्व करते हैं अच्छा वकील’


    Risabh Pant : वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 6 दिन बाकी रह गए हैं. 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर इस वैश्विक टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

    जब से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंची है तबसे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) सुर्खियों में बने हुए हैं. इसका कारण बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाना है. इस मामले को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं. कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) अब उन लोगों में शुमार हो गए हैं, जो इस पूरे मामले पर मजेदार ट्वीट कर रहे हैं.

    अभिषेक मनु ने किया यह ट्वीट-

    अभिषेक मनु ने किया यह ट्वीट- रविवार दोपहर को अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा,“ऋषभ पंत एक अच्छा वकील डिजर्व करते हैं और उनके हक में एक रोक का आदेश आना चाहिए.” हालांकि अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस बात का जिक्र नहीं किया कि यह किस मामले पर है. लेकिन यह ट्वीट जिस समय किया गया है वह साबुक स्पष्ट कर रहा है. कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर फैंस धड़ाधड़ प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    उर्वशी ने किया यह इंस्टाग्राम पोस्ट-

    उर्वशी ने किया यह इंस्टाग्राम पोस्ट- भारतीय क्रिकेट टीम 7 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई और पर्थ में अभ्यास करना शुरू कर दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,“अपने दिल का पीछा किया जो मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.” ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर उर्वशी ने कई तस्वीरें और वीडियोस शेयर किए है.

    यह पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत का नाम एक साथ जोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों एशिया कप देखने वह यूएई भी गई थी। पंत के जन्मदिन पर उन्होंने एक फ्लाइंग किस वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था ‘हैप्पी बर्थडे’. हालांकि उन्होंने पंत का जिक्र नहीं किया था लेकिन फैंस इसे भारतीय खिलाड़ी से जोड़कर देख रहे हैं.

    [rule_21]

  • Rishabh Pant के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर ‘दिल’ वाले पोस्ट से किया इशारा


    टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब 1 सप्ताह का समय बचा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को द्विपक्षीय सीरीज में मात देकर जीत हासिल की. और अब रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम 15 साल बाद टी-20 विश्वकप का खिताब जीतना चाहेगी. इसी बीच एक बार फिर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) चर्चा में आए हैं.

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट-

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट- रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही हैं. पर्थ पहुंच चुके टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रविवार को कड़ा अभ्यास किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई(BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इस पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जिक्र किया है, जिसके बाद इसे पंत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला-

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला- सोशल मीडिया पर दिल वाले इमोजी पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा,“अपने दिल का पीछा किया जो मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.” उन्होंने इसे हैशटैग Love के साथ अपना नाम लिखा है. इसके बाद कई यूजर्स इसे ऋषभ पंत के साथ जोड़ रहे हैं. पंत टीम के साथ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और पिछले कुछ समय से इन दोनों का नाम चर्चा में है. अटकले लगाई जा रही है कि उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पंत से मिलने जा रही हैं. हालांकि उर्वशी ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा है.

    [rule_21]

  • ENG vs AUS: Ben Stokes दिखा रहे थे चालाकी, बाल-बाल बची जान, वायरल हुआ वीडियो


    Ben Stokes: टी20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) की शुरुआत में हफ्ते भर का समय बचा रह गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 9 अक्टूबर को पर्थ के मैदान में खेला जा रहा है. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो कि बिल्कुल सही साबित नहीं हुआ. इंग्लैंड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. हालांकि इंग्लैंड की पारी के दौरान इंग्लैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स(Ben Stokes) चोटिल होने से बाल-बाल बच गए.

    बाल बाल बचे बेन स्टोक्स-

    बाल बाल बचे बेन स्टोक्स- इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ओपनर जोस बटलर(Jos Buttler) और एलेक्स हेल्स(Alex Hales) की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड टीम ने शानदार शुरुआत की. दोनों ही बल्लेबाजों ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की कुटाई की और महज 12 ओवर में 132 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए. दोनों खिलाड़ियों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया.

    हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट गिरने के बाद खेल पूरी तरह से पलट गया. इंग्लैंड टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. खासकर टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें थी. वह महज 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. गौरतलब है इंग्लैंड की पारी के दौरान 1 गेंद पर स्टोक्स ने अजीबोगरीब शॉट लगाने की कोशिश की जो कि आगामी टी-20 विश्व कप से पहले उन्हें चोटिल भी कर सकता था.

    चोटिल हो सकते थे स्टोक्स-

    चोटिल हो सकते थे स्टोक्स- इंग्लैंड पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज डेनियल सेल(Daniel Sams) की एक गेंद पर बेन स्टोक्स रिवर्स स्वीप लगाकर रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि सैम्स की धीमी गति की गेंद को वह सही से टाइम नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे उनके हेलमेट पर जा लगी.

