Category: Team India

  • T20 WC: क्या SA के खिलाफ केएल राहुल की जगह Risabh Pant को मिलेगा मौका? कोच ने दिया यह बयान


    India vs South Africa: वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया ने अब तक शानदार खेल दिखाया है. भारतीय टीम ने अब तक अपने दोनों मुकाबले जीते हैं, और अब सबकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार 30 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले पर हैं. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अगर इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी. साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत की और कई सवालों के जवाब भी दिए.

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –

    केएल राहुल या ऋषभ पंत कैसे मिलेगा मौका –दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होने वाले मुकाबले में केएल राहुल (KL Rahul) या ऋषभ पंत (Risabh Pant) किसे शामिल किया जाएगा? इस सवाल पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने जवाब देते हुए कहा, “ओपनिंग जोड़ी को लेकर अभी के लिए कोई बदलाव नहीं होने वाला है. हम लोकेश राहुल की जगह ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में नहीं ले सकते हैं. दो मैच एक छोटा सैंपल है. पर्थ में लोकेश राहुल ही खेलेंगे.” साथ ही बल्लेबाजी कोच ने यह भी कहा कि पंत को टीम ने तैयार रहने के लिए कहा है और उन्हें जल्द ही मौका दिया जाएगा.

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है-

    पिच देखने के बाद सोचेंगे क्या करना है- ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाजों को पर्थ की पिच भी सपोर्ट करेगी. हालांकि भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम ने कहा है कि टीम इंडिया के पास 4 गेंदबाज है और उन्होंने अभी तक पिच नहीं देखी है. पिच का मुआयना करने के बाद ही अंतिम एकादश का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा टीम, “टीम पर्थ में प्रैक्टिस के लिए इसलिए आई थी ताकि परिस्थितियों को ज्यादा बेहतर तरीके से समझा जा सके. हम सभी जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम है.”

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर-

    ज्यादा से ज्यादा रन बनाने पर दिया जाएगा जोर- बल्लेबाजी कोच ने कहा अगर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी मिलती है तो उनका मकसद पर्थ की पिच पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाना होगा. भारतीय कोच ने बातचीत करते हुए कहा, “हम खुद को हर तरीके से तैयार रखना चाहते हैं. भारतीय खिलाड़ी रन बनाना चाहते हैं और हम इसमें लगातार अच्छा कर रहे हैं.” बारिश की वजह से कम ओवरों में मैच होने की परिस्थिति के सवाल पर भारतीय कोच ने कहा कि टीम अपनी पूरी क्षमता के साथ तैयारी कर रही है.

    [rule_21]

  • Sourav Ganguly ने कप्तान रोहित शर्मा पर जताया भरोसा, वर्ल्ड कप जीतने के लिए दिया गुरुमंत्र


    कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार खेल दिखा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है. लगातार दो मुकाबलों में जीत के बाद टीम इंडिया ग्रुप बी में पहले नंबर पर पहुंच गई हैं. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बड़ी भविष्यवाणी की है. साथ ही पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ भी की है.

    रोहित शर्मा की तारीफ में बोले सौरव गांगुली –

    रोहित शर्मा की तारीफ में बोले सौरव गांगुली – इस साल टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय फैंस यह उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया इस साल अपने नाम करने में कामयाब होगी. टीम इंडिया ने 15 साल पहले साल 2007 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टी20 क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी हासिल की थी. इसके बाद से भारतीय टीम एक भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में भारतीय फैंस और पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है.

    इसी बीच पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने स्टारस्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पता है कि बड़े टूर्नामेंट कैसे जीतने है. उन्होंने आईपीएल में भी खिताब अपने नाम किया है. इसलिए हम उनसे उम्मीद कर सकते हैं कि वह इस साल टी20 वर्ल्ड कप जीत ले.”

    भारतीय टीम खिताब जीत की है प्रबल दावेदार-

    भारतीय टीम खिताब जीत की है प्रबल दावेदार- टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इस साल भारतीय टीम ट्रॉफी जीतने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पिछले साल भारतीय टीम सेमीफाइनल तक का सफर नहीं तय कर पाई थी. हालांकि इस बार भारतीय टीम काफी शानदार लय में दिखाई दे रही है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी शानदार लय में नजर आ रही है. वहीं टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अपनी पुरानी फॉर्म में लौट आए हैं. विपक्षी टीमों के खिलाफ कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. ऐसे में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम इस साल टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम कर लेगी.

