Category: Tata Group

  • टाटा ग्रुप करने वाला है बंपर भर्ती, 45,000 लोगों को मिलेगी नौकरी


    डेस्क: दक्षिण भारत में टाटा समूह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स फैक्ट्री में करीब 45,000 महिला श्रमिकों की भर्ती करने वाला है। आने वाले 18 से 24 महीनों में ये काम पूरा होने का लक्ष्य बनाया और पूरा करने करने की योजना बनाई जा रही है। इस फैक्ट्री में टाटा समूह द्वारा आईफोन के कॉम्पोनेंट बनाए जाते हैं। ये भर्ती कंपनी ऐसा ऐपल इंक से और अधिक व्यापार हासिल करने की मंशा से कर रही है।

    टाटा समूह के इस फैक्ट्री में अभी करीब 10 हजार श्रमिक काम करते हैं जिनमें ज्यादातर महिलाएं ही हैं। इस प्लांट में आईफोन की केसिंग (उसका ऊपरी ढांचा) तैयार की जाती है। मालूम हो ऐपल इस समय चीन के बाहर भी कई देशों में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश में लगी है। साथ ही टाटा उन भारतीय कंपनियों में शामिल है जो मैन्युफैक्चर करने के लिए ऐपल के सामने विकल्प पेश कर रही हैं।

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा

    औसत वेतन से 40% सैलरी ज्यादा : टाटा समूह का ये प्लांट तमिलनाडु में स्थित। जिसमें सितंबर के महीने में करीब 5,000 महिलाओं को नौकरी पर रखा गया था। उस समय इन्हें 16000 रुपये का मासिक वेतन के ऑफर के साथ भर्ती किया गया। मालूम हो इन महिलाओं को इस तरह के काम में लगे अन्य श्रमिकों के तुलना में 40% ज्यादा है। साथ ही उन्हें प्लांट के अंदर इन्हें रहने व खाने की मुफ्त सुविधा दी जाती है। टाटा इनके प्रशिक्षण की भी योजना बना रही है।

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़

    टाटा और विस्ट्रॉन का गठजोड़ : सामने आई जानकारी के मुताबिक, भारत में आईफोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी विस्ट्रॉन और टाटा ग्रुप इसका निर्माण शुरू करने के लिए जॉइंट वेंचर (जेवी) की योजना पर काम कर रही है। बता दें भारत में फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन कार्प और पेगाट्रॉन कार्प आईफोन का निर्माण करते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से इन्होंने यहां आइफोन का आउटपुट बढ़ा दिया है।

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल

    चीन से कारोबार कम करने के प्रयासरत एपल : हालांकि इस बारे में दोनों कंपनियों द्वारा कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। साथ ही ये बात भी सामने आ रही है कि ऐपल चीन में कारोबार को घटाने का प्रयास कर रहा है। दरअसल, केवल ऐपल ही नहीं अन्य कई कंपनियां ऐसा कर रही हैं। कोविड-19 के दौरान वहां लगे सख्त लॉकडाउन की वजह से वहां आपूर्ति श्रृंखला बड़े पैमाने पर बाधित हो रही है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच तनाव से भी ये बात बढ़ती दिख रही है। इसलिए अमेरिका कंपनियां भारत और फिलिपींस को विकल्पों के रूप में देख रही हैं।

    [rule_21]

  • Air India में छात्रों और सीनियर सिटीजन का सफर हुआ महंगा, अब देने होंगे अधिक पैसे, जानें अब कितना मिलेगा छूट


    न्यूज़ डेस्क : एयर इंडिया (Air India ) ने वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen )और छात्रों के लिए छूट में कटौती की है। टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और इकोनॉमी क्लास के छात्रों को दी जाने वाली मूल किराया छूट को आधा कर दिया है।

    कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, मूल किराए में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गई है। अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 प्रतिशत की छूट दे रही थी। हालांकि, एयरलाइन 12 अलग-अलग श्रेणियों में मूल किराए में छूट देना जारी रखेगी। नियमों के मुताबिक कुछ अन्य कैटेगरी में 50 फीसदी तक की छूट दी गई है।

    क्या है Air India का एलान

    क्या है Air India का एलान : एयर इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों को 29 सितंबर या उसके बाद जारी टिकटों के मूल किराए पर 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह छूट इकोनॉमी केबिन में चुनिंदा बुकिंग श्रेणी पर उपलब्ध होगी।

    टाटा समूह Tata Group’s airline ने इस साल 27 जनवरी को सरकार से घाटे में चल रही एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था। बयान के मुताबिक, देश में 60 साल और उससे अधिक उम्र के नागरिकों को फोटो आईडी दिखाने पर किराए में छूट दी जाएगी। साथ ही 12 से 26 वर्ष के आयु वर्ग के छात्र कॉलेज या स्कूल द्वारा जारी आईडी कार्ड दिखाकर छूट प्राप्त कर सकते हैं। अग्रिम बुकिंग के लिए चेक-इन के समय मूल दस्तावेज दिखाने होंगे। ऐसा नहीं करने पर टिकट रद्द कर दिया जाएगा और राशि जब्त कर ली जाएगी।

    एयरलाइन के मुताबिक, 12 कैटेगरी में किराए में छूट मिलती रहेगी। इसमें सेना, सुरक्षा बल, पदक विजेता, शहीदों के परिजन आदि शामिल हैं। नए नियम 29 सितंबर से लागू हो गए हैं।

    एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और छात्रों के लिए छूट में कटौती की है। टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने वरिष्ठ नागरिकों और इकोनॉमी क्लास के छात्रों को दी जाने वाली मूल किराया छूट को आधा कर दिया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, मूल किराए में संशोधित छूट 29 सितंबर से प्रभावी हो गई है। अब तक एयर इंडिया इन दोनों श्रेणियों में 50 प्रतिशत की छूट दे रही थी। हालांकि, एयरलाइन 12 अलग-अलग श्रेणियों में मूल किराए में छूट देना जारी रखेगी। नियमों के मुताबिक कुछ अन्य कैटेगरी में 50 फीसदी तक की छूट दी गई है।

    ये पढ़ें : –

    [rule_21]