    गेंद लगने के बाद स्टोक्स खुद को संभाल नहीं पाए और जमीन पर गिर गए. जिसके बाद मैदान पर मेडिकल स्टाफ को आकार उनकी जांच पड़ताल करनी पड़ी. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह चोटिल हो गए हैं जो कि विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता था. लेकिन इंग्लैंड के दर्शक और टीम ने तब राहत की सांस ली जब खेल दोबारा शुरू हुआ और बेन स्टोक्स बिल्कुल फिट नजर आए.

    [rule_21]

  • T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

    ऐसे बयां किया दर्द-

    ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

    [rule_21]

  • Shane Watson ने की भविष्यवाणी, ये खतरनाक बल्लेबाज जिताएगा टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप


    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने बड़ा दावा किया है. शेन वॉटसन का मानना है कि केएल राहुल (KL Rahul) जब आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करते हैं तो उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं होता. और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर वॉटसन चाहते हैं इस महीने के आखिर में होने वाले टी20 क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया का यह सलामी बल्लेबाज इस तरह से बल्लेबाजी करें. केएल राहुल को उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था लेकिन अब शेन वॉटसन उनके समर्थन में आए हैं.

    शेन वॉटसन ने कही यह बात-

    शेन वॉटसन ने कही यह बात- केएल राहुल पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन ने कहा,“केएल राहुल मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं और वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनको खेलते हुए देखना मुझे काफी पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल अपनी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी तब करते हैं जब वह आक्रामक होकर खेलते हैं. वह खेल को आगे बढ़ाते हैं और उस पर नियंत्रण रखने की कोशिश नहीं करते हैं.”

    तेजी से रन बनाने की छमता-

    तेजी से रन बनाने की छमता- आगे बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा, “मुझे उन्हें उस वक्त बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जब वह ऐसा महसूस करते हैं कि उनके पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है. तब वह बहुत अधिक जोखिम लिए बिना भी 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं. अगर वह ऑस्ट्रेलिया में ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो गेंदबाज परेशानी में पड़ जाएंगे.”

    धीमी बल्लेबाजी के लिए हो रही है आलोचना-

    धीमी बल्लेबाजी के लिए हो रही है आलोचना- एशिया कप और दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान केएल राहुल को धीमी बल्लेबाजी की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम को 107 रनों का लक्ष्य मिला था जिसमें बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने 56 गेंदों में 51 रन बनाए थे. पीटीआई से बात करते हुए शेन वॉटसन ने कहा कि राहुल को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के दौरान पहली गेंद से ही आक्रामक रवैया अपनाना होगा.

    [rule_21]

  • भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए है Jasprit Bumrah


    ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

    एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं और इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा,“जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अभी समय है. हमें इंतजार करना चाहिए और जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहना चाहिए.”

    इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दरअसल पीठ में दर्द की समस्या की वजह से वह एशिया कप 2022 में भी शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने वापसी की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी उनके फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. दर्द की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में वह टीम का हिस्सा थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने अपडेट दिया था पीठ के दर्द की वजह से बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं.

    बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. यह तय नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं और अगर जाते हैं तो क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह के नहीं खेल पाने की स्थिति में मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में जगह मिल सकती हैं.

    [rule_21]

  • Bumrah और Jadeja हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI


    टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी बदल जाएगी. आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 पर जो टीम इंडिया को ट्रॉफी जिता सकते हैं.

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI-

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI- भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे वही नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे और के तौर पर भारतीय टीम नंबर पांच पर हार्दिक पांडे को बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती हैं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज और खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है वही नंबर 7 पर ऑलराउंडर अक्षय पटेल बल्लेबाजी कर सकते हैं शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अक्षय पटेल गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देगें.

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका-

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका- स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में यजुवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. चहल के पास लेग स्पिन गेंदबाज़ी की वेरिएशंस है. वह विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हषर्ल पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

    [rule_21]

  • “सरफराज को पाकिस्तान टीम में नहीं आने दूंगा”, पाकिस्तानी विकेटकीपर का बयान हुआ लीक


    साल 2017 में पाकिस्तानी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जिताने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद(Sarfaraj Ahmed) इन दिनों टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तानी टीम में उनकी वापसी की अब कोई उम्मीद भी नहीं नजर आ रही, क्योंकि बतौर विकेटकीपर सरफराज खान की जगह मोहम्मद रिजवान(Mohammad Amir) ने ले ली है.

    हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने यह दावा किया है कि सरफराज अहमद की अब पाक टीम में वापसी बेहद मुश्किल है. क्योंकि मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि वह सरफराज को वापस नहीं आने देंगे. पाकिस्तानी चैनल जियो सुपर से बात करते हुए सरफराज अहमद के क्रिकेट करियर को लेकर सिकंदर बख्त ने भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा,“सरफराज अब नहीं खेलेगा.