    [rule_21]

  • टीम इंडिया की लगातार जीत से भी नाखुश है Kapil Dev, कहा- ‘अभी बहुत खामियां हैं’


    Kapil Dev : आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल की है. पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेटों से जीत हासिल की. वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड्स को 56 रनों से बड़ी मात दी. शुरुआती दो मुकाबलों में जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप 2 में 4 पॉइंट्स के साथ पहले पायदान पर हैं.
    अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को होगा. अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सेमीफाइनल्स के लिए वह लगभग क्वालीफाई कर लेगी. हालांकि भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के बावजूद पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) इतने प्रभावित नहीं है. टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को देखते हुए कपिल देव ने बड़ी चेतावनी दी है.

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –

    Kapil Dev ने भारतीय टीम को लेकर दिया यह बयान –1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने भारतीय टीम के इतने शानदार प्रदर्शन के बाद भी अपनी चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि टीम की गेंदबाज़ी में अभी भी कहीं ना कहीं कमी है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “ गेंदबाजी बेहतर हो गई है, बल्लेबाजी में मुझे लगता है टीम इंडिया और रन बना सकती थी. लेकिन अंतिम 10 ओवरों में 100 से ज्यादा रन बनाकर बल्लेबाजों ने हिसाब बराबर कर दिया. देखें ऑस्ट्रेलिया में मैदान काफी बड़े हैं और इसलिए स्पिनरों को भी थोड़ा सा फायदा मिल रहा है. लेकिन मेरा अभी भी मानना है कि हमारे पास गेंदबाजी की कमी है.”

    आगे बात करते हुए कपिल देव ने कहा, “नीदरलैंड जैसी टीम के खिलाफ आपके पास सही योजना होनी चाहिए कि लाइन और लेंथ के मामले में कहा गेंदबाजी करनी है. खास करके इस तरह के मुकाबलों में नो बॉल या वाइड बॉल नहीं होनी चाहिए. क्योंकि आप अभ्यास कर रहे हैं और मुकाबला जीतने की भी जरूरत है. तो मैं बस यही कहूंगा कि गेंदबाजी अच्छी थी लेकिन फिर भी कुछ खामियां नजर आई जिसमें सुधार की जरूरत है.

    [rule_21]

  • IND vs NED: सुनील गावस्कर ने रोहित को दी चेतावनी, इस धाकड़ खिलाड़ी को टीम में जगह देने की दी सलाह


    Sunil Gavaskar: 27 अक्टूबर को भारतीय टीम नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम का सामना 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से होगा. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को सावधान कर दिया है, साथ ही टीम इंडिया में एक बड़े बदलाव की बात भी कही है.

    गावस्कर ने दी यह खास सलाह-

    गावस्कर ने दी यह खास सलाह- खबरों की मानें तो टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मांसपेशियों के खिंचाव की परेशानी से जूझ रहे हैं. ऐसे में लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर पांड्या को परेशानी है तो उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ आराम देना चाहिए. ताकि बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेल सके. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय पारी के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव से जूझते हुए नजर आए थे.

    इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका-

    इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए मौका- एक शो के दौरान बातचीत करते हुए लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने कहा, “हार्दिक पांड्या को जरा सी भी तकलीफ है तो उन्हें आराम देना चाहिए, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला मुकाबला कई ज्यादा बड़ा है. लेकिन यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि यह टी20 फॉर्मेट है और इस फॉर्मेट में किसी भी टीम को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर हार्दिक पांड्या टीम में नहीं है तो नंबर पांच पर दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आएंगे. अगर भारतीय टीम जल्दी विकेट गंवा देगी तो आप की बल्लेबाजी कमजोर पड़ सकती हैं. इस वजह से मैं हार्दिक पांड्या की जगह पर टीम में दीपक हुड्डा को देखना चाहूंगा.”

    पाक के खिलाफ जीत में निभाई थी अहम भूमिका-

    पाक के खिलाफ जीत में निभाई थी अहम भूमिका- पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार खेल दिखाया. पहले गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में मात्र 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 1 चौके और दो छक्कों की मदद से उन्होंने 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली. और भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान दिया.

