Category: Team India

  • Shreyas Iyer के विजयी शतक के झूम उठे फैंस, बताया नया ‘चेज मास्टर’


    Shreyas Iyer : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज जारी है. दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी. साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबर की. 279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. इतना ही नही श्रेयस ने इस मुकाबले में शतक जड़ दिया. साथ ही वह अंत तक नाबाद भी रहे जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उसकी तारीफ कर रहे हैं.

    टीम को मैच जिताकर सोशल मीडिया पर छाए अय्यर-

    टीम को मैच जिताकर सोशल मीडिया पर छाए अय्यर- अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने दमदार शतक बनाया और भारतीय टीम को यह मुकाबला जिताने में अहम भूमिका निभाई. 111 गेंदों का सामना करते हुए 101.80 से उन्होंने 113 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसमें 15 चौके भी शामिल रहे.

    इतना ही नहीं एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर जबरदस्त चौका लगाते हुए उन्होंने भारतीय टीम के लिए विनिंग रन भी बनाए. श्रेयस अय्यर के एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर का यह दूसरा शतक है जो कि भारतीय टीम के लिहाज से बिल्कुल सही समय पर आया. श्रेयस अय्यर ने मुश्किल परिस्थिति में आकर टीम को संभाला और मैच भी जिताया. उनकी शतकीय पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.

    ऐसा रहा मुकाबला-

    ऐसा रहा मुकाबला- रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत अफ्रीका की टीम ने भारत के सामने 279 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम 7 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. इस जीत के साथ ही श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है.

    [rule_21]

  • शतक से चूकने के बाद भी निराश नहीं हुए Ishan Kishan, दिया दिल जीतने वाला बयान


    Ishan Kishan : भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत हासिल की और श्रृंखला 1-1 से बराबर भी की.

    279 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. महज 7 रनों से wag अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए. इसके बाद वह मैदान पर काफी मायूस दिखाई दिए. लेकिन मैच के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.

    खेली 93 रनों की जबरदस्त पारी-

    खेली 93 रनों की जबरदस्त पारी- अपने होम ग्राउंड रांची में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने 93 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस पारी से उन्होंने सबका दिल जीत लिया. 84 गेंदों का सामना करते हुए 110 के स्ट्राइक रेट से ईशान ( Ishan Kishan) ने 93 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के भी देखने को मिले. अगर वह अंत तक पिच पर टिके रहते तो टीम इंडिया को यह मैच अपने दम पर ही जीता देते लेकिन यह नहीं हो पाया और वह 7 रन से शतक से चूक गए.

    दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया-

    दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया- पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शतक से चूकने को लेकर कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह शतक नहीं लगा पाए. लेकिन वह इस बात से खुश है कि भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

    ईशान किशन (Ishan Kishan) ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं शतक से चूक गया लेकिन खुश हूं कि मेरी टीम ने मैच जीत लिया. किसी नए बल्लेबाज के लिए रन बनाना आसान नहीं होता. यह दूसरी टीम पर भी दबाव बनाने की बात थी, कि अगर वह मुकाबले में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं. जब भी गेंद मेरे सीने के पास थी मैं उसे खींचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मैंने ऐसा करने के लिए पहले कभी नहीं सोचा था.”

    [rule_21]

  • Rishabh Pant के पीछे-पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला, सोशल मीडिया पर ‘दिल’ वाले पोस्ट से किया इशारा


    टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत में अब 1 सप्ताह का समय बचा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया में हो रहे इस वैश्विक टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारतीय क्रिकेट टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को द्विपक्षीय सीरीज में मात देकर जीत हासिल की. और अब रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम 15 साल बाद टी-20 विश्वकप का खिताब जीतना चाहेगी. इसी बीच एक बार फिर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) चर्चा में आए हैं.

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट-

    उर्वशी ने सोशल मीडिया पर किया यहा पोस्ट- रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास सत्र में हिस्सा ले रही हैं. पर्थ पहुंच चुके टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रविवार को कड़ा अभ्यास किया, जिसका वीडियो बीसीसीआई(BCCI) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम के साथ जुड़े हुए हैं इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की एक पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने इस पोस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जिक्र किया है, जिसके बाद इसे पंत के साथ जोड़कर देखा जा रहा है.

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला-

    ऑस्ट्रेलिया पहुंची उर्वशी रौतेला- सोशल मीडिया पर दिल वाले इमोजी पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा,“अपने दिल का पीछा किया जो मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया.” उन्होंने इसे हैशटैग Love के साथ अपना नाम लिखा है. इसके बाद कई यूजर्स इसे ऋषभ पंत के साथ जोड़ रहे हैं. पंत टीम के साथ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है और पिछले कुछ समय से इन दोनों का नाम चर्चा में है. अटकले लगाई जा रही है कि उर्वशी ऑस्ट्रेलिया पंत से मिलने जा रही हैं. हालांकि उर्वशी ने इस बारे में कुछ नहीं लिखा है.