    हमारी क्रिकेट कम्युनिटी बहुत छोटी है, इसलिए हमें बहुत कुछ जानकारियां मिल जाती हैं.” पूर्व पाक खिलाड़ी ने आगे कहा,“ 1 क्रिकेटर ने मेरे साथ प्रोग्राम किया था. तब उसने मुझसे बताया था कि मोहम्मद रिजवान ने कहा है,“मैं सरफराज को कभी आने नहीं दूंगा.” ऐसा इसलिए क्योंकि जब सरफराज था, तब उन्होंने रिजवान को खेलने का मौका नहीं दिया था. अब तो इसके उलट हो रहा है. यही कुछ मैंने सुना है. हालांकि मैं गलत हो सकता हूं.”

    बांग्लादेश के खिलाफ साल 2015 में मीरपुर वनडे से मोहम्मद रिजवान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन वह टीम में अंदर-बाहर होते रहे. पर 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम में मोहम्मद रिजवान की जगह पक्की हो गई. अब मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पिछले साल यानी नवंबर 2021 में बांग्लादेश पर अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था. सरफराज खान ने पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 मैच खेला है. इसी साल अप्रैल में आखिरी एकदिवसीय मुकाबला खेला था, जबकि साल 2019 के बाद से उन्होंने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.

    [rule_21]

  • पूर्व हेड कोच ने भारतीय टीम को लगाई लताड़, कहा- “ जडेजा नहीं, कोई प्रतिभा नहीं, ऐसे कैसे जीतेंगे मैच”


    तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज में भारतीय टीम की शुरुआत निराशाजनक रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट से पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 208 रन बनाए. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम इंडिया के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और लक्ष्य को डिफेंड करने में सफल नहीं हुए.

    खराब गेंदबाजी के साथ साथ भारतीय टीम की फील्डिंग भी औसत ही रही. इस मैच में भारतीय टीम ने तीन अहम कैच छोड़े जिनमें एक कैच प्लेयर ऑफ द मैच बने कैमरून ग्रीन का था. गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार (52) और हर्षल पटेल(49) ने मिलकर 8 ओवरों में कुल 101 रन खर्चे. यह सभी चीजें भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रही.

    अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि टीम में आप अभी देखेंगे तो कोई प्रतिभा (बेस्ट फील्डर) नहीं दिखती. रविंद्र जडेजा टीम में नहीं है, कोई एक्स- फैक्टर नहीं है. ऐसे में कैसे मैच जीते जायेगें.

    शास्त्री ने कहा, “बतौर फील्डिंग पिछले 5-6 सालों की टॉप भारतीय टीमों के आसपास भी नहीं है मौजूदा टीम. बड़े टूर्नामेंट में इसका बुरा असर पड़ेगा. इसका मतलब है कि आपको बैटिंग में 15-20 रन ज्यादा बनाने होंगे. क्योंकि आप मैदान में देखेंगे प्रतिभा कहां है? रवींद्र जडेजा नहीं है एक्स फैक्टर कहां हैं?” शास्त्री ने आगे कहा, “टीम का फील्डिंग स्टैंडर्ड देखकर मैं आज सबसे ज्यादा निराश था. मेरा मतलब है कि यह बहुत ही लचर थी. जब फील्डिंग की बात आती है, तो आपको बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को हराने की जरूरत है.”

    [rule_21]

  • टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर, कहा,“राहुल तीसरे नंबर पर आएगा तो कौन-सा पहाड़ टूट जायेगा”


    टी-20 वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें तैयारियों में लगी हुई है. लगभग हर टीम द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं. एक तरफ जहां भारत- पाकिस्तान के बीच सीरीज जारी है वही दूसरी ओर पाकिस्तान और इंग्लैंड टीम आमने-सामने हैं. पहले टी20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट से मात दी.

    208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम के गेंदबाज बुरी तरह फ्लॉप हुए. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने टीम इंडिया को बॉलिंग यूनिट को जमकर लताड़ लगाई साथ भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर पर भी सवाल खड़े उठाएं हैं.

    पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने कहा कि अगर बैटिंग ऑर्डर फेल हो रहा है तो ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा से करवाएं, क्योंकि तीसरे नंबर पर विराट कोहली ने कुछ खास कमाल नहीं किया है, केएल राहुल को वन डाउन भी भेजा जा सकता है.

    दानिश कनेरिया ने कहा अगर केएल राहुल नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर लेंगे तो कौन सा पहाड़ टूट पड़ेगा. बता दें टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया में सलामी बल्लेबाजी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी राय अलग अलग राय रख रहे हैं. कुछ का मानना है विराट कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी को ओपनिंग करनी चाहिए. वहीं कुछ केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी के पक्ष में हैं.

    पिछले दिनों केएल राहुल के स्ट्राइक रेट पर भी लगातार सवाल खड़े हो रहे थे जिसपर उपकप्तान केएल राहुल ने कहा कि वह इसे बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया. राहुल ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम के 20 ओवरों में 208 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली हैं.

    [rule_21]