    [rule_21]

  • इस युवा सिंगर के फैन हुए Virat Kohli, जमकर लुटाया प्यार, वायरल हुआ पूर्व कप्तान और सिंगर का इंस्टा चैट


    Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व जगत में बड़ा नाम है. अपने बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने दुनिया भर के लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. जब वह खेल मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो चारों तरफ दर्शकों के बीच उनका क्रेज देखते ही बनता है. बड़ा बुजुर्ग हो या फिर युवा हर कोई विराट को फॉलो करना पसंद करता है.

    बता दें विराट कोहली के इंस्टा पर लगभग 217 मिलीयन फॉलोअर्स है. वहीं कोहली अपने इंस्टाग्राम पर 258 लोगों को फॉलो भी करते हैं. इसी बीच विराट एक युवा सिंगर के दीवाने हो गए हैं. इस सिंगर की आवाज उन्हें इस कदर पसंद आई कि उन्होंने इंस्टा पर इस शख्स को मैसेज कर दिया. इन दोनों की बातचीत से जुड़ी एक चैट का स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

    ऋषि सिंह के फैन हुए Virat Kohli-

    ऋषि सिंह के फैन हुए Virat Kohli- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) प्रसिद्ध सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’(Indian Idol) के युवा सिंगर ऋषि सिंह के बड़े फैन बन गए हैं. उनका वीडियो देखने के बाद खुद पूर्व कप्तान ने उन्हें इंस्टाग्राम पर मैसेज किया. उनके इस चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में आप देख सकते हैं कि विराट के बधाई भरे मैसेज के जवाब में ऋषि सिंह ने उन्हें धन्यवाद ही कहा.

    इंडियन आइडल शो के होस्ट आदित्य नारायण ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, “ऋषि ने अपनी परफॉर्मेंस से पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. ऐसे ही एक खास शख्स हैं जिन्होंने ऋषि की परफॉर्मेंस को देखा सुना और उन्हें व्यक्तिगत मैसेज भी किया. मैं ज्यादा कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं आप खुद ही देख लीजिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऋषि को मैसेज किया है.

    वायरल हुआ सिंगर-क्रिकेटर का मैसेज-

    वायरल हुआ सिंगर-क्रिकेटर का मैसेज- वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते हैं विराट ने ऋषि को मैसेज करते हुए लिखा,“ कुछ समय पहले ही आपके वीडियोस देखें. आप कमाल हो मुझे आपकी सिंगिंग से प्यार हो गया है. ऑल द बेस्ट गॉड ब्लेस यू.” जिसके बाद ऋषि ने विराट कोहली को उनकी प्रशंसा करने के लिए धन्यवाद दिया. दूसरे मैसेज में विराट कोहली ने लिखा,“खूब तरक्की करो और भगवान आपके साथ हैं.” बता दे ऋषि सिंह उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से आते हैं ऋषि के पैदा होते ही उनकी मां ने उनका साथ छोड़ दिया था.

    [rule_21]

  • Airport पर खोया Shardul Thakur का समान, गुस्से में AIR India को सुनाई खरी- खोटी…


    Shardul Thakur- इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद उन्हें टी20 क्रिकेट विश्वकप के लिए दीपक चाहर की जगह उनको मौका दिया गया है.

    लेकिन इसी बीच हैरान कर देने वाली खबर भी सामने आई है. दरअसल शार्दुल ठाकुर ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए एयर इंडिया के साथ हुए विवाद के बारे में जानकारी दी है. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जवाब देकर उनका गुस्सा शांत कराया है.

    Shardul Thakur ने एयर इंडिया को लगाई फटकार-

    Shardul Thakur ने एयर इंडिया को लगाई फटकार- 12 अक्टूबर की सुबह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के खत्म हो जाने के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट पर आए, जिसमें शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे. लेकिन एयरपोर्ट पर उनका किटबैग नहीं पहुंचा जिसके बाद तेज गेंदबाज ने एयर इंडिया को जमकर फटकार लगाई है. अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए शार्दुल ठाकुर ने लिखा, “क्या आप लगेज बेल्ट की मदद के लिए किसी को भेज सकते हैं. यह पहली बार नहीं है कि मेरी किट बैग नहीं आए हैं और न ही कोई कर्मचारी इस जगह पर मौजूद है.”

    हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में Shardul Thakur को दिया जवाब-

    हरभजन सिंह ने मजाकिया अंदाज में Shardul Thakur को दिया जवाब- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के इस ट्वीट के बावजूद भी एयर इंडिया का इस पर कोई जवाब नहीं आया. लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह ने मजेदार अंदाज में शार्दुल को जवाब दिया है. शार्दुल ठाकुर को टैग करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा,“ माय डियर, मैं सुनिश्चित करता हूं कि तुम्हें तुम्हारा किट बैग मिल जाएगा. हमारा स्टाफ जल्द ही इसके लिए तुम्हारी मदद करेगा. परेशानी के लिए क्षमा चाहता हूं (पूर्व एयर इंडियन भज्जी) वी लव यू.”

    गौरतलब है हरभजन सिंह के जवाब के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने उनका धन्यवाद भी दिया. और बाद में जब उन्हें उनका सामान मिल गया तो उसके बारे में जानकारी भी साझा की.

    [rule_21]

  • Surya की तारीफ में Dale Steyn ने पड़े कसीदे, कहा- ‘उसे देखकर मुझे डिविलियर्स की याद आती है’


    Suryakumar Yadav : टीम इंडिया के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इन दोनों शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला जमकर बोल रहा है और वह टीम इंडिया के लिए एक के बाद एक जबरदस्त पारियां खेल रहे हैं.

    हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में SKY ने शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शानदार अर्धशतक जमाया. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भी सूर्या की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं और कहा है कि वह आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा-

    डेल स्टेन ने की Suryakumar Yadav की प्रशंसा- सूर्यकुमार यादव की प्रशंसकों की लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने जमकर सूर्यकुमार यादव की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से SKY बल्लेबाजी करते हैं वह उनको उनके साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.

    स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए डेल स्टेन ने कहा,“सूर्या एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद की गति का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. पर्थ मेलबर्न जैसी जगहों पर पिच में कुछ अतिरिक्त उछाल होती है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. आप फाइन लेग,एक विकेट के पीछे और मैदान पर गेंद को मार सकते हैं. आप बैकफुट पर भी शॉट खेल सकते हैं. सूर्या ने कुछ अद्भुत बैक-फुट और फ्रंट कवर ड्राइव खेले हैं.”

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-

    ‘SKY मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं’-आगे बातचीत करते हुए स्टेन ने अपने बयान में इस बात का भी जिक्र किया कि सूर्या का 360 डिग्री खेलने का अंदाज उन्हें उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की याद दिलाता है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा डेल स्टेन ने कहा कि वह भारत के लिए विश्वकप में महत्वपूर्ण साबित होंगे.

    स्टेन ने कहा, “वह एक ऑलराउंड खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया में विकेट अच्छे हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं. आप गति का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वह एक शानदार 360 डिग्री खिलाड़ी हैं जो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं.वह जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उससे वह विश्वकप में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित होंगे.”

    [rule_21]

  • पंत-द्रविड़ ने लगाए ठुमके, ऑस्ट्रेलिया में Team India ने जमाया रंग, Video वायरल


    Team India: T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत में महज 4 दिन का समय बाकी रह गया है. वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले टीम इंडिया मौज मस्ती के मूड में नजर आ रही है. हाल ही में अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम, हेड कोच राहुल द्रविड़ और समस्त सपोर्ट स्टाफ के साथ ऑस्ट्रेलिया घूमने फिरने निकली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के सभी दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में मौज मस्ती करते, घूमते फिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ी को यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल-

    भारतीय खिलाड़ियों (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया धमाल- BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम का हर खिलाड़ी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहा है. खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के मौसम के अनुसार गर्म कपड़े और जैकेट पहने हुए हैं. इस वीडियो के माध्यम से भारतीय टीम के मेंटल हेल्थ कोच पैडी अप्टन (Paddy Opton) ने किसी बड़े टूर्नामेंट से पहले इस तरह एक साथ घूमने फिरने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे टीम का एक दूसरे के साथ जुड़ाव काफी अच्छा हो जाता है.

    टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर इस पूरे वीडियो का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं, क्योंकि इस वीडियो में आप भारतीय बल्लेबाज को अपनी कमर पर हाथ रख डांस करते हुए देख सकते हैं. कोच राहुल द्रविड़(Rahul Dravid) बॉल गेम खेलते हुए अधिक उत्साहित होकर नाच रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली(Virat Kohli) और केएल राहुल अपने अलग अंदाज से इस वीडियो को खास बना रहे हैं. इन सब पलों से अलग हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के जन्मदिन का जश्न इस वीडियो में सबसे खास है.

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला:

    23 अक्टूबर को होगा भारत पाक महा मुकाबला: बता दें टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करने वाली है. इस मुकाबले को इस दशक का सबसे बड़ा मैच भी कहा जा सकता है. यह मुकाबला इन दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ खेलना है. वहीं 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से टीम इंडिया की भिड़ंत होगी.

    [rule_21]

  • World cup से पहले Chahal ने पाक टीम को दी चेतावनी, कहा- ‘पाकिस्तान अच्छी टीम है लेकिन…


    T20 World Cup 2022 : टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत में कुछ दिन का समय बाकी रह गया है. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. हर बार की तरह क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पड़ोसी मुल्क की टीम अच्छी है लेकिन भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपनी टीम पर है.

    पाकिस्तान टीम को लेकर कहीं यह बड़ी बात-

    पाकिस्तान टीम को लेकर कहीं यह बड़ी बात- भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा दिलचस्प और रोमांचक का होता है. इस मुकाबले से पहले ही यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए कहा, “जब आप पहले ही किसी विशेष प्रतिद्वंदी के खिलाफ खेल चुके होते हैं, तो जब आप उनका फिर से सामना करते हैं तो आपको ज्यादा चिंता नहीं होती. हालांकि मीडिया और इंटरनेट द्वारा बहुत प्रचार किया जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच हम खिलाड़ियों के लिए यह एक और मैच की तरह होता है और अगर हम इस बारे में ज्यादा सोचते हैं तो निश्चित रूप से अधिक दबाव बनता है.”

    ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब-

    ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब- अपने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए यजुवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) ने आगे कहा,“मैं इंटरनेट पर काफी सक्रिय हूं. लेकिन वहां जो कुछ लिखा जा रहा है उससे मैं खुद को परेशान नहीं होने देता. पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन हमारा ध्यान सिर्फ हमारे प्रदर्शन पर रहता है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप मैच के दिन कैसा प्रदर्शन करते हैं, सब कुछ उसी पर निर्भर करता है.”

    [rule_21]

  • T-20 World Cup : भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा – बुमराह के बिना भी खतरनाक है भारत की गेंदबाजी


    T20 World Cup 2022 : भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. इस साल टीम इंडिया भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बिना वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जो पीठ की चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच ने बताया कि जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट बेहद खतरनाक है.

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप-

    बुमराह के बिना भी घातक है टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप- टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर(Sanjay Bangar) का मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी में भारत का गेंदबाजी आक्रमण विपक्षी टीमों को अपनी बल्लेबाजी रणजीत पर दोबारा विचार करने पर मजबूर करेगा उन्होंने कहा कि बुमराह के अनुपस्थिति में उन्हें उम्मीद है कि युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी या फिर दीपक चहर उनकी कमी को पूरा कर सकेंगे.

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर –

    इन खिलाड़ियों को बताया मैच विनर – स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘लाइव क्रिकेट’ में बात करते हुए संजय बांगर ने कहा,“ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम से बुमराह के अनुपस्थिति का मतलब है कि भारत को एक लचीले गेंदबाज से भी वंचित किया जाएगा, जो टी20 वर्ल्ड कप के खेल के किसी भी चरण में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.” उन्होंने आगे कहा,“तो भारत को के लिए एक बड़ा झटका लेकिन फिर भी एक की जगह दूसरे खिलाड़ी को बेहतर बनाने का मौका है. उम्मीद है कि शायद उनकी जगह दीपक चाहर और अर्शदीप ले सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप में एक छाप छोड़ने में कामयाब हो सकते हैं.”

    [rule_21]