    [rule_21]

  • भारतीय दिग्गज का बड़ा दावा, राहुल नहीं ये खिलाड़ी ODI वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर


    वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी अगले साल भारत करेगा. भारतीय खिलाड़ियों ने वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत तैयारी अभी से शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और बीसीसीआई(BCCI) के पूर्व चयनकर्ता रहे सबा करीब (Saba Karim) ने बड़ा दावा किया है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के साथ उनके ओपनिंग पार्टनर पर भविष्यवाणी की है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है.

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत-

    यह खिलाड़ी रोहित के साथ करेगा पारी की शुरुआत- पूर्व भारतीय चयनकर्ता सबा करीम ने कहा,“शिखर धवन(Shikhar Dhawan) की टीम में जगह पक्की हो गई है. उन पर हर समय दबाव बनाने की आवश्यकता नहीं है. एक या दो मुकाबले ऐसे होंगे जहां वह रन नहीं बना पाएंगे. मुझे लगता है कि सेलेक्टर ने फैसला लिया है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन को अगले साल 50 ओवर के वर्ल्ड कप में ओपनिंग बल्लेबाजी सौंपी जाएगी. गौरतलब है रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी अब तक टीम इंडिया के लिए हिट साबित हुई है.

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर-

    धाकड़ बल्लेबाजी में है माहिर- शिखर धवन मौजूदा टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं. उनका सारा ध्यान वनडे वर्ल्ड कप पर ही है. रोहित शर्मा की वनडे टीम में गैरमौजूदगी में शिखर धवन कप्तान की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए उन्होंने टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताएं हैं. जब शिखर अपनी लय में हो तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की काबिलियत रखते हैं.

    [rule_21]

  • सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली? MS Dhoni ने किसे चुना सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज


    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी तुलना अक्सर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती रही है. कभी-कभी कप्तानी के मामले में उनकी तुलना पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से भी की जाती है. वहीं टीम इंडिया के पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान एमएस धोनी ने विराट की सचिन के साथ तुलना पर चुप्पी तोड़ी है. कुछ समय पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ कौन है?

    धोनी ने दिया यह जवाब-

    धोनी ने दिया यह जवाब- पूर्व कप्तान एमएस धोनी से एक इंटरव्यू के दौरान जब यह सवाल किया गया कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में वे किसे बेस्ट मानते हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “मैंने हमेशा माना है कि विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना नहीं करनी चाहिए. लेकिन हां आप उनकी प्रतिभा की प्रशंसा कर सकते हैं. सचिन अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, जिन्हें मैंने व्यक्तिगत रूप से देखा है. जब वर्क एथिक्स की बात आती है तो मुझे लगता है, विराट और सचिन दोनों ही शानदार रहे हैं. जब भी वे अगले सत्र के लिए आते, वह कुछ प्राप्त करने का प्रयास करते रहे.”

    फिटनेस पर कही यह बात-

    फिटनेस पर कही यह बात- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की फिटनेस पर बात करते हुए पूर्व कप्तान धोनी ने आगे कहा, “वहीं अगर फिटनेस की बात करें तो जिस तरह से सचिन ने 20 साल से ज्यादा खुद को फिट रखा है, वह काबिले-तारीफ है. दूसरी तरफ अगर विराट की बात की जाए तो वह फिटनेस में हमेशा से ही शानदार रहे हैं और वह अगले 10 साल तक खेलने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन अगर मुझे कुछ कहना है तो मुझे लगता है कि भारत सौभाग्यशाली है कि वे दोनों टीम इंडिया के लिए खेलते हैं.”

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर-

    सचिन विराट का क्रिकेटिंग करियर- विश्वक्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं. वहीं वनडे क्रिकेट की 452 पारियों में उनके बल्ले से 18426 आए हैं. दूसरी ओर विराट कोहली ने 102 टेस्ट मुकाबलों में 8074 रन बनाएं हैं जबकि 262 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में उनके नाम 12344 रन हैं. 101 टी20 पारियों में कोहली ने 3712 रन बनाए हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने एक ही टी20 मुकाबला खेला है और 10 रन बनाए हैं.

    [rule_21]

  • T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका Jasprit Bumrah का दर्द, सोशल मीडिया पर लिखी इमोशनल पोस्ट


    टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) चोट की वजह से भारतीय टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं. बीते सोमवार बीसीसीआई(BCCI) ने आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि की कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाले 15 सदस्यीय मुख्य दल से बाहर हो गए हैं गौरतलब है लंबे समय से पीठ की समस्या से परेशान जसप्रीत बुमराह विश्वकप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस बड़ी खबर के बाद अब भारतीय तेज गेंदबाज का पहला रिएक्शन सामने आया है. ट्विटर के जरिए उन्होंने इस पूरे मामले पर दुख जताया है.

    ऐसे बयां किया दर्द-

    ऐसे बयां किया दर्द- 2019 के बाद से ही जसप्रीत बुमराह लगातार पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं. बीते 3 सालों में समय-समय पर इस वजह से उन्हें आराम दिया गया था. एशिया कप 2022 से पहले जसप्रीत बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उन्होंने वापसी की लेकिन वह सिर्फ दो मुकाबले खेल पाए जिसमें 1 मुकाबलों में उन्होंने महज 2 ओवर गेंदबाजी की.

    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह नहीं खेल पाए क्योंकि वह अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे. बीसीसीआई के मुताबिक उनको चोट से उबरने के लिए लगभग 4 से 5 हफ्ते का वक्त लग सकता है. इसी बीच टी20 क्रिकेट विश्व कप से बाहर होने पर बुमराह ने दुख जताया है. बुमराह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी-20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन सका. लेकिन मैं अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, देखभाल और समर्थन के लिए आभारी हूं. जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा मैं भारतीय टीम के लिए चीयर करूंगा.”

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका-

    शमी या सिराज की मिल सकता है मौका- सूत्रों की माने तो जसप्रीत बुमराह की जगह उनके विकल्प के रूप में भारतीय क्रिकेट बोर्ड मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के नाम पर विचार कर रहा है.

    [rule_21]

  • भारतीय फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, T20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए है Jasprit Bumrah


    ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. भारतीय क्रिकेट टीम के नंबर-1 तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अभी टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय खिलाड़ी सौरव गांगुली(Sourav Ganguly) ने इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

    एक न्यूज़ वेबसाइट से बात करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं और इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा,“जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अभी समय है. हमें इंतजार करना चाहिए और जल्दबाजी में कुछ भी नहीं कहना चाहिए.”

    इससे पहले खबरें यह आ रही थी कि जसप्रीत बुमराह पीठ में चोट की वजह से ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. दरअसल पीठ में दर्द की समस्या की वजह से वह एशिया कप 2022 में भी शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से उन्होंने वापसी की थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान भी उनके फिटनेस पर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे थे. दर्द की वजह से वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में वह टीम का हिस्सा थे. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए. बीसीसीआई ने अपडेट दिया था पीठ के दर्द की वजह से बुमराह दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए हैं.

    बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. यह तय नहीं है कि वह भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं और अगर जाते हैं तो क्या वह पाकिस्तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं. बुमराह के नहीं खेल पाने की स्थिति में मोहम्मद शमी या फिर मोहम्मद सिराज को भारतीय टीम में जगह मिल सकती हैं.

    [rule_21]

  • Bumrah और Jadeja हुए बाहर, टी20 वर्ल्ड में ऐसी हो सकती है भारत की Playing XI


    टी20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन भी बदल जाएगी. आइए नजर डालते हैं भारतीय टीम की बेस्ट प्लेइंग 11 पर जो टीम इंडिया को ट्रॉफी जिता सकते हैं.

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI-

    ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI- भारतीय टीम की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे वही नंबर 3 पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए दिखाई देंगे और के तौर पर भारतीय टीम नंबर पांच पर हार्दिक पांडे को बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती हैं नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज और खतरनाक फिनिशर दिनेश कार्तिक को मौका मिल सकता है वही नंबर 7 पर ऑलराउंडर अक्षय पटेल बल्लेबाजी कर सकते हैं शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अक्षय पटेल गेंदबाजी से टीम इंडिया को मजबूती देगें.

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका-

    इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका- स्पिनर के तौर पर भारतीय टीम में यजुवेंद्र चहल का चुना जाना तय है. चहल के पास लेग स्पिन गेंदबाज़ी की वेरिएशंस है. वह विरोधी टीम के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वहीं तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और हषर्ल पटेल को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है.

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

    [rule_21]

  • IND vs SA: भारतीय गेंदबाजों का मैदान पर दिखा दबदबा, दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड


    भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया. तिरुअनंतपुरम के ग्रीन फील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की आधी टीम सिर्फ 9 रन पर पवेलियन लौट गई. यह साउथ अफ्रीका का टी20 में 5 विकेट पर सबसे कम स्कोर हैं.

    9 रन पर लौटी आधी टीम:

    9 रन पर लौटी आधी टीम: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम का की शुरुआत बेहद खराब रही. 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने 2 विकेट गंवा दिए वहीं प्रोटियाज टीम 9 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते अपने पांच विकेट खो चुकी थी. भारत के लिए तेज गेंदबाज दीपक चहर ने इन 5 में से 2 विकेट चटकाए. जबकि अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.

    गौरतलब है पहले टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौटने के साथ ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल 5 विकेट खोकर साउथ अफ्रीका का टी20 क्रिकेट में यह सबसे कम स्कोर हैं.

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन

    टीम इंडिया vs साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन
    टीम इंडिया – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और आर अश्विन.

    टीम साउथ अफ्रीका –

    टीम साउथ अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), रिली रॉसौव, एडन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महराज, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी.

    [rule_21]